>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
पति की शाहदत पर वीरांगना ने पूरा किया संकल्प, शहीद की पत्नी का सेना में हुआ चयन Saturday 16 March 2024 05:54 AM UTC+00 ![]() Real Life Motivational Story: झुंझुनूं की वीरभूमि में जन्में जाबांजों ने जहां देश रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वहीं उनकी पत्नी भी देश सेवा में पीछे नहीं हट रहीं। घरड़ाना खुर्द गांव की एक वीरांगना ने भी कुछ ऐसा ही किया है। उसने पति की शहादत पर संकल्प लिया था कि वह उनके देश सेवा के जज्बे को पुरा करेंगी। इसी संकल्प के तहत वह भारतीय सेना में शामिल हुई है। घरड़ाना खुर्द निवासी शहीद कुलदीप सिंह की पत्नी यश्विनी राव का टैक्निकल ऑफिसर के लिए चयन हो गया है। |
बीडीके अस्पताल के बीमार सिस्टम का एसएमएस की तर्ज पर होगा इलाज Saturday 16 March 2024 07:11 AM UTC+00 ![]() जिला मुख्यालय स्थित जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के बीमार सिस्टम को एसएमएस जयपुर की तर्ज पर सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है। इससे अस्पताल में रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। राजस्थान पत्रिका में राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में मरीजों को होने वाली परेशानियों को लगातार उजागर कए जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने यहां एसएमएस की तर्ज पर मरीजों को सुविधा मुहैया कराने का फैसला किया है। प्रबंधन की ओर से सुविधाओं के विस्तार करने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इन प्रस्तावों पर एक सप्ताह के दौरान अमल शुरू कर दिया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार कम ही देखने को मिलेंगी। एसएमएस की तर्ज पर होंगे मरीजों के सैंपल कलेक्शन आने वाले दस दिन में बीडीके अस्पताल में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर की तर्ज पर मरीजों के सैंपल कलेक्शन किए जाएंगे। वर्तमान में बीडीके अस्पताल की लैब में सैंपल कलेक्शन के लिए मरीजों की कतार लगी रहती है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब लैब में सैंपल लेने की बजाए आउटडोर के सामने वाली बने जाळनुमा भवन में सैंपल काउंटर स्थापित किए जाएंगे। ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के तुरंत बाद इन काउंटरों पर मरीज जांच के लिए ब्लड समेत अन्य सैंपल दे सकेंगे। दो पर्ची काउंटर बढ़े, और बढ़ेंगे बीडीके अस्पताल में पर्र्ची काउंटरों पर मरीजों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। इनमें आधे मरीजों का पर्ची के लिए देरी से नंबर आने की वजह से बिना चिकित्सकों केे दिखाए ही बैरंग लौटना पड़ता है। बीडीके में चार काउंटरों पर मरीजों के लिए पर्ची काटी जाती थी। हाल ही में यहां पर दो काउंटर और बढ़ाए गए हैं। एक सप्ताह के दौरान और पर्ची काउंटर बढ़ाए जाएंगे। इनका भी होगा विस्तार अस्पताल की एमसीएच विंग में बंद पड़े कोटेज वार्ड भी खोले जाएंगे। इसके अलावा अस्पताल के कई भवनों में शौचालय भी बंद पड़े हैं। इन्हेें भी मरीजों के लिए खोला जाएगा। वहीं, पार्किंग की व्यवस्था को भी दुरूस्त किया जाएगा। रोजाना तीन हजार, महीने में आते 60 हजार मरीज अस्पताल में रोजाना पांच हजार से अधिक लोगाों का आवागमन रहता है। इनमें तीन हजार मरीज रोजाना चिकित्सकों को दिखाने के लिए आते हैं। महीने मेें 60 हजार मरीजों की ओपीडी रहती है।
मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अस्पताल में एसएमएएस की तर्ज पर सुविधाएं विकसित के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में मरीजों की जांच के लिए सैंपल ओपीडी के सामने बने भवन में लिए जाएंगे। आउटडोर में चिकित्सक को दिखाने के बाद मरीज बाहर निकलते ही यहां पर बनाए जाने वाले काउंटरों पर सैंपल दे सकेगा। दो पर्ची काउंटर बढ़ा दिए हैं और बढ़ाए जाएंगे। दवा काउंटर भी बढ़ाने का फैसला है। अस्पताल में अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। संदीप पचार, पीएमओ बीडीके अस्पताल (झुंझुनूं) |
क्यो पकड़ा गया पश्चिम बंगाल पुलिस का यह सब इंस्पेक्टर... Saturday 16 March 2024 07:23 AM UTC+00 ![]() भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते नवलगढ़ में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पश्चिम बंगाल के नेहेटी पुलिस थाने में नवलड़ी गांव के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को रफा-दफा करने के एवज में रिश्वत ली। एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि शुक्रवार को नवलड़ी गांव के परिवादी मनीराम उर्फ मनोज नेे शिकायत की थी कि पश्चिम बंगाल के नेहेटी पुलिस थाने में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है। मामले को रफा-दफा करने की एवज में पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर स्वपन कुमार राय ने एक लाख रुपए मांगे और सौदा 60 हजार रुपए में तय हुआ है। इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो सही निकली। परिवादी के पास 50 हजार रुपए ही बन पाए। आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपए लेकर नवलगढ़ तहसील के पास आने को कहा। परिवादी ने जैसे ही आरोपी स्वपन कुमार राय को 50 हजार रुपए दिए एसीबी की टीम ने उसे दबोचा लिया। होटल में ली तलाशी एसीबी की टीम ने नवलगढ़ के एक होटल में ठहरे आरोपी सब इंस्पेक्टर के कमरे की भी तलाशी ली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच अधिकारी है आरोपी सब इंस्पेक्टर नेहेटी पुलिस थाने में नवलड़ी गांव केे व्यक्ति के खिलाफ कुछ समय पहले बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। मामले में सब इंस्पेक्टर स्वपन कुमार राय को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। मामले की तफ्तीश करने नवलगढ़ आया था और एक होटल का कमरा किराए पर लेकर ठहरा हुआ था। |
वीडियो में देखें...दिन में गायब हो जाती है आधी सड़क Saturday 16 March 2024 07:35 AM UTC+00 ![]() झुंझुनूं शहर की मुख्य सड़कों पर रेहड़ी वालों, फुटकर विक्रेताओं व दुकानदारों की ओर से किए गए अतिक्रमण के कारण लोग परेशान हैं। स्थिति यह है कि तड़के और रात के समय खाली रहने पर जो सड़क 30 फीट चौड़ी नजर आती है, वह दिन में अतिक्रमण के कारण आधी ही रह जाती है। राजस्थान पत्रिका की टीम ने शुक्रवार को शहर के रोड नंबर एक पर तड़के और दोपहर में जाकर नपाई कराई तो यह हालात सामने आए। सड़क पर खड़ा कर देते हैं वाहनों को सड़क के किनारे बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदार के काउंटर व सामान, रेहड़ी-ठेले व खोखे नजर आते हैं। वहीं सड़क पर बीचों बीच वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे न तो राहगीरों के लिए पैदल चलने के लिए फुटपाथ खाली मिलता हैं और न ही वाहनों के चलने के के लिए सडक़ खाली मिलती है। त्योहारी सीजन में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। अतिक्रमण से लोगों के सामने आ रही ये समस्याएं -शहर की तीनों मुख्य सडक़ रोड नंबर एक, दो व तीन पर फुटपाथ खाली नहीं होने से लोगों को बीच सडक़ पर चलना पड़ता है। -तीनों सडक़ों के दोनों तरफ रेहड़ी ठेलों का जमावड़ा है। इन पर सामान खरीदने वालों का जमावड़ा रहने से चालकों के लिए वाहनों को निकालना मुश्किल रहता है -तीनों सडक़ों पर हर वक्त ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इससे रोजाना हादसे होते रहते हैं। -तीनों सडक़ों पर दुकानदार सामान रखकर फुटपाथ कवर कर लेते हैं। -रोड नंबर दो पर कबाड़ सडक़ पर पड़ा रहता है। इससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। -रोड नंबर तीन पर जगह-जगह दुकानदारों ने अस्थाई चबूतरे बनाकर सामान रख लिया है। इससे लिंक सडक़ों से आने-जाने वाले वाहन चालकोंं को आमने-सामने से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते हैं। -तीनों सडक़ों पर पानी निकासी के लिए बनाए गए नालों पर चबूतरे बना दिए। नाले ब्लॉक हो रहे हैं और पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। इन सुझावों पर अमल हो तो जनता को मिले राहत -शहर की तीनों मुख्य सडक़ों के फुटपाथ खाली कराए जाएं। -दुकानदारों को बाहर सामान नहीं रखने और काउंटर नहीं लगाने के लिए पाबंद किया जाए। -दुकानदारों की ओर से अस्थाई रूप से बाहर बनाए गए चबूतरे हटाएं जाएं । -रेहड़ी-ठेलों को सडक़ पर ना लगाने दिया जाए। -ट्रैफिक पुलिस सड़क वाहनों की पार्किंग पर रोक लगाए। -रोड नंबर दो पर कबाड़ी वालों को सडक़ पर कबाड़ नहीं डालने के लिए पाबंद किया जाए।-पार्किंग की माकूल व्यवस्था की जाए। इनका कहना है... हाल ही में कुछ स्थाानों से अतिक्रमण हटाया था। जल्द ही रोड नंबर एक, दो व तीन से अतिक्रमण हटाकर सभी को पाबंद किया जाएगा। अनिता खींचड़, आयुक्त नगर परिषद, झुंझुनूं |
सिर पर सिगड़ी रखकर 152 किलोमीटर पैदल चलती हैं महिलाएं Saturday 16 March 2024 01:51 PM UTC+00 ![]() खाटू श्याम मंदिर में सूरजगढ़ के प्राचीन मंदिर का निशान चढ़ाया जाता है। यह निशान हजारों पदयात्रियों के साथ शनिवार को खाटू के लिए रवाना हुआ। सूरजगढ़ के इस प्राचीन निशान में कई महिलाएं मन्नत पूरी होने पर सिर पर सिगड़ी रख कर चलती हैं। निशान यात्रा में शामिल इन महिलाओं ने बताया कि वे जो भी बाबा श्याम से मांगतीं हैं, वह उन्हें मिलता है। मन्नत पूरी होने पर वे सिर पर सिगड़ी लेकर नाचते-गाते बाबा श्याम के दरबार में पहुंचती हैं और वहां सिगड़ी को अर्पित किया जाता है। देश-विदेश से शामिल होते हैं भक्त इस निशान यात्रा में शामिल होने के लिए ना केवल देश, बल्कि देश के बाहर से भी श्यामभक्त सूरजगढ़ पहुंचते हैं। यह निशान फाल्गुन शुक्ल छठ व सप्तमी के दिन सूरजगढ़ से रवाना होता है और द्वादशी के दिन खाटूश्याम के मंदिर के शिखर पर चढ़ाया जाता है। सूरजगढ़ से वर्तमान में दो निशान जाते हैं। एक निशान का नेतृत्व श्याम भगत मनोहर लाल इंदौरिया करते हैं, दूसरे निशान श्याम भगत हजारीलाल सैनी के नेतृत्व में जाता है। दोनों ही ध्वज को खाटूश्याम मंदिर के शीर्ष पर जगह दी जाती है। निशान यात्रा सूरजगढ़ से सुलताना, गुढ़ागौड़जी, गुरारा होते हुए जाएगी। लगभग 152 किलोमीटर की यात्रा में चार दिन में नाचते-गाते श्याम भक्त खाटूधाम पहुंचेंगे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |