जैसलमेर जिले में कोरोना जागरूकता अभियान को बनाया जाएगा जन आंदोलन

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जा रहा हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के साथ ही व्यापार मण्डलोंए स्वयंसेवी संगठनों आदि से आह्वान किया कि वे कोरोना रोकथाम के इस जन आन्दोलन में पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि हम जिले में कोरोना को रोकने में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि इस जन आन्दोंलन की शुरूआत जैसलमेर स्वर्णनगरी में 3 अक्टूबर से होगी। अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को जोडऩा हैं एवं उन्हें मास्क पहननें, बार-बार हैण्डसेनेटाईज करने व सोशल डिस्टेंस की पालना करने के सम्बन्ध में सीखी देनी हैं। जिला कलक्टर गुरुवार को कलक्ट्री सभाकक्ष में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के सम्बन्ध में जन प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान यह उदगार व्यक्त किए। बैठक में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, यूआईटी सचिव अनुराग भार्गव, आयुक्त जबरसिंह के साथ ही पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मयंक भाटिया, योगेश सांवल, मनोज आर भाटिया, मुकेश नागौरी, कैलाश व्यास, चन्द्रप्रकाश व्यास, विजय कुमार बिसानी उपस्थित थे।
प्रतिदिन 3.4 वार्डो में होगी जागरूकता रैली
जिला कलक्टर ने कहा कि जन अन्दोलन कार्यक्रम के तहत जैसलमेर शहरी वार्डों में प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से 6 बजे तक जन जागरूकता रैली का आयोजन होगा। प्रतिदिन 3 व 4 वार्ड में यह रैली निकलेगी एवं इस रैली में अधिकारियों के साथ ही सभापतिए वार्ड पार्षद एवं वार्ड के प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे एवं लोगों को मास्क पहनने, हैण्डसेनेटाईज करने, सोशल डिस्टेंश की पालना करने का सन्देश प्रसारित करेंगे। इसके साथ ही कोरोना जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर भी जगह-जगह पर चस्पा करेंगे। वे मास्क भी वितरण भी करेंगे। नगरपरिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि जैसलमेर शहर में इस जागरुकता आन्दोलन को जन आन्दोलन का रूप दिलवाने में नगरपरिषद के सभी प्रतिनिधि पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस जन आन्दोलन के माध्यम से लोगों को मास्क पहननें की आदत डलवानी पड़ेगी, वहीं उन्हें बचाव ही उपचार हैं, के बारें में भी अवगत करवाया जायेगा। बैठक के दौरान कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन की रूप रेखा पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।



October 02, 2020 at 08:23AM