पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पोती काश्विनी गहलोत एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल, काश्विनी इन दिनों जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर अपने पिता व कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को जिताने के लिए प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं। वे डोर-टू-डोर कैंपेनिंग से लेकर चुनावी सभाओं तक में भाषण दे रहीं हैं।
भाषण का वीडियो हो रहा वायरल
काश्विनी गहलोत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे एक सार्वजनिक सभा के मंच पर भाषण देती नज़र आ रहीं हैं। काश्विनी अपने पिता के समर्थन में लोगों से वोट अपील कर रहीं हैं। (वीडियो खबर के आखिर में देखें)
'एक बार पापा को मौक़ा दो...'
वायरल वीडियो में काश्विनी भरे मंच पर वोट अपील करती हुई कहती हैं, 'आज मैं आपके बीच अपने पापा के लिए आशीर्वाद मांगने आई हूं। आपने 20 साल भाजपा को दिए, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। अब मेरे पिताजी श्री वैभव गहलोत को वोट दीजिये। वो आपके हर-सुख दुःख में साथ रहेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।'
यह भी पढ़ें : अब ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई तेजपाल कांग्रेस से सस्पेंड, हनुमान बेनीवाल ने जड़े थे ये गंभीर आरोप
मम्मी भी जुटी प्रचार में
पूर्व सीएम अशोक गहलोत की पोती और कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत की बेटी काश्विनी गहलोत अपनी मम्मी हिमांशी गहलोत के साथ जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। हिमांशी-काश्विनी साथ मिलकर वैभव गहलोत के लिए वोट अपील कर रहे हैं।
नामांकन के दौरान भी आया था वीडियो
वैसे काश्विनी गहलोत किसी चुनाव कार्यक्रम के दौरान पहली बार वोट अपील कर रहीं हैं ऐसा नहीं है। कुछ दिन पहले ही वे पिता वैभव गहलोत के बतौर जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी नामांकन सभा में शामिल होने की अपील करती एक वीडियो में दिखाई दीं थीं। उससे भी पहले काश्विनी पिता वैभव के जोधपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान के समय और दादा अशोक गहलोत के विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रचार अभियान में जुटी दिखाई दीं थीं।
यह भी पढ़ें : अब 'साली' ज्योति मिर्धा को हराने उतरेंगे 'जीजा' दीपेंद्र हुड्डा, हनुमान बेनीवाल का करेंगे सपोर्ट
भाजपा के लुम्बाराम से है मुकाबला
जालोर-सिरोही सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत का सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी से है। लुंबाराम पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में हैं, जबकि वैभव इससे पहले 2019 में जोधपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। तब उन्हें जोधपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था।