>>: Digest for July 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पोकरण. वर्षों पूर्व कस्बे के मुख्य पेयजल स्त्रोत के रूप में माने जाने वाले ऐतिहासिक सालमसागर तालाब की पांच वर्ष पूर्व खुदाई करवाई गई, ताकि बारिश के दौरान लबालब पानी भर सके, लेकिन आवक क्षेत्रों में आई बाधाओं ने पानी का इस कदर रोक दिया हैै कि लम्बे समय से तालाब लबालब हो ही नहीं पाया है। दो दिन पूर्व करीब ढाई इंच बारिश के दौरान भी तालाब में नाममात्र का ही पानी पहुंच पाया। जिससे तालाब सूखा ही नजर आ रहा है। गौरतलब है कि रियासतकाल के दौरान तत्कालीन ठाकुर सालमसिंह की ओर से क्षेत्र के वाशिंदों की सुविधा को लेकर यह तालाब खुदवाया गया था। उन्हीं के नाम पर इस तालाब को सालमसागर नाम दिया गया। कई वर्षों तक पोकरण के लिए यह तालाब पेयजल का मुख्य स्त्रोत रहा। इसके बाद समय-समय पर खुदाई कार्य करवाकर इसकी गहराई भी बढ़ाई गई। मानसून की अच्छी बारिश के दौरान यह तालाब लबालब हो जाता था। जिससे मवेशियों को पेयजल उपलब्ध होता था। पांच वर्ष पूर्व इस तालाब की अभियान चलाकर खुदाई करवाई गई, ताकि तालाब की गहराई बढ़ सके और पानी का ठहराव भी अधिक दिनों तक हो सके। इधर तालाब की खुदाई करवाई गई, तो दूसरी तरफ आवक क्षेत्र में अलग-अलग विभागों की ओर से कुछ निर्माण कार्य। इन निर्माण कार्यों ने बारिश के पानी की आवक को तालाब में जाने से रोक दिया है। जिससे गत पांच वर्षों में एक बार भी सालमसागर लबालब नहीं हो पाया है।
सड़कोंं ने रोका पानी
पोकरण कस्बे व यहां से दक्षिण-पूर्व दिशा में बारिश के दौरान बरसाती नदी नालों से पानी बहकर बीलिया गांव से होते हुए बीलिया नदी में पानी एकत्र होता था। यह पानी बहता हुआ सालमसागर तालाब पहुंचता था। बीलिया गांव से खींवज रोड के बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से बाईपास मार्ग का निर्माण करवाया गया। इस सड़क की ऊंचाई अधिक है तथा पानी निकासी के लिए पाइप नहीं लगाए गए। जिसके कारण पानी एक तरफ ही रुक जाता है तथा बीलिया नदी का स्वरूप भी बिगड़ गया है। इसी प्रकार बीलिया नदी के आशापुरा-खींवज रोड पर निर्मित रपट पर भी सड़क निर्माण करवा दी गई। इसके नीचे पाइप डाले गए, लेकिन छोटे होने के कारण पर्याप्त पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
रास्ते भी हुए अवरुद्ध
बीलिया नदी के रास्ते सालमसागर तालाब में पानी की आवक होने से यह तालाब लबालब हो जाता था तथा कई महिनों तक पानी का ठहराव होता था। खुदाई के दौरान तालाब की गहराई 25 फीट तक कर दी गई, लेकिन बीलिया नदी के रास्ते में कुछ जगहों पर अतिक्रमण, तो कई जगहों पर झाडिय़ां, पत्थर व निर्माण कार्य हो जाने के कारण पानी की पूरी आपूर्ति तालाब तक नहीं हो पा रही है।
एनीकट कर रहा पानी को जमा
तालाब में नदी नालों के सहारे आने वाले पानी के साथ रेत को रोकने के लिए छोटे एनीकट का निर्माण करवाया जाता है। इसी के अंतर्गत बीलिया नदी पर सालमसागर तालाब के आवक क्षेत्र में वर्षों पूर्व एक एनीकट का निर्माण करवाया गया। समय के साथ इन एनीकट से रेत भरकर ले जाने तथा इसकी गहराई बढ़ जाने के कारण अब बारिश के दौरान पानी इस नदी में ही एकत्र रह जाता है। करीब छह से सात फीट तक गहराई की इस नदी में एक किमी क्षेत्र में पानी भरा हुआ रहता है तथा एनीकट की ऊंचाई अधिक होने के कारण यहां जमा होने वाला पानी तालाब में नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में गत पांच वर्षों से तालाब लबालब नहीं हो पाया है।

