>>: Digest for July 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents


हिण्डौनसिटी. कठिन परिश्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति और सपनों को साकार करने का जुनून हो तो आखिर मंजिल मिल ही जाती है। मंगलवार देर रात राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के अंतिम परिणाम में कृष्णा कॉलोनी की मेघा शांडिल्य ने सफलता हासिल की है। पहले पटवारी फिर द्वितीय श्रेणी अध्यापिका रहते हुए मेघा 98 वीं रैंक हांसिल कर आरएएस हुई है।


मेघा ने बताया कि वह जनवरी 2014 में पटवारी सेवा में चयनित हुई और पटोंदा मण्डल में सेवारत रही। करीब 11 माह की पटवार सेवा मे रहने के दौरान दिसम्बर माह में वह शिक्षक भर्ती परीक्षा से द्वितीय श्रेणी अध्यापिका में चयनित हो गई। मेघा का कहना है कि पटवारी रहने हुुए आरएएस बनने के सपनों को साकार करने के लिए पढ़ाई जारी रखी। और पहले प्रयास में ही राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2018 की प्रांरभिक, मुख्य परीक्षा के बाद अब साक्षात्कार का सोपान चढ़ सफलता प्राप्त कर ली। पिता दिनेशचंद शांडिल्य व्यवसायी हैं व माता हेमलता गृहिणी हैं। मेघा की बड़ी बहन नेहा शांडिल्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका तथा भाई रितिक शांडिल्य जल संसाधन विभाग में कार्मिक है।

दूसरे प्रयास में कृति ने हासिल किया 23 वां स्थान
हिण्डौनसिटी. अमृतपुरी कॉलोनी निवासी डॉ कृति शर्मा ने आरएएस परीक्षा के अंंतिम परिणाम में 23 वां स्थान हांसिल किया है।
मूलत: गांव मूडिया निवासी सेवानिवृत सहायक अभियंता बृजबिहारी वशिष्ठ ने बताया कि पुत्रवधू कृति ने दूसरे प्रयास में प्रशासनिक अधिकारी बनने की मंजिल हांसिल की है। कृति के पति क्षितिज वशिष्ठ रावतभाटा के भाभा एटोमिक सेंटर में साइंटिफिक ऑफीसर-ई हैं। कृति प्राणिशास्त्र से एमएससी व पीएचडी हैं।

शेखर ने हासिल की 602 वीं रैंक-
हिण्डौनसिटी. भारतीय कॉलोनी निवासी शेखर शर्मा ने आरएएस परीक्षा में 602 रैंक हांसिल की है। मूलत:गांव बेरखेड़ा निवासी शेखर को यह सफलता पहले प्रयास में मिली है। पिता हरिमोहन शर्मा गांव पाली के राउमावि में व्याख्याता हैं।


हिण्डौनसिटी. समीप के खेड़ा गांव में दंबंगों द्वारा अतिक्रमण कर बंद किए रास्ते को प्रशासन ने बुधवार को खुलवा दिया। भारी-भरकम पुलिस जाप्ता के साथ पहुंचे प्रशासनिक दस्ते ने जेसीबी चला आमजन की राह में रोड़ा बने अतिक्रमणों को हटा दिए। कार्रवाई के दौरान कुछेक महिलाओं ने मामूली तौर पर विरोध किया, लेकिन उन्हें समझाईश कर शांत करा दिया।


एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत खेड़ा की आबादी भूमि पर केदार महाजन की दुकान से गंगापुर सिटी मार्ग तक कुछ लोगों ने पत्थर, ईंधन, लकडी़ आदि सामान डालकर आम रास्ते को बंद कर कर दिया था। इसके चलते बीते करीब पांच वर्षों से ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाओं का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई।

इस पर उन्होंने सदर थाने से जाप्ता मांगा। पुलिस जाप्ता मुहैया होने पर एसडीएम अनूप सिंह ने बुधवार सुबह भू-अभिलेख निरीक्षक हरीशंकर शर्मा व ग्राम विकास अधिकारी वीरसिंह को अतिक्रमण हटाने के भेजा। दोपहर तीन बजे तक चली कार्रवाई के दौरान जेसीबी से अतिक्रमण के लिए रखे पत्थर, ईंधन, लकडी व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया। साथ ही रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। इस दौरान सरपंच बृजेश कुमार, पूर्व उप प्रधान दशरथ सिंह समेत सदर थाने का पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।


