पुलिस के पीछा करने पर लावारिस छोड़ी दो कारों से 240 किलो डोडा पोस्त जब्त

जोधपुर.
झंवर थाना पुलिस ने गुरुवार अल-सुबह दईपड़ा खींचियान व सेवाला गांव के पास लावारिस छोड़ी दो कारों से 13 कट्टों में भरा 240 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। तस्कर पकड़ में नहीं आ सके। बिना नम्बर की एसयूवी फरवरी में हरियाणा के गुडग़ांव से चोरी की निकली।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान गुरुवार सुबह करीब चार बजे मुख्य रोड से दूर दईपड़ा खींचियान गांव के पास तेज रफ्तार में एक कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक और तेजी से कार भगाने लगा। पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और नदी के पास गड्डे में जा गिरी। थानाधिकारी परमेश्वरी मौके पर पहुंची और तलाशी लेने पर कार में एक कट्टे से दस किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। तस्कर पकड़ में नहीं आ सका। जांच के बाद पचपदरा क्षेत्र निवासी चैनाराम बिश्नोई को नामजद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के पहुंचने से पहले कार में सवार तस्कर दो-तीन कट्टे लेकर पैदल ही अंधेरे में भाग निकले। एक कट्टा कार में फंसने से ले जा नहीं पाए।

रास्ता बंद होने छोड़ी एसयूवी से डोडा पोस्त के १२ कट्टे जब्त

कार से एक डोडा पोस्त जब्त कर पुलिस स्टेशन लौटने के दौरान पुलिस को एक एसयूवी संदिग्ध दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया तो चालक और तेजी से भगाने लगा। थानाधिकारी परमेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस ने एसयूवी का पीछा किया। चालक कच्चे मार्ग से होकर एसयवूी भगाने लगा, लेकिन सेवाला गांव के पास आगे कच्चा मार्ग बंद मिला। तब वह एसयूवी को मौके पर ही छोड़ भाग निकला। पुलिस ने एसयूवी से 12 कट्टों में 230 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। दोनों मामलों की जांच लूनी थानाधिकारी सीताराम पंवार को दी गई है।
गुडग़ांव से चोरी की निकली एसयूवी

230 किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ में आई एसयूवी के इंजर व चैसिस नम्बर से जांच की तो यह हरियाणा में गुडग़ांव के पुलिस स्टेशन सेक्टर-10 से चोरी होने का पता लगा। इस संबंध में 7 फरवरी को चोरी का मामला दर्ज हो रखा है।



September 25, 2020 at 06:45AM