>>: राजस्थान में तबादले, नियुक्ति और नए कामों पर रोक...प्रदेश में आचार संहिता लागू, मतदाताओं को ये रहेगी सुविधा?

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Rajasthan Loksabha Election 2024 : राजस्थान में दो चरणों (19 और 26 अप्रेल) में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग तैयारी में जुट गया है। चुनाव में प्रदेश के 5 करोड़ 32 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डाल सकेंगे। राज्य के 50 फीसदी से ज्यादा मतदान केन्द्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अब तबादले, नियुक्ति और नए कामों पर रोक रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी 25 सीटों पर केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया और उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे। सरकारी वाहन आदि का चुनाव कार्यों में उपयोग नहीं कर सकेंगे। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना होगा। 51 हजार 756 मतदान केंद्रों के साथ 1095 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

जिसमें सर्वाधिक 2611 पोलिंग स्टेशन बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में हैं। चुनाव में उम्मीदवार 95 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सी-विजिल ऐप के जरिए शिकायत की जा सकती है। छह लोकसभा और 36 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील माना गया है।

 

प्रदेश में कितने मतदाता

5 करोड़ 32 लाख मतदाता डालेंगे वोट
कुल मतदाता - 5.32 करोड़
पुरुष मतदाता - 2.77 करोड़
महिला मतदाता - 2.54 करोड़
थर्ड जेंडर मतदाता - 616
सर्विस मतदाता - 1.41 लाख
(2019 के लोकसभा चुनाव से 46 लाख मतदाता बढ़े)

11 लाख मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा

 

राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए पहली बार होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी। पात्र 11 लाख से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 19 अप्रैल को पहला चरण, BJP-कांग्रेस ने इन सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार

 

महिला मतदाता बढ़ीं

 

प्रदेश में महिला मतदाताओं के पंजीकरण का प्रतिशत पुरुषों की तुलना में अधिक रहा है। वर्ष 2019 के मुकाबले 22.54 लाख महिला मतदाता बढ़ी हैं। पुरुष मतदाताओं के पंजीकरण में 9.27 फीसदी की वृद्धि हुई है, वहीं महिला मतदाताओं का पंजीकरण 9.70 प्रतिशत बढ़ा है। लिंगानुपात वर्ष 2019 में 919 था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 923 हो गया।

 

4089 उड़नदस्तों का गठन

 

मतदाताओं को रुपए, गिफ्ट आइटम्स आदि वितरित नहीं किए जा सकेंगे। इस पर नजर रखने के लिए राज्यभर में 2019 उड़नदस्तों तथा 2070 निगरानी दलों का गठन किया गया है। इन दलों में आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

 

मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी

 

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया अब भी जारी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। मतदान से 10 दिन पहले तक पूरक सूचियां अपडेट की जाएंगी।

 

यह भी पढ़ें : 'इन शिक्षकों को ऐसी जगह भेज दो जहां...' शिक्षामंत्री दिलावर ने शिक्षकों को लगाई लताड़; जानें क्यों?

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.