पुलिस लाइन के क्वार्टर में छात्र ने फंदा लगाया

जोधपुर.
रातानाडा पुलिस लाइन के आवासीय परिसर स्थित क्वार्टर में बुधवार रात एक छात्र ने रस्सी के फंदे पर लटककर जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका। शव मोर्चरी में रखवाया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि ओसियां क्षेत्र में नेवरा गांव निवासी सुमेर जाखड़ (24) पुत्र अर्जुनराम जाट ने पुलिस लाइन में आवासीय परिसर स्थित मामा के क्वार्टर में रस्सी से फंदा लगाकर जान दी है। वह बीए कर चुका था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल पहुंचे। जांच के बाद शव नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवा दिया गया। संभवत: गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके मामा पुलिस में चालक हैं और घटना के दौरान ड्यूटी पर जोधपुर से बाहर थे।

दरवाजा तोड़ क्वार्टर में घुसी पुलिस तो फंदे पर मिला
सुमेर के दोस्तों ने शाम को उसे पांच-छह बार फोन किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। तब दोस्त देर शाम क्वार्टर आए, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। लाइट व पंखे चालू थे। आवाज लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला तो दोस्त ने कमरे में लगी लोहे की जाली से अंदर झांकर देखा। तब सुमेर फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई।



October 01, 2020 at 06:00AM