>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
बॉर्डर एरिया के पच्चीस किमी पर ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल की अनुमति नहीं Saturday 31 July 2021 12:18 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. सीमा पर आ रहे ड्रोन कैमरे को लेकर सुरक्षा एजेसिंया चौकस है। वहीं अब जिला प्रशासन ने बॉर्डर एरिया के पच्चीस किमी तक ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यहां तक कि सेना छावनी या हवाई अड्डे के तीन किमी एरिया में भी ड्रोन की एंट्री पर रोक रहेगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जाकिर हुसैन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सवोज़्परि है। सभी सुरक्षा एजेसिंया और पुलिस प्रशासन का सुरक्षा को लेकर सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सुरक्षा संबंधी बैठक जो प्रतिमाह आयोजित की जाकर विभिन्न इशू का निपटारा किया जायें। उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेसियों की ओर से समय समय पर इनपुट दिए जाते है उन पर विशेष ध्यान और सतर्कता की जरूरत है। यहा कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर का कहना था कि जिले में ड्रोन कैमरें को सूचीबद्ध करने के साथ-साथ जानकारी दी जाये कि बॉर्डर एरिया से 25 किलोमीटर तथा सेना छावनी के तीन किलोमीटर के आसपास ड्रोन का उपयोग नहीं किया जा सकता। विवाह समारोह इत्यादि में उपयोग के लिए चौबीस घंटे पहले स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सूचना देनी होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक किया जाये कि ड्रोन का उपयोग बिना अनुमति नहीं हो।जिला कलक्टर ने निदेज़्श दिये कि बॉर्डर के पास अधिक ऊंचाई वाली फसलें न बोयी जाये। उन्होंने कहा कि बीएसएफ, स्थानीय पुलिस, राजस्व व कृषि विभाग संयुक्त रूप से एक जागरूकता अभियान चलाकर किसानों को बताए कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये लगभग 2 फीट ऊंचाई वाली फसलें ही सीमा क्षेत्र के पास बोयी जाये, जिससे सुरक्षा ऐजेंसियों को निगाह रखने में आसानी होगी। जिला कलक्टर ने कहा कि सीमा क्षेत्र के आसपास मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। सुरक्षा ऐजेंसियों की आवश्यकता के अनुसार सड़क, पानी, बिजली इत्यादि सुविधाएं विकसित करने के लिये सुरक्षा बलों से प्राथमिकता के अनुसार कायोज़् की सूची ले लें। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने कहा कि अंतराज़्ष्ट्रीय सीमा के पास अवांछनीय गतिविधियां न हो, इसको लेकर किसान कम ऊंचाई की फसलों की बुवाई करें। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नशा मुक्ति शिविर लगाकर युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। नशीली दवाओं को पकडऩे के लिये भी पर्याप्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमा के समीप किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में शामिल संबंधित नागरिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कायज़्वाही की जानी चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी दीक्षा कामरा ने कहा कि जिले में लगभग 55 ड्रोन है, जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है। माइक्रो एवं स्माल श्रेणी के ड्रोन का पंजीयन आवश्यक है। डिजिटल स्काई प्लेटफामज़् पर ड्रोन का पंजीयन करवाया जा सकता है। 24 घंटे पूवज़् प्रशासन व पुलिस को सूचित कर शादी में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छावनी, हवाई अडडा के आसपास तीन किलोमीटर तथा अंतराज़्ष्ट्रीय सीमा से 25 किलोमीटर तक ड्रोन का उपयोग नहीं करना चाहिए। जिला परिषद सीईओ अशोक कुमार मीणा ने सीमांत क्षेत्र विकास योजना के तहत बीएसएफ द्वारा करवाये जाने वाले 6 लम्बित कार्यो की टीएस जारी करने तथा दो पेयजल परियोजनाओं का काम बीएसएफ को देने पर चर्चा की। इसके साथ ही बीएसएफ द्वारा नरेगा योजना में किये जाने वाले कार्यो पर बल दिया। बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र के पास मिसिंग लिंक सड़कों का निमाज़्ण करने, पेयजल परियोजनाओं को पूरा करने सहित विभिन्न प्रकार के सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में बीएसएफ के डीआईजी अमित कुमार त्यागी, कमाण्डेंट देशराज, कमाण्डेंट एस.आर. खान, डीसी जे.के.नांगल, जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार, खनन विभाग से नोरंग लाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी सुमन मिनोचा, एनएचआई के सुशील बिश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। |
99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड Saturday 31 July 2021 12:40 PM UTC+00 -अजमेर बोर्ड: दसवीं के नतीजों में 18.92 प्रतिशत का उछाल..99.15 प्रतिशत विद्यार्थियों के नाम 10 सालों से लगातार पास होने का रेकॉर्ड श्रीगंगानगर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने शुक्रवार शाम 4 बजे 12 वीं के बाद अब माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें जिले में 16,433 छात्र और 13,845 छात्राएं सहित 30,278 विद्यार्थी पंजीकृत थे। दसवीं के रिजल्ट में 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.15 प्रतिशत परीक्षा-परिणाम रहा है। जिले के लगभग सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस परिणाम में वे विद्यार्थी शामिल है जो पिछले 10 सालों से कभी फेल ही नहीं हुए हैं। नौवीं कक्षा में भी बच्चों को क्रमोन्नत किया गया था जबकि आठवीं तक किसी विद्यार्थी को फेल नहीं किया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के कारण इस साल बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की समस्त परीक्षाओं को निरस्त कर परीक्षा परिणाम विद्यालय स्तर पर ही तैयार करवाया है। -जिले में 0.13 प्रतिशत के मामूली अंतर से पिछड़ी बेटियां 12 वीं के तीनों संकायों विज्ञान,वाणिज्य और कला में लडक़ों को पछाडऩे में कामयाब रही बेटियां इस बार 10 वीं के रिजल्ट में 0.13 प्रतिशत के मामूली अंतर से पीछे रहीं हैं। जिले में 13499 बेटियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है जबकि प्रथम श्रेणी वाले छात्रों की संख्या 15730 हैं। -सभी जिलों का रिजल्ट 99 फीसदी से अधिक इस साल दसवीं के परिणाम में जिला 32 वें पायेदान पर रहा है। जैसलमेर और बांसवाड़ा जिला संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहें हैं। दोनों का परिणाम 99.77 प्रतिशत रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर 99.76 प्रतिशत के साथ भरतपुर जिले को मिला है। 99.08 प्रतिशत के साथ उदयपुर अंतिम स्थान पर रहा है। -घर बैठे स्माइल ने की नैया पार इस साल 10 वीं-12वीं के अंक निर्धारण के लिए बोर्ड ने संस्था प्रधान, कक्षाध्यापक और विषयाध्यापक की समिति को अधिकृत किया था। इस समिति ने स्माइल,स्माइल.2, आओ घर में सीखें तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थियों की सतत भागीदारी व प्रदर्शन को देखते हुए सत्र पर्यन्त किए अवलोकन के आधार पर अंक तय किये। जिससे 10वीं कक्षा में 30 तथा 12वीं कक्षा में 40 फीसदी अंक स्कूल द्वारा ही दिए गए हैं। बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा के लिए जिले का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।जिले से इस वर्ष कुल 29 छात्र 23 छात्राओं के साथ 52 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिनमें से 21 छात्रों ने प्रथम श्रेणी 8 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है साथ ही 21 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी तथा 2 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। -फैक्ट फाइल जिले में पंजीकृत छात्र 16433 कुल 30278 जिले में परीक्षा में प्रविष्ट विद्यार्थी छात्राएं 13843 छात्रों का श्रेणीवार परिणाम प्रथम श्रेणी 15730 तृतीय श्रेणी 7 प्रतिशत 99.21 छात्राओं का श्रेणीवार परिणाम द्वितीय श्रेणी 213 कुल 13715 जिले का श्रेणीवार कुल परिणाम प्रथम श्रेणी 29229 तृतीय श्रेणी 10 प्रतिशत 99.15 -यूं रहा जिले का 11 सालों का परिणाम वर्ष प्रतिशत पंजीकृत विद्यार्थी 2011 77.00 30082 2013 67.00 33614 2015 80.00 29345 2017 80.10 28378 2019 80.60 29149 