सम क्षेत्र की 30 पंचायतो व मोहनगढ़ क्षेत्र की 17 पंचायतों में होंगे चुनाव

जैसलमेर. जिले में चतुर्थ चरण में पंचायत समिति सम क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समिति मोहनगढ़ क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे। पंच व सरपंच के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को सम्पन्न हुई पंचायत समिति सम क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष रही 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। समिति क्षेत्र के कुल 230 वार्डों में से 187 वार्ड में वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष रहे 43 वार्डों के वार्ड पंच के चुनाव के लिए 86 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। सम समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांधला, सत्तों, राघवा, फूलिया, छतांगढ़, नेतसी, धोबा व कोटड़ी में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पंचायत समिति मोहनगढ़ क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों में से 1 ग्राम पंचायत मे सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष रही 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। समिति क्षेत्र के कुल 136 वार्ड में से 89 वार्ड में वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। शेष रहे 47 वार्डो के वार्ड पंच के चुनाव के लिए 109 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं। समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सदराउ में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।



October 02, 2020 at 08:21AM