>>: Digest for April 11, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

Lok Sabha Elections 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के 22 मार्च 2024 को जारी आदेश की अनुपालना में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू विधानसभा क्षेत्रों में, जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र, दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चाकसू एवं बस्सी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित दूदू विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

अवकाश स्वीकृत करने के लिए विभागाध्यक्ष भी होंगे प्राधिकृत

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसे कार्मिक जो राजस्थान राज्य के किसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है और मतदाता के रूप में पंजीकृत है, राजस्थान राज्य के ही अन्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत है तथा ऐसे कार्मिक जो अन्य राज्य के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य तौर पर निवासी है और मतदाता के रूप में पंजीकृत है। ऐसे कार्मिक को मतदान के लिए आवेदन करने पर मतदान तिथि को सवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने के लिए विभिन्न विभागों, उपक्रमों, बोर्ड एवं निगमों आदि के विभागाध्यक्ष भी प्राधिकृत होंगे।

यह भी पढ़ें - Good News : लोकसभा चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों के मानदेय में भारी वृद्धि, किसका कितना बढ़ा जानें

पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत रहेगा अवकाश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने कहा कि वित्त (मार्गोपाय) विभाग की 19 मार्च 2024 को जारी अधिसूचना की अनुपालना में मतदान दिवस पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा। वहीं, श्रम विभाग द्वारा 19 मार्च 2024 को जारी आदेश के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

कामगार को देय होगा सवैतनिक अवकाश

साथ ही ऐसे कामगार जो जिले की लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत है, परन्तु निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत है उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में मतदान के लिए मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

शिप्रापथ थाना इलाके में एक एसयूवी कार ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद आस-पास के लोगों के चिल्लाने के बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और उसे भगा ले गया। बाद में पिता को फोन पर धमकी दी। बच्चे के जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर है। चेस्ट और कॉलर बोन में भी फ्रैक्चर है। सिर में चोट आई है। परिजनों ने बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक पटेल मार्ग रवि मार्ग मानसरोवर निवासी वैभव चौधरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 अप्रैल की शाम को साढ़े चार साल का बेटा उज्ज्वल घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की एसयूवी कार ने उज्ज्वल को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई। टक्कर लगने के बाद चालक कार को दौड़ाता हुआ ले गया। घटना के बाद परिजनों ने आस-पास के लोगों की मदद से बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका आईसीयू में उपचार चल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटनाक्रम
पटेल नगर रवि मार्ग में 6 अप्रैल को हुए हादसे का मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें कार घर के बाहर सड़क पर बच्चे को कुचल कर जाते हुई नजर आ रही है। घायल बच्चे उज्ज्वल के पिता एडवोकेट वैभव चौधरी ने बताया कि कार से टक्कर मारने के बाद गलती मानने की बजाय आरोपी उन्हें धमका रहा है और कह रहा कि कौनसी बड़ी बात हो गई। जो भी करना सोच समझकर करना। ऐसा न हो कि तुझे बाद में मेरे आगे पीछे भागना पड़े।

बार एसोसिएशन से मांगी मदद
एडवोकेट पिता वैभव चौधरी ने मामले में बार एसोसिएशन से भी मदद मांगी है। बताया जा रहा है कि कार अशोक नायक के नाम पर है। वह जयपुर के 16-डी, नारायण विहार, असरपुरा, सांगानेर फेज-1 का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर का होली स्नेह मिलन समारोह मानसरोवर पल्लीवाल भवन में आयोजित हुआ। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन, मंत्री मनोज कुमार जैन, पूर्व मंत्री पारस चंद जैन खेरली एवं गिरीश जैन ने समारोह में पधारे सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए समस्त कार्यकारिणी की तरफ से होली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद जी जैन द्वारा अर्थमंत्री श्री भागचंद जैन, कार्यकारिणी सदस्य श्री बनवारी लाल जैन, श्री महेश चंद जैन, श्री सुशील कुमार जैन हिंडौन, महिला सदस्य राजस्थान श्रीमती अलका रानी जैन एवं महासभा के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री शेखर चंद जी जैन, श्री देवकी नंदन जी जैन, भूतपूर्व महामंत्री चंद जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा की सांस्कृतिक मंत्री श्री मति रीना जैन एवं महिला मंडल सदस्यों द्वारा झंडारोहण गीत एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।

महासभा के सभी वर्तमान एवं उपस्थित भूतपूर्व पदाधिकारियों ने जयपुर शाखा द्वारा सामाजिक सदभाव एवं सौहार्द के लिए इस तरह का भव्य आयोजन कराए जाने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद दिया। शाखा मंत्री पारस चंद जैन, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज जनों का परस्पर मेल मिलाप होता है, जिससे सामाजिक सदभाव एवं सौहार्द बढ़ता है, अत: ऐसे आयोजनों में अवश्य भागीदार होना चाहिए। इस कार्यक्रम में महासभा के तीनों पदाधिकारियों की भागीदारी से महासभा का गतिरोध दूर होने की उम्मीद जताई।


तैलंग कुलम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी ने बताया की तैलंग कुलम समाज की देश भर की 14 हस्तियाँ होंगी सम्मानित, संवत 2081 हिन्दू तिथि के पंचांग का होगा विमोचन। तैलंग कुलम समाज एवं तैलंग कुलम पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में 10 अप्रैल को सप्तम विद्वज्जन समारोह, विक्रम संवत 2081 के कैलेंडर का विमोचन एवम् कृति लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। रोटरी क्लब सभा भवन पर सायं 5 बजे से आयोज्य इस समारोह में समाज के 14 विद्वानों एवम् साहित्यकारों - डा. सुषमा शर्मा, डा. नीलकंठ गोस्वामी, प्रो. प्रभाकर गोस्वामी , श्रीमती सुधा तैलंग,श्री प्रभात गोस्वामी, प. चन्द्रमोहन भट्ट, डा. श्वेत गोस्वामी, श्रीमती विभा तैलंग , श्री अमित भट्ट, प.अवधेश शर्मा, श्रीमती रेणु गोस्वामी , श्री कौशलेश गोस्वामी , श्री विशाल भट्ट एवं श्री अलंकार गोस्वामी को के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा दोनों संस्थाओं द्वारा प्रकाशित विक्रम संवत 2081 का रंगीन कैलेंडर का विमोचन तथा वर्तमान पीढ़ी के विलक्षण प्रतिभा के धनी व सर्वप्रिय प्रो. वसुधाकर गोस्वामी के व्यक्तित्व पर केंद्रित पुस्तक- "विलक्षण वसुधाकर" का लोकार्पण भी किया जाएगा। लोकार्पण स्मृतिशेष वसुधाकर जी की धर्मपत्नी श्रीमती पद्मा गोस्वामी के कर-कम्मलों से किया जाएगा।
महासचिव भानुस्वरूप गोस्वामी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजीव भट्ट, CEO Radico Herbal (MNC) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधा भट्ट होंगी। समारोह की अध्यक्षता डा. नीरांजना गोस्वामी करेंगी। अध्यक्ष यदुनाथ भट्ट ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

वाशिंगटन. हमारे ग्रह यानी पृथ्वी का घूमना स्थिर लगता है, लेकिन वास्तव में इसकी गति कई उतार-चढ़ाव से गुजरती है। नए अध्ययन में सामने आया है कि पृथ्वी की घूर्णन गति (अपने अक्ष पर) चिंताजनक ढंग से कम हो रही है। इसके पीछे भूकंप, ज्वालामुखी, ज्वारीय बल और हवा का पैटर्न प्रमुख कारक हैं। नए अध्ययन के मुताबिक धु्रवों की बर्फ पिघलने से पृथ्वी का घूर्णन धीमा हो रहा है, क्योंकि इससे दुनिया के महासागरों का द्रव्यमान भी बढ़ रहा है। यूसी सैन डिएगो स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी के भूभौतिकविद और मुख्य लेखक डंकन एग्न्यू इस बार लीप सेकंड का कम होना भी इस भौतिक घटना का प्रतिकार मानते हैं।

1.4 अरब वर्ष पहले 18 घंटे का दिन था
पृथ्वी के घूर्णन का इतिहास देखें तो यह निरंतर धीमा हुआ है। अध्ययन के मुताबिक लगभग 1.4 अरब वर्ष पहले 18 घंटे और 41 मिनट का एक दिन होता था। डायनासोर के युग में एक दिन सिर्फ 23 घंटे का था। हालांकि यह प्रक्रिया काफी धीमी है। मौजूदा दिन की अवधि कांस्य युग के अंत की तुलना में 0.047 सेकंड बढ़ा है। हालांकि तरल बाहरी कोर के घूमने के कारण पृथ्वी की गति में परिवर्तन संंभव है। नेचर जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण 2028 या 2029 लीप सेकंड को हटाने की आवश्यकता में देरी होगी।

