रामगढ़. रामगढ़ की निकटवर्ती ग्राम पंचायत नेतसी में लगातार दूसरी बार सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ, वहीं राघवा पंचायत में लम्बे अर्से बाद सरपंच का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। नेतसी पंचायत में अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट पर युवा उम्मीदवार गणेश कुमावत पुत्र भंवरलाल कुमावत को निर्विरोध सरपंच चुना गया। सभी पांच वार्ड पंचों का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। रिटर्निंग अधिकारी बागाराम ने नव निर्वाचित पंच व सरपंच को शपथ दिलाई तथा निर्वाचन पत्र सौंपे। इसी प्रकार राघवा पंचायत में नरेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह सोलंकी निवासी सेउवा को निर्विरोध सरपंच चुना गया। इधर रामगढ़ व तनोट पंचायत में सरपंच पद के चुनाव के लिए तीन तीन उम्मीदवार मैदान में है। दोनों पंचायतों में सामान्य महिला की सीट आरक्षित है। पंच सरपंच का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया जिनके चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे। इधर रामगढ़ व तनोट पंचायत में सरपंच पद के चुनाव के लिए तीन तीन उम्मीदवार मैदान में है। दोनों पंचायतों में सामान्य महिला की सीट आरक्षित है। पंच सरपंच का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया जिनके चुनाव 10 अक्टूबर को होंगे।
October 02, 2020 at 08:24AM