>>: महिलाओं व बच्चों के किया टीकाकरण

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पोकरण. क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केन्द्रोंं पर गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद के निर्देशन में आयोजित शिविरों के दौरान गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण किया गया। क्षेत्र के बड़ली मांडा व नूरेखां की ढाणी में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित शिविरों का ब्लॉक आशा सुपरवाइजर गिरीराज व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा की ओर से निरीक्षण किया गया। एएनएम ने टीकाकरण व प्रसव पूर्व जांच की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों का वजन, एमयूसी टेप से नाप लिया। ब्लॉक आशा सुपरवाइजर व्यास ने आशा व एएनएम को एचबीएनसी, एचबीवाईसी, मां बैठक, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की बैठक तथा गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के बारे में जानकारी दी और ओआरएस के पैकेट बांटने के निर्देश दिए। महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा ने कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए अनुकूल व्यवहार अपनाने की बात कही। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों का रिकॉर्ड संधारण करने, समय पर पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की बात कही। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने संस्थागत प्रसव करवाने, शिशु को जन्म के एक घंटे में मां काा दूध पिलाने, छह माह तक मात्र स्तनपान करवाने व डायरिया के बारे में जानकारी दी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.