2021 99.15 30278 पिछले 5 वर्षों से जिले का दसवीं का परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रह रहा है। इस साल के रिजल्ट में पिछले साल से 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह परिणाम केवल नियमित परीक्षार्थियों के लिए हैं। स्वयंपाठी विद्यार्थियों के मूल्यांकन हेतु बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाना है। -भूपेश शर्मा,समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर। कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा तो हुई नहीं लेकिन पिछली कक्षाओं व विभागीय गाइड लाइन के अनुसार परिणाम आया है। दसवीं के रिजल्ट में 18.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99.15 प्रतिशत परीक्षा-परिणाम रहा है। यह एक रेकॉर्ड है। हंसराज यादव,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर। |
पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर नकदी लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश Saturday 31 July 2021 02:48 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना इलाके में मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया के घर के बाहर सिर में गोली मारकर नकदी लूटपाट के मामले का पुलिस ने 36 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने इस वारदात को लेकर रैकी की थी और लूट में शामिल तीन अन्य आरोपियों को सूचना दी थी। एक आरोपी पहले पेट्रोल पंप पर कार्य कर चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर तीन अन्य आरोपियों का पता लगा रही है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे भाटिया पेट्रोल पम्प के मालिक संजय भाटिया को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर आगे गोली मार दी थी और उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। इस संबंध में पुलिस ने मुखर्जी नगर निवासी प्रियांशु पुत्र संजय भाटिया की रिपोर्ट पर धारा 394, 307, 34 आईपीसी व 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को सौंपी गई। पुलिस की ओर से मौका मुआयना किया गया। मामले को ट्रेस आउट करने के लिए सीओ सिटी अरविद बैरड व महिला अन्वेषण सेल सीओ नरेन्द्र पूनिया के सुपरविजन में कोतवाली, पुरानी आबादी, जवाहरनगर व डीएसटी टीम की अलग-अलग टीमें आरोपियों की पहचान तलाश के लिए गठित की गई। पेट्रोल पंप से घटना स्थल तक के सीसीटीवी खंगाले - शहर में धरना- प्रदर्शन ड्यूटी होने के बाद भी पुलिस टीमों ने समन्वय बनाकर व अथक प्रयास कर परिवादी के पेट्रोल पम्प से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया। तलाश की जाकर वारदात को अंजाम देने व षड्यंत्र में शामिल आरोपी करणी माता मंदिर के पास टावर वाली गली पुरानी आबादी निवासी मोहित उर्फ गोरिया (19) पुत्र विनोद कुमार व सुखवंत सिनेमा के पास पुरानी आबादी निवासी मोनू (18) पुत्र राजू को वारदात के 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की ओर से संजय भाटिया की रैकी की जाकर मुख्य वारदात करने वाले आरोपियों को लोकेशन दी गई। आरोपी संजय भाटिया की कार का पीछा करते हुए अपने साथियों को लोकेशन देते रहे। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। जिनकी तलाश के लिए टीमें भेजी हुई है। पूछताछ में पत चला है कि आरोपी मोनू करीब एक साल पहले संजय भाटिया के पेट्रोल पंप पर कार्य करता था और उसने छोड़ दिया। वारदात को ट्रेस आउट करने में कोतवाली के कांस्टेबल राकेश भुवाल, पुरानी आबाद के कांस्टेबल जसदीप सिंह व डीएसटी टीम के कांस्टेबल अश्वनी का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपियों से मामले को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है। घायल पंप मालिक का चल रहा इलाज - पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संरक्षक जयदीप बिहाणी ने बताया कि पंप संचालक संजय भाटिया का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। लेकिन अभी उनकी हालत नहीं है। इस संबंध में दिल्ली के चिकित्सकों से भी चर्चा चल रही है। मरीज की स्थिति अभी बाहर ले जाने की जैसी नहीं है। |
प्रदेशाध्यक्ष के कुर्ते फाडऩे की घटना या पब्लिक स्टंट Saturday 31 July 2021 04:38 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से यहां गंगासिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनों के पंडाल में भाजपा के झंडे दिखाने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मारपीट कर उनके कुर्ते फाडऩे की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गंगासिंह चौक पर पुलिस और जिला प्रशासन ने अलग अलग बैरीकेट्स बनाकर एक साइड में भाजपा और दूसरे साइड में किसान संगठनों को प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी। भाजपाईयों ने वहां धरना स्थल को सभा स्थल में तब्दील कर दिया। वहीं किसान संगठनों ने भी गंगासिंह चौक पर ही अपनी सभा शुरू कर दी। इस बीच भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल के वहां एकाएक आने और भाजपा का झंड दिखाने से किसान संगठनों की अगुवाई में युवाओं ने मेघवाल को घेर लिया और मारपीट की। यहां तक कि उनका कुर्ता भी फाड़ दिया। इस संबंध में मेघवाल के वाहन चालक की ओर से कोतवाली में किसान संयुक्त मोर्चा के पृथीपाल सिंह संधू, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमर सिंह, संदीप सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं भाजपा ने इसे कांगे्रस की बी टीम की साजिश करार दिया है। वहीं किसान संगठनों ने मेघवाल के घटनाक्रम को पब्लिक स्टंट बताया है। इधर, जिला प्रशासन ने भी हैरानगी जताई कि चारो ओर बैरीकेट़स के बावजूद किसानों की सभा में मेघवाल क्यों गए। उधर, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मेघवाल जानबूझकर वहां गए थे। उनको पता था कि किसान संगठन भाजपा का विरोध करने आए हुए है तो वहां जाने की जरुरत क्या थी। इस पूरे पहलू के बारे में जांच की जा रही है। वहां से वापस पैदल ही अपने दस बारह समर्थकों के साथ कलक्टे्रट में आने लगे तेा एक ने इशारा किया कि कलक्ट्रेट अंदर से जाने की जरुरत नहीं है। आप तो गंगासिंह चौक से सभा स्थल आसानी से जा सकते है। उसके कहने पर वह जैसे ही गंगासिंह चौक पहुंचा तो वहां किसान संगठन से जुड़े युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचा। |
प्रदेशाध्यक्ष के कुर्ते फाडऩे की घटना या पब्लिक स्टंट Saturday 31 July 2021 04:39 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा की ओर से यहां गंगासिंह चौक पर धरना-प्रदर्शन के दौरान किसान संगठनों के पंडाल में भाजपा के झंडे दिखाने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल से मारपीट कर उनके कुर्ते फाडऩे की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। गंगासिंह चौक पर पुलिस और जिला प्रशासन ने अलग अलग बैरीकेट्स बनाकर एक साइड में भाजपा और दूसरे साइड में किसान संगठनों को प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी। भाजपाईयों ने वहां धरना स्थल को सभा स्थल में तब्दील कर दिया। वहीं किसान संगठनों ने भी गंगासिंह चौक पर ही अपनी सभा शुरू कर दी। इस बीच भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल के वहां एकाएक आने और भाजपा का झंड दिखाने से किसान संगठनों की अगुवाई में युवाओं ने मेघवाल को घेर लिया और मारपीट की। यहां तक कि उनका कुर्ता भी फाड़ दिया। इस संबंध में मेघवाल के वाहन चालक की ओर से कोतवाली में किसान संयुक्त मोर्चा के पृथीपाल सिंह संधू, पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमर सिंह, संदीप सिंह आदि के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं भाजपा ने इसे कांगे्रस की बी टीम की साजिश करार दिया है। वहीं किसान संगठनों ने मेघवाल के घटनाक्रम को पब्लिक स्टंट बताया है। इधर, जिला प्रशासन ने भी हैरानगी जताई कि चारो ओर बैरीकेट़स के बावजूद किसानों की सभा में मेघवाल क्यों गए। उधर, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मेघवाल जानबूझकर वहां गए थे। उनको पता था कि किसान संगठन भाजपा का विरोध करने आए हुए है तो वहां जाने की जरुरत क्या थी। इस पूरे पहलू के बारे में जांच की जा रही है। वहां से वापस पैदल ही अपने दस बारह समर्थकों के साथ कलक्टे्रट में आने लगे तेा एक ने इशारा किया कि कलक्ट्रेट अंदर से जाने की जरुरत नहीं है। आप तो गंगासिंह चौक से सभा स्थल आसानी से जा सकते है। उसके कहने पर वह जैसे ही गंगासिंह चौक पहुंचा तो वहां किसान संगठन से जुड़े युवकों ने उसे घेर लिया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद वह सभा स्थल पर पहुंचा। |
