>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
अजमेर सांसद के सवाल पर मिला जवाब : राजस्थान के लिए 63 लाख 58 हजार एलपीजी गैस कनेक्शन जारी Tuesday 27 July 2021 07:06 PM UTC+00 अजमेर/किशनगढ़. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने जवाब दिया कि इस योजना के तहत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं। अभी १ करोड़ एलपीजी कनेक्शन अभी और जारी किए जाएंगे। लोकसभा के मानसून सत्र में अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सांसद चौधरी ने सवाल किया था। राज्यमंत्री ने सदन में बताया कि जून 2021 की स्थिति के अनुसार पीएमयूवाई के अन्तर्गत 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए गए हैं। वयस्क महिला के नाम पर एलपीजी कनेक्शन जारी राज्यमंत्री तेली ने जानकारी दी कि राजस्थान में 63 लाख 58 हजार से भी अधिक कनेक्शन जारी किए गए हैं। इस योजना में गरीब परिवार की वयस्क महिला के नाम पर एलपीजी कनेक्शन जारी किया जाता है। बशर्ते की उक्त परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कोई एलपीजी कनेक्शन न हो। वित्त मंत्री के बजट अभिभाषण के तहत पहले जारी किए 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शनों के अतिरिक्त 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन और जारी करने की घोषणा की है। इस योजना के अन्तर्गत 1 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने के तौर तरीकों को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है। तेल विपणन कंपनियों को सूचित भी कर दिया गया है। नसीराबाद में खुलें नया केंद्रीय विद्यालय सांसद चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के नसीराबाद छावनी क्षेत्र में एक और नए केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर अतारांकित प्रश्न रखा। इस पर लिखित जवाब देते हुए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद की स्थापना 1972 में हुई। वर्तमान में कक्षा 1 से 12 में 1,565 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नए केन्द्रीय विद्यालय खोलना एक सतत प्रक्रिया है। केन्द्रीय विद्यालयों को मुख्य रूप से रक्षा और अद्र्धसैनिक बलों के कार्मिकों, केन्द्रीय स्वायत निकायों, केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और केन्द्रीय उच्चतर शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों, केन्द्र सरकार के स्थानान्तरणीय कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को एक समान शैक्षिक पाठ्यक्रम के माध्यम से पूरा करने के लिए खोला जाता है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन को राजस्थान सरकार या रक्षा प्राधिकारियों से नसीराबाद जिला अजमेर में नया केन्द्रीय विद्यालय खोलने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |