कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, दौसा जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 1105 पर

दौसा. जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे कुल संक्रमितों की संख्या 1105 हो गई है। चिकित्सा विभागीय सूत्रों के अनुसार दौसा ब्लॉक में 3, महुवा में 10, बांदीकुई में 4, सिकराय में एक एवं लालसोट ब्लॉक में 2 जनों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। चिकित्सा टीमों की ओर से मरीजों का उपचार शुरू कराया। वहीं ऐहतियात के तौर पर उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित करने एवं टे्रवल हिस्ट्री आदि जानकारी ली। विभाग की ओर से अभी तक 32 हजार से अधिक लोगों के सैम्पल लिए गए है एवं 6 0 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करवाई है। जिले में करीब 900 लोग रिकवर हो चुके हैं।


जिला चिकित्सालय में शुरू होगी कोविड-19 टेस्टिंग लैब
दौसा. जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टेस्टिंग लैब (आरटीपीसीआर) शीघ्र शुरू होगी। इससे संदिग्ध मरीजों की कोराना जांच रिपोर्ट जल्द मिल सकेगी। इससे चिकित्सा विभाग की ओर से मरीजों का शीघ्र उपचार शुरू किया जा सकेगा। इसके लिए चिकित्सालय में उपकरणों का आना भी शुरू हो गया है। चिकित्सालय में डी-फ्रिज एवं सेन्टरिफ्यूज मशीनें पहुंच गई है। लैब के लिए मातृ एवं शिशु इकाई के ऊपरी मंजिल पर सुविधाएं विकसित की जा रही है।

चिकित्सालय सूत्रों का कहना है कि आने वाले 10-15 दिनों में लैब शुरू हो जाएगी। सरकार की ओर से राज्य के 11 जिला मुख्यालयों पर कोरोना टेस्टिंग लैब शुरू की जा रही है। जिले में रोजाना काफी संख्या में सैम्पल लैकर जयपुर आदि लैब में भेजे जाते हैं। कई बार इसमें समय भी लग जाता है। ऐसे में टेस्टिंग लैब शुरू होने से आमजन को राहत मिल सकेगी। (ग्रामीण)प्रमुख शासन सचिव ने ली जानकारीकोविड-19 लैब स्थापना के लिए चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने वीडियो क्रान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा रिपोर्ट ली। उन्होंने शीघ्र लैब शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यवाहक पीएमओ डॉ. बत्तीलाल मीना, अस्पताल मैनेजर राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।


लालसोट. चिकित्सा विभाग ने गुरुवार से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए शहर में रेंडम जांच का अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के पहले दिन गुरुवार को तीन दर्जन ठेले व थड़ी संचालकों की जांच की गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा ने बताया कि अभियान की शुरुआत गुरुवार को शहर के ज्योतिबा फुले सर्किल से की गई।

इस दौरान कोविड टीम में शामिल डॉ. अभिजीत आसिका, कंपाउण्डर दिनेश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा समेत अन्य कार्मिकों के दल ने ज्योतिबा फुले सर्किल क्षेत्र से तीन दर्जन ठेले व थड़ी संचालकों के सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि शहर में अब प्रत्येक दुकानदार, ठेले व थड़ी संचालक की कोरोना जांच की जाएगी और कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू करने के लिए बाजारों में बिना मास्क घूूमने वालोंं को भी मौके पर ही रोक कर कोरोना जांच की जाएगी।(नि.प्र.)



October 02, 2020 at 09:07AM