>>: Digest for August 01, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर . राज्य सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित प्रदेश के आर्थिक दृष्टि से कमजोर व जरूरतमंद कलाकारों को मुश्त पांच हजार रूपये प्रति कलाकार देने की घोषणा का क्रियान्वयन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने शुक्रवार से किया है। कलाकारों की उपस्थिति में प्रथम सूची के 47 कलाकारों के खाते में सहायता राशि हस्तानान्तरित कर दी है । कलाकार कल्याण कोष समिति के चेयरपर्सन रमेश बोराणा ने बताया कि देश में अपने तरह की यह पहली योजना है जिसमें कोविड 19 से प्रभावित कलाकारों को सीधे आर्थिक सहायता पहुंची है। उन्होने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप प्रदेश के जरूरतमंद कलाकारों तक सहायता पहुचाने के लिए निर्धारित प्रारूप में प्रदेश भर के कलाकारों से आवेदन मांगे गए तथा प्रकिया को बहुत ही सरल रखा गया है । किसी भी गांव शहर का कलाकार क्षेत्र के पटवारी , सरपंच , पार्षद , विधायक , सांसद , अकादमी के पूर्व सदस्य , अवार्डी इत्यादि से तस्दीक करवा कर आवेदन जिला कलक्टर के माध्यम से या सीधे अकादमी कार्यालय भेज सकता है । राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की वेबसाईट से भी फार्म डाउनलोड किया जा सकता है तथा अकादमी पोटर्ल पर ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते है । सम्भागीय आयुक्त व अकादमी प्रशासक डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की यह योजना पूर्ण रूप से पारदर्शी है , जिसका उद्देश्य अधिकाधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुचाना है । अकादमी सचिव एलएन बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित सहायता समिति प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों की जांच कर आर्थिक सहायता की अभिशंषा तद्नुरूप अकादमी त्वरित स्वीकृतियां जारी करेंगी ।

जोधपुर. पुराने हाईकोर्ट रोड पर पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने स्थित मॉल में मल्टी प्लेक्स सिनेमा हॉल की चौथी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई और वहां रखी कुर्सियां व सीलिंग जल गईं। हॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम की मदद से दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। सिनेमा हॉल के बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई।

अग्निशमन सूत्रों के अनुसार पुराने पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने अंसल प्लाजा नामक मॉल में आइनॉक्स मल्टी प्लेक्स सिनेमा हॉल है। इसकी चौथी मंजिल पर बने हॉल में सुबह आग लग गई, जहां रखी कुर्सियां चपेट में आ गईं। वहीं, सीलिंग भी जलकर खाक हो गईं। हॉल में धुआं ही धुआं हो गया। आग का पता लगने पर मॉल संचालकों ने पुलिस व अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी। शास्त्रीनगर स्थित अग्निशमन केन्द्र से दो और नागौरी गेट स्थित अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल के साथ दमकलकर्मी मौके पर आए और आग पर काबू पाया। तब तक कुर्सियां व सीलिंग जल चुकी थी। कुछ अन्य सामान के भी जलने का अंदेशा है। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया जा रहा है।
आग लगते ही सक्रिय हुए सेफ्टी फायर सिस्टम

मॉल में सेफ्टी फायर सिस्टम लगे हुए हैं। जो आग लगने पर स्वत: ही शुरू हो गए। जिसकी वजह से समय पर आग को काबू किया जा सका और कोई भी जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों को भी आग पर काबू पाने में मदद मिली।

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित तीन विद्यार्थियों को शुक्रवार को निलंबित करने के मामले के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह कुछ छात्राएं प्रदर्शन के लिए पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसके बाद खुद भाटी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। पुलिस और छात्रों के बीच नोकझोंक हुई लेकिन उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। छात्र अपनी मांगों का ज्ञापन पुलिस बेरिकेड्स पर चस्पा करके रवाना हो गए। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी सहित तीन विद्यार्थियों को शुक्रवार को निलंबित करने के मामले के बाद शनिवार को एहतियात के तौर पर जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह कुछ छात्राएं प्रदर्शन के लिए पहुंची लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। छात्र अपनी मांगों का ज्ञापन पुलिस बेरिकेड्स पर चस्पा करके रवाना हो गए।

