>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
बारिश के साथ प्राण वायु भी लाया मानसून! Saturday 17 July 2021 12:42 PM UTC+00 जोधपुर. पिछले एक सप्ताह से मानसूनी बादलों की आवाजाही ने आसमां में पसरी गंदगी को धो डाला है। कुछ पश्चिमी जिलों को छोड़ दें तो प्रदेश में अधिकांश जगह वायु शुद्ध हो गई है। हवा में ऑक्सीजन की सांद्रता बढऩे से श्वास संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो गया है। अस्थमा सहित अन्य रोगियों को भी बेहतर प्राणु वायु मिल रही है। अगले दो महीने तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से पिछले 1 सप्ताह के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के अनुसार जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा में एक्यूआई 50 से 100 के मध्य रिकॉर्ड हो रहा है। कोटा और अजमेर में तो एक्यूआई पूरे सप्ताह 50 के आसपास ही रहा है यानी लोगों के फेफड़े बगैर योग के ही शुद्ध ऑक्सीजन खींच रहे हैं। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी जिलों में भी ऑक्सीजन का स्तर बुरा नहीं है। यहां प्राण वायु संतोषजनक स्थिति में है। एक्यूआई 100 के आसपास मापा जा रहा है, जबकि यहां सामान्यत: एक्यूआई 200 से 300 के मध्य रहता है। कई बार 300 के पार चला जाता है और मार्च-अप्रैल में तेज हवाओं के कारण 400 और 500 के मध्य रिकॉर्ड होता है जो घातक माना जाता है। प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर भी वायु की खराब गुणवत्ता के समय ही आई थी, जिससे लोगों को प्राकृतिक वायु भी शुद्ध नहीं मिल रही थी। प्रमुख 5 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स ............................................ |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