जैसलमेर/पोकरण. सीमांत जैसलमेर जिले पर देश के दुश्मनों की नापाक नजर लगातार बनी हुई है और यही वजह है कि आए दिन देश की गोपनीय सूचनाएं बाहर भेजने वाले संदिग्ध लोगों तक सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां के हाथ पहुंच रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया हैै। दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजने व जासूसी करने के आरोप में एक जने को दस्तयाब किया गया हैै। उससे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। मिलिट्री इंटेलीजेंस की पोकरण व दिल्ली की टीम ने हबीब खां को दस्तयाब किया है। जो मूलत: बीकानेर का निवासी हैै तथा गत दो-तीन वर्षों से पोकरण में निवास कर रहा है। उस पर सामरिक सूचनाएं दुश्मन देश को भेजने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार हबीब खां पर संदेह है कि वह गत लम्बे समय से दुश्मन देश को सामरिक सूचनाएं भेजता था तथा वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर था। दो दिन पूर्व एमआई की टीम ने घेराबंदी कर उसे बीकानेर जाते समय रास्ते से दबोचा और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
टीम ने रास्ता रोककर किया दस्तयाब
हबीब खां पर लम्बे समय से सुरक्षा एजेंसियां नजर रखे हुए थी। एमआई की पोकरण व दिल्ली की टीम ने दो दिन पूर्व बीकानेर जाते समय हबीब खां को पकड़ा। इस दौरान टीम ने करीब आधा दर्जन वाहनों की सहायता ली। पोकरण से बीकानेर के रास्ते में अलग.अलग जगहों पर टीम वाहनों के साथ खड़ी रही। इसके बाद फलोदी से करीब 30-40 किमी आगे निकलने पर टीम ने गाड़ी को रोका तथा हबीब खां को पकड़ लिया।
समाजसेवा के करता था कार्य
हबीब खां करीब दो वर्ष पूर्व पोकरण आया। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान वह समाजसेवा करता नजर आया। कोरोना के दौरान जब बाहरी मजदूरोंए गरीब व जरुरतमंदों को भोजन करवाने की प्रशासन के समक्ष समस्या उत्पन्न हुईए उस समय हबीब खां ने आगे आकर करीब दो माह तक लगातार सुबह व शाम के समय मजदूरोंए गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों व गरीबों की सेवा के कार्य भी उसकी ओर से किए जाते थे। जिससे वह काफी चर्चित भी रहा।
रसोई संचालक रहने के साथ लड़वाया चुनाव
राज्य सरकार की ओर से संचालित इंदिरा रसोई योजना में हबीब खां पोकरण का कार्य देखता है। कस्बे में रसोई का संचालक हबीब खां स्वयं था। इस वर्ष कोरोना काल में भी उसने सेवा के कई कार्य किए। गत कुछ माह पूर्व हुए नगरपालिका चुनाव में उसने अपने परिवार की एक महिला सदस्य को निर्दलीय के रूप में पार्षद का चुनाव भी लड़वाया था।

जैसलमेर. उपखण्ड जैसलमेर व फतेहगढ़ की ब्लॉकस्तरीय निष्पादन समिति की संयुक्त बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सिरवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक-प्रारंभिक दलपतसिंह सहित पंचायत प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेरए समए मोहनगढ़ व फतेहगढ़ उपस्थित थे।
विद्यालयों की भूमि का प्राप्त करे पट्टा
उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी ने कोविड.19 की द्वितीय लहर के दौरान ब्लॉक तथा पंचायतस्तरीय षिक्षा अधिकारियों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनके अधीनस्थ आने वाले राजकीय विद्यालयों की भूमि का पट्टा प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन करें। उन्होंने शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की चारदीवारी नहीं बनी हुई है, उन विद्यालयों में चारदीवारी बनाने के लिए प्रस्ताव प्राप्त करें।
नामांकन बढ़ाने के लिए करें विशेष प्रयास
उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालय का नामांकन बढ़ाने के लिए पंचायत के प्रत्येक घर तक संपर्क कर अधिकाधिक बच्चों का नामांकन राजकीय विद्यालयों में करवाने का प्रयास करें।


जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डेढ़ वर्षीय बालिका बालिका संजना के चेहरे पर मुस्कान है। वह अन्य बालक-बालिकाओं के साथ खेल-खेलने व पढऩे के सपने अब देख सकती है। मुस्कराती बेटी को देखकर उनके माता-पिता के चेहरे पर भी खुशी की चमक है। मोहनसिंह की बेटी संंजना का हृदय रोग का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उसे लाभ दिया गया। कीता गांव निवासी बालिका संजना हृदय रोग से पीडि़त थी, जिसके कारण वह लगातार अस्वस्थ्य चल रही थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम के डॉ. हरीश बारूपाल ने आंगनवाडी केद्र कीता में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान संभावित बीमारी के लक्षणों एवं चिन्हों की पहचान करके बालिका के स्वास्थ्य की स्थिति व हृदयरोग से पीडि़त होने के बारे में विस्तृत सूचना ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालचन्द देवन्दा एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी। बालिका के परिजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका संजना का नि:शुल्क ईलाज व उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के निर्देशानुसार डॉ. कुणाल साहू एवं डॉ.नसीम कंधारी की ओर से बालिका संजना के नि:शुल्क ईलाज के प्रयास करके बालिका को जयपुर उपचार के लिए रैफर किया गया। जयपुर के निजी चिकित्सा संस्थान में गत 4 जुलाई 2021 को हृदय रोग का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। वर्तमान में ऑपरेशन के बाद संजना स्वस्थ एवं सामान्य है।

पोकरण. कस्बे में बुधवार शाम अचानक बदले मौसम के बाद करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी तथा मौसम धूप छांव का बना हुआ था। दोपहर चार बजे बाद आसमान में काले घटाटोप बादल छा गए और मौसम बारिश जैसा हो गया। करीब साढ़े पांच बजे तेज हवाओं के साथ आंधी का दौर चला। करीब 15 मिनट तक तेज आंधी के कारण आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार छा गए। आंधी के बाद तेज बौछारों के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा। बारिश के साथ छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। इसके बाद एकबारगी आसमान साफ हो गया, लेकिन साढ़े सात बजे पुन: आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। करीब आठ बजे तेज बौछारों के साथ पुन: बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे तक हुई तेज झमाझम बारिश से जगह-जगह पानी जमा हो गया।
फिर चली चादर, हुई आवक
कस्बे व आसपास क्षेत्र में बुधवार शाम हुई तेज बारिश के कारण बीलिया नदी में पानी की आवक हुई। पूर्व की बारिश में बीलिया नदी लबालब भरी हुई थी तथा बुधवार की बारिश से पानी रपट से छलक उठा। तेज बहाव के साथ रपट से पानी चलने लगा। जिससे सालमसागर तालाब में पानी की आवक हुई है। चादर को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी।
बिगड़ी बिजली व्यवस्था
कस्बे में बुधवार को दोपहर चली तेज आंधी के साथ कस्बे की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो रात साढ़े सात बजे सुचारु हुई। इस दौरान आमजन को परेशानी हुई तथा अंधेरे में ही घरों व दुकानों में बैठना पड़ा। हालांकि कई गली मोहल्लों में देर रात तक भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। जिससे उन्हें परेशानी हुई। पूरे कस्बे में बारिश के बाद देर रात तक बिजली की आवाजाही व आंखमिचौनी का दौर लगा रहा।

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को जैसलमेर के समीप डाबला में वन विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया और आने वाले दिनों में जिले में व्यापक पैमाने पर होने वाले पौधारोपण को लेकर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने घर.घर औषधि योजना के अंतर्गत वितरित किए जाने वाले औषधीय पादपों के पल्लवन को भी देखा और बेहतर कार्य संपादन की बात कही।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक जीके वर्मा, विकास अधिकारी हीराराम कलबी सहित अन्य अधिकारी साथ थे।
जिला कलक्टर ने वन विभाग के उप वन संरक्षक जीके वर्मा तथा अन्य अधिकारियों के साथ इस बारे में चर्चा की और पौधरोपण अभियान तथा औषधीय पादपों के वितरण अभियान को भी आशातीत सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने तैयार की जा रही गिलोय, तुलसी, कालमेध एवं अश्व गंधा की क्यारियों को देखा तथा इनके बारे में जानकारी ली। वन विभागीय अधिकारियों ने जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पौधारोपण अभियान को लेकर वन विभाग की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। जिला कलक्टर ने वन विभागीय पौधारोपण कार्यों के लिए महानरेगा में श्रमिकों को लगाने के निर्देश दिए और कहा कि नर्सरी में तैयार होने वाली पौध के लिए खाद की व्यवस्था जुटाने के लिए जिले की गौशालाओं से सम्पर्क कर सहयोग लिया जाएगा।
किया पौधारोपण
जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण सहित अन्य अधिकारियों ने नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।

जैसलमेर. जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बुधवार को जैसलमेर सिटी पार्क का अवलोकन किया और वहां गांधी वाटिका एवं वन स्थापित करने के लिए की जा रही व्यापक वृक्षारोपण की तैयारियों व विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक जीके वर्मा, नगरपरिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा, विकास अधिकारी हीराराम कलबी, जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास, स्वर्णनगरी विचार मंच के महेश व्यास, पर्यावरणविद् अमिताभ बालोच, आरएसएमएम के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने गांधी वाटिका एवं वन स्थापित करने के लिए सिटी पार्क में चल रही तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वाटिका से संबंधित रूपरेखा की ली जानकारी
जिला कलक्टर ने वाटिका से संबंधित रूपरेखा के बारे में जानकारी लेेते हुए पौधों की प्रजातियों, सिंचाई के लिए तलाई में जल भरावए पादपों की सुरक्षा की दृष्टि से शेष रही चारदीवारी व फेंसिंग शीघ्र पूर्ण कराने, हाईमास्क लाईट को आरंभ करनेए सिटी पार्क के भीतर और बाहर पड़े मलबे को हटाने आदि के निर्देश दिए। नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने गांधी वन तथा सिटी पार्क विकास की दिशा में हरसंभव प्रयासों में नगर परिषद की पूरी-पूरी भागीदारी का भरोसा दिलाया और कहा कि इस दिशा में व्यापक स्तर पर कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान बताया गया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों, नगर परिषद तथा संस्थाओं एवं जनसहयोग से सिटी पार्क में विकसित किए जाने वाले गांधी वन एवं गांधी वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के 2100 से अधिक पौधे कुछ दिन बाद अभियान चलाकर लगाए जाएंगे और बेहतर वन विकसित किया जाएगा। उपस्थित विशेषज्ञों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण तथा सिटी पार्क विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि इसका यादगार विकास इस तरह किया जाएगा कि लोगों को यहां आकर दिली सुकून एवं आत्म आनंद का अहसास हो।

पोकरण. कस्बे के पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में बुधवार को आईटीसी मिशन सुनहरा कल, राजस्थान सरकार व फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्युरिटी की ओर से प्रधान भगवतसिंह तंवर की अध्यक्षता में क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तरीय बैठक व प्रशिक्षण के दौरान प्रधान तंवर ने संबोधित करते हुए कहा कि बंजर भूमि, चारागाह विकास सहित शामलात से जुड़े सभी मुद्दोंं पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आगे आकर कार्य करने की जरुरत है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में ओरण, गोचर, चारागाह की भूमि के लिए प्रत्येक राजस्व गांव में चारागाह विकास कमेटी का गठन करने की बात कही। शामलात के संसाधनों के संरक्षण के लिए समिति की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सरपंचों को बंजर भूमि व चारागाह कार्यक्रम में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही पंचायत स्तर पर मनरेगा के तहत चारागाह में प्रस्ताव तैयार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। सहायक विकास अधिकारी भीमाराम वानर ने मॉडल चारागाह विकसित करने की जरुरत बताई। एफईएस जिला सममन्वयक मगाराम कड़ेला ने शामलात भूमि पर पंचायत के अधिकार, शामलात संसाधनों की सुरक्षा, प्रबंधन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने चारागाह के विकास के अंतर्गत खाई खुदाई, पौधरोपण, नाडी व टांका निर्माण, घास व चारा लगाने के कार्य के बारे में बताया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी भागीरथ पंवार, मनोजकुमार, मगनलाल सहित ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक अभियंता आदि उपस्थित रहे।

