
लाठी. क्षेत्र के धोलिया गांव के पास मंगलवार देर रात एक मोटरसाइकिल की बैल से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक चालक व बैल गंभीर रूप से घायल हो गए। पोकरण निवासी नारायणराम (25) पुत्र कालूराम आचार्य मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल से जैसलमेर की तरफ जा रहा था। इस दौरान धोलिया गांव के पास सड़क पार कर रहे एक बैल से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में नारायणराम गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बैल भी घायल हो गया। पास बैठे होटल संचालक सहीराम खेतानी मौके पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर थानाधिकारी अचलाराम ढाका मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर घायल युवक को एम्बुलेंस से पोकरण रैफर करवाया। सूचना पर भादरिया गोशाला गश्ती दल के बगङूराम विश्रोई, शिवराम, सुरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे तथा घायल बैल को भादरिया गोशाला भिजवाया। मोटरसाइकिल चालक के हेलमेट लगा होने के कारण सिर में कोई गंभीर चोट नहीं लगी तथा बड़ा हादसा नहीं हुआ।
October 01, 2020 at 09:22AM