>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
साइबर सीख- महिलाएं इन 7 उपायों से बचें वीडियोकॉल स्कैम से Wednesday 28 July 2021 10:42 AM UTC+00 | Tags: special पत्रिका न्यूज नेटवर्क. देश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे हैं साइबर क्राइम के मामले इसलिए समझदारी दिखाएं, डरें नहीं। महिलाएं इन तरीकों से वीडियोकॉल स्कैम से बच सकती हैं। केस स्टडी - यूपी के बलिया में वीमन पावरलाइन 1090 ने पिछले दिनों 35 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने वॉट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल करके 15 जिलों की करीब 350 महिलाओं को ब्लैकमेल किया था। वह अलग-अलग नंबर इस्तेमाल करके ट्रूकॉलर से रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स तलाशता और महिलाओं के नंबर मिलने पर उन्हें वीडियोकॉल करके धमकाता था। यह है आम भूल ब्लैकमेलरों की चाल कानून में यह है सजा का प्रावधान यदि वीडियोकॉल के जरिए व्यक्ति गलत हरकत कर रहा है या फोटो/वीडियो दिखा रहा है तो आइटी एक्ट की धारा 66 ई व 67 में 3 वर्ष की जेल हो सकती है और धारा 67(ए) में 5 वर्ष की जेल व दस लाख रुपए तक जुर्माना हो सकता है। - एन.एस. नप्पीनई, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता व साइबर साथी की फाउंडर इन बातों का रखें ध्यान - 1. पुरुष सदस्यों के नाम से लें नंबर: आप अपने घर के किसी भी पुरुष सदस्य, पति, पिता या भाई के नाम से मोबाइल नंबर ले सकती हैं। कोई आपके नंबर की जानकारी खंगालेगा तो उसे नंबर पुरुष के नाम से मिलेगा। Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |