मोपेड चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

मोपेड चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

- मोपेड चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर.
बासनी थाना पुलिस ने मोपेड चोरी के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की मोपेड बरामद की।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि बलदेव नगर निवासी सुरेश कुमार पुत्र उदयराम प्रजापत की मोपेड गत २५ सितम्बर को बासनी द्वितीय चरण स्थित हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री के बाहर से चोरी हो गई थी। इस संबंध में जांच के बाद मूलत: अजमेर में टाडगढ़ हाल पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी भगवानसिंह पुत्र दाउसिंह और अरमान पुत्र अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही से चोरी की बाइक भी बरामद की गई।
गुब्बा खाई करते पांच युवक गिरफ्तार, 16 हजार रुपए जब्त

बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास खाईवाली कर रहे मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद आरिफ, कन्हैयालाल, विशाल व जितेन्द्र पंवार को गुरुवार को गिरफ्तार किया। इनसे 16100 रुपए जब्त किए गए।



October 02, 2020 at 06:30AM