>>: Digest for July 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

नाथद्वारा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अध्यात्म में यदि आपका ध्यान चला जाता है, तो सभी चुनौतियां समाप्त हो जाती हैं। लोकसभा अध्यक्ष बिरला गुरुवार को नाथद्वारा के राबचा स्थित आदर्श गो संरक्षण संस्थान में शीतल संत मुरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे, जहां बतौर अतिथि उन्होंने कहा कि आज के इस जीवन में यदि आध्यात्मिकता के साथ व्यक्ति चले तो उसे बापू के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने कई उदाहरण भी दिए।
बिरला ने मुरारी बापू को अपने लोकसभा क्षेत्र कोटा में पदार्पण करने के लिए निवेदन किया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कोटा में देशभर के छात्र-छात्राएं पढऩे आते हैं। बिड़ला ने इस दौरान बापू को प्रणाम कर पौथी पर पुष्प चढ़ाए। कथा आयोजन की ओर से ओम बिरला को बापू ने स्मृति चिह्न प्रदान किया।

क्योटा जा सकता तो कोटा क्यों नहीं
लोकसभा अध्यक्ष के कोटा पधारने के अनुरोध पर बापू ने कहा, मैं जापान के क्योटा में कथा करने जा सकता हूं तो कोटा भी जरूर आऊंगा। बस! यह कोरोनाकाल समाप्त हो जाए।

राज्यपाल भी पहुंचे कथास्थल
लोकसभा अध्यक्ष के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र भी कथास्थल पहुंचे। राज्यपाल ने भी मुरारी बापू की रामकथा सुनी। कथा के बाद उन्होंने सम्बोधन में कहा कि रामायण सामाजिक, राजनैतिक एवं चारित्रिक एकता को विद्यमान करती है। राज्यपाल ने कहा कि रामायण को आत्मसात करने से व्यक्ति का सामाजिक, राजनीतिक व चारित्रिक विकास भी संभव है। उन्होंने बापू के द्वारा देश में जगाई जा रही अलख को प्रेरणास्पद बताते हुए युवाओं से अपील की कि वह भी इसे जीवन में अपनाएं। राज्यपाल ने भगवान राम-कृष्ण सहित कई प्रसंगों का बखान करते हुए जीवन में अध्यात्म का महत्व बताया। उन्होंने व्यासपीठ की आरती उतारी और यहां से रवाना होकर न्यू कॉटेज पहुंचे, जहां दोपहर का भोज लिया।

ये भी पहुंचे
कथा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री लालचंद कटारिया, विधायक संयम लोढ़ा आदि भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का मिराज समूह के चेयरमैन मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी आदि ने अगवानी की

देवगढ़. महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में भीषण गर्मी में काम पर जुटे श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से दिए जरूरी बंदोबस्त के निर्देशों की पूरी पालना नहीं हो रही है। कहीं छाया नहीं है, तो कहीं ठण्डे पानी के लिए मजदूरों को तरसना पड़ता है। किसी जगह जरूरी दवाएं या चोट लगने पर इस्तेमाल के लिए मरहम-पट्टी तक नहीं है। हाजिरी भरने में भी लापरवाही और अनियमितता बरती जा रही है।

जिस मनरेगा कार्यस्थल पर मंगलवार को एक 50 वर्षीय महिला श्रमिक की दोपहर की गर्मी में जी घबराने के बाद मौत हुई, वहां दूसरे दिन बुधवार को भी बंदोबस्त में सुधार को लेकर कोई जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी गम्भीर नजर नहीं आया। देवगढ़ पंचायत की जीरण ग्राम पंचायत के अंतर्गत टेगी गांव में तालाब के पीछे सड़क से तीन किलोमीटर अंदर की तरफ पथरीले एवं उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर पत्रिका टीम कार्यस्थल पर पहुंची तो देखा, वहां श्रमिकों के बच्चे पेड़ की छांव में सोए थे।
सरकार ने जो निर्देश दे रखे हैं, उन सुविधाओं में कई कमियां नजर आईं। श्रमिकों और उनके बच्चों के लिए कोई टेंट या छाया की व्यवस्था नहीं थी। हालांकि पेड़ों की छांव थी, लेकिन सुबह के सूरज की धूप से बचना मुश्किल था। दिन चढऩे पर पेड़ की छांव का सहारा मिल रहा था। पानी के लिए एक स्टील का घड़ा रखा था, जिससे पीने की बजाय श्रमिक खुद के पानी की बोतल अलग से लाए हुए थे। श्रमिकों के लिए ठण्डे पानी की व्यवस्था नहीं थी। अव्वल तो यह कि एक दिन पहले ही एक महिला मजदूर की यहां मौत हो गई थी और दूसरे दिन भी फस्र्ट एड किट या कोई दवा उपलब्ध नहीं थी।
कार्यस्थल पर मंगलवार को भी कोई सामान्य मेडिकल सुविधा नहीं थी। श्रमिकों के लिए ग्लूकोज, पैरासिटामोल या सामान्य उपयोग में काम आने वाली दवाएं भी नहीं हैं। इधर, महिला श्रमिक की मौत के बारे में बात करते हुए अन्य महिलाएं भावुक हो गईं। वे कह रही थीं, हमारी आंखों के सामने लक्ष्मी देवी ने दम तोड़ दिया और वे कुछ नहीं कर सकीं।

तीन किमी तक कंधों पर ले गए शव
कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों और मेट ने बताया कि मंगलवार को मनरेगा कार्यस्थल पर लक्ष्मी देवी पत्नी मक्खन सिंह रावत की जी घबराने के बाद मौत हो गई। उसके शव को साथी श्रमिक कंधे पर उठाकर उबड़-खाबड़ एवं पथरीले रास्ते से तीन किमी पैदल चलकर बड़ी मुश्किल से मुख्य सड़क तक ले गए। फिर वहां से वाहन के जरिये हॉस्पिटल लेकर गए।

53 में से 19 श्रमिक ही आए
मंगलवार को महिला श्रमिक की मौत हो जाने पर बुधवार सुबह उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस कारण मनरेगा कार्यस्थल पर बुधवार को 53 में से सिर्फ 19 श्रमिक ही आए।

----------
हमें कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए कोई साधन या सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई है। सरपंच को पहले भी शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
हरिसिंह, मेट

मनरेगा में कार्यस्थल पर छाया सहित मेडिकल सुविधा नहीं है। कोई नर्स भी चेक करने नहीं आती है। पेड़ की छाया में बच्चों को बैठाते हैं। सूरज चढ़ते-उतरते उनकी जगह बार-बार छाया के हिसाब से बदलती पड़ती है।
लक्ष्मी देवी, महिला श्रमिक

अगर कहीं लापरवाही व अनियमितता है तो नियमानुसार कार्यकारी एजेंसी को पाबंद किया जाएगा।
दलपत सिंह, विकास अधिकारी देवगढ़

12 बजे तक नहीं भरी गई मजदूरों की हाजिरी
चारभुजा. ग्राम पंचायत जनावद में चल रहे नरेगा कार्यस्थल पर फस्र्ट एड किट, जरूरी दवाइयां, छाया- पानी की व्यवस्था नहीं पाई गई। मेघवाल समाज के श्मशान घाट पर पुलिया निर्माण व रास्ता का कार्य चल रहा था। मेट सांता मेघवाल ने 12 बजे तक मजदूरों की हाजिरी भी नहीं भर रखी थी, जबकि मस्टररोल में 58 मजदूरों का पंजीयन कर रखा था। पांच महिलाएं टीका लगाने के लिए गई हुई थीं व तीन महिलाएं अनुपस्थित थीं। तेज गर्मी में भी छाया की व्यवस्था नहीं थी। इन दिनों कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते सभी मजदूर अपनी पानी की बोतल साथ में लाते हैं। कोई पानी नहीं लाया हो तो उसके लिए मटकी की व्यवस्था नहीं थी। मेट ने एक बजे छुट्टी होने से ठीक कुछ देर पहले ही उपस्थिति दर्ज की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.