जोधपुर. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के निर्णय के अनुरूप जोधपुर शहर भाजपा के तत्वावधान में राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए एवं दमनकारी नीतियों का विरोध करने के लिए सभी बारह मण्डलों में विरोध प्रदर्शन किया गया।

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में तीनों विधानसभाओं के सभी 12 मण्डल अध्यक्षों की अगुवायी में विधानसभा वार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तख्तीयों पर सरकार के विरोध में नारे भी लगाये गये। जिस पर लिखा था कि सोनिया जिसकी मम्मी है वो सरकार निक्कमी है।, बिजली पानी ना दे सके वो सरकार निक्कमी हैै।, महिलाओं की रक्षा ना कर सके वो सरकार निक्कमी हैै।, युवाओं को रोजगार ना दे सके वो सरकार निक्कमी है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी पत्रकारों से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश की जनता राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान है। बिजली के बिलों में लगातार हो रही बेहताशा वृद्धि, पानी की भेदभाव पूर्ण वितरण व्यवस्था एवं राज्य में महिलाओं एवं दलितों के प्रति बढ़ते अपराधों के कारण राज्य सरकार के अदूरदर्शी निणयों से जिस प्रकार आम जनता प्रताडि़त हो रही है। इन सभी मुद्दो को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला ईकाई राज्य सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया। राजस्थान कांग्रेस शासन में अपराध के क्षेत्र में देश की राजधानी बनता जा रहा है। जहां पर आमजन सुरक्षित नहीं है, सरेआम हत्याएं हो रही है। बजरी माफिया का आतंक पूरे प्रदेश में फैला हुआ है एवं बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है। कांग्रेस द्वारा अपने मेनफेस्टों में किये गये वादे जिसमें बिजली दर न बढ़ाने की घोषणा की गई थी उससे मुकरते हुए बिजली के बिलों में बेहताशा वृद्धि की गई इससे आमजनता त्रस्त है।

जोधपुर.कोरोना की प्रथम-द्वितीय लहर में मां की गर्भ से 30 नवजात संक्रमित जन्मे। लेकिन जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग ने संक्रमित मां से ही संक्रमित नवजातों को दूध पिलाया। इतना हीं नहीं, मां के स्तनपान से कई नौनिहालों की कोरोना रिपोर्ट कुछ घंटों बाद ही नेगेटिव आने लग गई। इस पहल की शुरुआत भी राजस्थान में सर्वप्रथम जोधपुर से हुई। इतना नहीं, जो माएं संक्रमित थीं, उनके बच्चे भी स्तनपान करने के बाद कोरोना संक्रमण से बच गए। कुल मिलाकर मां के दूध के आगे नवजातों के शरीर में कोरोना संक्रमण टीक नहीं पाया। इन बच्चों को किसी प्रकार की दवा की जरूरत नहीं पड़ी।
शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ. अनुरागसिंह ने बताया कि मांओं को दो साल या इससे अधिक समय तक बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए। शिशु की सेहत अच्छी रहती है। छह माह तक तो शिशु को पानी भी नहीं देना चाहिए। उम्मेद अस्पताल ऑडिटोरियम में रविवार सुबह 10 बजे से नर्सिंग, चिकित्साकर्मी, एएनएम के लिए आमुखीकरण कार्यशाला होगी। 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा।

जोधपुर. सेव सेल्फ-सेव वन की थीम पर इस बार बोन एंड ज्वॉइंट डे 4 अगस्त को मनाया जाएगा। जोधपुर शहर के अस्थि रोग विशेषज्ञ बेसिक लाइफ सपोर्ट की एक ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू करेंगे। 1 से 7 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनिंग में दुर्घटनाओं के बचाव के साथ घायलों को किस प्रकार बचाया जा सके, इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा। ये आयोजन देशभर में एक साथ आयोजित होगा। ये ट्रेनिंग कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों, हैल्थ व फ्रंटलाइन वकर्स समेत कुल 1 लाख लोगों को दी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. शिवशंकर, डॉ. नवीन ठक्कर, डॉ. अनूप अग्रवाल डॉ. मोहन मंत्री राष्ट्रीय स्तर और डॉ. अरुण वैश्य और डॉ. राहुल कट्टा राजस्थान लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

जोधपुर ऑर्थो सर्जन सोसायटी के सचिव डॉ. राहुल गर्ग ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि एक्सीडेंट से बचाव की जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व के 199 देशों में एक्सीडेंट व डेथ रेट में भारत नंबर-1 पर है, जो दुखद है। देश में 4 लाख 49 हजार एक्सीडेंट होते है। 1 लाख 51 हजार की मृत्यु हो जाती है। इसमें 80 प्रतिशत पुरुष होते है। 18 से 45 वर्ष की आयु के मृतक 65 प्रतिशत होते हैं। शुरू के 60 मिनट गोल्डन ऑवर्स होते हैं, इसमें यदि मदद मिल जाए तो बचने के अवसर बढ़ जाते है। कार्यक्रम एसएनएमसी के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसायटी अध्यक्ष डॉ. अरुण वैश्य, जोधपुर के अध्यक्ष ऑर्थों सर्जन डॉ. किशोर रायचंदानी के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। राजस्थान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष राजीव सिवाच और सहसचिव डॉ. हेमंत जैन भी मौजूद थे।

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के 18 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा विभाग गु्रप-1 के आदेश पर पदोन्नति मिली हैं। मेडिसिन विभाग से डॉ. इंदू थानवी सीनियर प्रोफेसर, डॉ. पुनीत नाग सह आचार्य, पैथोलॉजी में डॉ योगीराज जोशी आचार्य , डॉ तरुणा चौधरी सह आचार्य, डॉ. शिल्पा अग्रवाल सह आचार्य , डॉ. प्रतिमा चौहान सह आचार्य,
फिजियोलॉजी में डॉ कमला चौधरी सह आचार्य, डॉ. मनीष परिहार आचार्य, माइक्रोबायोलॉजी में डॉ.अर्चना बोडा सह आचार्य, डॉ. सीमा गोलेछा आचार्य, एनेस्थेसिया में डॉ. फ तेह सिंह भाटी सीनियर प्रोफेसर, रेडियोडाइग्नोसिस में डॉ. कीर्ति राणा चतुर्वेदी सीनियर प्रोफेसर, इएनटी में डॉ. नवनीत अग्रवाल सीनियर प्रोफेसर, नेफ्रोलॉजी में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सह आचार्य, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी में डॉ. सेवाराम सह आचार्य, फार्माकॉलोजी में डॉ कमल किशोर खींची सह आचार्य, बायोकेमेस्ट्री में डॉ. विहान चौधरी सह आचार्य , यूरोलॉजी में डॉ. गोवर्धन राम चौधरी सह आचार्य पद पर पदोन्नत हुए। सभी चिकित्सकों ने एक-दूसरे को पदोन्नत होने पर बधाई दीं। डॉक्टर्स ने मिठाइयां भी बांटी।

ग्राउंड रिपोर्ट

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे सुखद माह जुलाई रहा। जोधपुर में गत मार्च 2020 से कोरोना शुरू हुआ। उसके बाद से लगातार जोधपुर में कोरोना रोगियों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा होता रहा। साल 2021 में सर्वाधिक पॉजिटिव आए और इसी साल के जुलाई में अब तक के सबसे कम 89 पॉजिटिव मिले। पिछले साल जुलाई में 4058 पॉजिटिव मिले थे। इससे पहले सबसे कम पॉजिटिव फरवरी में 373 आए। कोरोना के केस कम होने से सभी के चेहरे खुश है। इस साल सर्वाधिक लोगों ने अपनों को खोया है। जुलाई में 194 डिस्चार्ज हुए है। कोई रोगी की मौत नहीं हुई। शनिवार को दो पॉजिटिव रोगी मसूरिया जोन से मिले। गांव से एक भी रोगी पॉजिटिव नहीं निकला। इस साल 71204 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67456 और 12 सौ की मौत हो गई।

सावधानी बरतने की जरूरत

कोरोना के केस कम हो जाने के कारण लोग भी बेफिक्र होते जा रहे है। ऐसे में जरूरत हैं कि ये हालात बनाए रखने के लिए सभी शहरवासियों को भी सतर्क रहना होगा। ज्यादा भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचना होगा। मास्क नियमित रूप से पहनना होगा। हाथों को नियमित सेनिटाइज कर कोरोना से बचा जा सकता है। सोशल डिस्टेंस आदि का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि विशेषज्ञ तीसरी लहर के आने की प्रबल संभावना जता रहे हैं।

13353 को लगी प्रथम डोज

जोधपुर. जिले में शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन हुआ। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 13353 जनों को प्रथम डोज लग गई हैं। 130 वैक्सीनेशन साइट्स पर 12906 जनों ने द्वितीय डोज लगवा ली है।

- यात्रियों की सुविधा के लिए परिवर्तित मार्ग से चलाई ट्रेनें

-- सुबह 11.45 बजे पुन: संचालन शुरू
जोधपुर।
जोधपुर रेल मण्डल के फुलेरा-मेड़ता रोड रेलखण्ड के गुढा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच फ ाटक संख्या सी-14 पर शनिवार तडक़े पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि महत्वपूर्ण पैसेंजर, सुपरफ ास्ट और एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया। रेलवे मण्डल मुख्यालय ने सूचना मिलते ही प्रभावित रेलमार्ग को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कराया बाद में सुबह करीब 11.45 बजे रेल संचालन सुचारू हो गया। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 09458 दिल्ली-जोधपुर सुपर फ ास्ट स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सांभर लेक स्टेशन से कुचामन, मकराना, डेगाना तथा गोटन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर उनको गन्तवय तक पहुंचाया। रेलवे प्रशासन की ओर से मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। --

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती की ओर से शनिवार को भारती सभागार में कोरोना बचाव टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष सुरेशकुमार विश्नोई ने बताया कि शिविर में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के औद्योगिक इकाइयों के मालिकों, कर्मचारियों, श्रमिकों व उनके परिजनों को कोवैक्सीन का द्वितीय टीका लगाया गया। शिविर में 500 से अधिक नागरिक लाभान्वित हुए। जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने बताया कि भारती के प्रयास से स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। चिकित्सा विभाग के सहयोग से जोधपुर अंचल की सभी इकाइयों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। जोधपुर महानगर में 9वे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 3 हजार से से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


450 ने लगाई वैक्सीन
जोधपुर।
मण्डोर मण्डी खाद्य पदार्थ व्यापार संघ व मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मण्डोर मण्डी प्रांगण स्थित सामुदायिक भवन में कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। संघ के सचिव धर्मेन्द्र भण्डारी ने बताया कि शिविर में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। शिविर में 450 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
--

जोधपुर।
जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (आईआईयू) के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करनी वाली 56 प्रतिभाओं को मानद् डॉक्टरेट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जोधपुर की लाइब्रेरियन बिन्दु टाक को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। डॉ बिन्दु के शोध का विषय यूटिलाइजेशन ऑफ स्कूल लाइब्रेरी रिसोर्सेज था। डॉ बिन्दु ने विभिन्न वर्चुअल मोड पर पुस्तकालय से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिए है। आईआईयू फ ाउंडर पीयूष पंडित ने बताया कि ऑनलाइन पुस्तकालय का विशाल प्लेटफ ार्म खड़ा किया जाए, जिससे कोई भी विद्यार्थी किसी पुस्तक के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह पाए।
-----
छात्रों ने बनाई जेक अप ऑफशोर ड्रिलिंग रिंग
जोधपुर।
डांगियावास स्थित एसएलबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने जेक अप ऑफ शोर ड्रिलिंग रिंग का वर्किंग मॉडल बनाया । यह वर्किंग मॉडल पूर्ण रूप से रिंग की वर्किंग को प्रदर्शित करता है। पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग की हैड प्रो अंकिता अग्रवाल ने बताया कि विभाग के कुलवंतसिंह मीणा, जयंतीलाल सुथार, परमार जयेश, प्रकाश जांगिड़, राघवेंद्र सिंह व दिनेश गौड़ ने इस प्रोजेक्ट को बनाया। उन्होंने बताया कि जेक अप प्लेटफ ार्म लंबे पैरों वाले जहाज की तरह होते है जिन्हें उसके स्थान के अनुसार रखा जाता है। जेक अप रिंग 500 फ ीट की गहराई तक ड्रिलिंग कर सकती है।

जोधपुर।
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने पश्चिमी राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विस्तार से जुड़े मामलों को सदन में उठाया। गहलोत में भीलड़ी और जोधपुर-अहमदाबाद रेललाइन के विद्युतीकरण- दोहरीकरण कार्य प्रगति व कार्य समाप्ति के संबंध में सवाल पूछे। उन्होंने रेलकर्मियों को निजी अस्पताल में उपचार की सुविधा व रेलवे हॉस्पिटल में सुविधाओं को लेकर प्रश्न पूछा। इस पर रेल मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बड़ी रेललाइन और जोधपुर-अहमदाबाद रेललाइन के विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। वहीं पुष्कर-मेड़ता रेललाइन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में इसे शामिल किया गया था, लेकिन वित्तीय गैर अर्थक्षम होने के कारण इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका।
----
एमजीएच को 33 पैरा मेडिकल पेशेंट मॉनिटर भेंट
जोधपुर।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जालोरी गेट शाखा की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल को 33 पैरा मेडिकल पेशेंट मॉनिटर भेंट किए गए। बैंक के महाप्रबंधक अरविन्द कुमार, उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार व एमजीएच की अधीक्षक डॉ राजश्री बेहरा के अलावा बैंक व अस्पताल के अनेक कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ।--महाप्रबंधक ने किया राईकाबाग शाखा का दौराजोधपुर।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अरविन्दकुमार सिंह ने शनिवार को एसबीआई की राइकाबाग शाखा का दौरा किया। शाखा की मुख्य प्रबंधक मंजू मुथा ने बताया कि महाप्रबंधक सिंह ने डिजिटल बैंकिग को बढ़ावा देने के लिए स्टाफ सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

जोधपुर.
मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने जलजोग चौराहे के पास बाइक सवार दो युवकों से तीन लाख रुपए लूट लिए। युवकों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। शास्त्रीनगर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की तलाश के प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी पंकजराज माथुर ने बताया कि रातानाडा में न्यू लोको निवासी मोहम्मद समीर खां पुत्र बुन्दू खां ने कल्पतरू के पास स्थित एसबीआइ बैंक में पिता के खाते से तीन लाख रुपए निकाले। राशि एक थैली में डाली और अपने परिचित के साथ मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुआ। वो बैंक से 12वीं रोड होकर जलजोग होकर रातानाडा जा रहा था। रुपए की थैली मोहम्मद समीर व पीछे बैठे युवक के बीच में रखी हुई थी। दोनों युवक जलजोग चौराहे से कुछ पहले पहुंचे तो पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल पर दो युवक पास आए और एक युवक ने दोनों के बीच रखी थैली लूट ली। फिर तेज रफ्तार से भाग गए।
पुलिस ने मोहम्मद समीर की तरफ से लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। अलग-अलग टीमें बनाकर सीसीटीवी फुटेज व अन्य पहलू से तलाश के प्रयास कर रही है।

शादी के लिए लोन लिया था, अब कैसे करेंगे तैयारी : पिता
रेलवे कर्मचारी बुन्दू खां का कहना है कि पुत्र मोहम्मद समीर खां की आठ अगस्त को शादी है। इसके लिए बैंक से लोन लिया था। पिता किसी कार्य में व्यस्त थे। ऐसे में पुत्र व साली के पुत्र को रुपए लेने बैंक भेजा था, लेकिन रास्ते में लूट हो गई। यह रुपए शादी की तैयारियों के लिए कई लोगों को बतौर अग्रिम दिए जाने थे। वारदात से घरवालों पर चिंता गहराने लगी है। शादी के आठ दिन बाकी हैं और अब वो शादी के लिए इतनी बड़ी राशि की कैसे व्यवस्था कर पाएंगे।

जोधपुर.
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने सांगरिया में ग्राहक बन दुकानदार के गले से सोने की चेन लूटने के मामले में एक खरीददार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को लूट की चेन की बरामद की।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि गत 10 अप्रेल की दोपहर 3.15 बजे सांगरिया निवासी किशनसिंह (62) मकान में बनी किराणा दुकान पर बैठा था। इतने में बाइक पर दो युवक आए। युवक दुकान में काउंटर के पास आया और सिगरेट खरीदकर वहीं पीने लगा। इतने में उस युवक ने दुकानदार के गले में झपट्टा मारा और सोने की डेढ़-दो तोला चेन लूट ली। फिर बाइक पर साथी के साथ बैठकर भाग गया।

दुकानदार व आस-पास के लोगों ने पीछा किया, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए थे। इस मामले में जोधपुर जेल में बंद मूलत: लवारी हाल अमरावती नगर निवासी संदीपसिंह उर्फ संदीप पुत्र भंवरसिंह और पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह पुत्र सुमेरसिंह को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी अमित सिहाग के नेतृत्व में दोनों से पूछताछ करने पर लूट की चेन राजीव गांधी कॉलोनी निवासी मुकेश माहेश्वरी को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने मुकेश पुत्र कन्हैयालाल माहेश्वरी को भी गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सोने की चेन बरामद की गई। कार्रवाई में एएसआइ पेमाराम, मनफूलराम, हड़मानाराम, कांस्टेबल पप्पुराम, चैनाराम व दूदाराम शामिल थे।

जोधपुर.
रातानाडा थानान्तर्गत पुलिस लाइन के सामने स्थित रेस्टोरेंट में हंगामा व गाली-गलौच करने से टोकने और भुगतान कर बाहर निकलने का आग्रह करने से गुस्साए युवक तोड़-फोड़ व संचालक को डरा-धमकाकर भाग गए। आरोपियों ने रेस्टोरेंट का मुख्य गेट व पार्र्किंग शेड व बाइक क्षतिग्रस्त कर दी।
पुलिस के अनुसार तनावड़ा निवासी रोहित पुत्र सूरजकरण जाट का पुलिस लाइन के सामने आर-२ रेस्टोरेंट एवं कैफे है। गत २९ जुलाई की दोपहर पांच-छह युवक आए। उनकी हालत ठीक न लगने पर कर्मचारी ने बिठाने से मना किया। एक युवक के भरोसा दिलाने पर सभी युवक रेस्टोरेंट में बैठे व खाने का ऑर्डर दिया। इतने में युवक हंगामे पर उतर आए। सिगरेट पीने के साथ ही गाली-गलौच करने लगे। वहां मौजूद महिलाओं को परेशानी होने लगी तो रेस्टोरेंट कर्मचारी ने बिल का भुगतान कर बाहर जाने का आग्रह किया।
इससे युवक भड़क गए और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने लगे। उन्होनंे रेस्टोरेंट में तोड़-फोड़ की। सीसीटीवी कैमरों क रिकॉर्डिंग डिलीट कर वहां से चले गए। रात को युवक फिर आए और बोलेरो से रेस्टोरेंट का मुख्य गेट व पार्र्किंग शेड व मोटरसाइकिल तोड़ दी। फिर संचालक को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। संचालक रोहित जाट ने कुणाल चौधरी व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

ईद पर घरवाले लखनऊ गए, पीछे लाखों रुपए-जेवर चोरी
- महावीर नगर में सूने मकान में चोरों ने धावा बोला
जोधपुर.
देवनगर थानान्तर्गत पाल लिंक रोड के पास महावीर नगर स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व 1.45 लाख रुपए चुरा लिए। वारदात के दौरान घरवाले ईद मनाने लखनऊ में पिता के पास गए हुए थे।
पुलिस के अनुसार महावीर नगर निवासी जकी अहमद पुत्र जलील अहमद ईद के उपलक्ष में गत 18 जुलाई को परिवार सहित उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पिता के घर गए थे। पीछे घर में कोई नहीं था। सभी परिजन 29 जुलाई को जोधपुर लौटे तो चौंक गए। मकान के दरवाजे खुले थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारियां व लॉकर तोड़कर सोने की एक चेन, सोने की एक अंगूठी, दो नग कानों के टोपस, चांदी की एक जोड़ी पायल, 1.45 लाख रुपए व दो मोबाइल गायब थे। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.