>>: वैक्सीन खत्म होने के डर से टीके लगवाने वालों की उमड़ी भीड़, बुलवानी पड़ी पुलिस

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में शनिवार से जैसे ही टीकाकरण शुरू हुआ तो टीके से अब तक वंचित लोग बड़ी संख्या में टीकाकरण स्थलों की ओर दौड़ पड़े। कई केन्द्रों पर तो हालात बिगडऩे की स्थिति बनने लगी, ऐसे में वहां पर व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। सभी केन्द्रों पर दिन भर टीकाकरण चला, ऐसे में जिले में एक ही दिन में शनिवार को 31 हजार42 लोगों को टीके लगाए गए। इसमें सर्वाधिक टीके उदयपुर शहरी क्षेत्र में 5889 टीके लगे, जबकि कोटड़ा व लसाडिय़ा में एक भी टीका नहीं लगा। आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि शुक्रवार को पहुंची वैक्सीन की डोज एक ही दिन में शनिवार को समाप्त हो गई। ऐसे में अब रविवार को टीकाकरण बंद रहेगा।
-----

यहां बेकाबू होने लगे हालात तो बुलवाई पुलिस
सुबह दस बजे सेंटर खुलने से पहले ही लोग कतारों में टीके लगवाने के लिए खड़े थे। दोपहर होते-होते तो संख्या काफी बढ़ गई। ऐसे में भुवाणा, हिरणमगरी व सेक्टर 14 के केन्द्रों पर लोगों से समझाइश के लिए पुलिस लगवानी पड़ी।

-----
यहां भी लगे टीके

- तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए वैक्सीनेशन शिविर में 450 लोगों के वैक्सीन लगाई गई। मंत्री विनोद कच्छारा ने बताया कि सभा अध्यक्ष अर्जुन खोखावत एवं तेयुप अध्यक्ष मनोज लोढ़ा के नेतृत्व में शिविर में वैक्सीन लगाई गई। पर्यवेक्षक कमल नाहटा एवं अभिषेक पोखरना के साथ तेरापंथ समाज की टीम ने व्यवस्थित तरीके लोगों का टीकाकरण करवाया। संयोजक भगवती सुराणा, आलोक पगारिया, रमेश सिंघवी, ओम पोरवाल, महेंद्र सिंघवी, अरुण चव्हाण, राकेश नाहर सहित कई गणमान्य समाजजनों से सहयोग दिया।
-अनुसूचित जाति मोर्चा व खटीक समाज के सहयोग से हाथीपोल खटीक समाज सामुदायिक भवन में टीके लगाए गए। अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र चौहान व अनुसुचित जाति शहर जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मोची के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र धानमंडी द्वारा 337 टीके लगाए गए। मुख्य अतिथि प्रभारी कनकमल कटारा थे। किरण जैन गजपाल सिंह राठौर, मनोज मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

- चाणक्यपुरी में कोविशिल्ड की 338 लगभग डोज लगवाई गई। मण्डल भाजपा राणा प्रताप मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मारू, महामंत्री सुनील वसीटा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव जैन सहित कई लोग मौजूद थे।
- सुहालका समाज भवन सेक्टर 14 में सर्व समाज की ओर से कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। समाज के महामंत्री सोहन सुहालका ने बताया कि सुबह 8 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया और दिन भर भीड़ रही। 396 लोगों को टीके लगाए गए। समाज अध्यक्ष मनोहर, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सहित कई लोग मौजूद थे।

............
प्रशासन को बताई समस्याएं

ंजिला परिषद सदस्य डॉ. पुष्पा शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को बडग़ांव पंचायत समिति के विभिन्न गांवों में वैक्सीन केन्द्रों का जायजा लेकर व्याप्त समस्याओं से चिकित्सा अधिकारी व प्रशासन को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इंटरनेट कमजोर होने, आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर में विसंगति के कारण लोगों को घंटे धूप में रुकने के बाद भी टीके नहीं लग रहे हैं।
-----

यहां इतने लगे टीके
बडग़ांव- 3234

भींडर- 5109
गिर्वा- 2431

गोगुुन्दा- 1105
खेरवाड़ा- 1166

कोटड़ा- 0
लसाडिय़ा- 0

मावली- 3734
ऋषभदेव- 1056

सलूम्बर- 3718
सराड़ा- 2142

उदयपुर शहर- 5889
प्राइवेट- 322

कुल- 31042

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.