>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
आर्थिक दृष्टि से कमजोर 47 कलाकारों के खाते में पहुंची सहायता राशि Saturday 31 July 2021 04:46 AM UTC+00 जोधपुर . राज्य सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित प्रदेश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर व जरूरतमंद कलाकारों को मुश्त पांच हजार रूपये प्रति कलाकार देने की घोषणा का क्रियान्वयन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने शुक्रवार से किया है। कलाकारों की उपस्थिति में प्रथम सूची के 47 कलाकारों के खाते में सहायता राशि हस्तानान्तरित कर दी है । कलाकार कल्याण कोष समिति के चेयरपर्सन रमेश बोराणा ने बताया कि देश में अपने तरह की यह पहली योजना है जिसमें कोविड 19 से प्रभावित कलाकारों को सीधे आर्थिक सहायता पहुंची है। उन्होने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप प्रदेश के जरूरतमंद कलाकारों तक सहायता पहुचाने के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रदेश भर के कलाकारों से आवेदन मांगे गए तथा प्रकिया को बहुत ही सरल रखा गया है । किसी भी गांव शहर का कलाकार क्षेत्र के पटवारी , सरपंच , पार्षद , विधायक , सांसद , अकादमी के पूर्व सदस्य , अवार्डी इत्यादि से तस्दीक करवा कर आवेदन जिला कलक्टर के माध्यम से या सीधे अकादमी कार्यालय भेज सकता है । राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की वेबसाईट से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है तथा अकादमी पोटर्ल पर ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते है । सम्भागीय आयुक्त व अकादमी प्रशासक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना पूर्ण रूप से पारदर्शी है , जिसका उद्देश्य अधिकाधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुचाना है । अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित सहायता समिति प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की जांच कर आर्थिक सहायता की अभिशंषा तद्नुरूप अकादमी त्वरित स्वीकृतियां जारी करेंगी । |
आग से सिनेमा हॉल की कुर्सियां व सीलिंग जलीं Saturday 31 July 2021 03:05 PM UTC+00 जोधपुर. पुराने हाईकोर्ट रोड पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने स्थित मॉल में मल्टी प्लेक्स सिनेमा हॉल की चौथी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई और वहां रखी कुर्सियां व सीलिंग जल गईं। हॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम की मदद से दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। सिनेमा हॉल के बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमन सूत्रों के अनुसार पुराने पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने अंसल प्लाजा नामक मॉल में आइनॉक्स मल्टी प्लेक्स सिनेमा हॉल है। इसकी चौथी मंजिल पर बने हॉल में सुबह आग लग गई, जहां रखी कुर्सियां चपेट में आ गईं। वहीं, सीलिंग भी जलकर खाक हो गईं। हॉल में धुआं ही धुआं हो गया। आग का पता लगने पर मॉल संचालकों ने पुलिस व अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी। शास्त्रीनगर स्थित अग्निशमन केन्द्र से दो और नागौरी गेट स्थित अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल के साथ दमकलकर्मी मौके पर आए और आग पर काबू पाया। तब तक कुर्सियां व सीलिंग जल चुकी थी। कुछ अन्य सामान के भी जलने का अंदेशा है। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है। मॉल में सेफ्टी फायर सिस्टम लगे हुए हैं। जो आग लगने पर स्वत: ही शुरू हो गए। जिसकी वजह से समय पर आग को काबू किया जा सका और कोई भी जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने में मदद मिली। |
पुलिस छावनी बना जेएनवीयू, छात्र छात्राओं ने गेट के बाहर किया प्रदर्शन Saturday 31 July 2021 03:06 PM UTC+00 जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित तीन विद्यार्थियों को शुक्रवार को निलंबित करने के मामले के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह कुछ छात्राएं प्रदर्शन के लिए पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसके बाद खुद भाटी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हुई लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्र अपनी मांगों का ज्ञापन पुलिस बेरिकेड्स पर चस्पा करके रवाना हो गए। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित तीन विद्यार्थियों को शुक्रवार को निलंबित करने के मामले के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह कुछ छात्राएं प्रदर्शन के लिए पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। छात्र अपनी मांगों का ज्ञापन पुलिस बेरिकेड्स पर चस्पा करके रवाना हो गए। |
जोधपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन Saturday 31 July 2021 03:07 PM UTC+00 जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के निर्णय के अनुरूप जोधपुर शहर भाजपा के तत्वावधान में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए एवं दमनकारी नीतियों का विरोध करने के लिए सभी बारह मण्डलों में विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में तीनों विधानसभाओं के सभी 12 मण्डल अध्यक्षों की अगुवायी में विधानसभा वार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तख्तीयों पर सरकार के विरोध में नारे भी लगाये गये। जिस पर लिखा था कि सोनिया जिसकी मम्मी है वो सरकार निक्कमी है।, बिजली पानी ना दे सके वो सरकार निक्कमी हैै।, महिलाओं की रक्षा ना कर सके वो सरकार निक्कमी हैै।, युवाओं को रोजगार ना दे सके वो सरकार निक्कमी है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश की जनता राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान है। बिजली के बिलों में लगातार हो रही बेहताशा वृद्धि, पानी की भेदभाव पूर्ण वितरण व्यवस्था एवं राज्य में महिलाओं एवं दलितों के प्रति बढ़ते अपराधों के कारण राज्य सरकार के अदूरदर्शी निणयों से जिस प्रकार आम जनता प्रताडि़त हो रही है। इन सभी मुद्दो को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला ईकाई राज्य सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया। राजस्थान कांग्रेस शासन में अपराध के क्षेत्र में देश की राजधानी बनता जा रहा है। जहां पर आमजन सुरक्षित नहीं है, सरेआम हत्याएं हो रही है। बजरी माफिया का आतंक पूरे प्रदेश में फैला हुआ है एवं बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है। कांग्रेस द्वारा अपने मेनफेस्टों में किये गये वादे जिसमें बिजली दर न बढ़ाने की घोषणा की गई थी उससे मुकरते हुए बिजली के बिलों में बेहताशा वृद्धि की गई इससे आमजनता त्रस्त है। |
मां के दूध के आगे नवजातों के शरीर में नहीं टिक पाया कोरोना Saturday 31 July 2021 05:15 PM UTC+00 जोधपुर.कोरोना की प्रथम-द्वितीय लहर में मां की गर्भ से 30 नवजात संक्रमित जन्मे। लेकिन जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग ने संक्रमित मां से ही संक्रमित नवजातों को दूध पिलाया। इतना हीं नहीं, मां के स्तनपान से कई नौनिहालों की कोरोना रिपोर्ट कुछ घंटों बाद ही नेगेटिव आने लग गई। इस पहल की शुरुआत भी राजस्थान में सर्वप्रथम जोधपुर से हुई। इतना नहीं, जो माएं संक्रमित थीं, उनके बच्चे भी स्तनपान करने के बाद कोरोना संक्रमण से बच गए। कुल मिलाकर मां के दूध के आगे नवजातों के शरीर में कोरोना संक्रमण टीक नहीं पाया। इन बच्चों को किसी प्रकार की दवा की जरूरत नहीं पड़ी। |
199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 Saturday 31 July 2021 05:19 PM UTC+00 जोधपुर. सेव सेल्फ-सेव वन की थीम पर इस बार बोन एंड ज्वॉइंट डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा। जोधपुर शहर के अस्थि रोग विशेषज्ञ बेसिक लाइफ सपोर्ट की एक ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू करेंगे। 1 से 7 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनिंग में दुर्घटनाओं के बचाव के साथ घायलों को किस प्रकार बचाया जा सके, इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा। ये आयोजन देशभर में एक साथ आयोजित होगा। ये ट्रेनिंग कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों, हैल्थ व फ्रंटलाइन वकर्स समेत कुल 1 लाख लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. शिवशंकर, डॉ. नवीन ठक्कर, डॉ. अनूप अग्रवाल डॉ. मोहन मंत्री राष्ट्रीय स्तर और डॉ. अरुण वैश्य और डॉ. राहुल कट्टा राजस्थान लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जोधपुर ऑर्थो सर्जन सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गर्ग ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि एक्सीडेंट से बचाव की जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व के 199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 पर है, जो दुखद है। देश में 4 लाख 49 हजार एक्सीडेंट होते है। 1 लाख 51 हजार की मृत्यु हो जाती है। इसमें 80 प्रतिशत पुरुष होते है। 18 से 45 वर्ष की आयु के मृतक 65 प्रतिशत होते हैं। शुरू के 60 मिनट गोल्डन ऑवर्स होते हैं, इसमें यदि मदद मिल जाए तो बचने के अवसर बढ़ जाते है। कार्यक्रम एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण वैश्य, जोधपुर के अध्यक्ष ऑर्थों सर्जन डॉ. किशोर रायचंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। राजस्थान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिवाच और सहसचिव डॉ. हेमंत जैन भी मौजूद थे। |
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 18 डॉक्टरों को मिली पदोन्नति Saturday 31 July 2021 05:25 PM UTC+00 जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 18 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा विभाग गु्रप-1 के आदेश पर पदोन्नति मिली हैं। मेडिसिन विभाग से डॉ. इंदू थानवी सीनियर प्रोफेसर, डॉ. पुनीत नाग सह आचार्य, पैथोलॉजी में डॉ योगीराज जोशी आचार्य , डॉ तरुणा चौधरी सह आचार्य, डॉ. शिल्पा अग्रवाल सह आचार्य , डॉ. प्रतिमा चौहान सह आचार्य, |
जुलाई में सिर्फ 89 ही पॉजिटिव और शून्य मौत Saturday 31 July 2021 05:30 PM UTC+00 ग्राउंड रिपोर्ट जोधपुर. कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे सुखद माह जुलाई रहा। जोधपुर में गत मार्च 2020 से कोरोना शुरू हुआ। उसके बाद से लगातार जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता रहा। साल 2021 में सर्वाधिक पॉजिटिव आए और इसी साल के जुलाई में अब तक के सबसे कम 89 पॉजिटिव मिले। पिछले साल जुलाई में 4058 पॉजिटिव मिले थे। इससे पहले सबसे कम पॉजिटिव फरवरी में 373 आए। कोरोना के केस कम होने से सभी के चेहरे खुश है। इस साल सर्वाधिक लोगों ने अपनों को खोया है। जुलाई में 194 डिस्चार्ज हुए है। कोई रोगी की मौत नहीं हुई। शनिवार को दो पॉजिटिव रोगी मसूरिया जोन से मिले। गांव से एक भी रोगी पॉजिटिव नहीं निकला। इस साल 71204 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67456 और 12 सौ की मौत हो गई। सावधानी बरतने की जरूरत कोरोना के केस कम हो जाने के कारण लोग भी बेफिक्र होते जा रहे है। ऐसे में जरूरत हैं कि ये हालात बनाए रखने के लिए सभी शहरवासियों को भी सतर्क रहना होगा। ज्यादा भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचना होगा। मास्क नियमित रूप से पहनना होगा। हाथों को नियमित सेनिटाइज कर कोरोना से बचा जा सकता है। सोशल डिस्टेंस आदि का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि विशेषज्ञ तीसरी लहर के आने की प्रबल संभावना जता रहे हैं। 13353 को लगी प्रथम डोज जोधपुर. जिले में शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन हुआ। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 13353 जनों को प्रथम डोज लग गई हैं। 130 वैक्सीनेशन साइट्स पर 12906 जनों ने द्वितीय डोज लगवा ली है। |
RAILWAY---बारिश में बहा रेलवे ट्रेक Saturday 31 July 2021 05:45 PM UTC+00 - यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई ट्रेनें -- सुबह 11.45 बजे पुन: संचालन शुरू |
VACCINATION--500 से अधिक ने लगाई वैक्सीन Saturday 31 July 2021 05:53 PM UTC+00 जोधपुर।
|
IIU---बिन्दु को आईआईयू की मानद् उपाधि Saturday 31 July 2021 05:59 PM UTC+00 जोधपुर। |
RAILWAY---सांसद गहलोत ने सदन में रेल सुविधाओं के विस्तार का मामला उठाया Saturday 31 July 2021 06:10 PM UTC+00 जोधपुर। |
युवकों ने लूटे, शादी के लिए लोन से निकाले तीन लाख रुपए Saturday 31 July 2021 07:05 PM UTC+00 जोधपुर. थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि रातानाडा में न्यू लोको निवासी मोहम्मद समीर खां पुत्र बुन्दू खां ने कल्पतरू के पास स्थित एसबीआइ बैंक में पिता के खाते से तीन लाख रुपए निकाले। राशि एक थैली में डाली और अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुआ। वो बैंक से 12वीं रोड होकर जलजोग होकर रातानाडा जा रहा था। रुपए की थैली मोहम्मद समीर व पीछे बैठे युवक के बीच में रखी हुई थी। दोनों युवक जलजोग चौराहे से कुछ पहले पहुंचे तो पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो युवक पास आए और एक युवक ने दोनों के बीच रखी थैली लूट ली। फिर तेज रफ्तार से भाग गए। शादी के लिए लोन लिया था, अब कैसे करेंगे तैयारी : पिता |
ग्राहक बन दुकानदार की चेन लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार Saturday 31 July 2021 07:23 PM UTC+00 जोधपुर. दुकानदार व आस-पास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए थे। इस मामले में जोधपुर जेल में बंद मूलत: लवारी हाल अमरावती नगर निवासी संदीपसिंह उर्फ संदीप पुत्र भंवरसिंह और पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह पुत्र सुमेरसिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी अमित सिहाग के नेतृत्व में दोनों से पूछताछ करने पर लूट की चेन राजीव गांधी कॉलोनी निवासी मुकेश माहेश्वरी को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने मुकेश पुत्र कन्हैयालाल माहेश्वरी को भी गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सोने की चेन बरामद की गई। कार्रवाई में एएसआइ पेमाराम, मनफूलराम, हड़मानाराम, कांस्टेबल पप्पुराम, चैनाराम व दूदाराम शामिल थे। |
हंगामे पर बाहर निकलने को बोला तो रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ की Saturday 31 July 2021 08:01 PM UTC+00 जोधपुर. |
ईद पर घरवाले लखनऊ गए, पीछे लाखों रुपए-जेवर चोरी Saturday 31 July 2021 08:07 PM UTC+00 ईद पर घरवाले लखनऊ गए, पीछे लाखों रुपए-जेवर चोरी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |