>>: Digest for August 01, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से पार्टस चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। आरोपी करीब 9 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात में मोबाइल टावरों पर लगे कीमती पार्टस और आरआरएच चोरी करते हैं।
थानाप्रभारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आरोपी यशपाल सिंह (19) पुत्र राजेन्द्र और अरुण चौहान (22) पुत्र खेमचंद धोबी मित्र नगर खिरणी फाटक के रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 21 नवंबर 2020 को विश्वकर्मा में परिवादी पंकज सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया था कि 14 नवंबर 2020 को मिलन सिनेमा के पास दिल्ली बाईपास के नजदीक लगी टावर आईडी हैं। वहां से चार आरआरएच किसी ने चोरी कर ली हैं। सूचना मिली है कि झोटवाड़ा क्षेत्र में लगे टावरों पर चोरी करते हुए पुलिस ने कुछ लड़कों को पकड़ा हैं। इस मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु की गई। पुलिस ने पूर्व में बालअपचारी को निरुद्ध और आरोपी चैन सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अन्य यशपाल सिंह और अरुण चौहान घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब 9 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस अब उनसे अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

जयपुर। राज्य सरकार ने तकनीकी पेचीदगियों में उलझे भूमि अधिग्रहण मामलों के निस्तारण के लिए अब एक फार्मूला लागू किया है। इससे ना केवल प्रभावित खातेदार को उसका मुआवजा मिल सकेगा, बल्कि निकायों ने जिस उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण किया, वह भी पूरा हो पाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल स्तर पर मंथन के बाद नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। सरकार ने दावा किया है कि नए फार्मूले से सभी निकायों के जमीनी मुआवजे के प्रकरणों में एकरूपता रहेगी।

इस फॉर्मूला से होगी विकसित भूखंड के मुआवजा की गणना
-अवाप्त भूमि का मुआवजा किसी अन्य योजना में दिया जाता है तो मुआवजे में दी जाने वाली भूमि का आकार एक फार्मूले से तय होगा। इस फार्मूले के तहत कुल अवाप्त भूमि की 25 प्रतिशत के आकार को गुणा किया जाएगा।
-जिस योजना के लिए भूमि अवाप्त की जानी है उसकी दर से गुणा किया जाएगा। इसके लिए योजना की आरक्षित दर और डीएलसी दर इनमें से जो भी अधिक होगी उस से गुणा किया जाएगा।
-अन्य योजना में मुआवजा दिया जाना है तो उस योजना की दर का प्राप्त गुणनफल में भाग दिया जाएगा। इसके लिए भी योजना की आरक्षित दर और डीएलसी दर में से जो भी अधिक होगी, उससे ही भाग दिया जाएगा। इस भागफल से प्राप्त आकार की भूमि बतौर कुल मुआवजा दी जाएगी।
-इसी फार्मूले के तहत मुआवजे में दिए जाने वाले आवासीय भूखंड के क्षेत्रफल की गणना के लिए अवाप्त भूमि के 20 प्रतिशत क्षेत्रफल से गुणा किया जाएगा।
-इसी तरह व्यवसायिक भूखंड के क्षेत्रफल की गणना के लिए 5 प्रतिशत क्षेत्रफल से गुणा किया जाएगा।

तीनों विकास प्राधिकरण में समान फार्मूला लागू
-जयपुर विकास प्राधिकरण, अजमेर विकास प्राधिकरण और जोधपुर विकास प्राधिकरण में समान फार्मूला लागू होगा।
-सबसे पहले ली गई भूमि की किस्म या भूउपयोग के अनुसार उस भूमि की कुल कीमत डीएलसी के अनुसार निकाली जाएगी।
-जिस योजना में मुआवजा दिया जाना है उसकी डीएलसी दर का ली गई भूमि की कुल कीमत में भाग देंगे।
-हे जमीनी मुआवजा उसी योजना में दिया जाए जिसके लिए भूमि ली गई है या मुआवजा अन्य योजना में दिया जाए, दोनों परिस्थितियों में यही फार्मूला लागू होगा।
-प्राप्त भागफल में भूमि का जो क्षेत्रफल प्राप्त होगा उतनी ही भूमि बतौर मुआवजा दी जाएगी।

यह आ रही दिक्कत
प्रदेश में जमीन मुआवजे का स्पष्ट फार्मूला नहीं होने के कारण अधिग्रहित भूमि का कब्जा निकायों कोनहीं मिल पा रहा है और प्रभावित खातेदार भी मुआवजे के लिए तरस रहे हैं। इन प्रकरणों में सबसे अधिक दिक्कत ऐसे मामलों में आती है जिनमें भूमि तो किसी योजना के लिए अधिग्रहित की गई लेकिन विकसित भूखंड का मुआवजा किसी दूसरी योजना में दिया गया है।

स्वस्थ और स्वच्छ रहने के लिए हम सभी को मानसिक रुप से सकारात्मक विचारों से युक्त होकर इस तरह के कार्यक्रम में निश्चित रुप से अधिक से अधिक शामिल होना चाहिए। स्वस्थ पुलिस...स्वच्छ पुलिस अभियान का शुक्रवार को जलमहल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में आगाज किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने 5 किलोमीटर वॉक एण्ड रन को हरी झंडी दिखाने से पहले पुलिसकर्मियों से कहा कि शरीर को स्वस्थ रखे और स्वच्छ छवि बनाकर ईमानदारी से निष्पक्ष काम करें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के कारण मानसिक और शारीरिक परेशानियां होती हैं। पुलिसकर्मी समय पर हैल्थ चैकअप करवाएं और परिवार, साथी और अपने अधिकारियों से संवाद करें, ताकि संवाद न होने के अभाव में तनावग्रस्त की परेशानी से बचा जा सके। इसके बाद पांच किलोमीटर वॉक एण्ड रन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।

सभी सर्कल मुख्यालय पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि स्वस्थ पुलिस...स्वच्छ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी सर्कल मुख्यालयों पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का चैकअप भी किया। कैम्प में 150 पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थय परीक्षण किया गया।

जयपुर। बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत निर्माण मामलों में अफसर कठघरे में आते रहे हैं। यह सिलसिला अब भी नहीं रुक रहा। ऐसा ही मामला स्वायत्त शासन विभाग में नियुक्त रहे सहायक नगर नियोजक का सामने आया है। सहायक नगर नियोजक राजपाल चौधरी ने चुरू जिले में सील किए गए भवन से जुड़ी पत्रावली, दस्तावेज मंगवा लिए। न तो इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी और न ही विभागाध्यक्ष को। बिना स्वीकृति लिए और उच्चाधिकारियों की जानकारी के बिना ही इस तरह की गतिविधि ने कार्यशैली कठघरे में आ गई। मामला स्वायत्त शासन मंत्री तक पहुंचा और उन्होंने तत्काल विभाग को एक्शन लेने के निर्देश दे दिए। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने चौधरी को निलंबित कर लिया। निलंबन काल में उनका मुख्यालय नगर परिषद बांसवाड़ा कर दिया गया। नंदी ने बताया कि ऐसे कृत्य पर सख्त कार्यवाही होगी। जांच के बाद स्थिति और साफ होगी कि आखिर किस कारण से सील भवन की पत्रावली तलब की गई। यह भवन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका छापर ने 22 जुलाई को सील किया था।

जयपुर। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को टैरिफ पीटिशन पर दायर जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं की आपत्तियों को सुना। इसमें आपत्तिकर्ताओं ने महंगी बिजली खरीद से लेकर बिजली चोरी व छीजत का बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं पर डालने का मुद्दा उठाया। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन ने पुराने पॉवर परचेज एग्रीमेंट को खत्म करने की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने आयोग को साफ कहा कि ऐसे महंगे अनुबंधों से डिस्कॉम्स से लेकर जनता की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। लोगों को महंगी बिजली मिलने के लिए हर ऐसे मामलों पर विचार कर उनका निस्तारण करना होगा। हालांकि, डिस्कॉम ने एनटीपीसी से पांच अनुबंध निरस्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया, लेकिन आपत्तिकर्ताओं ने ऐसे ही कई निजी व सरकारी दोनों स्तर के अनुबंधों पर भी गौर करने की जरूर जताई। जयपुर डिस्कॉम में टैरिफ पीटिशन को लेकर 20 आपत्ति आई थीं। 2 अगस्त को भी सुनवाई होगी।

फिक्स चार्ज बढ़ाने के खिलाफ बोले
अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में फिक्स चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव के खिलाफ भी बोले। कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने तर्क दिया कि, कोविड के कारण वैसे ही अभी तक हॉस्टल संचालन ठप है। फिक्स चार्ज में राहत देने की बजाय डिस्कॉम्स इसमें बढ़ोत्तरी करने की जरूरत जता रहा है।

अस्पताल की बिजली दर कम करने की भी मांग
निजी अस्पतालों की बिजली दर कम करने के भी मांग की गई। अस्पताल संचालकों ने इसकेे पीछे इसे सेवा कार्य बताते हुए इस पर गौर करने की जरूरत जताई। अभी निजी अस्पताल का कनेक्शन अघरेलू श्रेणी में है। हालांकि, इस मांग और उनके तर्क पर आयोग व डिस्कॉम्स अफसरों ने आश्चर्य भी जताया।

यह भी सुझाव
-राज्य में सरप्लस रहने वाली बिजली को उद्योगों को सस्ती दर पर दे दी जाए।
-विद्युत वितरण निगमों को घाटा कम करने और दक्षता में सुधार लाने के लिए सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन हो।
-टैरिफ स्लैब, स्थाई शुल्क, कोविड़ अवधि के दौरान विद्युत बिल में राहत मिले।

यह है फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव
टैरिफ पीटिशन में डिस्कॉम्स ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधा के नाम पर फिक्स चार्ज बढ़ाना प्रस्तावित किया है। अघरेलू उपभोक्ताओं (कॉमर्शियल, संस्थानिक, औद्योगिक) पर फिक्स चार्ज को बोझ बढ़ सकता है। विद्युत दर कम करके फिक्स चार्ज बढ़ाने का फार्मूला सुझाया गया है।

जयपुर। तेल कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए शनिवार को लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103 रुपए 15 पैसे और पेट्रोल 113 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.84 रुपए व डीजल के दाम ८9.87 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपए व डीजल के दाम 97.45 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 102.49 रुपए और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपए और डीजल के दाम 94.39 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जयपुर। श्रावण मास में आखिकार भोलेनाथ की कृपा राजधानी में रही। जयपुर समेत प्रदेश में विभिन्न जगहों पर बीते दिन भी मानसून के मेघ जमकर मेहरबान हुए। इससे फिजाओं में ठंडक घुलने के साथ ही पारे में कमी के बीच शहरवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। जयपुर में बीती शाम से रिमझिम बारिश के बाद रातभर मध्यम से तेज बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज सुबह 5.30 बजे तक 77 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं दिन की शुरुआत भी मेघ बरसने से हुई। सीकर रोड, मालवीय नगर, टोंक रोड, सांगानेर, आगरा रोड, सीतापुरा, जगतपुरा, आमेर, नाहरगढ़ सहित अन्य जगहों पर बारिश का दौर जारी है। आमेर, जलमहल में सुबह से पर्यटकों की रौनक देखने को मिली। यहां की हरियाली के बीच वादियां हिल स्टेशन से कम नजर नहीं आई।

