>>: इतिहास में पहली बार ऐसा परिणाम...परीक्षा दिए बिना 35 हजार विद्यार्थियों की खुशियां अनलॉक

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भरतपुर. राजस्थान बोर्ड के इतिहास में पहली बार कक्षा 12वीं का कोरोना की वजह से अनूठा बोर्ड परिणाम शनिवार शाम जारी हुआ। खास बात यह है कि इस बार के परीक्षा परिणाम का विद्यार्थियों से लेकर अभिभावक व स्कूल संचालकों को पता था, लेकिन परिणाम की फिर भी सभी उत्सुकता रही। दरअसल तीनों संकाय के परिणाम आने के साथ जिले के 35 हजार 96 विद्यार्थियों की खुशियां भी अनलॉक हुई।
वाणिज्य संकाय में 389 में से 236 छात्र व 154 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। दोनों ही वर्गों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार विज्ञान संकाय में 8883 में से 6772 छात्र व 2094 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। छात्र वर्ग का परिणाम 99.78 प्रतिशत व छात्रा वर्ग का 99395 प्रतिशत रहा। कुल परिणाम 99.82 प्रतिशत रहा है। इसी तरह कला संकाय में 25824 में से 13045 छात्र व 12591 छात्रा उत्तीर्ण हुईं। छात्र वर्ग का परिणाम 99.18 प्रतिशत व छात्रा वर्ग का 99.43 प्रतिशत रहा है। कुल परिणाम 99.30 प्रतिशत रहा है।

इसी माह जारी हो सकता है 10वीं का परिणाम

कोरोना की वजह से इस बार 10वीं की परीक्षा नहीं हो सकी हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से फॉर्मूला जारी किया गया था। इसके बाद से ही विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार था। संभावना है कि 10वीं का परिणाम भी इसी माह अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

अब आगे...कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अनलॉक

12वीं का परिणाम आने के साथ ही अब जिले के सरकारी व निजी कॉलेजों में दाखिले की दौड़ भी शुरू हो जाएगी। अब परिणाम अनलॉक होने के साथ प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो सकेगी। इधर, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश प्रक्रिया का कलैंडर इस महीने घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। जबकि 10वीं का परिणाम आने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में प्रवेश की राह आसान हो जाएगी।

कॉमर्स संकाय का 11 वर्ष परिणाम
वर्ष परिणाम
2011 79.22
2012 80.34
2013 79.57
2014 90.22
2015 85.21
2016 90.40
2017 94.28
2018 94.93
2019 93.93
2020 95.23
2021 100

विज्ञान संकाय
वर्ष परिणाम
2011 71.38
2012 73.80
2013 74.48
2014 81.09
2015 83.28
2016 89.02
2017 88.22
2018 83.01
2019 90.14
2020 88.72
2021 99.82

कला संकाय
वर्ष परिणाम प्रतिशत
2008 79.63
2009 80.78
2010 82.13
2011 85.54
2012 86.28
2013 86.84
2014 86.78
2015 87.11
2016 89.95
2017 90.41
2018 89.12
2019 86.87
2020 91.72
2021 99.30

कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाए

परीक्षाओं के परिणाम से प्रतिभा निकलकर नहीं आएंगी। इसलिए होशियार बच्चों को निराशा होगी जो कमजोर बच्चे हैं उनमें मेहनत करने की लगन कम होगी। अगर वास्तविक रूप से इसका प्रभाव देखना है तो महाविद्यालयों में प्रवेश किसी परीक्षा के आधार पर लिया जाना चाहिए केवल 12वीं की परीक्षा के आधार पर नहीं, वैसे सामान्य नागरिक इसलिए खुश हो रहे हैं कि उनके बच्चे पास हो गए और उनको आगे बिना किसी रुकावट के प्रवेश मिल जाएगा इसमें सिर्फ जो होशियार बच्चे हैं उन्हीं को निराशा मिली है। बाकी अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोत्साहित कर आगे की तैयारी के लिए गाइड करें।

वासुदेव गुप्ता, सेवानिवृत निदेशक, राज्य शिक्षा अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.