>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Watch Video : अहमदाबाद से कार में छुपाकर जोधपुर ले जा रहे थे सोने के बिस्किट, दो युवक चढ़े हत्थे Tuesday 09 April 2024 01:45 PM UTC+00 पाली सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात को एक कार से 2 किलो सोने के 20 बिस्किट और 18 हजार 435 रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने की बाजार कीमत करीब 1.60 करोड़ रुपए बताई गई है। उनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद हुए हैं। सदर थाना के उप निरीक्षक शिवनारायण ने बताया कि सोमवार रात 11.30 बजे सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने हेमावास तिराहे पर नाकाबंदी की। अहमदाबाद से जोधपुर की तरफ जा रही कार को रोककर तलाशी ली। उसमें कार के गियर बॉक्स के नीचे बने गुप्त बॉक्स में सोने के सौ-सौ ग्राम के 20 बिस्किट मिले। इनका कुल वजन 2 किलो निकाला। बिल नहीं होने पर पुलिस ने सोने के बिस्किट और कार जब्त की। पुलिस ने इस मामले में जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के डॉ. जाकिर हुसैन कोलोनी श्मशान रोड गीता भवन के पीछे निवासी जुल्फीकार अली 42 साल पुत्र अब्दुल सतार पिंजारा मुसलमान व जोधपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के उमराव खां पेट्रोल पम्प के पीछे मजदूर कॉलोनी निवासी मोहम्मद आबिद पुत्र अब्दुल रजाक लौहार मुसलमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अहमदाबाद से बिना बिल का सोना जोधपुर ले जाना बताया है। कुछ यों पकड़ में आए युवक पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने कार को वापस घुमाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को आगे लगाकर कार को रुकवाया। कार की तलाशी ली तो कार के गियर बॉक्स के नीचे बने गुप्त बॉक्स मिला, जिसको चाबी से खोला तो उसमें एक सफेद छोटा बैग मिला। बैग में सोने के 20 बिस्किट और कागज में लपेटे हुए 18 हजार 435 रुपए नकद मिले। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |