>>: Digest for July 01, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

अलवर. जिले में कोरोना के ताजा आंकड़े सुकून देने वाले हैं। सोमवार को जिले में मात्र दो कोरोना पॉजिटिव मिले। यह दो कोरोना पॉजिटिव 11 हजार 160 सेंपल की जांच में सामने आए हैं।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छबील कुमार ने बताया कि 25 जून को लिए गए इन सेंपल की रिपोर्ट सोमवार को आई हैं। जिनमें मात्र दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह कोरोना की दूसरी लहर में सबसे कम मरीजों की संख्या है। सोमवार को अलवर शहर और शाहजहांपुर में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं अन्य 14 ब्लॉक कोरोना फ्री रहे। सोमवार को 27 व्यक्ति कोरोना से ठीक भी हुए। किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। इससे पहले फरवरी माह में भी कोरोना का आंकड़ा शून्य रह चुका है। मार्च के बाद कोरोना के केस बढऩे शुरू हुए थे, जो कि अब थमने लगे हैं। जिले में अब तक 59 हजार 502 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 481 रह गई है। पिछले एक सप्ताह से अलवर जिले कोरोना के मामले में प्रदेश में शीर्ष पर था। जिले में राजधानी जयपुर से भी ज्यादा केस आ रहे थे। चिकित्सा विभाग ने 21 जून के बाद सेंपलिंग में रेकॉर्ड वृद्धि कर दी है। इस कारण रोज 30 से अधिक पॉजिटिव मिल रहे थे। रविवार को 63 नए संक्रमित मिले। लेकिन सोमवार को कोरोना का ग्राफ गिरने से राहत मिली है।

ग्रामीण क्षेत्रों पर अधिक फोकस, ओपीडी में आने वालों की भी जांच
चिकित्सा विभाग ने पिछले एक सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में सेंपलिंग पर अधिक फोकस किया। चिकित्सा विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रेंडम सेंपलिंग की जा रही है। इसके आलावा सुपर स्प्रेडर व्यक्तियों की कोरोना जांच की जा रही है। डिप्टी सीएमएचओ ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी कोविड जांच कर रहे हैं। इस कारण सेंपलिंग में बढ़ोतरी हुई है। घर-घर जाकर भी सेंपल लिए जा रहे हैं।
एक सप्ताह में 60 हजार से ज्यादा सेंपल लिए
चिकित्सा विभाग की ओर से विगत एक सप्ताह में 60 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए। जिनमें से 285 संक्रमित मिले हैं। पिछले सप्ताह संक्रमण दर 0.48 प्रतिशत ही रही। स्थितियां सामान्य होते ही जिले में कन्टेनमेंट जोन का भी दायरा कम हो रहा है। जिले में मात्र 7 कन्टेनमेंट जोन बचे हैं। जिनमें से राजगढ़ और लक्ष्मणगढ़ में 3-3 और किशनगढ़बास में एक कन्टेनमेंट जोन है।
अस्पताल में 11 मरीज भर्ती, ऑक्सीजन पर 9

जिले के कोविड अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से 9 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वेंटीलेटर पर 3 मरीज हैं। आइसोलेशन बेड पर 13 मरीज हैं। कुल 481 एक्टिव केस में से 456 मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है। जिले के 58 हजार 717 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना मीटर

नए मरीज- 02

ठीक हुए- 27
कुल संक्रमित- 59,502

कुल रिकवर- 58717
कुल मौत- 378

एक्टिव केस- 481

अलवर/ नारायणपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दो महीने से ज्यादा समय तक सरिस्का बाघ परियोजना बंद रहने के कारण पर्यटकों में सरिस्का घूमने का आकर्षण बढ़ा है। सरिस्का पार्क को खुले चार दिन हुए हैं, लेकिन इन तीन दिनों में पर्यटकों की जंगल में खासी हलचल रही है। सोमवार को भी करीब 97 पर्यटकों ने सरिस्का पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान दिल्ली के सैलानियों को सुबह की सफारी में घाणका ट्रैक पर पर बाघ एसटी 21 शाही अंदाज में चहलकदमी करता हुआ नजर आया। बाघ के शाही अंदाज को देख कर दिल्ली के सैलानी गद्गद् हो गए।

सरिस्का में सोमवार को 22 जिप्सी व 2 कैंटर में पर्यटकों ने जंगल का भ्रमण किया। इनमें सरिस्का गेट से 16 जिप्सी व 2 कैंटर में 85 पर्यटकों को सरिस्का में प्रवेश दिया गया। वहीं टहला गेट से दो जिप्सी में 8 पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। इसके अलावा अलवर बफर जोन में एक जिप्सी में 4 पर्यटकों ने भ्रमण किया।

पर्यटक बोले- बाघ देखने की मुराद हुई पूरी

दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना था कि हम लोग बाघ देखने के लिए सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में सफारी के लिए आए थे। हमको बाघ नजदीक से नजर आया, इससे उनकी बाघ देखने की मुराद पूरी हो गई। बाघ देखने के लिए सुबह की जंगल सफारी में घूमने गए, जहां घाणका ट्रैक पर बाघ एसटी- 21 चहलकदमी करता हुआ नजर आया। बाघ उसके बाद में गर्मी होने के कारण बाद झाडिय़ों में ओझल हो गया। तेज गर्मियों में सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में बाघों की साइटिंग होने के कारण सैलानियों में उत्साह देखा गया।

पर्यटक पहुंच रहे सरिस्का

कोरोना संक्रमण के चलते सरिस्का अभयारण करीब दो महीने बंद रहा। इसके बाद गत 25 जून से सरिस्का में पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। पार्क खुलने के पहले दिन सरिस्का में 24 पर्यटकों ने प्रवेश लिया, वहीं गत शनिवार को करीब 177 पर्यटकों को प्रवेश दिया गया। रविवार को वीकेंड कफ्र्यू के चलते सरिस्का पार्क बंद रहा और सोमवार को करीब 97 पर्यटकों को प्रवेश दिया गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.