हिण्डौनसिटी. सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और आमजन तक सीधा लाभ पहुंचाने का सेतू बने ई-मित्रों पर ठगी का खुला खेल चल रहा है। भले ही उपखंड प्रशासन इन दगाबाज ई-मित्रों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में ई-मित्र कियोस्क संचालक सरकारी नियमों को ठेंगा बताने से फिर भी नहीं चूक रहे हैं।
बुधवार को प्रशासन द्वारा दो ई-मित्र केन्द्रों के खिलाफ अनुज्ञापत्र निलंबन और जुर्माना आरोपित करने की कार्रवाई की गई। दोषी पाए गए एक ई-मित्र कियोस्क संचालक ने आधार कार्ड का नि:शुल्क पंजीयन होने के बावजूद कई लोगों से पंजीयन शुल्क के रुप में 100 से 120 रुपए वसूल कर लिए। जबकि दूसरे ई-मित्र संचालक ने रेलवे टिकट बुक कराने पर उपभोक्ता से निर्धारित से अधिक रुपए वसूल किए थे।


एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से आधार कार्ड का पजीयन नि:शुल्क किया जाता है। इतना ही नहीं ई-मित्र संचालक द्वारा उपभोक्ता को आवेदन पत्र भी नि:शुल्क उपलब्ध कराना होता है। इसके बावजूद टोडुपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र स्थित ई-मित्र कियोस्क संचालक ने पांच लोगों से आधार पंजीयन के एवज में 100 से 120 रुपए तक वसूल कर लिए।

जांच करने पहुंचे प्रोग्रामर भूपेन्द्र महावर ने सत्यापण के लिए उपभोक्ताओं को फोन किए तो मामले का खुलासा हुआ। इस पर एसडीएम निर्देश पर ई-मित्र केन्द्र का लाईसेन्स सस्पेंड कर पांच हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है। प्रोग्रामर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ई-मित्र पर कोविड एडवाईजरी का उल्लंघन, विभागीय आदेशों की अवहेलना होना पाया गया। निर्धारित दरों की सूची भी नहीं मिली।

रेल टिकट के एवज में वसूला दोगुना शुल्क-
शेरपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ई-मित्र कियोस्क संचालक के खिलाफ शेरपुर निवासी रामचरण ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप था कि रेल टिकिट आरक्षित कराने के लिए उसने निर्धारित राशि 319 रुपए ई-मित्र संचालक को दी। लेकिन तकनीकी खामी के कारण टिकिट बुक नहीं हुआ।

टिकिट निरस्त होने के बाद 319 रुपए ई-मित्र कियोस्क के खाते में आ गए, लेकिन उसने उपभोक्ता को नहीं लौटाए। इसके बाद टिकट बुक कराने के लिए फिर रुपए वसूल कर लिए। यानि 319 रुपए के एक रेल टिकट बुक करने के लिए ई-मित्र संचालक ने उपभोक्ता से 600 रुपए वसूल कर लिए। प्रोग्रामर भूपेद्र महावर ने इसकी जांच की तो, शिकायत सही पाई गई। इस पर एसडीएम ने ओवरचार्जिंग के आरोप में ई-मित्र कियोस्क संचालक का अनुज्ञापत्र निलंबित कर दिया। साथ ही दो हजार रुपए की शास्ति आरोपित की गई है।

सूरौठ. कृषि विभाग की आत्मा योजना के तहत बुधवार लगे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कृषकों को खेतीबाड़ी के नवाचार व कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई।


आत्मा परियोजना के निदेशक विजय सिंह डागुर ने किसानों को जैविक खेती के लिए सरकार द्वारा देय अनुदान के बारे में बताया। सहायक कृषि अधिकारी अमर सिंह मीणा एवं राजवीर सिंह ने मिट्टी परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी अजय पाल डागुर ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा पॉली हाउस, प्याज हाउस, सूक्ष्म सिंचाई योजना अंतर्गत फव्वारा, ड्रीप आदि पर अनुदान की जानकारी दी।

बैठक में राजीव गांधी मिशन के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर बनाई गई कृषक सखी एवं पशु सखियों ने भी भाग लिया। भूपेंद्र शर्मा ने किसानों को निजी उपयोग के लिए घर पर ही किचन गार्डन तैयार करने की सलाह दी। गुमान सिंह एवं रवि कुमार जाटव, राजेश कुमार यादव, देशराज सिंह ने मिट्टी परीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ही खेतों में उर्वरक डालने को कहा।


प्रोसेसिंग यूनिट लगा बढाएं आय-
सहायक कृषि अधिकारी मीणा ने किसानों आय बढ़ाने के लिए कृषि व उद्यानिकी आधारित प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने योजना भी चलाई हुई है।
मीणा ने बताया कि किसान अपने गांवों में किसान ग्रुप में तैयार कर तेल मिल ,डेयरी, अचार, मुरब्बा आदि उत्पादों की प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकते हैं

हिण्डौनसिटी. उपखंड मुख्यालय पर रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित उद्योग मंडल भवन में बुधवार को श्रमिकों का सिलकोसिस स्वास्थ्य परीक्षण एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने 49 श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गई। जिनके एक्स-रे गुरुवार को राजकीय अस्पताल में होंगे।


एसडीएम अनूपसिंह ने श्रमिकों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीडितों को पेंशन व आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिया जाता है। इसके लिए सिलिकोसिस ग्रसित श्रमिकों को उपचार के साथ-साथ सहायता राशि के लिए प्रयत्न करने चाहिए। जिला क्षय रोग प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय सिंह मीना ने सिलकोसिस बीमारी के लक्षण, इसके बचाव और उपचार के बारे में बताया। समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि सुभाष चंद्र और रवि जोगी ने बताया कि गुरुवार को सूरौठ में भी श्रमिकों की स्क्रीनिंग के लिए शिविर लगेगा।

रीको के महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना ने औद्योगिक नीति के अनुरूप उद्योग स्थापित करने, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, हस्तशिल्पियों के हस्तशिल्प पहचान पत्र, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राज उद्योग मित्र पोर्टल, निर्यात पुरस्कार योजना रीको द्वारा भूखण्ड आवंटन आदि योजनाओं की जानकारी दी।

रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चन्द मीना रीको में भूखंड आवंटन मासलपुर औद्योगिक क्षेत्र में ई-ऑक्शन की जानकारी दी। शिविर में राजकीय चिकित्सालय के कोविड प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी, उद्योग मण्डल के अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल, मीडिया प्रभारी एम. इकबाल बबलू, महामंत्री विनोद शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी अमृतलाल, उद्योग प्रसार अधिकारी मनीषा मीना, गोविंद सहाय, डा. हेमराज सैनी उपस्थित रहे।


हिण्डौनसिटी. समीपवर्ती खेड़ीहैवत गांव की जाटव बस्ती में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्मित टंकी लगभग 10 वर्ष से सूख्ी पड़ी है। अधिकारियों की उदासीनता का ही नतीजा है कि एक दशक से टंकी में एक बंूद पानी नहीं आया है। ऐसे में भीषण गर्मी में भी ग्रामीणों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है।

बसपा के जिला सचिव रिन्कू कुमार खेडीहैवत ने बताया कि सरकारी सिंगल फेज नलकूप बंद पड़ा हुआ है। स्र्टाटर पैनल, समर्सिबल मोटर, केबिल, रस्सा और प्लस्टिक की टंकी के साथ लोहे के स्टैंड को कुछ समाजकंटक खोलकर ले गए। पीने योग्य पानी के एकमात्र सार्वजनिक कुएं पर भी प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। कई बार सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को मामले में अवगत कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
रास्ते में जलभराव बना मुसीबत-
बसपा जिला सचिव ने बताया कि खेडीहैवत गांव की जाटव बस्ती से राजकीय प्राथमिक स्कूल तक रास्ते में जलभराव लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कीचड़ भरे रास्ते से निकलने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

करौली. जिला मुख्यालय पर रोडवेज डिपो के स्वतंत्र संचालन की मांग जोर पकड़ रही है। इसे लेकर शहरवासियों द्वारा को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपकर डिपो के स्वतंत्र संचालन की मांग की। करौली विकास मंच के तत्वावधान में मंच के संयोजक बबलू शुक्ला सहित राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद अरुण सारस्वत, ललित हरदैनिया, गिरधारी भगत, अरुण शर्मा, आशीषकांत, मेघराज पाल, मनोज चतुर्वेदी, खुशबिहारी व्यास आदि द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया कि करौली के रोडवेज डिपो का उद्घाटन वर्ष 2012 में हो गया, लेकिन इसका संचालन हिण्डौन डिपो के अधीन हो रहा है, ऐसे में करौली सहित अन्य जिले के अन्य क्षेत्रों के बाशिंदों को समुचित परिवहन सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है।

लम्बी दूरी की भी यहां से बसों का अभाव है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि अप्रेल माह में करौली डिपो को रोडवेज मुख्यालय की ओर से रोडवेज के भरतपुर जोन में सर्वाधिक राजस्व आय अर्जित करने पर जोनल डिपो ऑफ दा मन्थ घोषित किया गया था। डिपो का स्वतंत्र रूप से संचालन हो तो क्षेत्र के लोगों को परिवहन सुविधाओं में इजाफा होगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से करौली डिपो के स्वतंत्र संचालन को लेकर शृंख्लाबद्ध खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।

ज्ञापन में डिपो के अलावा मण्डरायल मार्ग स्थित जिला चिकित्सालय के नवीन भवन तक के क्षतिग्रस्त रास्ते का निर्माण और रोशनी व्यवस्था की भी मांग की गई है। बताया गया है कि रास्ते के क्षतिग्रस्त होने से रोगी व उनके परिजनों को परेशानी होती है। इसी क्रम में महात्मा गांधी विद्यालय को पुराने जेल भवन में शिफ्ट कराने, टीबी हॉस्पीटल में एक्सरे की सुविधा शुरू कराने, राजकीय महाविद्यालय में पूर्व में संचालित विधि कक्षाओं का पुन: संचालन कराने तथा शहर में अन्य मोक्षधामों का निर्माण कराने की भी मांग की गई है। इस दौरान कलक्टर ने रोडवेज डिपो सहित अन्य मांगों को लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

करौली. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस का कुशासन है और यहां अपराध बेलगाम हो गए हैं। इससे जनता त्रस्त है, लेकिन गहलोत सरकार इससे बेपरवाह बनी हुई है। आम जनता को इस कुशासन से निजात दिलाने के लिए भाजपा की ओर से मुद्दों को उठाया जाएगा।

गुरुवार को यहां एक मैरिज होम में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने आए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि गहलोत सरकार सालभर से क्वारंटाइन है। उनके मंत्री व विधायक ना जनता से मिल रहे हैं और ना ही अपने क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं, जिससे राज्य का किसान, युवाओं सहित सभी वर्ग पूरी तरह हताश हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ना किसानों का कर्ज माफ हुआ और ना ही सरकार ने वादे पूरे किए हैं। दूसरी ओर प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जा पैसा दिया जा रहा है, उसका भी उपयोग नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार केन्द्र के पैसे का उपयोग नहीं कर पा रही। प्रदेश में विकास ठप हो गया है। इस मौके पर प्रदेश में अगले चुनाव में सीएम कौन होगा कि सवाल के जबाव में राष्ट्रीय महामंत्री बोले कि राजस्थान में चुनाव में अभी समय है। ऐसे में यह सवाल एक वर्ष बाद किया जाए तो उचित रहेगा।

महंगाई पर बोले प्रदेश कम करे टैक्स
इस दौरान डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के सवाल पर राष्ट्रीय महामंत्री बोले कि राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले टैक्स अधिक है, जिससे दाम बढ़े हुए हैं। गहलोत सरकार उत्तरप्रदेश, हरियाणा की तरह टैक्स कम करे, तो आम जनता को राहत मिलेगी।

संगठन को बनाएं सर्वव्यापी
इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं को जोश के साथ संगठन को मजबूती देकर मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का आह्मन किया है। कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। अपराध बढ़ रहे हैं। जनता परेशान है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता जनता की आवाज बनें और उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप आंदोलन कर मुद्दों को उठाएं, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मदारी सौंपने, संगठन को सर्वव्यापी बनाने, केन्द्र की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने, राजस्थान में कुशासन के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही। बैठक में प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला सगंठन प्रभारी भानू प्रताप सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मा डागुर, किसान मोर्चा के मंत्री अशोक सिंह धाबाई, पूर्व विधायक राजकुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंघल, कैलाश शर्मा, महेन्द्र मीना, भौरूसिंह जादौन, शिवकुमार सैनी, पूर्व विधायक रमेश मीना, पूर्व विधायक सुरेश मीना, जिला महामंत्री धीरेन्द्र बैंसला, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश सालौत्री सहित अन्य मौजूद थे। इससे पहले राष्ट्रीय महामंत्री का करौली सहित अन्य स्थानों पर स्वागत किया गया।

करौली. राजस्थान पंचायती राज निर्वाचन के तहत जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत समिति सपोटरा के पंचायत समिति सदस्य, पंचायत गोठरा के निर्वाचन क्षेत्रों एवं जिला परिषद करौली के वार्डों की आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।

लॉटरी के अनुसार अनुसूचित जाति के वार्ड संख्या 10, 17, 12, 3, अनुसूचित जनजाति के लिए 14, 13, 16, 22, 9, 6, 8, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 20, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए वार्ड 12, 10, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 6, 9, 14 सामान्य के लिए 5, 4, 23, 25, 21, 1, 19 आरक्षित किए गए हैं।

इसी प्रकार पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत गोठरा के लिए अनुसूचित जाति के लिए वार्ड संख्या 1, अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड 4, 11, 6, 8, अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 11, 8 आरक्षित किए गए। वहीं सामान्य के लिए वार्ड 7, 5, 10 हैं।

इसी प्रकार जिला परिषद करौली के सदस्यों के निर्वाचन के लिए अनुसूचित जाति के वार्ड संख्या 21, 27, 26, 19, 16, 1 अनुसूचित जनजाति के लिए 17, 2, 10, 20, 25, 4 अन्य पिछड़ा जाति के लिए वार्ड 8, अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 19, 26, 27 अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए 20,10,17 आरक्षित हुए हैं। वहीं सामान्य वर्ग के लिए वार्ड संख्या 15, 18, 6, 9, 23, 3, 5 रहे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र भारद्वाज, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवसिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता मुकेश सालौत्री आदि मौजूद रहे।

हिण्डौनसिटी. नगरपरिषद चुनाव में टिकट वितरण में धांधली और हाल में हुई भाजयुमो जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने फूट पड़ी।

कार्यकर्ताओं ने जिले में संगठन की स्थिति को लेकर शिकवे -शिकायतें की। इस दौरान सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को लेकर भी रोष जताया गया। बीच सड़क पर भाजपा की फजीहत होते देख कुछ वरिष्ठ भाजपाइयों ने दखल दिया और बीच-बचाव करके नेताओं को करौली के लिए रवाना किया।
दोपहर करीब पौने दो बजे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सिंह काफिले के साथ बयाना रोड स्थित टीकाकुंड हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया। यहां से रवानगी लेने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद चुनाव में टिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए। साथ ही हाल मेंभाजयुमो जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े किए। शिकायत की, कि नगरपरिषद हिण्डौन में सर्वाधिक नंबर होने के बावजूद भाजपा बोर्ड नहीं बना पाई।

चौखट पर टेका मत्था
स्वागत के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने टीकाकुंड मंदिर में हनुमानजी के दर्शन करने की इच्छा जाहिर की। इस पर कार्यकर्ताओं ने पुजारी से पट खोलने का आग्रह किया, लेकिन पुजारी ने पट नहीं खोले। इस पर अरुण सिंह बंद दरवाजे की चौखट पर मत्था टेका।

सांसद से जताई नाराजी
कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद राजोरिया की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की। कार्यकर्ता पिन्टू सोलंकी ने नाराजी भरे लहजे में सांसद से कहा कि आप कुछ लोगों में सिमटे हो। आम कार्यकर्ता के फोन तक नहीं उठाते। सोलंकी ने सांसद से अशोभनीय शब्द भी कहे। इस पर कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच, विक्रमपाल सिंह, बबली चतुर्वेदी, महाराज सिंह छाबड़ी, दिनेशचंद सैनी, सतवीर सिंह तिघरिया, सतेन्द्र चौधरी, गुड्डू चौधरी, गजेन्द्र सिंह, मानसिंह चौधरी, लाडमसिंह, अमित पंजाबी, राजीव सहारिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


हिण्डौनसिटी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महू कस्बे में पुलिस चौकी के सामने पेट्रोल पम्प पर गुरुवार को देहात ब्लॉक कांग्रेस की ओर से पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने बताया कि धरने को संबोधित करते हुए हिण्डौन देहात ब्लॉक के निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें सस्ती होने के बावजूद डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस दाम दिनों दिन बढ़ा रही हैं। पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार पर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया। किसान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से महिला, युवा, किसान व मजदूर सभी त्रस्त हैं। धरने को विष्णु ढिंढोरा, रविन्द्र बेनीवाल, समय सिंह फौजी,बृजेश भारद्वाज, शिव सिंह सेजवाल,कप्तान सिंह चौधरी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामहरि खेड़ली, पुष्पेंद्र गारूवाल, कमल सिंह,सुरेंद्र बांसरे सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिण्डौनसिटी. प्रतापगढ़ के तस्करों से स्मैक खरीद कर शहर व ग्रामीण अंचल में आपूर्ति करने वाले एक युवक को सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया है कि हाई प्रोफाइल जिंदगी जीने और शौक-मौज पूरे करने के लिए युवक ने इस अवैध धंधे को अपना लिया।


पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन 'फ्लश आऊट' के तहत स्मैक के कारोबार में लिप्त, तस्करों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक खरीद कर कस्बा हिण्डौन सिटी एवं हिण्डौन इलाका के ग्रामीण अंचल में सप्लाई करने वाला मुख्य स्मैक सप्लायर फुलवाडा निवासी चेतन तिवाड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

तस्करों ने बताया नाम, तो पुलिस ने दबोचा-
एसपी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन 'फ्लश आऊट' के तहत छह जुलाई को नई मंडी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान महू चौकी के समीप से स्मैक तस्कर प्रतापगढ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के कोटरी गांव निवासी आलम खान व अमान खान, झारेडा रोड़ स्थित इस्लाम कॉलोनी निवासी ताजुउद्दीन खान व चौबेपाड़ा निवासी त्रिलोक चंद शर्मा को 50 लाख रुपए कीमत की 410 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया था।

अनुसंधान कर रहे सदर थानाप्रभारी कृपालसिंह ने स्मैक तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि स्मैक की आपूर्ति चेतन तिवाडी को देनी थी। लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए। स्मैक तस्कारों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने कई बार हिण्डौन में चेतन तिवाडी को बडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खेप पहुचाई है। पुलिस की माने तो यह सिलसिला कई वर्षो से चल रहा था। तस्करों की पूछताछ के बाद पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार कर लिया।


हिण्डौनसिटी. महावर धर्मशाला परिसर में निर्माण कार्य के विवाद में हुई फायरिंग के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कोली समाज के लोगों ने गुरुवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही भरतपुर रेंज के पुलिस महा निरीक्षक के नाम एसडीएम अनूप सिंह को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।


कोली समाज के तेजसिंह कोली व चतुर्भुज महावर ने बताया कि एक जून को महावर धर्मशाला परिसर में निर्माण कार्य के दौरान कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें गोली लगने से समाज के पांच लोग घायल हो गए थे। इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज करवाई गई। जिसमें कुछ लोगों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि कई अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं।

लोगों का आरोप है कि फरार आरोपियों द्वारा पीडित परिवार के लोगों को राजीनामा के लिए डराया और धमकाया जा रहा है। उन्होंने चेताया कि अगर तीन दिन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कोली समाज के लोग एसडीएम आवास के बाहर धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में गोपाल लाल, बिहारी, प्रभाती, मंजा राम महावर, गौरव आदि लोग मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.