बाइक सवार ने घर के बाहर घूम रही महिला का मोबाइल छीना Saturday 31 July 2021 04:44 PM UTC+00 श्रीगंगानगर. शहर में पी ब्लॉक में शुक्रवार रात को घर के बाहर निकली एक महिला के हाथ से तेज गति में आया एक बाइस सवार हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि यहां आएदिन घरों में चोरी आदि की वारदात होती रहती है। पी ब्लॉक निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को करीब साढ़े नौ बजे उनकी पुत्रवधु मोबाइल हाथ में लेकर घूमने के लिए निकली थी। एक -दो मकान आगे गई थी कि पीछे से तेज गति में एक बाइक सवार आया और हाथ से मोबाइल छीनकर ले गया। उसने शोर किया लेकिन रात के वक्त वहां कोई नहीं था। महिला ने घर आकर वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। वहीं पड़ोस के एक में सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इस संबंध में कोतवाली में परिवाद दिया है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पी ब्लॉक की गलियों में आएदिन चोरी की छोटी-छोटी वारदात होती रहती है। यहां मकानों के बाहर दीवार रखे गमलों, साइकिल, बर्तन आदि तक को भी ले जाते हैं। एक मकान में पिछले दिनों रात को लोहे का दरवाजा भी ले जाने का प्रयास किया गया। कॉलोनी के लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त लगाए जाने की मांग की है। यह घटनाएं रात को हो रही हैं। कई लोग तो थाने में शिकायत देने के लिए भी नहीं जाते हैं। |
रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप, ग्रामीण शव लेकर बैठे Saturday 31 July 2021 06:24 PM UTC+00 श्रीगंगानगर/मिर्जेवाला. मटीलीराठान थाना इलाके में चक आठ एफ बड़ा में रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी हत्या करने के मामले में परिजन शव लेकर गांव के बाहर बस स्टैण्ड पर बैठ गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। शनिवार देर रात तक पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाइस में जुटे रहे। ग्रामीण सीओ भंवरलाल ने बताया कि मिर्जेवाला निवासी विनोद कुमार पुत्र भूप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके परिवार की जमन चक आठ एफ बड़ा में पड़ती है। वहीं पास में सोहनलाल आदि के परिवार की जमीन भी है, जो रंजिश रखते हैं और जान से मारने की धमकी देते रहे हैं। शनिवार सुबह उसके परिवार के आदराम, प्रभुदयाल व अनिरुद्ध आदि खेत में कार्य कर रहे थे। करीब साढ़े ग्यारह बजे वह अपने चाचा लालचंद के साथ बाइक पर खेत जा रहा था। रास्ते में सोहन, सुदेश, जयप्रकाश, महेन्द्र, भूप सिंह वगैरह ने उसके चाचा को रोक लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे। आरोपियों ने उसको जान से मारने की बात कही। लालचंद को नीचे पटक कर मुंह दबाकर सांस भी रोका व अन्य ने मेरे साथ भी मारपीट की। शोर करने पर पास खेत में काम रहे आदराम आदि भी पहुंच गए। आरोपी वहां से भाग गए। चाचा लालचंद को संभाला तो अंदरुनी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। उसको राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन व ग्रामीण शव को गांव ले गए और मिर्जेवाला के बाहर बस स्टैण्ड के पास खाली स्थान पर शव रखकर धरना लगा दिया। इस मामले की सूचना मिलने पर सीओ ग्रामीण भंवरलाल व जाब्ता मौके पर पहुंच गया। जहां सीओ व पुलिसकर्मियों ने समझाइस का प्रयास लेकिन वे नहीं माने और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। देर रात तक ग्रामीण वहां शव रखकर बैठे हुए थे। ग्रामीण सीओ ने बताया कि परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने, मृतक के पुत्र के यहां पहुंचने पर अंतिम संस्कार की बात कही है। पुलिस ने एक-दो जनों को राउंडअप कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |