>>: मानसून 2021: बाड़मेर को बड़ी है उम्मीदें, अब तक हो चुकी 76 एमएम बारिश

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

बाड़मेर. प्रदेश में सबसे पहले बाड़मेर में दस्तक देने वाले मानसून-2021 से बाड़मेर को बड़ी उम्मीदें है। अब तक जिले के कई क्षेत्रों में अच्छी बरसात हो रही है। लेकिन बरसात का सिलसिला लगातार चले तभी किसानों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा और थार में खेत लहलहाएंगे और अकाल का साया दूर रहेगा। देखा जाए तो उम्मीदों को पंख तो लगे हैं। बाड़मेर में 14 जुलाई तक सीजन में 76 एमएम बारिश हो चुकी है। जो सामान्य से 10 एमएम ज्यादा है।
बाड़मेर जिले में हर साल अकाल का साया रहता है, सैकड़ों गांव और किसान आहत होते हैं। अकाल के कारण पशुओं को चारा नहीं मिलता है। जबकि मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बाड़मेर में पिछले पांच सालों में एक साल को छोड़कर औसत से अधिक बरसात हो रही है। फिर भी अकाल का साया नहीं हट रहा है।
फसलों को चाहिए समय-समय पर बरसात
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि फसलों को समय-समय पर बरसात की जरूरत होती है। हालांकि जिले में अच्छी बरसात होती है, लेकिन बारिश एक-दो दिन में बहुत अधिक हो जाती है जो फसलों के लिए लाभदायक नहीं होती है। एक ही बार में अधिक पानी से नुकसान की आशंका भी बढ़ जाती है। इसलिए समय-समय पर अंतराल से फसलों को पानी मिले तो खेतों में फसलें लहलहाती है। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो बरसात तो हो रही है, लेकिन उसका रूप अतिवृष्टि हो गया है। जो नुकसानदेह साबित होता है।
पिछले साल हुई 302 एमएम बारिश
बाड़मेर जिला का बरसात का सामान्य औसत 247.90 है। जबकि पिछले साल बारिश सामान्य से अधिक हुई। सबसे ज्यादा पानी चौहटन में 432 एमएम बरसा था। वहीं बालोतरा में सबसे कम 117 एमएम ही बारिश हुई थी।
2009 के बाद मैली बांध खाली
पिछले 15 सालों में साल 2006 से 2020 तक केवल दो बार मानूसन की बारिश में मैली बांध ओवरफ्लो हुआ। इसके अलावा पिछले सालों में बांध में कोई उल्लेखनीय आवक नहीं हुई। साल 2006 व 2008 में एक-एक बार मैली बांध ओवरफ्लो हुआ था। बालोतरा क्षेत्र में कम बारिश के कारण बांध में पानी की आवक काफी कम रही है। इस बार लोगों को उम्मीद है कि तालाब और बांध पूरी तरह से भरें।
बाड़मेर की तहसीलों में मानूसन 2020 में बरसात
तहसील बारिश
बाड़मेर 311
बायतु 334
चौहटन 432
गुड़ामलानी 325
पचपदरा 392
रामसर 328
शिव 289
सेड़वा 383
गिड़ा 315
सिणधरी 289
धोरीमन्ना 232
गडरारोड़ 240
समदड़ी 275
सिवाना 285
बालोतरा 117
(बारिश मिलीमीटर में)
बाड़मेर जिले में पिछले 5 सालें में बारिश
साल सामान्य औसत वास्तविक बारिश
2020 247.90 302.00
2019 247.90 291.93
2018 243.04 127.28
2017 243.04 464.40
2016 243.04 267.27
(स्रोत : मौसम विभाग)

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.