जयपुर। अंतराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दामों में नरमी के बीच गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों एक बार फिर आम लोगों को राहत देते हुए डीजल के दामों में 11 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। जयपुर में अब डीजल के दाम 79.33 रुपए प्रति लीटर पर है और पेट्रोल के दाम 88.21 रुपए प्रति लीटर पर पड़े रहे। मंगलवार को डीजल के दामों में 9 पैसे की कटौती की गई थी। सितंबर माह में पेट्रोल के दामों में 1.8 रुपए की कमी और डीजल के दामों में 3.29 रुपए प्रति लीटर की कमी आई। विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
महानगरों का हाल
दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए, जबकि डीजल के दाम 70.७3 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में भी पेट्रोल 87.74 रुपए और डीजल के दाम 76.93 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए और डीजल के दाम 74.05 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल के दाम 84.14 रुपए और डीजल के दाम 76.01 रुपए प्रति लीटर है।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
October 01, 2020 at 08:38AM