जैैसलमेर/पोकरण. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बुधवार को कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सुपुर्द की है। साथ ही जिला भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष खीमाराम सुथार ने बताया कि ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा की अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी में सुशीलकुमार सोनी, कोजराजसिंह, भगवानाराम सुथार, लालदान चारण, जीवराज ओड, सुंदरलाल दर्जी को उपाध्यक्ष, सोहनराम चौधरी, अमृतलाल सुथार को महामंत्री, बजरंगलाल सुथार, रविन्द्रकुमार विश्रोई, मुरलीमनोहर माली, रघुवीर सोनी, देऊखां मंगणियार, महेन्द्रपुरी गोस्वामी को मंत्री, गोपालसिंह महेचा को कोषाध्यक्ष, सुरताराम प्रजापत को जिला कार्यालय मंत्री, द्वारकाराम दर्जी को आईटी सैल व मोतीलाल तंवर को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिला भाजपा कार्यालय में मालाएं पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा, महामंत्री सुशीलकुमार व्यास सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, एसीबी जैसलमेर की चौकी ने एक और रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी को धर दबोचा है। गुरुवार को की गई कार्रवाई में एसीबी ने आबकारी विभाग के निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी को शराब के ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उसके कार्यालय से रंगे हाथों पकड़ा और निरीक्षक की जेब से 20 हजार रुपए बरामद किए। एसीबी चौधरी को शुक्रवार को एसीबी कोर्ट जोधपुर में अग्रिम कार्रवाई के लिए पेश करेगी। ब्यूरो की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में एसीबी के उपअधीक्षक अन्नराज सिंह राजपुरोहित ने पत्रकारों को जानकारी दी।
मंथली रिश्वत के मांग रहा था 30 हजार
उपअधीक्षक ने बताया कि बुधवार को मोकला में अपनी पत्नी के नाम से शराब का ठेका चलाने वाले घेवराराम ने आबकारी निरीक्षक के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया कि वह बिना किसी बाधा के ठेका चलाने के लिए प्रतिमाह 10 हजार रुपए के हिसाब से पिछले तीन महीनों के 30 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और शिकायत को सत्य पाए जाने पर गुरुवार को ट्रैप को अंजाम दिया। परिवादी दो महीनों के हिसाब से 20 हजार रुपए की व्यवस्था कर पाया। धर्मेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र गंगाराम चौधरी निवासी कवास, जिला बाड़मेर ने यह राशि उससे लेकर अपनी पेंट की जेब में रख ली। जहां से ब्यूरो की टीम ने राशि को बरामद करते हुए उसे पकड़ा।
यह थे टीम में शामिल
एसीबी की टीम में उपअधीक्षक अन्नराज सिंह के साथ उपनिरीक्षक चेतनराम, हैड कांस्टेबल जेठाराम, एसए मुकेश शर्मा तथा कांस्टेबल किशनाराम, संग्रामसिंह, दुर्गसिंह व शेराराम शामिल थे। उपअधीक्षक ने बताया कि ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत के निर्देशन में एक टीम धर्मेन्द्र कुमार के बाड़मेर स्थित निवास की तलाशी की कार्रवाई कर रही है।

जैसलमेर. थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे गुरुवार को सीमावर्ती जैसलमेर के अहम दौरे पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक थल सेनाध्यक्ष ने सेना के प्रमुख दस्तों की तैयारियों को देखा और अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। पाक के साथ मौजूदा हालातों और सेना की दृष्टि से जनरल नरवणे का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मौके पर सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज का दौरा किया। वहां अल्ट्रा लाइट होवित्जर गन, एम-777, बोफोर्स, धनुष तोपों सहित युद्ध हथियारों की ताकत व तकनीक की क्षमता को देखा।इस दौरान सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले की पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में युद्ध हथियारों की क्षमता को आंकलन करने के लिए परीक्षण किया जाता है, साथ ही सैन्याभ्यास के लिहाज से भी यह फायरिंग रेंज महत्वपूर्ण मानी जाती है। पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में तैयारियों और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी भी ली ।

जैसलमेर/जयपुर. जैसलमेर के एक दिवसीय दौरे पर आए थलसेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने गुरुवार को पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना की आर्टिलरी गन्स की फायरिंग का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ दक्षिणी कमान के आर्मी कमांडर ले.जनरल जे.एस.नैन मौजूद रहे।
फायरिंग रेंज में आर्मी चीफ ने अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर गन, एम-777, बोफोर्स, शारंग और धनुष तोपों भारत में बन रहे कई युद्धक उपकरणों की क्षमता को देखा।
इसके बाद जनरल नरवणे सेना की दक्षिणी कमान के अधीन जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिकों को सेना के उच्च प्रशिक्षण मानदंड बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने सेना की ओर से कोविड प्रबंधन में सरकारों और प्रशासन को दी जा रही सहायता की सराहना की। इस दौरान सेना की कोणार्क कोर और इसके अधीन विभिन्न सैन्य विन्यासों के उच्चाधिकारी जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन में मौजूद रहे। गौरतलब है कि पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले की पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में युद्ध हथियारों की क्षमता को आंकलन करने के लिए परीक्षण किया जाता है, साथ ही सैन्याभ्यास के लिहाज से भी यह फायरिंग रेंज महत्वपूर्ण मानी जाती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.