बूंदी. डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ यहां कांग्रेस ने शुक्रवार को साइकिल रैली निकाली।
कांग्रेस नेता राकेश बोयत व सतीष गुर्जर की अगुवाई में कार्यकर्ता बालचंद पाड़ा स्थित नवल सागर पार्क में जुटे। जहां से साइकिल रैली के रूप में रवाना हुए। रैली में कार्यकर्ता हाथों में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। दो ऊंट गाडिय़ां भी शामिल रही जिनमें कार्यकर्ता सवार दिखे। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कलक्ट्रेट के सामने से पेट्रोल पंप के बाहर पहुंची। जहां सभी ने बीच सडक़ पर डंटकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता बोयत ने केन्द्र की जनविरोधी नीतियों की जोरदार आलोचना की। बोयत ने कहा कि केंद्र सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई। अब महंगाई ने इस कोरोना काल में आमआदमी की कमर तोड़ दी। इस दौरान जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, कांग्रेस नेता राजकुमार माथुर, कमलेश चांदना, गोपाल दाधीच, चेतराम मीणा, केसी वर्मा, कापरेन पालिका चेयरमैन हेमराज मेघवाल, उपसभापति लटूर भाई, किसान संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष संदीप पुरोहित, सरपंच अणदीलाल मीणा, हिण्डोली ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, गयासुद्दीन भट्टी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपकला मीणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सुमित मारवाड़ा, ओम तम्बोली, कापरेन के पार्षद धनराज मीणा, अशफाक हुसैन, विजयबहादुर सिंह आदि मौजूद थे।