>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान में यहां लगी भीषण आग, नहीं पहुंच पा रही दमकल, बचाव में जुटे कार्मिक Monday 08 April 2024 07:31 AM UTC+00 Rajasthan News: कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य सादडी रेंज अधिनस्थ मोडिया एनक्लोजर की पर्वतमालाओं में रविवार शाम भीषण आग भभक गई। आग जलस्रोत पर पाइपलाइन दुरुस्त करते श्रमिकों के कारण लगी। अग्निशमन वाहन व पेड़ों की हरी टहनियों से आग बुझाने की मशक्कत में श्रमिक व वनकार्मिक जुट हुए हैं। तेज हवा के साथ आग आगे बढ़ती जा रही है। कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य मोडिया वनखण्ड में 211 हेक्टेयर वनक्षेत्र मोडिया एनक्लोजर व रणकपुर रेस्क्यू सेंटर बना हुआ है, जिसमें हर्बिबोर्स वन्यजीव विकास को लेकर चीतल, सांभर, कृष्ण मृग, हिरण, नीलगाय सहित कई प्रजाति के वन्यजीव पेंथर प्रूफ क्लोजर में छोड़े हुए हैं, जिनमें लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं देखते देखते आग 4-6 पर्वतमालाओं में गैल गई। वनरक्षक सतीश प्रजापत ने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर पालिका से अग्निशमन वाहन मंगवाया। पर्वतमालाओं की लंबी चढ़ाई ट्रेक नहीं होने व पेड़ों की सघनता से दमकल वाहन नहीं पहुच पाया। सहायक वनपाल ईश्वरसिंह चौहान, सतीश प्रजापत, दिनेश, रामकुमार, ग्रामीण छगन देवासी, राजू, घीसाराम, भेराराम मीणा, मुनेश, रफीक पठान हरी टहनियों से आग बुझाते नजर आए। यह भी पढ़ें- एक श्रमिक पेड़ पर फंदा लगाकर झूला, दूसरे का फैक्ट्री के कमरे में मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |