>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सरकारी भूमि पर कब्जा करना पड़ा भारी,लगान राशि का 50 गुणा लगाया जुर्माना Saturday 31 July 2021 05:59 AM UTC+00 हिण्डौनसिटी. सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं। प्रशासन ने अतिक्रमियों के खिलाफ अब सख्त रवैया अपनाना शुरु कर दिया है। एसडीएम अनूप सिंह के द्वारा ऊंचे का पुरा व दानालपुर में बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद तहसीलदार मनीराम खींचड ने कटकड़ और पालनपुर के नौ अतिक्रमियों को तीन-तीन माह के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही लगान राशि का 50 गुणा जुर्माना आरोपित किया है। आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए कीमत की सिवायचक एवं चारागाह भूमि पर कब्जा कर रखा था।
बार-बार नोटिस जारी करने के उपरांत भी आरोपी कब्जा नहीं हटा रहे थे। इस पर हल्का पटवारियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को तीन-तीन माह के कारावास व लगान राशि का 50 गुणा जुर्माना जमा कराने की सजा सुनाई है। |
जगर बांध में आवक जारी, साढ़े 16 फीट पर पहुंचा जल स्तर Saturday 31 July 2021 06:28 AM UTC+00 हिण्डौनसिटी. डांग क्षेत्र के केचमैंट क्षेत्र में रात में हुई बारिश से जगर बांध में शनिवार सुबह जल स्तर साढ़े 16 फीट पर पहुंच गया। बांंध में दिन भवन कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक जारी रही। बांध का जल स्तर बढऩे पर शाम को एसडीएम अनूपसिंह ने मौके पर पहुंच अवलोकन कर सुरक्षा इंंतजामों का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के फ्लड सैल प्रभारी विजेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बांध पर 75 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बांध में ढाई फीट पानी आने से जल स्तर 8 फीट पर पहुंच गया। वहीं देर रात कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से सुबह 10 बजे बाद से बांध में पानी की आवक शुरू हो गई। शुक्रवार रात करीब 8 बजे तक बांध में जल स्तर 15 फीट हो गया। शनिवार सुबह बढ़ कर साढ़े 16 फीट हो गया। बांध में लगातार हो रही जल आवक के चलते शुक्रवार शाम को एसडीएम ने जगर बांध पहुुंचे पाल से रिंग बॉल, विंगबॉल, मोरी, गेज व वेस्टवीयर बॉल का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर मौजूद जलसंसाधन विभाग के कर्मचारियों सेे बांध के सुरक्षा व आपदा प्रबंधन के संसाधनों के बारे मेंं जानकारी ली। |
निर्धारित से अधिक शुल्क वसूला तो, एसडीएम ने की ऐसी कार्रवाई Saturday 31 July 2021 06:41 AM UTC+00 हिण्डौनसिटी. उपखंड प्रशासन की ओर से ई-मित्रों का औचक निरीक्षण कर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बावजूद ई-मित्र केंद्रों पर मनमाना शुल्क वसूली थम नहीं पा रही है। शहर से लेकर गावों तक औचक निरीक्षण में पाई गई गडबडियों के आधार पर एसडीएम अनूप सिंह ने रेट लिस्ट व ब्रांड बैनर नहीं पाए जाने पर पालनपुर गांव में ई-मित्र कियोस्क अनुज्ञाधारी हरकेश मीणा एवं उपखण्ड कार्यालय के सामने अंजू जैन के अनुज्ञापत्र सात-सात दिवस के लिए निलंबित किए है। साथ दोनों पर एक-एक हजार रुपए की शास्ति आरोपित की गई है।
एसडीएम ने ली ई-मित्र परियोजना की बैठक |
बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल Saturday 31 July 2021 03:07 PM UTC+00 बालक गिरा कुएं में, बचाने में एक की मौत दो घायल |
खेत बन गए तालाब, कई रास्तों में जलभराव से थमी आवाजाही Saturday 31 July 2021 03:15 PM UTC+00
खेत बन गए तालाब, कई रास्तों में जलभराव से महावीरजी, टोडाभीम इलाके में फसल के डूबने से नुकसान की आशंका करौली जिले में बीते तीन दिन से मानसून की सक्रीयता से नदी- तालाब, एनिकटों और बांधों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है। जबकि कई रास्तों में जलभराव से आवागमन बाधित हुआ है। महावीरजी इलाके में तीन दिन में 370 एमएम (15इंच) तथा टोडाभीम में 225 एमएम से अधिक बारिश होने से खेतों में पानी भर गया है। पानी में फसल डूबने से नुकसान की आशंका है। करौली के पांचना बांध में पानी की लगातार आवक होने से बांध का जलस्तर 256.70 मीटर पह पहुंचा है। बीते तीन दिन में बांध का स्तर दो मीटर तक बढ़ गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 258. 62 मीटर पर है। जिले में बारिश की स्थिति शनिवार को शुक्रवार की अपेक्षा कम रही लेकिन मौसम बारिश का ही बना रहा। बीच-बीच में बल्की बूंदाबांदी भी होती हुई। बारिश के चलते सपोटरा क्षेत्र में सिमिर गांव के चारों ओर नदी के पानी की आवक के कारण गांव के सारे रास्ते बंद हुए हैं। सपोटरा से सिमिर गांव जाने वाले रास्ते के बीच पुलिया के नीचे होने से नदी में अधिक पानी आने पर पुलिया के ऊपर पानी बहने लगता है। दो दिन से पुलिया के ऊपर 5 से 7 फीट तक पानी आ जाने के कारण यह रास्ता बंद हुआ है। यहां से कोई वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। इससे सिमिर के ग्रामीणों का सम्र्पक कट गया है। इसी प्रकार सपोटरा क्षेत्र में रानेटा गांव से बालाहेत, जीरोता, गोरधनपुरा, एकट, खूबपुरा, हाडौती से सवाई माधोपुर की ओर निकलने वाले रास्ते के बीच जलभराव से आवागमन थम गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते के बीच एकट पंचायत की खूबपुरा पुलिया पर दो दिन से जल भराव कम नहीं हुआ है। |
रक्तदान के प्रति जागरुकता के लिए दौड़े युवा Saturday 31 July 2021 05:40 PM UTC+00
पुलिस उपाधीक्षक ने युवाओं से कंपटीशन की तैयारी के लिए नियमित प्रयास करते रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में मुनीम गुर्जर ने प्रथम, राजू गुर्जर ने द्वितीय, खुशीराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, धीरेंद्र चौधरी द्वारा, नरेंद्र चतुर्वेदी, डॉ. बृजेश चौधरी, डॉ. आशीष शर्मा, यातायात प्रभारी अजीत सिंह, ओमप्रकाश डागुर, रिंकी गुंबर, नरसी पाराशर, राम कुमार आदि मौजूद थे। |
478 मरीजों का किया उपचार, नेत्र ऑपरेशन के लिए 25 रोगी चिन्हित Saturday 31 July 2021 05:59 PM UTC+00
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |