>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
फाग उत्सव में मची होली की धमाल, जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल Saturday 16 March 2024 02:30 PM UTC+00 ![]() अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला टोंक महिला मंडल की ओर से आयोजित रंग-रंगीलो सतरंगी फागोत्सव ईसर गणगौर रो, फूलों की होली महोत्सव का आयोजन गांधी गोशाला के पास कंकाली माता मंदिर में हुआ। आयोजन के दौरान कंकाली माता व राधे कृष्ण, शिव परिवार, व हनुमान गणेश की फूल मालाओं से मनमोहन झांकी सजाकर गणगौर के पारंपरिक गीतों सहित फाग उत्सव का आनंद लिया। श्रीशिव श्याम कृपा महिला मंडल की बहनों ने फाग उत्सव में भजनों गाकर शानदार रंग जमाया। गायक कलाकार बहनें जिनमें अनीता दुसाद, अभिलाषा तमोली, कृष्णा दीदी, अर्चना गर्ग, शिला, चेतना अग्रवाल, ज्योति सोनी, सोनू जांगिड़, व कृष्णा पारीक आदि ने शानदार मधुर भजन गाकर फूलों से सज रहे वृंदावन बिहारी, दीवाना तेरा आया तेरी नगरी में, बाबा श्याम के दरबार मची रे होली, नैना नीचा करले श्याम ने रिझावै ली काई री, ये चमक ये दमक सब तुमही से है आदि मंत्रमुग्ध भजनों पर महिलाओ ने नृत्य कर भजनों की प्रस्तुति दी। महिला जिला अध्यक्ष रेखा जाजु ने बताया कि बताया कि दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चले आयोजन में वैश्य समाज सहित सर्व समाज की महिलाओं ने ईसर गणगौर के पारंपरिक भजनों का पर अबीर, गुलाल और फूलों की होली सहित इत्र की बौछार के साथ जमकर होली की धमाल मचाई। राधा-कृष्ण की सजीव झांकी ने सबका मन मोह लिया। आयोजन में शामिल महिलाओं ने भाव-विभोर होते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हर साल देवस्थान में जरूर होना चाहिए इससे महिलाओं में सनातनी प्रवर्ति को बढ़ावा मिलता है ओर महिलाओं में भगवान के प्रति रुचि को बढ़ावा मिलता है। महिलाओं की मांग पर अध्यक्ष जाजू ने कहा कि अगली बार भी इस तरह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले आयोजित किया जाएगा। फाग उत्सव के उपरांत महिलाओं ने चाय,अल्पाहार व पानी-पतासी का आनंद लिया। प्रसाद वितरण कर फाग उत्सव का समापन किया गया इस अवसर पर महामंत्री अंजली गुप्ता, मंजू ब्लॉक महिला अध्यक्ष अंजलि, लक्ष्मी जैन, गीता , मीना , सरिता , सुमन हेमलता , मंजू गांधी, सीता , मंज, मंजू, अनिता, संतोष कमला, राधा दुसाद, अंजू कक्कड़, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री अशोक गांधी, जिलाध्यक्ष रामजीलाल विजयवर्गीय, महामंत्री महेंद्र , केदार प्रसाद , सुरेश, श्याम सुंदर , विष्णु , ललित विजयवर्गीय, सुनील , रामावतार, ताराचंद , युवा जिला अध्यक्ष राजेश , युवा जिला महामंत्री कुशल आयुष आदि उपस्थित थे। |
मनोविकारों को छोडऩे का दिया संदेश, अमृत कलश के साथ निकाली शिव ध्वज ओर कलश यात्रा Saturday 16 March 2024 02:54 PM UTC+00 ![]() ब्रह्माकुमारीज राजयोग साधना केन्द्र टोडारायसिंह की ओर से स्वेत वस्त्र धारणी माताएं बहनें सिर पर ज्ञान का अमृत कलश के साथ शिव ध्वज लेकर निकली तो देखने वाला हर कोई भाव विभोर हो गया। शहरवासी तिलक लगाकर यात्रा पर खुशी से पुष्प वर्षा करने लगे। गौरतलब है कि 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के दौरान ब्रह्माकुमारीज राजयोग साधना केन्द्र टोडारायसिंह की ओर से कलश यात्रा निकाली गई थी। जिसका शुभारंभ राजयोग साधना केन्द्र पर परमात्मा शिव की याद में शिवध्वज फहराकर किया गया। शिव का दिव्य संदेश देते हुए हर्षोल्लास के साथ यात्रा दादू दयाल आश्रम पहुंची। इस मौके पर टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा परमपिता परमात्मा शिव द्वारा दिए जा रहे हैं सत्य ज्ञान का नियमित रसपान करने से अर्थात जीवन में धारण करने से न सिर्फ हम मनोविकारों से मुक्त होते हैं बल्कि हम अपने आपकों दिव्यगुणों और आंतरिक शक्तियों से भी भरपूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को हम आंक धतूरा वैर आदि चढ़ाते हैं जिसकों हम कभी स्वीकार नहीं करते। वास्तव में आक धतूरे का मतलब अकड़ और धूर्तपन से हे जिन्हे परमात्मा शिव को अर्पित करना है। साथ ही आपसी वैरभाव को भूलकर सदा खुश रहना है और हर एक को खुशियां बाटनी है। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चोपड़ा, पंचायत समिति टोडारायसिंह से ग्राम विकास अधिकारी सत्यवीर सिंह, सहायक अभियंता बीके ओमप्रकाश देवनानी, अतिरिक्त विकास अधिकारी परसराम चौधरी, जलदाय विभाग टोडारायसिंह के सहायक अभियंता मालाराम चौधरी एवं कनिष्ठ सहायक संघ के भूतपूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर टोडारायसिंह सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने सभी अतिथियों व भाई बहनों का स्वागत सत्कार कर ईश्वरीय सौगात भेंट की । कार्यक्रम में टोंक से ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी, देवली से ब्रह्माकुमारी निर्मल दीदी निवाई से ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी सुनीता दीदी, बनेठा से अनीता दीदी, चौथ का बरवाड़ा से बीना दीदी, रानोली से शोभा दीदी आदि विभिन्न स्थानों से सेवा केंद्र से जुड़े भाई बहन व पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंच, आधिकारी कर्मचारी,आसपास के सैकड़ों भाई बहन मौजूद रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |