>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
क्या रविंद्र सिंह भाटी वापस लेंगे नामांकन...? भाजपा-कांग्रेस के इस सीट से छूट रहे पसीने Friday 05 April 2024 03:47 AM UTC+00 ![]() Ravindra Singh Bhati : राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में शिव के निर्दलीय विधायक और प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी की नामांकन रैली में जुटी भीड़ के बाद बाड़मेर में त्रिकोणीय संघर्ष रोचक बनता नजर आ रहा है। 24 घंटे पहले कांग्रेस प्रत्याशी की इसी जगह हुई रैली और निर्दलीय की रैली के समर्थन में जुटी भीड़ टक्कर की रही। भाजपा के कई बड़े नेता भाटी की नाम वापसी की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन यदि ऐसा नहीं हुआ तो भाजपा को इस सीट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए गुरुवार को अंतिम दिन था। पहले भाजपा की ओर से नामांकन रैली हुई। इस रैली में भाजपा ने जितनी भीड़ जुटाई थी, उसके मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी की 3 अप्रेल को हुई रैली में भीड़ पहुंचने से कांग्रेस उत्साहित थी।
भाटी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशानाबाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार को नामांकन सभा और रैली में भारी भीड़ जुटा कर बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर दिया है। रविंद्र सिंह भाटी ने इस नामांकन सभा के दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार उनके ऊपर किया जा रहे हम लोग को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि वे लोग खुद के गिरेबान में झांक कर देखा और फिर दूसरों पर आरोप लगाए वे लोग लंबे समय से सत्ता में है उन लोगों ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए क्या काम किया।
बाड़मेर में भाजपा की स्थिति कमजोर!राजनितिक विश्लेषकों का कहना है कि देश की पश्चिमी सरहद पर मोदी के मिशन 25 को झटका लग सकता है या कहे कि राजस्थान में भाजपा के मिशन 25 के लक्ष्य प्राप्ति में बांधा मंत्री कैलाश चौधरी स्वयं बन रहे है। अगर कल ही चुनाव हो जाए तो त्रिकोणीय संघर्ष में भाजपा तीसरे नंबर पर रहेगी। टककर की स्थिति कांग्रेस के उम्मेदाराम व निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच रहेगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |