>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Rajasthan : खेतों में फूलों की खुशबू बिखेर रहा राज्य पुष्प रोहिड़ा, कई बीमारियों में करता है 'अमृत' का काम Sunday 07 April 2024 05:59 AM UTC+00 राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा इन दिनों खेतों में फूलों की खुशबु बिखेर रहा है। गणगौर पूजन करने वाली नवविवाहिता, महिला रोहिड़ा पुष्प से गणगौर पूजन कर रही हैं। पेड़ की उम्र अधिक होने पर इसके फूल, पत्ते, फलियां व छाल कई वर्षो तक आयुर्वेदिक दवाइयों में काम आती है। जिससे इस पेड़ को तैयार करने में खर्चा कुछ नहीं और आमदनी भी होती है। सूखा सहन करने की अपार क्षमता 1983 में राजस्थान का पुष्प घोषित किया गया यह भी पढ़ें : 200 रुपए किलो बिक रहा नींबू, अचानक भाव ने लगाई डबल सेंचुरी आयुर्वेद में भी रखता है अपना स्थान यह भी पढ़ें : यात्रियों को मिलेगी सुविधा, आज चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा रूट आयुष चिकित्सक डां. नीरज सैनी बताते हैं कि श्वेत प्रदर, कफ नाशक में भी यह काम आता है। फोड़े फुंसी में इसके तने को पीसकर लगाने से आराम मिलता है। आयुर्वेदिक औषधि निर्माण से जुड़े लोगों का कहना है कि अधिकतर आयुर्वेदिक दवाइयों में रोहिडा के पुष्प काम आते हैं। जो फरवरी से अप्रेल महीने तक पेड़ पर लगते हैं। मांग के अनुसार इनका भाव रहता है। किसानों गीले व सूखे पुष्प पंसारी की दुकान पर बेचते हैं। वहां से आयुर्वेद दवा बनाने इसे खरीद कर ले जाते हैं। |
Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की इस हॉट सीट पर एक ही सवाल मोदी फैक्टर चलेगा या फिर ओला परिवार का नाम Sunday 07 April 2024 08:48 AM UTC+00 शूरवीरों और किसानों की धरा झुंझुनूं की अलग ही सियासी पहचान है। कांग्रेस का गढ़ रही यह सीट पिछले दो चुनाव में लगातार भाजपा के कब्जे में है। वहीं, कांग्रेस के लिए भी अपना किला फिर से जीतने की बड़ी चुनौती है। यहां परंपरागत रूप से ओला परिवार का ही वर्चस्व रहा है। इसीलिए कांग्रेस ने अपने सबसे विश्वस्त और दिग्गज झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला को मैदान में उतारा है। उनके मुकाबले में भाजपा से पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी हैं। झुंझुनूं की जनता का क्या रुझान है... इसकी पड़ताल करने लोगों से मिला तो लगा कि सेना और किसानी से जुड़े मददाताओं की संख्या सर्वाधिक होने से इन दोनों वर्गों के मुद्दे ही लोकसभा क्षेत्र की सियासत की दिशा तय करते हैं। नीमकाथाना से उदयपुरवाटी जाते हुए जड़ाया के प्राचीन बालाजी मंदिर पर रुका तो वहां संध्या-आरती हो रही थी। |
लोकसभा चुनाव का बहिष्कार: जब तक पानी नहीं, तब तक वोट नहीं Sunday 07 April 2024 04:25 PM UTC+00 खेतों में सिंचाई और पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे शेखावाटी अंचल के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। शेखावाटी के कई गांवों के लोगों ने इसस बार 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने का फैसला कर लिया है। ग्रामीणों ने यहां तक चेतावनी दे दी है कि वोट तो डालेंगे ही नहीं, किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। झुंझुनूं जिले के हमीनपुर के ग्रामीण पहले ही मतदान बहिष्कार का निर्णय कर चुके हैं। अब बनगोठड़ी एवं केहरपुरा के ग्रामीणों ने यह फैसला ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जल नहीं तब तक वोट नहीं। रविवार को हमीनपुर एवं गाडोली के लोगों ने सभा बुलाकर वोट नहीं डालने की शपथ ली। साथ में यह भी निर्णय लिया कि किसी भी लोकसभा प्रत्याशी या उसके कार्यकर्ताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा। हालांकि लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों से प्रशासन समझाइश कर रहा है। सिंचाई व पेयजल के लिए जूझ रहा शेखावाटी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |