Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
|
Saturday 31 July 2021 02:56 PM UTC+00 पहली बारिश में बहे किसानों के अरमान, महंगा बीज गला बारिश के बाद खेतों ने लिया तलाई का रूप, पानी नहीं निकल रहा केशवरायपाटन. सिंचित क्षेत्र के किसानों ने जो अरमान मन में पाल रखे थे, वह पहली बारिश में ही बह गए। देर से हुई बारिश के बाद क्षेत्र के किसानों ने 16 जुलाई से सोयाबीन, उड़द व मूंग की बुवाई शुरू की। 8 से 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल में सोयाबीन खरीदकर किसानों ने रातों-रात बुवाई की। क्षेत्र में 18 व 19 जुलाई तक बुवाई हो चुकी थी। किसानों को उम्मीद थी कि इस बार फसलें अच्छी होगी, लेकिन 27 जुलाई को 12 घंटे हुई पांच इंच बारिश ने किसानों के अरमानों को धो दिया। बारिश से सैकड़ों बीघा सोयाबीन, उडद, मूंग, मक्का व तिल्ली की फसलें जलमग्न होने से नष्ट हो गई। खेतों में ही किसानों का सोयाबीन, उड़द व मूंग का बीज गल गया। इन गांव में हुआ नुकसान क्षेत्र के गुडला, गुडली पटोलिया, माधोराजपुरा, इंद्रपुरिया, लेसरदा, पादडा, भीया, रडी, चडी, रंगराजपुरा, अण्दपुरा, श्रीपुरा, जलोदा, अरनेठा गांव में सैकड़ों बीघा सोयाबीन पानी में डूब गई। ड्रेनेज व्यवस्था की खुली पोल सिंचित क्षेत्र में सीपेज होने की वजह से दो दशक पहले ड्रेनेज व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब ड्रेनेज व्यवस्था बिगड़ गई। ड्रेनों में मिट्टी भरने से उनकी क्षमता आधी रह गई। खेतों के पानी को ड्रेनों में निकालने से किसानों की फसलें बच जाती थी, लेकिन इस बार ड्रेनेज क्षमता से अधिक भरने से पानी खेतों में ही भरा रह गया। अबके खेतों में पानी भरे तीन दिन हो गए। किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग उपखंड में हुई बारिश के बाद नष्ट हुई फसलों का किसानों ने सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की। पीडि़त किसान जलोदा गांव निवासी बृजेश गुप्ता ने बताया कि इस बारिश से 25 बीघा सोयाबीन का बीज नष्ट हो गया। खेतों से अब तक पानी नहीं निकला। अभी तक कोई भी सर्वे करने नहीं पहुंचा। गुडला के किसान देवीशंकर ने बताया कि बारिश ने बर्बाद कर दिया। उसकी 12 बीघा सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई। गुडली के किसान रूपशंकर सुमन, प्रेम शंकर सुमन, ग्यारसी लाल, रंगराजपुरा के कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि प्रशासन नुकसान का सर्वे नहीं करवा रहा, जिससे किसानों में रोष व्याप्त हो गया। सीएडी अभियंताओं ने देखा सीपेज से भरा पानी कापरेन. बरसात व ड्रेनों के सीपेज पानी की निकासी की समस्या को लेकर संभागीय आयुक्त के.सी. मीणा के निर्देश पर शुक्रवार को सीएडी के अभियंताओं ने कापरेन ब्रांच का जायजा लिया। मुख्य नहर चेन संख्या 1375 पर पानी निकासी के लिए बने साइफन का निरीक्षण कर हालात देखे। मौके पर मौजूद किसानों को शीघ्र समस्या के समाधान का भरोसा दिया। कांग्रेस नेता सी.एल. प्रेमी ने किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। सीएडी अधिशासी अभियंता अजय कुमार आजाद, सहायक अभियंता लाल बहादुर मीणा अरड़ाना, चरडाना, बाझडली, आजंदा गांवों के हाल देखे। कांग्रेस नेता प्रेमी ने बताया कि साइफन काफी पुराना हो चुका, ऊंचा होने से पानी की निकासी नहीं होती। किसान रामबाबू गोस्वामी, दुर्गालाल गुर्जर, महावीर जैन, मोहित व्यास, मुरारी लाल मीणा, बद्रीलाल, प्रवीण पाटोदी आदि ने जल्द राहत की मांग रखी। |
Saturday 31 July 2021 02:58 PM UTC+00 2 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 बूंदी. प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 में होने वाले कार्यों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी नगरीय क्षेत्रों में लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 चलाया जाएगा। इसमें नगरीय निकायों एवं अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी। अभियान के तहत प्रारम्भिक 19 कार्य तथा अन्य विभागीय कार्य संपादित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने अभियान के लिए नगर परिषद आयुक्त को प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि कृषि भूमि के आवासीय, व्यावसायिक, अन्य प्रयोजनार्थ रूपान्तरण से संबंधित कार्यों के नगरीय क्षेत्रों में उपलब्ध सिवायचक भूमि को नगरीय निकायों को हस्तान्तरण के लिए सूची भिजवाई जाए। इस संबंध में नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनियों में पट्टे जारी किए जाने के लिए सर्वे कर लिया है। इसके अलावा सभी नगरीय निकायों की ओर से कॉलोनियों में जारी किए जाने वाले पट्टों की अनुमानित संख्या के संबंध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने पुरानी आबादी के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका इन्द्रगढ़ से तथा लाखेरी में एसीसी सीमेन्ट फैक्ट्री की जगह में बसी कॉलोनी के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लाखेरी से चर्चा करने के निर्देश दिए। |
Saturday 31 July 2021 03:00 PM UTC+00 दो बाइक भिड़ी, एक सवार की मौत, दो गंभीर घायल हिण्डोली. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर 16वां मील के पास दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार एक जने की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए हिण्डोली चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दौडूंदा निवासी शोजीलाल कहार बाइक पर पेट्रोल पंप से तेल भराकर गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान शैलादातां निवासी मुकेश मीणा व राजपाल मीणा बाइक पर सवार होकर हिण्डोली आ रहे थे। तभी भंडारे के सामने दोनों की बाइक में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि सोजी लाल गिरने के बाद उठा नहीं, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में घायलों को एम्बुलेंस से हिण्डोली पहुंचाया। मृतक को एक वाहन में हिण्डोली चिकित्सालय लाये जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। मजदूर फंदे से झूला तालेड़ा. थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव में मजदूरी करने आया युवक फंदे पर झूल गया। थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि गांव में एक युवक माघन निवासी कटिहार बिहार से मजदूरी करने आया था। उसने अपने मकान में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। शव को बरामद कर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। बाद में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। कार की टक्कर से हुआ घायल इंद्रगढ़. कोटा-दौसा मेगा हाइवे इंद्रगढ़ बायपास पर गुरुवार रात कार की टक्कर से एक जना घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बे के सुभाष गली निवासी दिनेश शर्मा रात को ढाबे पर चाय पीकर निकला था, इसी दौरान उसे कार ने टक्कर मार दी। उसका पैर फ्रेक्चर हो गया। घायल को चिकित्सालय लाए, जहां से कोटा रैफर कर दिया। |
Saturday 31 July 2021 03:02 PM UTC+00 शहर को हरा-भरा बनाने का संकल्प बूंदी. जनजागरण सेवा समिति की ओर से बूंदी शहर को हरा-भरा बनाने की शृंखला में शहर के रजतगृह कॉलोनी गेट 3 पर 4 पौधे लगाकर सावन का स्वागत किया। समिति सचिव विनोद जोशी ने बताया कि शिक्षाविद् राधेश्याम लड्ढा, वार्ड पार्षद रामराज अजमेरा, रितुराज इनाणी, कपिल विजयवर्गीय ने पौधा रोपा। ट्री-गार्ड रितुराज इनाणी ने भेंट किए। इस अवसर पर प्रवक्ता राकेश सक्सेना, अशोक दाधीच, नूतन इनाणी, श्योजी सैनी आदि मौजूद थे। पौधरोपण कर सुरक्षा का लिया संकल्प कापरेन. नगरपालिका कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत कस्बे के अटल सरोवर परिसर व कापरेन रेलवे स्टेशन के मुक्तिधाम पर पौधरोपण किया। आमजन को पर्यावरण की सुरक्षा व जागरूकता का संदेश दिया। पालिकाध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने बताया बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार पालिका की ओर से अधिक से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। पौधरोपण के दौरान पालिका अध्यक्ष हेमराज मेघवाल, शिक्षाविद् चौथमल सनाढ्य, उपाध्यक्ष हेमंत पंचौली, अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा मौजूद थे। नमाना. नमाना ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच ने शुक्रवार को नरेगा श्रमिकों के साथ मिलकर नदी पार स्थित चरागाह भूमि पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही यहां अभियान की शुरुआत हो गई। सरपंच गंगाबाई मीणा ने सभी नरेगा श्रमिकों से पौधे लगाने का आह्वान किया। उपसरपंच चंद्रवीर सिंह सोलंकी, दुर्गा लाल मीणा आदि मौजूद थे। एक-एक पौधे को बनाया मित्र देई. विश्व मित्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय नवीन में पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक रामराज मीना ने बताया कि विद्यालय परिसर में डा.इश्हाक मोहम्मद, समाजसेवी सुरेन्द्र गोयल, रमेश कलवार, राजकुमार जैन, पवन कुमार जैन, सत्यनारायण खूंटवाले, एडवोकेट शंकरलाल शर्मा, मोतीशंकर नागर, विनोद, मुकेश गोयल, वार्ड पंच मयंक जोशी ने एक-एक पौधे को मित्र बनाया। पौधों को ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा का इंतजाम किया। राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सक अमरलाल नागर, पशुधन सहायक अभिषेक शर्मा, दिलखुश नागर, दिनेश मीणा, बालकिशन गुर्जर, विकास कहार ने 31 छायादार पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाम्बाबरडा में प्रधानाध्यापक किशनलाल नागर, शिक्षक गिरधारी लाल गोचर आदि ने पौधा रोपा। बालिका आवासीय विद्यालय में लगाए सौ फलदार पौधे हिण्डोली. कस्बे के देवनारायण आवासीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय परिसर में शुक्रवार को एक सौ फलदार पौधे लगाकर वाटिका तैयार की।प्रधानाचार्य प्रमोद वर्मा ने बताया कि यहां पर एक वाटिका तैयार की। जिसमें सुबह उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदर केसरी सिंह, विकास अधिकारी राजकुमार सोनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमाराम मीणा सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किया। रामगंजबालाजी. क्षेत्र के दौलाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। यहां महात्मा गांधी वाटिका का निर्माण कर पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य अनीता व्यास, शारीरिक शिक्षक नासिर हुसैन, नीलकंठ नामा ने वटवृक्ष का रोपण किया। रामनगर जाटान में हरियाळो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया। बालक दास, प्रधानाध्यापिका रमा गौतम ने पौधारोपण किया। झालीजी का बराना. कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शुक्रवार को हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा ने की। इस दौरान 25 पौधे व 101 पौधे लाल बाई माता मंदिर परिसर में लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच राजीबाई मीणा, बुद्धि प्रकाश गोचर, राजकुमार बागला, वार्ड पंच भंवरलाल जांगिड़, बाबूलाल मीणा, रामप्रसाद, बाबू लाल बैरवा, देवीशंकर बैरवा, जगदीश प्रसाद, महावीर मीणा, भंवर सिंह हाड़ा, अनिरुद्ध सिंह हाड़ा, बाबूलाल प्रजापत आदि मौजूद थे। |
Saturday 31 July 2021 03:04 PM UTC+00 जीर्णशीर्ण सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे सा'ब कागजी देवरा के बाशिंदों ने जैतसागर रोड पर लगाया जाम बूंदी. शहर के जैतसागर रोड स्थित बड़ारामद्वारा के यहां सड़क निर्माण की मांग को लेकर कागजी देवरा के बाशिंदों ने जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगी रही। करीब दो घंटे से अधिक चले जाम के दौरान गुस्साए लोगों ने ब्राह्मणों की हताई से कागजी देवरा, रामद्वारा तक की जीर्णशीर्ण हो चुकी सड़क निर्माण की मांग की। लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुुंची और जाम लगा रहे लोगों से समझाइश की, लेकिन गुस्साए लोग मौके पर आयुक्त को बुलाने की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे समाजसेवी अशोक जैन व मानव समिति के प्रदेशाध्यक्ष राजेश खोईवाल ने कहा कि काफी लंबे समय से ब्राह्मणों की हताई से कागजी देवरा से रामद्वारा तक की सड़क क्षतिगस्त हो चुकी। आए दिन वाहन चालक व पैदल राहगिर गिरकर घायल हो रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। यहीं नहीं शुक्ल बावड़ी के पास गंदगी का अंबार लग गया। कचरा उठे कई दिन हो गए। इससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर नगर परिषद आयुक्त महावीर सिंह पहुंचे और समझाइश की। उन्होंने जल्द ही समस्याओं के समाधान की बात कही। तब जाकर गुस्साए लोग माने और जाम हटा। प्रदर्शन के दौरान पार्षद मोनिका शेरगढिय़ा, राजेश शेरगढिय़ा, वीरू खटीक, रवि कुमार, सोनू डगोरिया, सूरज राठौर आदि मौजूद थे। |
Saturday 31 July 2021 03:06 PM UTC+00 आदर्श कन्या वाटिका का किया शिलान्यास नैनवां. कस्बे के छप्पनजी उद्यान में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आदर्श कन्या वाटिका विकसित होगी। इसमें कन्या पैदा होगी उस परिवार को इस वाटिका में बेटी के नाम पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शुक्रवार को कन्या वाटिका का शिलान्यास किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर थे। अध्यक्षता महिला सामाजिक अधिकारिता विभाग के उप निदेशक भैरूप्रकाश नागर ने की। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेन्द्रसिंह व सीडीपीओ दुर्गालाल कारपेंटर विशिष्ठ अतिथि थे। समारेाह में एक बेटी-एक पौधा कार्यक्रम के तहत अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व छप्पनजी विकास समिति के सदस्यों ने पौधारोपण किया। कस्बे के बड़ी पड़ाप रोड पर किसाननगर में जनसहयोग से विकसित उद्यान का चयन किया था। समाज में बेटियों को सम्मान देने के लिए वाटिका में उनके जन्म दिन पर पौधारोपण की व्यवस्था की जाएगी। पार्षद दिलखुश पोटर, उम्मेद नागर, उद्यान विकास समिति के सदस्य धर्मराज गुर्जर, लोकेश गोस्वामी, हेमराज नागर, पप्पूलाल नागर, प्रेमराज मीणा, कालू सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, रवि जाट, चिंटू नागर, भूलीबाई, फूलाबाई ने भी पौधारोपण किया। |
Saturday 31 July 2021 03:09 PM UTC+00 पार्षदों का रखें मान-सम्मान, समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से दूर करें इंद्रगढ़ नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की पहली बैठक इंद्रगढ़. नगर पालिका बोर्ड की पहली साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पालिका भवन सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष बाबूलाल बैरवा ने की। बैठक में एजेंडे के अनुसार दो मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय पारित कर किया। सफाई, रोशनी, अतिक्रमण हटाने एवं विकास कार्यों को लेकर भी सदन में चर्चा की गई। दोपहर बाद शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम पार्षद ललित शर्मा ने अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष के साथ विकास कार्यों के लिए एकजुट होकर कार्य करने का सुझाव दिया। इस दौरान मनोनीत सदस्य अजय शर्मा ने कहा कि पार्षदों के मान सम्मान और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कस्बे में नगर पालिका की ओर से सभी वार्डों में लगाई गई बैंचों पर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी के नाम के अलावा अन्य बोर्ड सदस्यों का नाम नहीं लिखा जाने पर आपत्ति जताई। निर्दलीय पार्षद कालू लाल नरवाल ने समितियों के गठन पर जल्दी नहीं करते हुए अगली बैठक तक इसे टालने का सुझाव दिया। बैठक में एजेंडे के अनुसार वाहनों पर नगर पालिका क्षेत्र में पथ कर लगाने का सुझाव सदन में रखा। मनोनीत सदस्य सुरेंद्र हरकारा ने कहा कि नगर पालिका के कर्मचारी और पार्षद एक परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि पार्षदों की समस्या को गंभीरता से लें। पार्षद पारस जैन ने कहा कि नगर में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई। श्रीराम चौराहे पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे सडक़ पर 10 फीट तक सामान फैला लिए। भाजपा सरकार के समय इंद्रगढ़ में महाराजा सुमेर सिंह स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने इंद्रगढ़ में कृषि महाविद्यालय खुलाने के लिए राज्य सरकार को पालिका की ओर से पत्र भेजने का आग्रह किया। पार्षद कालू लाल नरवाल ने बीजासन माता मार्ग पर सार्वजनिक मुक्तिधाम के बाहर पालिका की जमीन पर बने विश्राम गृह पर एक संस्था के जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से दुकानों का निर्माण कराने का विरोध किया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग उठाई। बैठक में पार्षद अशोक नरवान ने मेगा हाईवे तिराहे पर इंद्रगढ़ कस्बे की स्थापना करने वाले महाराजा इंद्रसाल सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी। बैठक में पालिका उपाध्यक्ष नारायण सिंह हाड़ा, पार्षद ओम प्रकाश बंजारा, पारस जैन, ललित श्रीमान, गोपाल शर्मा, अशोक नरवान, सचिन जैन, पूरणमल आर्य, नरेंद्र चावरिया, राहुल वर्मा, मेमुना बानो, सरोज जैन, गीता सैनी, आसाराम मीणा, नीलम भारती, आरिफ मेव, अर्चना बैरवा, सुरेंद्र हरकारा, राजू मेव, फरहा नाज भी मौजूद थे। |
Saturday 31 July 2021 03:13 PM UTC+00 सामुदायिक विकास व जनजागृति में स्काउट-गाइड की भूमिका अहम 'एक पौधा बेटी के नाम' अभियान समारोह पूर्वक हुआ शुरू बूंदी. भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ व महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर 'एक पौधा बेटी के नाम' अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर स्काउट गाइड की ओर से जिलेभर में निकाली गई जनचेतना यात्रा के सहभागियों तथा सहयोगियों का अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान थे। विभाग के जिला मुख्य आयुक्त देवी सिंह सेनानी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर, जनसंपर्क अधिकारी रचना शर्मा, स्काउट जिला सचिव ओमप्रकाश गोस्वामी एवं सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि खान ने कहा कि स्काउट गाइड सेवा व समर्पण के साथ हमेशा तत्परता से राष्ट्र विकास में अपना प्रमुख योगदान देते हैं। सामुदायिक विकास व जन चेतना कार्यों में स्काउट गाइड की सदैव अहम भूमिका रही है। उन्होंने स्काउट गाइड प्रांगण में बेटियों के सम्मान में पौधा लगाकर 'एक पौधा बेटी के नाम' अभियान की शुरुआत की। जिला मुख्य आयुक्त सेनानी ने जन चेतना यात्रा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। यूनिट लीडर विश्वजीत जोशी, शंभूदयाल शर्मा, हेमराज ओड, बाबूलाल राठौर, छोटू लाल बाथरा, बसंत सिंह सैनानी, युवराज प्रजापत, लोकेश सैनी, जसपाल सिंह, राजू सैनी, लाइकुद्दीन, जगदीश प्रजापत, रजिया खातून व आतिश वर्मा, कोरोना योद्धा हंसराज चौधरी व रामकेश माली को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र भेंट किया। महिला अधिकारिता विभाग के रविराज मिश्रण, काउंसलर मोना शर्मा, नम्रता शर्मा, यूनिट लीडर प्रमोद शृंगी आदि मौजूद थे। |
Saturday 31 July 2021 03:15 PM UTC+00 नगरपालिका में ऑनलाइन कार्य शुरू, आमजन को मिलेगी राहत कापरेन. नगरपालिका कापरेन क्षेत्र के लोगों को अब जरुरी कार्यों के लिए नगरपालिका कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब लोगों के कार्यों का निस्तारण ऑनलाइन किया जा सकेगा और शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन जमा कराया जा सकेगा। लोग घर बैठे ही या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अपने काम करवा सकेंगे। पालिका अध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने बताया कि नगरपालिका में ऑनलाइन काम की शुरुआत जल्द शुरू हो जाएगी। इसके तहत शहरवासी भवन निर्माण स्वीकृति, नाम हस्तान्तरण व परिवर्तन, फायर एनओसी, साइनेज-हॉर्डिग्स की स्वीकृतियां आदि कार्य ऑनलाइन करवा सकेंगे। इन कार्यों के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। एमएसओ आइडी से लॉगिन कर राजकीय एप आइकन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम अथवा एलएसजी ऑनलाइन आवेदन कर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। सभी डॉक्यूमेट सही पाए जाने पर नगरपालिका कार्यालय से नियमानुसार स्वीकृति दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि आमजन को आवेदन करने में समस्या नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त ई-मित्र और संसाधन भी लगाए जाएंगे। प्रशासन शहरों के संग अभियान के पट्टे 90ए एवं 69 ए, स्टेट ग्रान्ट और कच्ची बस्ती आदि के आवेदन ऑनलाइन होंगे। |
Saturday 31 July 2021 03:17 PM UTC+00 ऐतिहासिक ही नहीं अब इको ट्यूरिज्म का हब बनेगा बूंदी 'रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और पर्यटन विकास की संभावनाएं' विषय पर संगोष्ठी बूंदी. बूंदी रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बनने से अब इको ट्यूरिज्म का हब बनेगा। यह कहना था वन्य जीव सहायक वन संरक्षक तरुण कुमार मेहरा का। मेहरा बाघ दिवस पर उमंग संस्थान और रानी रोहिणी कुमारी राजपूत महिला फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मेहरा ने बाघ के प्रति सकारात्मक जागरूकता के प्रयासों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि टाइगर रिजर्व से विकास के नए अवसर सृजित होंगे, आवश्यकता केवल जनता के सहयोग और सकारात्मक प्रयासों की रहेगी। 'रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और पर्यटन विकास की संभावनाएं' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में सहायक वन संरक्षक चन्द्रमोहन गुप्ता, जन सम्पर्क अधिकारी रचना शर्मा, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी विशिष्ट अतिथि रहे। अधिवक्ता राजकुमार दाधीच और वन्यजीव प्रेमी वि_ल सनाढ्य, पृथ्वी सिंह राजावत, रेंजर रामप्रसाद बोयत, धर्मराज गुर्जर वक्ता के रूप में मौजूद रहे। फाउण्डेशन की अध्यक्ष रोहिणी कुमारी हाडा और उमंग संस्थान के उपाध्यक्ष लोकेश जैन ने स्वागत करते हुए गतिविधियों की जानकारी दी। सनाढ्य ने सहायक वन संरक्षक के माध्यम से राज्य सरकार से टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में वृद्धि करवाते हुए हिण्डोली के कालदां वन क्षेत्र और तलवास अजीतगढ़ किला वन क्षेत्र को जोडऩे की मांग भी की। इस अवसर पर टाइगर पर जागरूकता प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन विमोचन भी अतिथियों ने किया। संचालन सर्वेश तिवारी ने किया। फाउण्डेशन की सचिव रीना राणावत ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बलभद्र सिंह हाड़ा, वंशवर्धन सिंह, उमंग संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी, विनोद गौतम, अशोक शर्मा आदि मौजूद थे। इससे पहले दलेलपुरा वन नाके पर पौधारोपण किया गया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |