>>: Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के 3.27 लाख मतदाता ऐसे, जिन्हें उम्मीदवार ही नहीं आए पसंद

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कोई प्रत्याशी या पार्टी पसंद नहीं आने पर मतदाता नोटा का उपयोग कर सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 3 लाख 27 हजार 559 मतदाताओं ने ईवीएम मशीन पर नोटा का बटन दबाया था। वोट शेयरिंग 1.01 प्रतिशत रही थी। वहीं निर्दलीय के रूप में ताल ठोककर गणित बिगाड़ने की चाह रखने वालों को नोटा से थोड़े अधिक 3 लाख 47 हजार 584 मत मिले थे। इनकी वोट शेयरिंग 1.07 प्रतिशत रही। पाली व जालोर लोकसभा की आठ-आठ विधानसभाओं में 32 हजार 894 मत नोटा के खाते में गए थे। इन लोकसभा क्षेत्र में 1724 मत निरस्त हुए थे।

ईवीएम में कोई मत खारिज नहीं
ईवीएम में बटन दबाने में पिछले लोकसभा चुनाव में किसी मतदाता ने गलती नहीं की, जितने मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे सभी के मत वैध रहे। वहीं पोस्टल बैलेट में पाली लोकसभा क्षेत्र में 1716 व जालोर-सिरोही लोकसभा में 8 मत निरस्त हुए थे। पोस्टल बैलेट में पाली लोकसभा क्षेत्र में 75 तथा जालोर-सिरोही में 3 मत नोटा के थे।

लोकसभा क्षेत्र पाली में इतने मिले थे नोटा को मत
विधानसभा- नोटा को मिले मत
सोजत- 2120
पाली- 1410
मारवाड़ जं.- 1884
बाली- 2514

विधानसभा- नोटा को मिले मत
सुमेरपुर- 1858
ओसियां- 1842
भोपालगढ़- 1913
बिलाड़ा- 1564

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान में हुई थी 198 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, देखें आंकड़े

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.