जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर वीकेंड तक शुरू होने की संभावना है। परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से कई जिलों में अगले दो तीन दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। तेज गति से हवा चलने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर वीकेंड तक ज्यादातर जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है।
सामान्य से अधिक तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री से. (सामान्य से 2-3 डिग्री ऊपर) दर्ज किया जा रहा है।
हो सकती है बारिश
आगामी 2-3 दिन कोटा, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं दोपहर बाद मेघगर्जन, अचानक तेज हवाओं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग में भी 10-11 अप्रेल को कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश की संभावना है।
१2-13 अप्रेल से शुरू होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
१2-13 अप्रेल से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 13-14 अप्रेल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं तेज अंधड़, हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की जा सकती है।
तापमान में रहा उतार- चढ़ाव
मौसम केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर संभागों में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य के आस पास दर्ज किया गया। अजमेर, जयपुर, कोटा ,उदयपुर और बीकानेर संभाग में दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक ब?ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता 15- 25 फीसदी रहने पर पारा सामान्य रहने के बावजूद मौसम में गर्माहट महसूस हुई।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के आकलन के अनुसार प्रदेश के अधिकांश भागों में दिन के तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की आशंका है। जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में दिन में पारा 38-40 डिग्री रहने की संभावना है। कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। वहीं वीकेंड पर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 43 डिग्री या उससे अधिक रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
रात में दो तीन डिग्री तक उछला पारा
राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। फलोदी में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा वहीं बीकानेर 27, बाडमेर 26, जयपुर 26.4, कोटा 24.5, जैसलमेर 24.4, अजमेर 23.2, चूरू 23, धौलपुर 22.6 और जोधपुर शहर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां रात में पारा सामान्य से कम
बीती रात भीलवाड़ा 18.6, अलवर 19, पिलानी 21, सीकर 21.8, चित्तौड़ 19.6, सिरोही 17.6, फतेहपुर 19.1, करौली 18.7, माउंट आबू 16.4, श्रीगंगानगर 19.4, संगरिया 14.6 और जालोर में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।