मेहंदीपुर बालाजी . पंचायत चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता की पालना करने और भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए मेहंदीपुर बालाजी थाने के पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को क्षेत्र के उदयपुरा, मीना सीमला, ठीकरिया करोड़ी आदि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। बालाजी थाना प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, एएसआई योगेश व्यास व मुकेश के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में पुलिस वाहन, आरएससी के जवान और थाने का स्टाफ शामिल था।
थाना प्रभारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा नहीं हो, इसके लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस द्वारा गांव-गांव में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और ग्रामीणों को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसको लेकर भी पुलिस ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी फैलने की आशंका पर ग्रामीण पुलिस को तुरंत सूचित करें। मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना कराई जाएगी।
गीजगढ़ . पंचायत समिति सिकराय में तीन अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर गुरुवार शाम मानपुर सीओ सन्तराम व सिकन्दरा थाना प्रभारी राजपाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने गीजगढ़ में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को भयमुक् त होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस दल ने कस्बे के बस स्टैंड से पुराना बाजार, गणेश चौक, घण्टाघर,शीतला माता मंदिर, दांत मोहल्ला से होकर फ्लैगमार्च निकाला। इस दौरान गीजगढ़ चौकी से बसवीर सहित कई पुलिसकमी शामिल थे।।
नांगल राजावतान. पंचायत चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला। थानाधिकारी कृष्ण कुमार मीना सहित जाप्ते ने मलवास, नांगल राजावतान, प्यारीवास, मानपुरिया, चूडिय़ावास, लाहडलीकावास, ठिकरिया, आलूदा, रानिवास, छारेड़ा, बैजवाड़ी, कालीखाड़, थूमड़ी, हापावास, धरणवास, पापड़दा व खवारावजी आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों ने किया प्रचार शुरू
बडिय़ाल कलां. पंचायत समिति बांदीकुई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सरपंच एवं वार्ड पंचों की ओर से किए गए नामांकनों की जांच की गई। जहां अंतिम सूची में चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार शुरू कर दिया। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रलावता में सरपंच पद के लिए 8 दावेदारों ने नामांकन किए। इनमें से एक नामांकन खारिज हो गया। तीन ने नाम वापस ले लिए।
4 मैदान में रहे। वार्ड पंच में 25 आवेदनों में से 5 वापसी एवं एक निर्विरोध घोषित करने के बाद 19 मैदान में हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नंदेरा में सरपंच के 16 में से 6 के नाम वापस लेने के बाद शेष 10 प्रत्याशी मैदान में रहे। वार्ड पंच में 23 में 4 वापसी एवं 3 निर्विरोध घोषित होने के बाद 16 मैदान में है। ग्राम पंचायत मूंडघिस्या में सरपंच पद के लिए 12 में से 4 वापसी के बाद 8 मैदान में हैं। वार्ड पंचों के 16 आवेदन में 2 वापसी एवं 5 निर्विरोध घोषित करने के बाद 9 उम्मीदवार मैदान में है। अंतिम सूची के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रही।
October 02, 2020 at 09:24AM