RAILWAY---बाड़मेर-यशवंतपुर ट्रेन के संचालन को मिली हरी झण्ड़ी

बाड़मेर-यशवंतपुर ट्रेन के संचालन को मिली हरी झण्ड़ी
- रेलवे ने 39 ट्रेनें चलाने की घोषणा की
- जोधपुर-जयपुर मण्ड़ल को मिली 1-1 स्पेशल ट्रेनें
जोधपुर।
रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को 39 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे की ओर से अनलॉक में चालू की गई स्पेशल ट्रेनों के लिए यह तीसरे फेज के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। सूची के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे को दो ट्रेनें मिली है। इनमें एक-एक जयपुर व जोधपुर मण्ड़ल को मिली है। जोधपुर मण्ड़ल को गाड़ी संख्या 14805/06 बाड़मेर-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झण्ड़ी मिली है, जो साप्ताहिक है। वहीं जयपुर मण्ड़ल को गाड़ी संख्या 12985/86 जयपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला डबल डेकर के रूप में नियमित ट्रेन मिली है।कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च के बाद देश में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद 1 जून से अनलॉक में स्पेशल यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया था। दूसरे फेज में 12 सितम्बर से 80 ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई थी।

--- -----



October 08, 2020 at 06:00AM