>>: Digest for August 01, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

भरतपुर. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार पिछले 14 साल की तुलना ऐतिहासिक रहा है। क्योंकि इस बार कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते परीक्षा नहीं हुई थी। ऐसे में विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। ऐसे में जिले का परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा है। इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 51105 में से 29295 छात्र व 21810 छात्राओं ने आवेदन किया था। प्रथम श्रेणी से 50006, द्वितीय श्रेणी से 961, तृतीय श्रेणी से पांच व कुल 50972 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 99.76 प्रतिशत रहा। 29283 छात्र व 21810 छात्राओं ने परीक्षा दी। छात्रों का परिणाम प्रथम श्रेणी से 28688, द्वितीय श्रेणी से 519, तृतीय श्रेणी से चार व कुल 29211 छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम प्रतिशत 99.75 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार छात्राओं का परिणाम प्रथम श्रेणी से 21318, द्वितीय श्रेणी से 442, तृतीय श्रेणी से एक व कुल 21761 छात्राएं उत्तीर्ण हुई। परिणाम 99.78 प्रतिशत रहा। वर्ष 2020 में प्रदेश में 10वीं बोर्ड के परिणाम में भरतपुर का स्थान 21वां रहा। वर्ष 2019 में प्रदेश में 17वां स्थान रहा था। 2017 में 14वां, 2018 में 16वां स्थान रहा था।

डेढ़ घंटे बाद जाकर खुली बोर्ड की वेबसाइट

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के हैंग होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते हैं कि साइट पर एक साथ अत्यधिक भार पडऩे के कारण वह हैंग हो गई। ऐसे में करीब साढ़े पांच बजे के बाद साइट खुल सकी। तब जाकर विद्यार्थियों को राहत मिल सकी। हालांकि अन्य साइटों पर परिणाम आ गया था, परंतु बोर्ड की साइट पर बार-बार हैंग होने के कारण परेशानी आती रही।

इस साल छह दिन की देरी से आया परिणाम

इस साल कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं की परीक्षाएं नहीं हुई थी। ऐसे में प्रमोट किया गया था। 2020 में परिणाम 24 जुलाई को आया था। वर्ष 2019 में परिणाम तीन जून को आया था, वर्ष 2018 में 11 जून को घोषित किया गया था। इस बार 30 जुलाई को आया है।

14 साल के परिणाम पर एक नजर

वर्ष परिणाम
2008 68.10
2009 71.00
2010 73.00
2011 76.00
2012 64.00
2013 69.00
2014 67.00
2015 79.00
2016 77.84
2017 80.43
2018 78.77
2019 78.82
2020 78.44
2021 99.76

प्रवेशिका: कभी 64 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ा, इस बार शत प्रतिशत

भरतपुर. इस बार प्रवेशिका के परिणाम ने भी इतिहास रचा है। पिछले कुछ सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कभी भी परिणाम 64 प्रतिशत से ज्यादा नहीं रहा। आधे बच्चे भी पास नहीं हो पाते हैं। इस बार प्रमोट करने के नियम के तहत परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 462 में से 205 छात्र व 257 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। 2018 में प्रवेशिका का परिणाम 63.75 प्रतिशत था, जो कि 2017 में 55.31 प्रतिशत, 2016 में 43.21 प्रतिशत व 2019 में 56.91 प्रतिशत व 2020 में 45.58 प्रतिशत रहा था। इस बार परिणाम शत प्रतिशत रहा। खास बात यह है कि पिछले 10 सालों से प्रवेशिका में जो ट्रेंड चल रहा है, वह आज भी बरकरार है। क्योंकि इस बार भी छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने प्रवेशिका परीक्षा दी थी।

वरिष्ठ उपाध्याय: हर साल परिणाम में गिरावट, इस बार बंपर

भरतपुर. वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम भले ज्यादातर हर साल गिरता रहा है, लेकिन इस बार परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इस बार कुल 193 में से 111 छात्र व 82 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इससे पहले 2018 में 10.74 प्रतिशत का इजाफा कर चार साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। जिले का परिणाम वर्ष 2014 में 92, वर्ष 2015 में 82.04, वर्ष 2016 में 74.21, वर्ष 2017 में 86.11, वर्ष 2018 में 96.85, 2019 में 80.97 प्रतिशत, 2020 में 90.91 प्रतिशत और इस बार शत प्रतिशत रहा है।

भरतपुर. बयाना कस्बे में बाइक चोर गिरोह अब फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहा है। शुक्रवार रात दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। आदर्श नगर में घर में रखी बाइक को चोरी कर ले गए तो रीको क्षेत्र में गैंगसा में खड़ी बाइक को चुराने के प्रयास के दौरान फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग की घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने मौके से चले कारतूस व छर्रे बरामद किए हंै।
आदर्श नगर निवासी भूरीसिंह पुत्र सौराजसिंह ठाकुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर में बाइक को खड़ी कर दवा लेने अंदर गया था। करीब 20 मिनट बाद वापस आया तो बाइक चोरी थी। सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें तीन अज्ञात चोर बाइक चोरी करते दिखाई दिए है। इसी तरह भगवानसिंह पुत्र रामजीलाल गुर्जर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि रीको क्षेत्र में स्थित कृष्णा पटैल गैंगसा पर बने कार्यालय में शुक्रवार रात को भगवानसिंह गुर्जर सो रहा था। करीब पौने 12 बजे तीन जने अज्ञात चोर गैंगसा में आए और कार्यालय के पास बने छप्पर पोस में खड़ी बाइक का लॉक तोडऩे लगे। लॉक नही टूटने पर चोरों ने नाम लेकर आवाज लगाई। गेट खटखटाया इस पर भगवानसिंह ने जैसे ही गेट खोला उन्होंने आंखों पर मिट्टी डाल दी। इसके बाद उन्होंने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसकी गोली लोहे के गेट पर लगी। आरोपी बाद में मौके से भाग निकले। सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।


बाइक चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार


नदबई. पुलिस ने बाइक चोरी के एक माह पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। कस्बा नदबई निवासी सुजीत पुत्र रामचरन वैश्य ने गत 26 जून को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले में पुलिस द्वारा आरोपी श्यामसुंदर पुत्र समय सिंह जाटव निवासी सावौरा थाना कुम्हेर को गिरफ्तार किया गया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.