जयपुर के एसएसएस स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल मैचों में लोकसभा चुनाव इफेक्ट दिखने का सिलसिला जारी है। इस स्टेडियम पर अब तक दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में दर्शक दीर्घा पर प्रधानमंत्री समर्थित नारे लगने से लेकर एक राजनीतिक दल के पोस्टर्स तक लहराने की तस्वीरें आई हैं।
फिर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को खेले गए मैच के दौरान भी भाजपा और पीएम मोदी समर्थक दर्शक दीर्घा पर नज़र आए। दर्शकों के इन ग्रुप्स ने ना सिर्फ 'मोदी-मोदी' के नारे ही लगाए, बल्कि हाथों में 'मेरा परिवार मोदी परिवार' और 'अब की बार 400 पार' लिखे पोस्टर्स भी लहराए।
पिछले मैच में तो दर्शकों का एक समूह मोदी की तस्वीर वाली केसरिया रंग की जर्सियां पहने आया था। फिलहाल मोदी के सपोर्ट में लगे इन नारों और पोस्टर्स लहराने के विडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

क्रिकेट फैंस या कार्यकर्ता?
क्रिकेट मैच के दौरान राजनीतिक नारेबाजी और पोस्टर्स लहराए जाने के इन वाक्यों की कई जगह आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज़ पर लोगों के नेगेटिव कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि ये लोग क्रिकेट फैंस हैं या फिर पार्टी के कार्यकर्ता? जबकि कुछ लोगों ने कहा 'कम से कम क्रिकेट को तो राजनीति से दूर रखा जाए।'
आखिर कैसे मिल रही है एन्ट्री?
लगातार दो मैचों में एक राजनीतिक दल के सपोर्ट में लग रहे नारे और पोस्टर लहराने के वाकयों से कई गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं। सवाल ये कि आखिर राजनीतिक दल की जर्सी और पार्टी समर्थित पोस्टर्स लेकर इन दर्शकों को स्टेडियम में एन्ट्री कैसे मिल पा रही है? क्या ये सुरक्षा व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही या चूक तो नहीं?

बेख़ौफ़ समर्थक, कोई रोक-टोक नहीं
मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कई घेरे रहते हैं। इनमें जयपुर पुलिस के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद होने का दावा रहता है। लेकिन इन सब के बावजूद दर्शक दीर्घा से बेख़ौफ़ होकर राजनीतिक नारे लगने और पोस्टर लहराए जा रहे हैं। इन्हें रोकने वाले मौन हैं और मूक-दर्शक बने मुंह फेरते दिखते हैं।