हटा सकते हैं लीप सेकंड
लेखक एग्न्यू ने बताया कि इससे पहले कभी भी नकारात्मक लीप सेकंड नहीं हुआ। लीप सेकंड का समायोजन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण प्रणालियां सटीक टाइमकीपिंग पर निर्भर होती हैं। 1972 के बाद वैज्ञानिकों ने घड़ी में अब तक 27 लीप सेकंड जोड़े हैं। अब देखना होगा कि पृथ्वी की गति से पैदा हुई चिंताओं के चलते लीप सेकंड कैसे कम किया जाएगा, क्योंकि अभी वैज्ञानिकों ने इसके असर का अध्ययन नहीं किया है। हालांकि नवंबर, 2022 में एक वैश्विक सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने 2035 तक लीप सेकंड को खत्म करने का फैसला किया था।

Tags:
  • science-and-tech

मुंबई . गुजरात टूलरूम लिमिटेड (जीटीएल) के निदेशक मंडल ने 8 अप्रैल 2024 को हुई बैठक में 100 प्रतिशत लाभांश - यानी प्रति शेयर 1 रुपये के अंकित मूल्य पर 1 रुपये प्रति शेयर मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने पात्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों को 20 अप्रैल 2024 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में भी तय किया है। यह निर्णय अपने शेयरधारकों को मूल्य प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। लाभांश भुगतान मजबूत वित्तीय स्थिति और अपने निवेशकों के लिए स्थायी रिटर्न उत्पन्न करने की क्षमता को दर्शाता है। मार्च 2024 के महीने में, कंपनी को निर्माण आपूर्ति के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. से 29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर जीटीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच एक आशाजनक सहयोग का पहला भाग है। जीटीएल ने कहा, "हालांकि यह प्रारंभिक ऑर्डर जीटीएल की क्षमताओं में रखे गए भरोसे और भरोसे का प्रमाण है, कंपनी को निकट भविष्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से ऐसे और ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हाल ही में, कंपनी की सहायक कंपनी, जीटीएल जेम्स डीएमसीसी ने घोषणा की है कि उसने 1 दिसंबर से 1 मार्च तक 3 महीने के भीतर असाधारण परिणाम प्राप्त करके आंतरिक अपेक्षाओं को पार कर लिया है। चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद, जीटीएल जेम्स डीएमसीसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 24,464,521 अमेरिकी डॉलर (202.81 करोड़ रुपये) का कारोबार और 3,361,425 अमेरिकी डॉलर (27.86 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

मुंबई. केबीसी ग्लोबल लिमिटेड ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में विस्तार के लिए अपनी रणनीतिक योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी मुख्य रूप से दो खंडों में, आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं का निर्माण और विकास और संविदात्मक परियोजनाएं काम करती है। कंपनी की उल्लेखनीय परियोजनाओं में हरि गोकुलधाम, हरि नक्षत्र-द्वितीय ईस्टेक्स्ट टाउनशिप, हरि संस्कृति द्वितीय, हरि सिद्धि और हरि समर्थ आदि शामिल हैं।
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नरेश कार्डा ने कहा, हम घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में आने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं। हमारी रणनीतिक पहल, परियोजनाओं का मजबूत पोर्टफोलियो और एक स्पष्ट विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कार्डा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड वैश्विक रियल एस्टेट परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरने के लिए तैयार है।रियल एस्टेट क्षेत्र निरंतर विकास के लिए तैयार है, जो आपूर्ति और मांग की गतिशीलता, नियामक ढांचे और समग्र आर्थिक स्थितियों जैसे कारकों से प्रेरित है। इसके अलावा, केबीसी इंटरनेशनल लिमिटेड, केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी और केबीसी ग्लोबल एफजेडसीओ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, ने नाइजीरिया गणराज्य में संघीय आवास प्राधिकरण (एफएचए) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता अफ्रीका में कम लागत वाली आवास परियोजनाओं के विकास के लिए इंजीनियरिंग खरीद और वित्तपोषण ठेकेदार के रूप में एफएचए के साथ साझेदारी में केबीसी इंटरनेशनल लिमिटेड की रुचि को दर्शाता है, जो कंपनी के अंतरराष्ट्रीय रियल एस्टेट बाजार में प्रवेश का प्रतीक है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.