मौसम विभाग ने बीते दो दिन पहले जयपुर में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इस बीच बारिश आमजन के लिए राहत के साथ—साथ आफत भी लेकर आई। जलभराव से जगह—जगह सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

करतारपुरा, अंबाबाड़ी सहित अन्य नालों में पानी की वेग तेज रहा। वहीं चांदपोल, जवाहरनगर सहित दिल्ली रोड की एक दो बस्तियों और घरों में पानी भरने की शिकायत भी आई। सड़कों पर पानी भरने से ड्रेनेज का स्मार्ट सिस्टम एक बार फिर विफल साबित हुआ। जयपुर के आसपास मौसम की अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।

बारिश के साथ—साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सुबह का पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच बारिश का दौर जारी रहने से बिजली गुल की शिकायतें भी लगातार दर्ज हुई। मानसरोवर, मालवीयनगर, जगतपुरा, आगरा रोड सहित अन्य जगहों पर दो घंटे तक बिजली गुल रही।

कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आमजन के लिए न बन जाए फिर कोई आफत
- बारिश का दौर अब भी जारी, बीते पखवाड़े में वज्रपात के बाद अब नाहरगढ़ में सुबह से जान जोखिम में डालकर फोटोज क्लिक करने में मशगुल हैं युवा।

— पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं, जलमहल की पाल पर सैर सपाटे के लिए निकले शहरवासी।

— मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन घंटे के लिए जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, टोंक, बूंदी , कोटा, झालावाड, उदयपुर, प्रतापगढ, राजसमंद सहित अन्य जगहों पर आकाशीय बिजली के साथ मध्यम दर्जे की बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

जयपुर।

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक आज जयपुर के मालवीय स्थित अणुविभा केंद्र पर बुलाई गई है। दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे होगा जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान सह प्रभारी सांसद भारती बेन शियाल, राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, राष्ट्रीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पूजा कपिल, राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत भी मौजूद रहेंगी।

 

 

इनके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, सांसद दिया कुमारी, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विधायक अनीता भदेल भी बैठक के दौरान शामिल रहेंगे।

 

 

जानकारी के अनुसार महिला मोर्चा कार्यसमिति बैठक में राज्य की गहलोत सरकार की खामियों, महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक मामलों, सहित विभिन्न ज्वलंत मसलों पर चर्चा की जायेगी। साथ ही महिला मोर्चा की आगामी दिनों में कार्ययोजना को लेकर मंथन करके निर्णय लिए जाएंगे। दो दिन के मंथन के बाद रविवार दोपहर आयोजित समापन सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

 

 

तस्वीर से फिर वसुंधरा गायब
प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की जयपुर में हो रही दो दिवसीय बैठक के लिए भाजपा की ओर से जारी हुई तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, पार्टी की ओर से प्रचार के लिए जारी तस्वीर में पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे नदारद हैं।

 

 

महिला मोर्चे के महत्वपूर्ण आयोजन में राजे की तस्वीर को शामिल नहीं किये जाने पर उनके समर्थकों की नाराज़गी देखि जा रही है। वसुंधरा समर्थित नेता-कार्यकर्ता अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यक्त कर रहे हैं।

तस्वीर से फिर वसुंधरा गायब

ट्रेन से जयपुर पहुंची शियाल
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा सांसद भारती शियाल शुक्रवार देर शाम ट्रेन से जयपुर पहुंची। जयपुर रेलवे स्टेशन पहुँचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा मौजूद रहे।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में विधायकों के मंथन के बाद आज पार्टी चुनावी वादों पर मंथन किया जाएगा। चुनाव घोषणाओं की समीक्षा के लिए घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू आ रहे है। वे दोपहर दो बजे सीएम अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर समीक्षा बैठक लेंगे और देखेंगे कि सारकार ने कितने वादे पूरे कर दिए और कितने वादे अभी अधूरे है। इसके बाद वे कांग्रेस नेताओं से भी मिलेंगे। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

गहलोत ने दौरे से पहले ली बैठक—
दौरे से पहले सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में जन घोषणा पत्र पर अब तक हुए कामकाज की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली।थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों में घोषणा पत्र पर हुए कामों की समीक्षा करें और देखें कि सरकार ने कितने वादे पूरे कर दिए है। साथ ही शेष घोषणाओं पर तेजी से काम करें। आज की बैठक में घोषणा पत्र के बिंदुओं को लेकर कामकाज की प्रगति का रिपोर्ट कार्ड रखा जाएगा। ये बैठक पहली बार हो रही है। इसके जरिए जनता को ये संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जा रहा है। कांग्रेस ने इसे सरकारी दस्तावेज का रूप दिया है।

अब तक इन वादों पर काम—
जन घोषणा पत्र को लेकर सीएम की ओर से बुलाई गई समीक्षा बैठक में मंत्रियों के अलावा सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख शासन सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों के साथ ही अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया कि सभी अपने अपने विभागों में चुनावी वादों को पूरा करने में जुट जाए और समय पर ये पूरे करें। मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को कांग्रेस घोषणा पत्र से जुड़े विभाग के कामों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि सरकार ने अपने कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के मौके पर जन घोषणा पत्र में किए गए 501 में से 252 घोषणाएं पूरी करने का दावा किया था जबकि 172 घोषणा पर काम प्रगति पर होने का दावा किया गया था।

साहू कांग्रेस नेताओं से भी करेंगे चर्चा— कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक शुरू होने से पहले सर्किट हाउस में कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वे इनके साथ ओबीसी विभाग के कामकाज की जानकारी लेंगे और इसे तेजी से काम करने के निर्देश देंगे।

जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज बीकानेर दौरे पर है। वे प्रशासन शहरों के संग कार्यशाला में लेंगे हिस्सा लेंगे। इसमें बीकानेर,

श्रीगंगानगर कलेक्टर भी साथ रहेंगे। इसके साथ ही संभाग के निकायों के अध्यक्ष, सभापति, मेयर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में चीफ टाउन प्लानर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर धारीवाल संभागीय मुख्यालयों में कार्यशाला कर रहे है।

सीएम के निर्देश, पात्र व्यक्ति के पास मकान का पट्टा—

स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि इस अभियान में आवासीय के साथ ही व्यावसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे जो अलग - अलग रंग के होंगे। धारीवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास अपने मकान का पट्टा हो। उन्होंने निर्देश दिए है कि नगरीय निकायों की ओर से अभियान के संबंध में शहरी क्षेत्र का सर्वे कराया जाए तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को जोनल प्लान बनाकर काम किया जाए। उन्होंने प्रशासन से ये सुनिश्चित करने को कहा कि उचित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पट्टा बने।

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अजय माकन ने दो दिन विधायकों और एक दिन पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। इस मंथन में पहले विधायकों और बाद में पदाधिकारियों का फीडबैक लिया गया। मंथन के बाद ये सवाल भी राजनीतिक क्षेत्रों में घूम रहा है कि अब जब होमवर्क पूरा हो गया तो नतीजा कब आएगा यानि मंत्रिमण्डल फेरबदल कब होगा और राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला कब तेज होगा।

प्रभारी अजय माकन अपने तीन दिन के दौरें और फीडबैक के बाद अपनी रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में मंत्रिमण्डल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक फैसले किए जाएंगे। माना जा रहा है कि अगस्त में यह शुरुआत हो सकती है। पहले जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है। इसके बाद मंत्रिमण्डल फेरबदल, बोर्ड — निगमों में चेयरमेन, संसदीय सचिवों की नियुक्ति सहित अन्य काम होंगे। माकन ने 28 और 29 जुलाई को विधानसभा में कांग्रेस और समर्थित विधायकों के साथ संवाद किया था और कल पीसीसी में पदाधिकारियों के संग बैठक ली थी।

जयपुर। जयपुर। राजस्थान में झमाझम बारिश के बीच जयपुर सहित कुछ अन्य जिलों में सावन की झड़ी सी लगी हुई है। जयपुर में अलसुबह से बारिश का दौर जारी है। राजधानी में सवेरे 5:30 बजे तक 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले और आसपास के इलाकों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट विभाग ने जारी किया है।

वहीं, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम सुहाना होते ही लोग वीकेंड मनाने के लिए बाहर निकल गए हैं। उधर, राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर आज लोगों की खासी भीड़ दिखाई देगी। तापमान की बात की जाए तो पिछले दो दिन से सभी जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश का दौर 3 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

आगामी तीन अगस्त तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान
31 जुलाई को बारां और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट। जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।

यूं रहेगा मौसम का मिजाज
1 अगस्त को चित्तौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।

2 अगस्त को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।

3 अगस्त को अजमेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़, डंगरपुर, बांसवाड़ा, नागौर, पाली, चूरू, जोधपुर और जालौर में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट।

जयपुर
भरतपुर से उदयपुर जा रही कार शुक्रवार देर रात टोंक में डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के गेट व अन्य हिस्सों को खींच.खींच कर सीधा किया। इसके बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका। चारों शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों के परिजन सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ तिराहे की है। थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामा निवासी हैं। ये लोग कार से शुक्रवार रात उदयपुर घूमने जा रहे थे। इससे पहले रात करीब 12.45 बजे सरोली मोड़ तिराहे पर दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी खाई। इस हादसे में कार में बैठे पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वाले चारों भरतपुर के
हादसे का शिकार हेमंत अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, दिवाकर शर्मा पुत्र पवन शर्मा, अरिहंत जैन पुत्र कुमकुम उर्फ राजू जैन और कृष्णा पुत्र बाबूलाल सैनी हैं। गुलशन पुत्र हरभजन राजपूत घायल हो गया है। सभी भरतपुर के हैं और 20 से 22 वर्ष की उम्र के हैं। घायल गुलशन को टोंक अस्पताल ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया है।


रात साढ़े 10 बजे पिता ने फोन पर कहा था. टोंक में ही रुक जाना, बेटा बोला कोटा में रुकेंगे
हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक अरिहंत के पिता राजू जैन ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे बेटे से फोन पर बात हुई थी। उसी समय मैंने कहा था कि रात में ज्यादा लंबा सफर मत करोए टोंक में ही स्टे कर लेनाए लेकिन बेटे ने कहा कि वे कोटा जाकर ही रुकेंगे। टोंक पहुंचने पर यह हादसा हो गया। कार अरिहंत ही चला रहा था।
चौकी प्रभारी हरफूल ने बताया कि हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर थी। उसी समय एक मृतक के मोबाइल पर उसके दोस्त दीपक का फोन आया। उस कॉल को पुलिस ने रिसीव किया। पुलिस ने पूछताछ की तो इनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

जयपुर
भरतपुर से उदयपुर जा रही कार शुक्रवार देर रात टोंक में डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के गेट व अन्य हिस्सों को खींच.खींच कर सीधा किया। इसके बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला जा सका। चारों शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है। एक को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों के परिजन सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गए हैं। घटना घाड़ थाना क्षेत्र के सरोली मोड़ तिराहे की है। थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने बताया कि सभी मृतक व घायल भरतपुर जिले के कामा निवासी हैं। ये लोग कार से शुक्रवार रात उदयपुर घूमने जा रहे थे। इससे पहले रात करीब 12.45 बजे सरोली मोड़ तिराहे पर दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी खाई। इस हादसे में कार में बैठे पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई।

मरने वाले चारों भरतपुर के
हादसे का शिकार हेमंत अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, दिवाकर शर्मा पुत्र पवन शर्मा, अरिहंत जैन पुत्र कुमकुम उर्फ राजू जैन और कृष्णा पुत्र बाबूलाल सैनी हैं। गुलशन पुत्र हरभजन राजपूत घायल हो गया है। सभी भरतपुर के हैं और 20 से 22 वर्ष की उम्र के हैं। घायल गुलशन को टोंक अस्पताल ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया है।


रात साढ़े 10 बजे पिता ने फोन पर कहा था. टोंक में ही रुक जाना, बेटा बोला कोटा में रुकेंगे
हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक अरिहंत के पिता राजू जैन ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे बेटे से फोन पर बात हुई थी। उसी समय मैंने कहा था कि रात में ज्यादा लंबा सफर मत करोए टोंक में ही स्टे कर लेनाए लेकिन बेटे ने कहा कि वे कोटा जाकर ही रुकेंगे। टोंक पहुंचने पर यह हादसा हो गया। कार अरिहंत ही चला रहा था।
चौकी प्रभारी हरफूल ने बताया कि हादसे के बाद जब पुलिस मौके पर थी। उसी समय एक मृतक के मोबाइल पर उसके दोस्त दीपक का फोन आया। उस कॉल को पुलिस ने रिसीव किया। पुलिस ने पूछताछ की तो इनके बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

जयपुर दौसा
दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात नेशनल हाईवे पर लुटेरों ने हाईवे पर पत्थर डालकर कार सवार युवक को लूट लिया ।कार सवार युवक को लूटने के बाद मौके से फरार हुए बदमाशों की सूचना जब दौसा पुलिस कंट्रोल को दी गई तो सूचना के करीब 2 घंटे के बाद दौसा पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से शिकायत ली और मेडिकल कराया। लूट की वारदात का शिकार रेलवे कर्मचारी हुआ ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी नरसी अपनी कार से दौसा की ओर जा रहा था इस दौरान देर रात हाईवे पर कुछ लुटेरों ने पत्थर डालकर कार को रोका। जैसे ही नरसी कार से उतरा और पत्थर हटाने की कोशिश की इसी दौरान पास ही छुप कर बैठे लुटेरे मौके पर पहुंच गए। पहले तो उन्होंने कार चालक नरसी को बुरी तरह पीटा उसके बाद कार के शीशे तोड़ दिए और कार में रखा कीमती सामान लूट कर फरार हो गए ।

लुटेरे नरसी के पास से दो मोबाइल फोन ण् रुपयों से भरा हुआ बैग और अन्य सामान ले गए । बैग में हजारों रुपए बताए जा रहे हैं । पुलिस देर रात मौके पर पहुंची । देर रात से ही पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई लेकिन सवेरे तक लुटेरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा । सवेरे इस मामले में पीड़ित रेलवे कार्मिक नरसी ने मानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जयपुर
वांछित बदमाशों को पकडने के लिए प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। एक महीने से भी कम समय के दौरान करीब 5800 से भी ज्यादा बदमाशों को पकडा गया है। ये वे बदमाश हैं जो किसी न किसी अपराध को अंजाम देकर फरार हो गए थे। हांलाकि इन बदमाशों ने बरामदगी का प्रतिशम पांच प्रतिशत से भी कम है। पांच जुलाई से शुरु किए गए इस अभियान के सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब इस अभियान को प्रदेश भर में 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अफसरों का मानना है कि करीब दो महीने के सघन तलाशी अभियान में दस हजार से भी ज्यादा वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे कर दिया जाएगा।

सभी जिलों की पुलिस तलाश रही भगोडे और वांछित बदमाशों कोए जयपुर में भी कई गिरफ्तार
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा 5 जुलाई 2021 से प्रारंभ किया गया सघन अभियान अब 31 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया गया है। अभियान के तहत प्रथम 3 सप्ताह में कुल 5837 वांछित व्यक्ति पकडे जा चुके है। इनमें से 4992 वांछित व्यक्ति पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं व पुलिस के दबाव के चलते 845 ने न्यायालय में समर्पण किया है।

400 से ज्यादा बदमाशों की तो मौत ही हो गईए पुलिस नहीं पहुंची
महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षको को वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पकड़े गए व्यक्तियों में से 283 व्यक्तियों पर नकद पुरस्कार घोषित था। वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस के सभी थानों ने परस्पर समन्वय के साथ कार्य कर रहे है। परिणाम स्वरूप संबंधित थाने के साथ ही अन्य थानों द्वारा 241 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर संबंधित थाने को सुपुर्द किया गया है। वांछित अपराधियों में से 440 व्यक्तियों की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई है एवं 256 का न्यायालय द्वारा वारंट निरस्त कर दिया गया है।

स्थायी वारंटियों को भी दबोचाए खुले घुम रहे थे
अभियान के तहत सर्वाधिक 4108 स्थाई वारंटी 1507 जैर अनुसंधान प्रकरणों में वांछित अपराधीए 445 मफ़रूर ए धारा 299 में वांछित 398ए गिरफ्तारी वारंटी 69ए उद्घोषित अपराधी एवं 6 पैरोल से फरार अपराधी पकड़े गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में से 6 व्यक्ति 25 लाख से अधिक नकबजनी के है। इनमें से एक उद्घोषित अपराधीए 3 मफ़रूर एवं 2 स्थाई वारंटी शामिल है। अवैध मादक पदार्थ प्रकरणों के गिरफ्तार 148 बदमाश भी शामिल हैं। डकैती के मामलों में गिरफ्तार 53 बदमाश हैं और साथ ही दहेज हत्या के मामलों में फरार चल रहे 13 बदमाश भी इस सूची में शामिल हैं। बलात्कार एवं पाॅक्सो केसेज में फरार चल रहे और अनुसंधानित चल रहे 197 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाओं में शामिल 45 बदमाश एवं हत्या कर फरार हो गए 258 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जयपुर
कुछ घंटों की बारिश ने ही फिर से सरकार और स्थानीय प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। राजधानी जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र में तो घरों और खेतों में भरे पानी से लोग इतने परेशान हो गए कि हाइवे ही जाम कर दिया।

बाद में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरु की। लेकिन वह कार्रवाई भी नाकाफी रही। बाद में लोगों को समझाईश कर हाइवे को खुलवाया गया। दरअसल कोटपूतली में बीती रात करीब तीन घंटे की लगातार बारिश के दौरान ही घरोंए खेतों और दुकानों में पानी भरना शुरु हो गई। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पूरी रात से बारिश जारी है और पूरी रात घरों से बाहर पानी निकालने में ही लगे रहे।

सामान खराब हो गया और मोटरों ने जवाब दे दिया सो अलग। देर रात बारिश के पानी से परेशान होकर आखिर लोगों का सब्र जवाब दे गया और वे जयपुर.दिल्ली हाइवे पर स्थित डाबला रोड पर आ गए। उसके बाद दोनो ओर जाम लगा गया। जाम लगने की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो कोटपूतली पुलिस मौके के लिए दौड़ी। लेकिन लोगों ने रास्ता नहीं खोला। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पहुचे।

नगरपालिका से पंप सैट मंगाए गए लेकिन उनसे भी पानी सही तरह से नहीं निकाला जा सका। उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने लोगों को इस समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद जाकर हाइवे खोला गया। हाइवे जाम होने के कारण दोनो ओर पांच से सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

जयपुर
दहेज की मांग और एक के बाद एक दो बेटियों के जन्म के ताने सुन सुनकर एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। शादी के छह साल बाद हुए इस पूरे घटनाक्रम पर अब गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। विवाहिता के भाइ्र्र ने अपने जीजा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने भी दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

जांच कर रही गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बीकानेर निवासी विशाल की बहन की शादी जयपुर के झालाना निवासी रविन्द्र के साथ छह साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला लेकिन करीब दो साल के बाद से उसे लगातार दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन बेटा पाने के ताने उसे लगातार सुनने को मिले। दूसरी बार भी बेटी ही जन्मी तो ससुराल वालों ने बहुत ज्यादा परेशान करना शुरु कर दिया।

कई बार इस बारे में दोनो पक्षों ने बैठकर समझौता किया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर दो दिन पहले सूचना मिली की बहन ने संदिग्ध हालात में दम तोड़ दिया। बीकानेर से भाई जब जयपुर पहुंचा तो उसे बहन की मौत के कारणों के बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को विशाल ने कई सबूत सौपें हैं। पुलिस ने दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में जांच शुरु कर दी है। रविन्द्र के अलावा परिवार के सदस्यों पर भी नामजद केस दर्ज कराया गया है।

जगदीश विजयवर्गीय/जयपुर। जन जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न नवाचार कर रही राजस्थान पुलिस अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही है। पुलिस ने ट्विटर पर फिल्म अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का पोस्टर पोस्ट करते हुए प्रेमी युगलों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। इस पर ट्रोलर ने पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।

'दिल' पर लगा, 'दिल' का पोस्टर
राजस्थान पुलिस ने जो पोस्टर पोस्ट किया, वह बॉलीवुड फिल्म 'दिल' का है। इसमें आमिर खान और माधुरी दीक्षित की फोटो है। दोनों को टैग करते हुए पुलिस ने लिखा है, प्रदेश का कानून दे रहा है प्रेमी युगलों को संरक्षण। प्रेमी युगल को शारीरिक आघात पहुंचाने पर राजस्थान ऑनर किलिंग बिल 2019 के तहत आजीवन कारावास/मृत्युदण्ड के साथ 5 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

ट्रोलर की आपत्तियां और सवाल
- गम्भीर मुद्दों पर तो आमजन को सुरक्षा मिल नहीं रही। राजस्थान पुलिस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है।

- राजस्थान में अब यही देखना बाकी था।
- बलात्कार और हत्या की वारदात बढ़ रही हैं, अपराधों का ग्राफ ऊंचा उठता जा रहा है और पुलिस प्रेमियों को संरक्षण दे रही है।

- प्रेम तो माता-पिता भी करते हैं, उनसे अन्याय क्यों?
- यह जागरुकता का नवाचार नहीं, लव जिहाद का विज्ञापन है।

- प्रेम में धोखा देने की क्या सजा है?
- पुलिस सोचे, उसने मार्गदर्शक किसे बनाया है।

- पुलिस सन्देश दे लेकिन इस पोस्टर को तुरन्त डिलीट करे।
- ऑनर किलिंग के कुछ केस तो पुलिस विभाग से ही रफा-दफा होते हैं।

(हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बात दो लोगों की स्वतन्त्रता की है, फिल्म के पोस्टर से इसे राजनीतिक दिशा देना उचित नहीं है)

पुलिस यों कर रही नवाचार
लोगों को उनके अधिकार बताने, सुरक्षा का भरोसा दिलाने और जागरूक करने के लिए पुलिस सोशल मीडिया के जरिए कई नवाचार कर रही है। इसके लिए वह फिल्मों, डॉयलॉग, कहानियों, चुटुकलों आदि के जरिए सन्देशों को रोचक बनाने का प्रयास करती रही है। उक्त पोस्ट 'स्टॉप ऑनर किलिंग ' अभियान का हिस्सा है।

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में चल रही झमाझम बारिश के बीच बारां के शाहबाद में एक फीट (304 एमएम) तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के 18 स्थानों पर चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। यह आंकड़ा शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक दर्ज बारिश के आधार पर निकाला गया है।

मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिन तक इसी तरह की बारिश होगी और कई इलाकों में आठ इंच (200 एमएम) से अधिक बारिश दर्ज होगी। उधर, कोटा संभाग में पिछले कई दिनों से मानसून की मेहर बनी हुई है और बारां व झालावाड़ के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन चुकी है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार रविवार को चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है।

शर्मा के अनुसार शनिवार को जयपुर सहित कई इलाकों में सवेरे से बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में दोपहर 1 बजे तक 90 एमएम से अधिक बारिश दर्ज चुकी है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में शाम को भारी बारिश की संभावना है। बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग बारां और झालावाड़ जिले को लेकर लगातार अलर्ट कर रहा है।

कहां कितनी बारिश दर्ज (शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक)
बारां के शाहबाद में 304 एमएम
टोंक के निवाई में 192 एमएम
टोंक के वनस्थली में 114.3 एमएम
टोंक के अलीगढ़ में 98 एमएम
जयपुर के चाकसू में 168 एमएम
जयपुर के नाराइना में 167 एमएम
जयपुर के मोजमाबाद में 162 एमएम
जयपुर के सांभर में 142 एमएम
जयपुर के दूदू में 135 एमएम
जयपुर के फागी में 123 एमएम
जयपुर के फुलेरा में 122 एमएम
जयपुर हवाई अड्डा 77.3 एमएम
जयपुर के आमेर में 67 एमएम
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 132 एमएम
सवाई माधोपुर 78 एमएम
सवाई माधोपुर के वजीरपुर में 70
अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87 एमएम
अलवर के बहरोड़ में 77 एमएम
अलवर शहर में 68 एमएम
करौली के मंडराइल में 118 एमएम
करौली के मासलपुर में 108 एमएम
सीकर के नीमकाथाना में 108 एमएम
सीकर के फतेहपुर में 81 एमएम
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 66 एमएम
झुंझुनूं के चिड़ावा में 85 एमएम
झुंझुनूं के खेतड़ी में 68 एमएम
झुंझुनूं में 67 एमएम
कोटा के खातोली में 151 एमएम
कोटा के पीपलदा में 105 एमएम
भरतपुर के नगर में 94 एमएम
भरतपुर के कुम्हेर में 77 एमए
दौसा के महुआ में 73 एमएम
दौसा के रामगढ़ पछवारा में 67 एमएम
नागौर के डीडवाना में 158 एमएम
नागौर के कुचामनसिटी में 94 एमएम
नागौर के नावा में 90 एमएम
नागौर के लाडनू में 65 एमएम
चूरू के सुजानगढ़ में 101 एमएम

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि कोरोना के बावजूद गहलोत सरकार ने अपने 2 साल पूरे होने पर जनता से किए गए 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, जबकि ओर कई घोषणा पर काम प्रगति पर है।

डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 2 साल के कार्यकाल में 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, अब 6 महीने का कार्यकाल और हो गया है। ऐसे में ढाई साल मैं जो काम मेनिफेस्टो में शामिल थे, उनमें से कौन से काम प्रगति में है, किस गति से प्रोग्रेस कर रहे हैं और कौन से काम बाकी रह गए उन्हें पूरा करना है।

इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई,जिसमें आए सुझावों पर अमल करके तमाम घोषणाएं पूरी की जाएंगी। डोटासरा ने कहा कि घोषणा पत्र के तमाम वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है।

मोदी सरकार पर साधा निशाना
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में गहलोत सरकार ऐसी पहली सरकार है, जिसने सत्ता में आने के बाद अपने चुनाव घोषणापत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया था।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 साल सत्ता में रहने के बावजूद घोषणा पत्र के वादों का कोई हिसाब नहीं दिया और सेना के शौर्य के पीछे छिपकर दोबारा सत्ता में लौट गए। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र का पता नहीं कि उस संकल्प पत्र के कितने वादे पूरे हुए। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पर जो भरोसा जताकर उन्हें सत्ता सौंपी थी उस पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खरा उतरेगी।

बेघरों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें
राज्य-केंद्र शासित प्रदेश को केंद्र के निर्देश
जयपुर। केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन बेघर लोगों और भिखारियों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया है, जिनके पास कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए संसाधन नहीं हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को ऐसे बेघर, भिखारियों और निराश्रितों के टीकाकरण के लिए स्वैच्छिक संस्थानों के साथ समन्वय करके विशेष अभियान चलाने और सत्र आयोजित करने का आदेश जारी किया। नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान जन-केंद्रित है और सभी पात्र प्राथमिकता वाले समूहों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद इसे सुलभ बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। प्रशासन इस कार्य को अंजाम देने के लिए गैर सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों की मदद ले सकता है। नोटिस में कहा गया है कि इस समूह के लोगों के टीकाकरण के लिए एक विशेष सत्र की योजना बनाई जा सकती है।

जयपुर।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीतने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली। यह मिथ्या घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा।

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि पिछले ढाई वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखो तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे।

मुकेश शर्मा / जयपुर। राजस्थान सहित पांच राज्यों का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेडी राजस्थान की मशहूर लेडी डॉन अनुराधा के साथ पकड़ा गया। देशभर में जठेडी गैंग के 200 शूटर बताए जाते हैं, जिनके दम पर जठेडी वसूली करता है। कई राज्यों में गैंग पर बड़ी संख्या में हत्या, अपहरण और वसूली के मामले दर्ज हैं। राजस्थान में गैंगस्टर जठेडी किसी जिले में मामला दर्ज है क्या, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय जानकारी जुटा रहा है।

आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद लेडी डॉन अनुराधा वांटेड लॉरेंस विश्नोई के जरिए कुख्यात काला जठेडी के संपर्क में आई और राजस्थान छोड़कर जठेडी के साथ ही रहने लगी। गैंगस्टर जठेडी पर दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने कुल 6 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं राजस्थान में अजमेर रेंज आइजी एस सेंगाथिर ने लेडी डॉन पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा। लेडी डॉन अनुराधा पिछले 9 महीने से काला जेठड़ी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

ऑपरेशन 24 : 24 घंटे आगे चल रहे थे कुख्यात

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेडी का पांच से पीछा किया जा रहा था। पुख्ता सूचना मिली थी कि जठेडी राजस्थान की लेडी डॉन के साथ कई ठिकाने बदलकर रह रहा है। एक जगह लेडी डॉन के साथ जठेडी की सीसीटीवी फुटेज मिली। जठेडी ने दाढी के बाल बढ़ाकर हुलिया बदल लिया था। गोवा में दोनों आरोपियों के होने का पता चला। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन 24 रखा। 24 घंटे पुलिस से आगे चल रहे थे। इस समय को 20, 18 और 16 घंटे करते हुए पकडऩा टारगेट किया गया। पीछा कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया। दोनों के पास हथियार और कारतूस भी बरामद किए।

राजस्थान में इनका कहना...

राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा, अजमेर रेंज आइजी एस सेंगाथिर, जयपुर रेंज आइजी हवा सिंह घुमरिया और एसओजी के डीआईजी शरत कविराज ने गैंगस्टर काला जठेडी पर सीधे तौर पर अपराध दर्ज होने से इनकार किया है। रेंज आइजी घुमरिया ने बताया कि बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर भागे कुख्यात पपला गुर्जर की धरपकड़ के दौरान काला जठेडी का नाम सामने जरूर आया था।


जयपुर. प्रदेश के लिए रविवार को कोवैक्सीन की 134270 और कोविशील्ड की 499700 डोज पहुंची। वहीं, दिन भर में 2.92 लाख डोज लगाई गई। जिनमें 1.69 लाख पहली और 1.22 लाख दूसरी डोज शामिल है। अब तक कुल 2.48 करोड़ पहली और 74.67 लाख दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। एक दिन में वैक्सीन की करीब 6.32 लाख की बड़ी खेप मिलने के बाद अगले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश में 17 नए मामले, गंगानगर में एक की मौत


प्रदेश में रविवार को कोविड—19 के 17 नए मामले सामने आए, वहीं गंगानगर में एक की मौत दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान 32433 नई जांचों पर संक्रमण दर 0.052 प्रतिशत रही है। 22 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर 99.035 प्रतिशत है। कुल संक्रमित 953667, कुल मृतक 8954 और एक्टिव केस 248 हैं।

उदयपुर 7, जयपुर, जोधपुर, सीकर और टोंक 2—2 सहित बाड़मेर और बीकानेर में 1—1 नया मामला मिला है।

प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 12935008
कुल पॉजिटिव 953667
रिकवर एवं डिस्चार्ज 944465
कुल मौत 8954

जयपुर। सत्ता-संगठन में फेरबदल और 2023 के विधानसभा चुनावों में सरकार कैसे रिपीट हो, इसे लेकर लगातार तीन दिन विधायकों और प्रदेश कार्यकारिणी से रायशुमारी करने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायशुमारी का फीडबैक दिया है।

विश्वस्त सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को फोन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर रायशुमारी का फीडबैक दिया। साथ ही रायशुमारी की डिटेल रिपोर्ट 2 अगस्त तक देने की बात भी की है।

बताया जाता है कि सोनिया गांधी के अलावा अजय माकन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी फोन पर बात करके उन्हें भी तीन दिवसीय दौरे के दौरान की गई रायशुमारी से अवगत करवाया।

सोनिया के विदेश दौरे से पहले मिल सकती फेरबदल की मंजूरी
इधर कांग्रेस के रणनीतिकारों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 5 अगस्त को विदेश दौरे पर जा रही हैं । ऐसे में अजय माकन की ओर से डिटेल रिपोर्ट 2 अगस्त तक सौंपे जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विदेश जाने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन विस्तार की मंजूरी दे सकती हैं।

सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद ही मंत्रिमंडल फेरबदल संभव हो सकेगा। वैसे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों ने मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन विस्तार का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ा था।

संभागवार रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं माकन
जानकारों की माने तो विधायकों से रायशुमारी के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन संभागवार विधायकों की ओर से दिए गए फीडबैक की डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसमें उन पांच सवालों का भी जिक्र हैं जो माकन ने रायशुमारी के दौरान विधायकों से पूछे थे।

नॉन परफोर्मेर मंत्री होंगे बाहर
दअऱसल रायशुमारी के दौरान कई मंत्री ऐसे थे जो अपनी कार्यशैली को लेकर विधायकों के निशाने पर रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि विवादित और नॉन परफोर्मेर मंत्री मंत्रिमंडल से बाहर होंगे और उन्हें 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते संगठन में एडजस्ट किया जाएगा।

जयपुर।

प्रदेश भाजपा में पोस्टर-होर्डिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के पोस्टर-होर्डिंग और सोशल मीडिया पर लगाए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब हैं। पूनियां ने इसे विवाद का विषय नही बताया मगर बैठक के बाद कार्यकर्ता चर्चा करते रहे कि जब राष्ट्रीय मंत्री का फोटो लगाया गया तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को क्यों भुलाया गया।

सतीश पूनिया से राजे की फोटो को लेकर सवाल किया गया तो पूनियां ने कहा कि हमारी तरफ़ से तो यह कोई विवाद नहीं है। आप लोगों की तरफ़ से ही यह विवाद का विषय हो सकता है। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति चैयरमेन के जयपुर दौरे को लेकर पूनियां ने कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा है। कांग्रेस का अब तक का राज टाइम पास मूंगफली की तरह रहा है। अभी कांग्रेस के भीतर भारी अन्तर्द्वन्द्व है। जो प्रदेश में गवर्नेन्स और जनता को प्रभावित कर रहा है। मैं 1990 से प्रदेश की राजनीति में हूं, लेकिन इतनी अकर्मण्य, भ्रष्ट, अराजक और विफल सरकार नहीं देखी। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

आमागढ़ मामला कांग्रेस की सुनियोजित साज़िश

पूनियां ने आमागढ़ मामले को कांग्रेस की सोची—समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अपना वोट बैंक स्थापित करने के लिए कांग्रेस की नीति पंथ, धर्म और समाज को लड़ाना रहा है। उनके खुद के समर्थक विधायक इसमें संलिप्त हैं, लेकिन भारत का हिन्दू समाज इतना मजबूत है जो पूरी मजबूती और समरसता के सााथ इसका मुकाबला करता है।

जेडीए शहर में लगाएगा एक लाख पौधे, 10 जगह बनाएगा ऑक्सीजोन
— यूडीएच मंत्री के निर्देश पर बढाई पौधों की संख्या
— पहले 60 हजार पौधे लगाना किया था तय, अब 40 हजार और बढ़ाए
— शहर में मुख्य सड़कों के किनारे भी लगेंगे पौधे

जयपुर। कोरोना के चलते ऑक्सीजन (oxygen) की जरूरत को देखते हुए जेडीए शहर में 10 जगहों पर ऑक्सीजोन (Oxyzone) विकसित करेगा। वहीं शहर में इसबार मानसून में जेडीए करीब एक लाख पौधे (plantation) लगाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने शहर में एक लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शहर में 7 जगहों पर 2 अक्टूबर तक गांधी वाटिका विकसित की जाएगी। इसके लिए पौधारोपण शुरू कर दिया गया है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि शहर में इस बार मानसून के दौरान एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। पहले 60 हजार पौधे लगाना तय किया था, जिसे बढ़ाकर अब एक लाख पौधे कर दिए है। शहर के बड़े पार्कों में करीब 10 जगहों पर ऑक्सीजोन विकसित किए जा रहे है। इनमें सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ मुख्य सड़कों के किनारे भी पौधारोपण किया जाएगा।

बड़े पार्कों में विकसित कर रहे ऑक्सीजोन
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि शहर में 10 जगहों पर ऑक्सीजोन बनाए जा रहे है। इनमें 5 से 10 फुट तक के पौधे लगाए जा रहे है। इन पौधों में छायादार होने के साथ फलदार और फूलदार भी होंगे। यहां नीम, करंज, जामुन, कचनार, शीशम, मोलश्री, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, अमलताश, गुलमोहर, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, शहतूत लगाए जा रहे है।

जेडीए करेगा 6 गांधी वाटिका विकसित
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि शहर में 2 अक्टूबर तक 6 पार्को में गांधी वाटिका विकसित की जाएगी। ये गांधी वाटिका सेंट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, वैशाली नर्सरी सर्किल, स्वर्ण जयंती पार्क, स्मृति वन विद्याधर नगर और वुडलैण्ड पार्क में बनाई जाएगी, जिनके लिए सघन पौधारोपण किया जा रहा है। इनमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 10 फीट उंचाई के 525 फलदार, फूलदार एवं छायादार पौधे लगाये जा रहे है।

जयपुर।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि मैं महिला मोर्चा को उस दिन के लिए तैयार देखना चाहते हूं, जब राज्य में महिला अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की 52,000 महिला कार्यकर्ता राज्य सरकार को घेरेंगी। पूनियां शनिवार को महिला मोर्चा की अणुविभा केन्द्र में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इस बैठक में महिला मोर्चा राज्य सरकार के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध से सबसे ज़्यादा त्रस्त महिलाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि मोर्चा अब और ज्यादा मजबूती से काम करेगा। अगर महिला मोर्चा राज्य सरकार को सक्रियता से घेरेगा तो सरकार को सही तरीके से आईना भी दिखा सकेगा। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा को जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली कार्यसमिति की बैठक हो रही है।। पूनिया ने संगठन को प्रत्येक बूथ, मंडल और जिला स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने संगठन को अगले 3 महीने में निचले स्तर तक पूरा संगठन खड़ा करने का भरोसा दिलाया। सह प्रदेश प्रभारी और सांसद भारती बेन शियाल ने कहा कि महिला मोर्चा को भी पूरी तरह तैयार और प्रशिक्षित होना चाहिए। संगठन में महिलाओं को भी केंद्र की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने और राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने मामले में सक्रियता से काम करना चाहिए।

मंच पर नहीं बैठी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष

मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में तीन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हुई। आम तौर पर पूर्व अध्यक्ष को मंच पर जगह मिलती है, लेकिन इस बार तीनों पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा, सरोज कुमारी और मधु शर्मा को मंच पर नहीं बुलाया गया। तीना कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठी। हालांकि मूंदड़ा ने तीनों के पास जाकर उनका सम्मान किया।

Jaipur प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona virus) से शनिवार को एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों मं 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक मरीज राजधानी की बजाय उदयपुर में मिले हैं। वहीं श्रीगंगानगर में एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि 26 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं एक्टिव केस अब 248 रहे हैं।

यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के उदयपुर में 7, टोंक 2, सीकर 2, जयपुर 2, जोधपुर 2, बीकानेर और बाड़मेर में एक-एक मरीज मिला है।

जयपुर में यहां मिले मरीज
जयपुर में आमेर और जगतपुरा में एक-एक नया मरीज मिला है।

मुरारी लाल शर्मा बने एसएमएस के नए नर्सिंग अधीक्षक
एसएमएस में शुक्रवार को मुरारी लाल शर्मा ने नर्सिंग अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा से मिलकर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा सहित नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।

जयपुर। उच्च शिक्षा संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने 7वें दीक्षांत समारोह में 269 छात्रों को एमबीए और पीएचडी की डिग्री प्रदान की। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। एक प्रमुख स्वास्थ्य और अनुसंधान यूनिवर्सिटी के रूप में प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य नीतियों और कार्यक्रमों में 800 से अधिक शोध परियोजनाओं और अध्ययनों का आयोजन किया है। यूनिवर्सिटी ने हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और रूरल मैनेजमेंट में 260 छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की, जबकि 9 छात्रों ने पीएच डी की डिग्री हासिल की।
एनएएसआई-आईसीएमआर चेयर ऑन पब्लिक हेल्थ रिसर्च, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मदुरै के प्रेसीडेंट डॉ. विश्व मोहन कटोच ने दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। प्रसिद्ध हेल्थकेयर उद्यमी और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी और यूएस स्थित हेल्थकेयर स्टार्टअप डे टू डे हेल्थ के फाउंडर और सीईओ प्रेम शर्मा ने दीक्षांत समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित किया। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. एसडी गुप्ता ने की, जबकि आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पीआर सोडानी ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
एनएएसआई-आईसीएमआर चेयर ऑन पब्लिक हेल्थ रिसर्च, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (आरयूएचएस), जयपुर और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मदुरै के प्रेसीडेंट डॉ. विश्व मोहन कटोच ने इस अवसर पर उच्च शिक्षा के व्यापक उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा, 'ग्रेजुएशन करने वाले प्रत्येक छात्र के लिए आज शिक्षा के उद्देश्य पर विचार करना महत्वपूर्ण है। एक बात जो शिक्षा और विशेष रूप से उच्च शिक्षा के मूल में बनी हुई है, वह यह है कि आप लोगों के जीवन की गुणवत्ता में वांछित सुधार के लिए अपने पेशे, काम और जीवन में कितनी अच्छी तरह समस्याओं को हल कर सकते हैं।Ó कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय के दौरान छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के बल पर डिग्री हासिल करने पर बधाई देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों से अपने संबंधित डोमेन में स्थिति में सुधार के लिए समर्पित रूप से काम करने का भी आग्रह किया।
हेल्थकेयर उद्यमी और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी ने कहा कि आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एक प्रतिष्ठित संस्थान है और ऐसे विशेषज्ञों के साथ देश और दुनिया की मदद कर रहा है, जो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को विकसित करने में मदद कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी एक ऐसी घटना है, जो कई सालों में एक बार होती है, लेकिन आज इस घटना ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को केंद्र स्तर पर ला दिया है। यह वास्तव में एक ऐसा क्षण है जहां हर एक व्यक्ति ने अपने स्वास्थ्य और अपनी क्षमता के संबंध के बारे में सोचा है। इसी तहर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्नातक आज समुदाय, देश और विश्व को स्वस्थ रखने की प्राथमिक जिम्मेदारी उठाने वाले लोगों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं। आज जरूरत इस बात की है कि हम यथास्थिति को बदलें और स्वास्थ्य सेवा के प्रतिमान में भी बदलाव लाने का प्रयास करें। विशेष बात यह है कि मिलेनियल्स की यह पीढ़ी लोगों को जीवित, स्वस्थ रखने के लिए विज्ञान, टैक्नोलोजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आईओटी का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से लैस है।
हेल्थकेयर स्टार्टअप डे टू डे हेल्थ के फाउंडर और सीईओ प्रेम शर्मा ने सभी फ्यूचर लीडर्स को अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए बधाई दी और कहा, 'तकनीक की दुनिया में होने वाले इनोवेशन के कारण विश्व अर्थव्यवस्था बदल रही है, भौगोलिक सीमाएं गायब होने से दुनिया भर के उद्योग और व्यवसाय मौजूदा मानदंडों को तोडऩे के लिए प्रेरित हो रहे हैं। दुनिया से संबंधित अधिकांश जानकारी जिसे हम जानते हैं, पिछले 10 वर्षों में बनाई गई है और आज हम जो काम कर रहे हैं, इनमें से अधिकांश नौकरियां लगभग 10 साल पहले मौजूद नहीं थी। स्नातक करने वाले छात्र इन क्रांतिकारी परिवर्तनों का हिस्सा होंगे, क्योंकि कोविड-19 के कारण कारोबारी माहौल की अनिश्चितता और जटिलताएं बढ़ गई हैं। हेल्थकेयर और फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट हर समाज और देश के लिए जरूरी हो गया है। किसी भी देश के संतुलित और समान विकास के लिए ग्रामीण विकास एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आज जब हम प्रभावी डवलपमेंट सोल्यूशंस की बात करते हैं, तो हमारा संकेत एसडीजी विजन 2030, स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन और ग्रामीण विकास की ओर भी होता है।Ó

मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस कहां से लाते थे और यहां किन लोगों को बेचा जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम को लेकर प्रभावी अकुंश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी चिरंजीलाल मीणा, थानाधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सुशील चौधरी उर्फ सुरेश उर्फ सोडी निवासी सिद्धार्थ नगर जवाहर सर्किल और सौरभ बंसल उर्फ बबलू निवासी सुमेर नगर मुहाना को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 815 ग्राम चरस बरामद की गई है ।पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लग्जरी गाड़ियों में जयपुर शहर और उसके आसपास इलाकों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं।

ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लॉकडाउन के तहत देश के विभिन्न स्थानों से माल वाहक ट्रक चालकों से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करवाकर जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में तस्करी करते हैं। आरोपी जयपुर और आस-पास के इलाकों में बंद लग्जरी गाड़ियों से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। आरोपियों ने जोधपुर, नागौर, और जयपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करना स्वीकार किया हैं।

Jaipur विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) संबंधी पोस्टर (world breastfeeding week Poster) का विमोचन शनिवार को किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजकीय आवास पर अधिकारियों के साथ इसका विमोचन किया। विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) हर साल 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन का लक्ष्य शिशु को अधिक से अधिक सुरक्षित स्तनपान (world breastfeeding week) को बढावा देना और उपरी ठोस आहार देना है। इस वर्ष सुरक्षित स्तनपान साझा जिम्मेदारी की थीम पर विभिन्न परामर्श एवं जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। राज्य में 19 सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र कार्यरत हैं। वहीं देश में इसके दो क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र हैं, जिसमें उत्तर भारत का क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र राजस्थान राज्य में जेके लोन अस्पताल में है। (world breastfeeding week) पोस्टर विमोचन के मौक़े पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक सुधीर शर्मा, प्रोफेसर सीतारमण, आरसीएच निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. रोमेल सिंह मौजूद रहे।

एडिशनल कमिश्नर (द्वितीय) राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करे। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रुप से प्रवेश की अनुमति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आमागढ़ मामले में जो भी विवाद का विषय है उसका साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर परीक्षण किया जा रहा हैं। विधि सम्मत जो भी समाधान होगा वह मान्य होगा। पूरे क्षेत्र पर वन विभाग का मालिकाना हक हैं।
सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विस्तृत व्यवस्था की हैं। पूरे क्षेत्र में वज्र, अग्नि वर्षा, क्यूआरटी, और एसटीएफ वहां तैनात रहेगी। ड्रोन कैमरों से भी पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी। कोई भी व्यक्त कानून अपने हाथ में लेगा, अराजकता फैलाएगा और आपसी सदभाव बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उधर आपसी सदभाव बनाए रखने के लिए पुलिस ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर उन्होंने फ्लैग मार्च के माध्यम से यह अपील की है कि सभी लोग शांति और व्यवस्था बनाए रखें। इसके लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों से जनसम्पर्क कर समझाइश भी की है। आमागढ़ वन क्षेत्र में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। इस फ्लैग मार्च में पुलिस के चेतक वाहन वज्र, अग्नि वर्षा , क्यूआरटी, एसटीएफ और बसें शामिल थी। यह फ्लैग मार्च सूरजपोल अनाज मंडी से शुरू होकर गलता गेट तिराहा,ईदगाह कट ,ऋषि गालव नगर ,गणेशपुरी कट ,गलता गेट तिराहा, गोवर्धन पुरी ,ऑटोमोबाइल नगर ,नागतलाई कली का भट्टा ,आर ए सी कट ,आमागढ़ चौराहा, वेद पुरी, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा ,नायकों का टीबा ,विद्याधर जी का बाग ,सिसोदिया गार्डन ,घाट के बालाजी होते हुए गलता धाम से वापस सूरजपोल अनाज मंडी पहुंचा।

भांकरोटा थाना पुलिस ने सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवर और नकदी चुराने के मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवर और नकदी बरामद की हैं। आरोपी चोरी के बाद आए पैसों से ऐशो आराम करता था।
डीसीपी (पश्चिम प्रदीप) मोहन शर्मा ने बताया कि भांकरोटा थाना इलाके में आए दिन होने वाली चोरियों को देखते हुए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी (वैशाली नगर) रायसिंह बेनीवाल और थानाप्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी कार्य व मुखबीर की मदद से इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वाले पुराने चालानशुदा अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी। पुलिस कांस्टेबल करण सिंह, कॉस्टेबल कृष्णचंद को सूचना मिली कि इस वारदात में किराए पर रहने वाले कुछ लोग दिन से कुछ भी काम धंधा नही कर रहा हैं। हैसियत से ज्यादा नशे पर ज्यादा पैसा खर्च कर रहा हैं। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भांकरोटा थाने की विशेष टीम को सादा कपड़ो में उक्त शक्स की निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। इस पर टीम ने बदमाश के आने जाने, उठने बैठने के स्थानों पर निगरानी रखी। जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने सूने मकानों से चोरी करने की बात बताई। पुलिस ने चोरी के मामले में जमवारामगढ, बहलोद हाल करणी विहार के गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती निवासी रतनलाल बुनकर (26), पुत्र बोदुराम वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने चोरी की सोने की चेन, कानों के टॉप्स, चांदी की अंगुठी, चांदी के सिक्के व सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद की हैं।

ऐसे देता था वारदात को अंजाम
पुलिस ने बताया कि आरोपी धावास में किराये का कमरा लेकर रहता था दिन में घुमकर सूने मकानों की रैकी करता था उसके बाद वारदात को अंजाम में देता था। आरोपी ने भांकरोटा थाने में 4 वारदातों व करणी विहार थाने क्षेत्र में ३ वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की हैं।

Jaipur मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आज भी ज्यादातर निजी अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। जहां है, वहां भी नाममात्र बीमारियों का इलाज ही हो रहा है। जबकि इसके लाभ के लिए मरीज के परिजन कई अस्पतालों में भटक रहे हैं। दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार इस योजना का लाभ हर निजी अस्पताल में दिलाने का दावा कर रहा है। शनिवार को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। योजना से संबंधित निजी अस्पतालों की व्यवहारिक समस्याओं के समाधान के लिए रिड्रेसल सिस्टम विकसित किया जाएगा। डॉ. शर्मा योजना से अब तक नहीं जुड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के जरिए आमजन को मिले।

निजी अस्पताल ना बनाए दूरी
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि योजना से कोई भी निजी अस्पताल दूरी ना बनाए। निजी अस्पतालों से जुड़ी दरों में असमानता, मेडिकल मेनेजमेंट, रेट एक्रिडेशन की समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा। सरकार निजी अस्पतालों से अस्पताल परिसर में बीमारी संबंधित जानकारी डिसप्ले करने और हैल्प डेस्क स्थापित करने की अपील कर रही है, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। अस्पताल में सुविधा नहीं होने पर हैल्प डेस्क द्वारा मरीजों को अन्य सुविधायुक्त अस्पतालों में रैफर करने की व्यवस्था हो।

नो पेशेंट रिटर्न पॉलिसी
प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने कहा कि सरकार निजी अस्पतालों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेगी, लेकिन निजी अस्पतालों को भी 'नो पेशेंट रिटर्न' पॉलिसी अपनानी होगी। स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा ने कहा कि प्रदेशभर से 750 राजकीय और 469 निजी अस्पतालों के जरिए आमजन को योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 191 अस्पतालों को और जोड़ा जाना है। बैठक में चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित यादव मौजूद रहे।

जया गुप्ता / जयपुर। पूर्वी राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा। बारां, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भरतपुर, दौसा, नागौर, चुरू में कुछ स्थानों भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई। ज्यादातर जिलों में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर बाद रूकी। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बारां के शाहबाद में 304 मिमी हुई। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह सक्रिय रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

दो कम दबाव के क्षेत्र सक्रिय, खूब होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कम दबाव के क्षेत्र के दो सिस्टम सक्रिय हैं। एक उत्तरप्रदेश व हरियाणा पर और दूसरा झारखंड पर। राजस्थान में उत्तरप्रदेश पर सक्रिय सिस्टम के कारण बारिश हो रही है। अगले एक-दो दिन में दूसरे सिस्टम का भी असर दिखने लगेगा। इन दोनों के असर से अगले 4-5 दिन खूब बारिश होगी। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों भारी व अति भारी (200 मिमी) से अधिक बारिश हो सकती है।

नदियों में उफान से बने बाढ़ के हालात
बारां - देवरी की पलको नदी में उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी किनारे पुरानी पुलिस चौकी के पास सड़क पर रखी एक कार करीब आठ 10 फीट दूर तक बह गई। बमोरीकलां में कच्चे मकान की दीवार गिरने से भैंस की मौत हो गई। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का 5 दिन से यातायात बंद है। वहीं अटरू व किशनगंज उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों का संपर्क भी कटा हुआ है।


कोटा - जिले के खातौली में भारी बारिश हुई। रजोपा, बांगरोद, श्रीपुरा, रामपुरिया धाबाई गांव व खातौली के वार्ड तीन में 600 घरों की बस्ती इन्द्रा कॉलोनी में पानी घुस गया। चम्बल नदी में भी पानी की आवक बनी हुई है। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है।

सवाईमाधोपुर - बीते 24 घंटे में देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज की गई। चौथ का बरवाड़ा उपखंड के पावाडेरा में एक युवक पावाडेरा गांव का लेखराज (25) पुत्र भंवरलाल कुमावत गलवा नदी में बह गया। उसका पता नहीं चला। खण्डार के इटावदा गांव में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इसके नीचे एक ही परिवार के चार लोग दब गए।

बूंदी : इंद्रगढ़ क्षेत्र में शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हो गई। इंद्रगढ़ कस्बे में बड़े जैन मंदिर के पास पक्का मकान ढह गया।

फिरोज सैफी/जयपुर।
मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले राज्य की गहलोत सरकार नौकरशाहों के बड़े स्तर पर तबादले करके इधर-उधर करने की तैयारी में है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 273 अधिकारियों की जंबो तबादला सूची जारी करने के बाद अब गहलोत सरकार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची पर मंथन कर रही है।

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल की तारीख तय होने से पहले बड़े स्तर पर आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी जाएगी। हालांकि शुक्रवार रात भी गहलोत सरकार ने 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिनमें रोडवेज के सीएमडी रहे राजेश्वर सिंह और पीके गोयल का नाम भी शामिल हैं।

तबादला सूची में 50 से ज्यादा नाम
कार्मिक विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो गहलोत सरकार 50 से भी ज्यादा आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूची में पर मंथन कर रही है। कहा जा रहा है कि तबादला सूची का काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे मंजूरी के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद ही तबादला सूची जारी हो जाएगी। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की तारीख तय होने से पहले तबादला सूची सामने आ सकती है।

तबादला सूची की एक वजह यह भी
सूत्रों की मानें तो आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची जारी होने की एक वजह यह भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार में तकरीबन एक दर्जन मंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें कुछ वर्तमान मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा और नए चेहरों को उसमें रखा जाएगा। ऐसे में नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के साथ बेहतर तालमेल के लिए नौकरशाहों को इधर-उधर किया जाएगा।

सूची में एक दर्जन कलेक्टर्स-एसपी के भी नाम
जानकारों की माने तो आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और कलेक्टर्स के नाम भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि कई कलेक्टर्स और एसपी तो ऐसे हैं जिनकी शिकायतें कांग्रेस विधायकों की ओर से मुख्यमंत्री को की गई है । ऐसे में एक दर्जन जिलों के एसपी और कलेक्टर्स की विदाई तय है।

आरएएस तबादला सूची में विधायकों की चली
इधर हाल ही में 273 आरएएस अधिकारियों की जारी हुई जंबो सूची में कांग्रेस और सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों की जमकर चली है। सरकार ने विधायकों की इच्छा के मुताबिक आरएएस अधिकारियों की तैनाती की है।

वहीं आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची को लेकर भी कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत से आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची जारी करने की मांग की थी।

जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने कहा कि जिंदगी का लक्ष्य केवल कॅरियर बनाना नहीं है। अच्छे समाज और व्यक्तित्व का निर्माण करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कॅरियर बनाने के लिए हम समाज, परिवार और सम्बन्धों का महत्त्व भूलते जा रहे हैं।

कोठारी शनिवार को एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के संस्थापक बालचंद वैद्य के 115 वें जन्म जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कोठारी ने कॉलेज परिसर में वैद्य की मूर्ति अनावरण किया। समारोह में उन्होंने कहा, वर्तमान समय के लिए बालचंद के व्यक्तित्व को जानने-समझने की जरूरत है।

उन्होंने गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। वह मानव रूप में ऐसी जड़ थे, जिन्होंने सुबोध शिक्षा समिति के रूप में पेड़ खड़ा किया। पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया। हमें भी ऐसा पेड़ बनना है तो जमीन से जुड़ाव जरूरी है। वर्तमान समय में किसी शिक्षक की प्रतिमा लग रही है तो यह अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि अब तो राजनेताओं की प्रतिमाएं लगाई जाती हैं।

व्यक्तित्व निर्माण के लिए दर्द होना जरूरी
कोठारी ने कहा कि समाज और व्यक्तित्व के निर्माण के लिए दर्द होना जरूरी है। बालचंद का व्यक्तित्व ऐसा ही था। उन्होंने समाज और व्यक्तित्व निर्माण का कार्य किया। उन्होंने जो समाज को दिया, वह ऋषियों के काल में होता था। हमें समाज के लिए उपयोगी बनना है और उसके लिए जरूरी है कि हम खुद से सवाल करें, अन्यथा जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते।

साझा किए संस्मरण
कार्यक्रम में एसएस जैन सुबोध शिक्षा समिति के मानद मंत्री एसएस बोथरा, सहमंत्री विनोद कुमार लोढ़ा ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने वैद्य के जीवन से जुड़े संस्मरण सुनाए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केबी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। डॉ. धीरेंद्र भंडारी ने भी वैद्य के जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर वैद्य के जीवन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

जंतर—मंतर : विश्व विरासत धरोहर 11 साल, 11 बदलाव

— आज के दिन यूनेस्को ने जंतर—मंतर को विश्व विरासत सूची में किया शामिल
— 31.07.2010 को विश्व विरासत सूची में शामिल हुआ जंतर—मंतर
— 11 साल में 81.68 लाख पर्यटकों ने देखा जंतर—मंतर

गिर्राज शर्मा
जयपुर। गुलाबी शहर के जंतर—मंतर (Jantar Mantar) को 11 साल पहले विश्व विरासत (World Heritage) का खिताब मिला। यूनेस्को ने 31 जुलाई, 2010 को जंतर—मंतर को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया। विश्व विरासत जंतर—मंतर को इन 11 सालों में देश—दुनिया से आए 81 लाख 68 हजार सैलानियों ने देखा। इस बीच जंतर—मंतर में 11 बदलाव भी हुए। इसमें ज्योतिष के साथ आधुनिकता का भी समावेश हुआ।

जंतर—मंतर 11 साल, 11 बदलाव

1. व्याख्यान केन्द्र — पर्यटकों को 8 मिनट के हिन्दी और अंग्रेजी में आॅडियो—वीडियो जरिए पूरे जंतर—मंतर को दिखाया जाता है, साथ ही जंतर—मंतर के इतिहास से लेकर वर्तमान की गाधा एक ही जगह बैठकर देख सकते है। यंत्रों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी जाती है।
2. यंत्र म्यूजियम — जंतर मंतर में एक म्यूजियम बनाया गया, इसमें जंतर—मंतर के सभी यंत्रों के मॉडल प्रदर्शित किए गए है।
3. शोध कक्ष, अध्ययन की नि:शुल्क सुविधा — शोध कक्ष में जंतर—मंतर का थ्री डी मॉडल है, जिसमें यंत्रों की जानकारी दी गई है। इसमें अध्यनन की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है।
4. सवाई जयसिंह कर रहे पुर्तगाली खगोलज्ञ से चर्चा — महाराजा सवाई जयसिंह तीन पोथियों की गणनाओं के बारे में पुर्तगाली खगोलज्ञ पादरी मेनूअल डी फिगुई रिडो व पेड्रो डा सिल्वा से चर्चा करते हुए सेनिकॉन के मेनिक्विन मौजूद है।
5. वैध कक्ष — यहां कभी पंडित ज्योतिषीय गणना करते थे, इस कक्ष में पंचांग भी तैयार किए जाते थे। इसमें विभिन्न आकाशीय यंत्रों के मॉडल्स है। इसमें पाली म्यूजियम से आए यंत्र रखे गए।
6. सूर्य की गति ज्ञान — षष्ठांश यंत्र को पर्यटकों के लिए खोला गया। अब पर्यटक दोनों षष्ठांश यंत्र देख सकते है। इसके दोनों यंत्रों के बीच बने छिद्रों से ठीक दोपहर 12 बजे करीब 2 मिनट के लिए वृताकार प्रकाश से सूर्य की गति देखी जाती है।
7. ज्योतिष गणना की तीन पांडुलीपी — ज्योतिषाचार्यों की ओर से कभी की गई गणनाओं की तीन पांडुलीपी भी प्रदर्शित की गई है, जो पर्यटक देख सकते है।
8. पाली से आई दूरबीन — इस दूरबीन से सूर्य की गति को देखा जाता था।
9. आॅनलाइन टिकट शुरू — जंतर—मंतर को देखने के लिए पर्यटक अब आॅनलाइन टिकट ले सकते है।
10. पीएसओपी मशीन — जंतर मंतर पीएसओपी मशीन लगाई।
11. 39 कैमरों से नजर — जंतर—मंतर के हर कोने पर 39 कैमरों से नजर रखी जा रही है।


जयपुर. जेडीए की उद्यान शाखा की ओर से शनिवार को ग्रामोद्योग परिसर, बजाज नगर में पौधारोपण किया गया। वन महोत्सव के तहत यह पौधारोपण किया गया। यहां अशोक, मोलश्री, बोतलब्रश, जकरकंडा, नीम, शीशम, कचनार प्रजाति 50 पौधे रोपे गए।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि इस मानसून सत्र में सघन पौधारोपण किया जा रहा है। इसी के तहत जवाहर सर्किल में पांच हजार पौधे लगाकर आॅक्सीजोन विकसित किया जा रहा है। रोज गार्डन के पास पड़ी खाली जमीन पर तीन हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जा रहा है। यहां छायादार, फलदार व खुशबूदार पौधे लगाए जा रहे हैं।
जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवाड़ी ने बताया कि ये पौधे पास—पास लगाए जा रहे हैं, जिससे सघन वन तैयार हो सकेगा। सभी पौधे 5 से 10 फुट के हैं।

सिटी पार्क में पौधारोपण एक से
मानसरोवर के सिटी पार्क में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एक अगस्त से पौधारोपण शुरू किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे इसकी शुरुआत होगी। कोरोना गाडइलाइन को देखते हुए आरएचबी ग्रीन एप पर पहले पंजीयन करना होगा। 50 लोगों को ही एक साथ पार्क में पौधारोपण करने की अनुमति दी जाएगी।

3636.jpg



जयपुर, 31 जुलाई
प्रदेश में मानसून अब जमकर बरस रहा है। राजधानी जयपुर सहित भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बरसात शनिवार को भी जारी रही। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश का दौर रुक रुककर 18 घंटे से भी अधिक समय तक जारी रहा। जयपुर में इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई। शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार शाम 5.30 बजे तक करीब 132 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस सीजन की यह अब तक की 24 घंटे में हुई सर्वाधिक बारिश है। शनिवार सुबह 5.30 बजे तक ही सांगानेर हवाई अड्डे पर 77 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी थी। वहीं सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 54.6 मिमी बारिश और हुई।

चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी

जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया। इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया। जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया।

शाहबाद में 304 मिमी बरसात
वहीं बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 मिमी पानी बरसा। कोटा जिले के खातौली में 151 व पीपल्दा में 105 एमएम, अजमेर में 16.8 मिमी, कोटा में 3.8 मिमी,बीकानेर में 7.0 मिमी, चूरू 0.6 मिमी, भीलवाड़ा में 9.0 मिमी, वनस्थली में 19.0 मिमी, सीकर में 8.0 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 2.0 मिमी, सवाई माधोपुर में 25.5 मिमी, टोंक में 5.5 मिमी और बूंदी में 1.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।

बारां के देवरी की पलको नदी में उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जलवाड़ा क्षेत्र में दस घंटे बारिश हुई है। इससे बरनी, पार्वती, खटफाड़, उतावली, सुखार नदी पर चादर चल रही है। गांगी के खाल में भी पानी की आवक हुई है। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का पांच दिन से यातायात बंद है। वहीं अटरू व किशनगंज उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों का संपर्क कट गया।

खातौली के आसपास कई गांवों में बस्तियों में पानी घुसा

कोटा में शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर तेज व रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जिले के खातौली में भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते पार्वती नदी उफन गई। इससे कोटा-खातौली मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं, चम्बल नदी में भी पानी की आवक बनी हुई है। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है।
बूंदी के पाण्डूला के खाल में पशुपालक बहा, छात्र ने बचाया
अलवर की साहबी नदी में शनिवार सुबह साढ़े दस बजे ढाई फीट पानी आया जो बाद में कम हो गया। अब तक अलवर जिले में औसत बारिश 303.86 मिमी दर्ज की गई है। बूंदी जिले में बारिश का दौर शनिवार शाम तक रुक-रुक कर चलता रहा। इन्द्रगढ़ व नैनवां में झमाझम बारिश हुई। खेतों में पानी भर गया। इंद्रगढ़ क्षेत्र में शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हो गई। बीते चौबीस घंटों में बूंदी में 24, तालेड़ा में 17, केशवरायपाटन में 54, इन्द्रगढ़ में 87, नैनवां में 78, हिण्डौली में 47 एमएम बारिश दर्ज की गई।

204.4 से 64.5 मिमी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम झारखंड और उससे सटे बिहार पर स्थित वैल माक्र्ड लॉ प्रेशर एरिया अब दक्षिण पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है, इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी तक पैला हुआ है। इसके अगले दो दिनों में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा की ओर आगे बढऩे की संभावना है। एक अन्य कम दबाब का क्षेत्र दक्षिणी हरियाणा के ऊपर स्थित है और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किमी तक विस्तारित है। इस तंत्र के चलते राज्य में आगामी दिनों के दौरान मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी भागों जबकि पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में छितराई बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं 204.4 से 64.5 मिमी बारिश होने और आगामी तीन दिन तक एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बरसात की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को अति भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट दिया है। शनिवार को बारां में अति भारी से अत्यंत भारी बारिश और रविवार को कोटा, बारां, झालावाड़ में अति भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। वहीं शनिवार को अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट दिया है।

कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया

जोधपुर रेल मण्डल के फुलेरा-मेड़ता रोड रेलखण्ड के गुढा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच फाटक संख्या सी-14 पर शनिवार तडक़े पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि महत्वपूर्ण पैसेंजर, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया। रेलवे मण्डल मुख्यालय ने सूचना मिलते ही प्रभावित रेलमार्ग को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कराया बाद में सुबह करीब 11.45 बजे रेल संचालन सुचारू हो गया। ट्रेन संख्या 09458 दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सांभर लेक स्टेशन से कुचामन, मकराना, डेगाना तथा गोटन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर उनको गन्तव्य तक पहुंचाया। रेलवे प्रशासन की ओर से मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
1 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में बारां में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट ।
2 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में कोटा, बारां और झालावाड़ में एक दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट। अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
3 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अजमेर में एक दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत भारी बरसात के साथ ही टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, बारां, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
4 अगस्त : पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट। अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट।
.................
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 27.8 22.5
जयपुर 26.2 24.4
कोटा 27.6 25.4
डबोक 28.0 25.2
बाड़मेर 34.2 27.0
जैसलमेर 36.4 26.4
जोधपुर 30.7 26.8
बीकानेर 36.6 28.0
चूरू 30.7 24.8
श्रीगंगानगर 38.3 27.9
भीलवाड़ा 27.0 24.6
वनस्थली 25.9 24.8
अलवर 31.8 26.2
पिलानी 32.0 24.9
सीकर 27.0 22.8
चित्तौडगढ़़ 27.5 24.2
फलौदी 36.6 26.6
सवाई माधोपुर 27.1 24.6
धौलपुर 32.1 25.4
पाली 31.7 27.5
नागौर 30.0 26.4
टोंक 26.1 24.7
बूंदी 26.7 24.7
...........................
कहां कितनी बारिश शुक्रवार रात से शनिवार शाम 5.30 बजे तक
चाकसू : 173
दूदू : 160
मौजमाबाद : 175
नरैना : 200
फागी : 164
फुलेरा :151
सांभर :180
सांगानेर : 115
............................

जयपुर। भरतपुर में दो दिन पहले 1.60 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हंसराम कसाना करोड़ों रुपए सम्पत्ति का मालिक निकला। एसीबी ने आरोपी हंसराम कसाना के जयपुर टोंक रोड स्थित आवास पर सर्च किया।

डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम को आरोपी के टोंक रोड स्थित साउथ एकस विला में 40 लाख रुपए कैश मिले। इसके अलावा करोड़ों रुपए की सम्पत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं।

6 करोड़ रुपए के लेन-देन के दस्तावेज

डीजी सोनी ने बताया कि आरोपी हंसराम कसाना के आवास पर 6 करोड़ रुपए के लेन-देन के दस्तावेज भी मिले हैं। कई प्लॉट, विला और अन्य परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित दुर्गाविहार निवासी हंसराम (हाल भरतपुर में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी) द्वारा भारी मात्रा में रिश्वत वसूलकर आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने की सूचना मिली थी। इस पर 29 जुलाई को अचानक निरीक्षण में आरोपी के पास से 1.60 लाख रुपए पकड़े गए थे। 30 जुलाई देर रात तक जयपुर आवास पर सर्च किया गया।

जेडीसी ने खादी ग्रामोद्योग में लगाए पौधे, जवाहर सर्किल का किया निरीक्षण
— जेडीए लगा रहा जवाहर सर्किल में 5000 पौधे
— सेंट्रल पार्क में लगाए पिलखन के 100 पौधे


जयपुर। जेडीए के वन महोत्सव (Forest Festival) के तहत जेडीसी गौरव गोयल (JDC Gaurav Goyal) ने शनिवार को खादी ग्रामोद्योग में 50 पौधे लगाए, इसके बाद जवाहर सर्किल में विकसित किए जा रहे ऑक्सीजोन का निरीक्षण किया।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि सुबह खादी ग्रामोद्योग परिसर बजाज नगर में अशोक, मोलश्री, बोतलब्रश, जकरकंडा, नीम, शीशम, पुत्रजीवो, कचनार प्रजाति के 50 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि जवाहर सर्किल में 5 हजार पौधे लगाकर ऑक्सीजोन विकसित किया जा रहा है। यहां रोज गार्डन के पास खाली पड़ी करीब 3 हेक्टेयर जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए सघन पौधारोपण किया जा रहा है। इस जमीन पर तीन से पांच फुट की दूरी पर ही सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें छायादार, फलदार व खुशबूदार पौधे लगाए जा रहे है। जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवाड़ी ने बताया कि जवाहर सर्किल पर 5 से 10 फुट तक के पौधे लगाए जा रहे है। इन पौधों में छायादार होने के साथ फलदार और फूलदार भी होंगे।

100 पिलखन के पौधे लगाए
जेडीए के सहयोग से सृष्टि फाउंडेशन की ओर से पक्षियों के आवास एवं भोजन के लिए उपयुक्त एवं घनी छायादार पिलखन के 100 पौधे सेंट्रल पार्क में लगाए गए। फाउंडेशन शहर में 400 पिलखन के पौधे लगाएगा।

शैलेन्द्र अग्रवाल / जयपुर। झारखंड़ में वॉक पर निकले न्यायिक अधिकारी की हत्या और उत्तरप्रदेश में न्यायिक अधिकारी को कार से टक्कर मारकर हत्या के प्रयास की घटनाओं के बाद राजस्थान हाईकोर्ट भी हरकत में आ गया है। हाईकोर्ट ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर न्यायिक अधिकारियों से भीडभाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने को कहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को उनके अधीन जज एवं मजिस्ट्रेटों की सुरक्षा का रिव्यु करने के निर्देश भी दिए हैं।


हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल की ओर से सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सुरक्षा के संबंध में पत्र लिखा गया है। इसमें सभी जिला न्यायाधीशों से अधिकारियों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रयासों के बारे में एक सप्ताह में जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर न्यायिक अधिकारियों को सलाह दी है कि वे मर्ॉिनंग वॉक और उससे जुडी गतिविधियों के लिए सिर्फ पार्क या पास की सुरक्षित जगह पर ही जाएं।

यह भी कहा गया है कि किसी न्यायिक अधिकारी को सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो तो वे तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को उसकी सूचना दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऐसे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे। सुरक्षा को खतरा बताने वाले अधिकारियों के बारे में हाईकोर्ट प्रशासन को भी जानकारी देने को कहा गया है।


हाईकोर्ट का आदेश भी दो साल से ठंडे बस्ते में
हाईकोर्ट राजगढ़ बार एसोसिएशन की याचिका पर 2019 में प्रदेश के सभी न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा का आदेश दे चुका है, लेकिन हाईकोर्ट प्रशासन व न्यायिक अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से अब तक इसकी पालना नहीं की गई है। कुछ समय पहले न्यायिक अधिकारियों की कॉलोनी में चोरी की घटना बढ़ने पर न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन ने मुख्य सचिव और डीजीपी को सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था, लेकिन उसके बाद भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि 2019 के हाईकोर्ट आदेश के बाद जिला न्यायाधीशों को कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों के समान सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

जयपुर. कड़ी मेहनत की जाए तो छोटी उम्र में ही बुलंदियां छुई जा सकती हैं। ऐसे ही एंटरप्रेन्योर हैं रीतम गुप्ता, जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने ब्लॉकचेन बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाया है। आज उनका नाम कई बड़े सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर्स में लिया जाता है। वर्तमान में दुबई में स्थित डीईएफआई11 और नॉन्सब्लॉक्स के वह सीईओ और संस्थापक भी हैं। वह एक कुशल सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्नोलॉजी कंसल्टेंट और एंटरप्राइज आर्किटेक्चर भी हैं, जो अपनी टीम लीडरशिप, मैनजेमेंट, स्ट्रेटेजी, आॅपरेशन्स और डिलीवरी मैनेजमेंट के काम में काफी माहिर हैं।

रीतम ने बताया कि मुझे बचपन से ही कुछ बड़ा करना था। मुझे सुबह 9 से शाम 5 बजे वाली जॉब बिलकुल पसंद नहीं थी। मैं कुछ अपना करना चाहता था। इसके लिए खूब मेहनत की, जिसके चलते आज एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन पाया। रीतम ने महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अपनी पढ़ाई पूरी की है। रीतम गुप्ता ने पांच साल से अधिक समय पहले ब्लॉकचेन बिजनेस में कदम रखा था। शुरूआत में उन्हें इस काम का अनुभव नहीं था। मगर सीखने की ललक ने उन्हें धीरे-धीरे इस काम में माहिर बना दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक डेवलपर, कंसल्टेंट और दो अलग बिजनेस के लिए एक निमार्ता के रूप में भी काम किया है।

कोई नहीं है रोल मॉडल
कहते हैं हर सक्सेसफुल पर्सन का कोई रोल मॉडल होता है लेकिन रीतम के जीवन में कोई रोल मॉडल नहीं था। रीतम ने बताया कि मेरा मानना है कि हर किसी की लाइफ यूनिक है, और खुद को मोटीवेट करने के लिए किसी और की आवश्यकता बिलकुल नहीं है। बल्कि, आप कुछ ऐसा काम करें जो दूसरों के जीवन में एक प्रेरणा का श्रोत बने।

Tags:
  • patrika-plus

अनुराग त्रिवेदी

जयपुर. देश के महान सिंगर मोहम्मद रफी साहब की 41वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के कलाकारों ने 'एक शाम सुर से सुकून के नाम' म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस कॉन्सर्ट में मोहम्मद रफी के यादगार व दिलकश गीतों को पेश किया गया। इसमें सदाबहार एक्टर दिलीप कुमार पर फिल्माए गानों को भी शहर के सिंगर्स ने बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया। कार्यक्रम में केपी सक्सेना, धर्मेन्द्र छाबड़ा, नीलम शर्मा, जेके पंवार, गीतिका चतुर्वेदी, संजय कौशिक जैसे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से तालियां बटोरी। कार्यक्रम में केपी सक्सेना ने 'आज पुरानी राहों से' गाने से शुरुआत की। इसके बाद धर्मेन्द्र छाबड़ा ने 'ओ मेरे शाहे खुबां', नीलम शर्मा ने 'गर तुम भुला ना दोगे', जेके पंवार ने 'चले थे साथ मिलके', गीतिका ने 'दिल जो ना कह सका', संजय ने 'छलकाए जाम' गीत पेश कर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र और नीलम ने 'रिमझिम के गीत सावन गाए', जेके पंवार और गीतिका ने 'बेखुदी में सनम', केपी सक्सेना और नीलम ने ' ये पर्दा हटा दो', धर्मेन्द्र और गीतिका ने 'ये रात ये फिजाएं' सहित कई गीत पेश कर ड्यूट गायकी के अंदाज को सबके सामने पेश किया।

Tags:
  • patrika-plus

जयपुर। बारिश में नगर निगम और जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही के कारण गायों व अन्य जानवरों की करंट से मौत हुई। यहां तक की अवैध तरीके से रोड लाइट कनेक्शन लेने के कारण भी करंट के हालात बने। पृथ्वीराज नगर के सुमेर नगर में बिजली के पोल पर खुले तार की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। यहां नगर निगम ने अवैध तरीके से रोड लाइट के लिए बिजली सप्लाई ले रखी थी। न तो डिस्कॉम से कनेक्शन लिया गया और न ही आवेदन किया। पोल पर रोड लाइट का तार नीचे लटका हुआ था और जब गाय वहां पहुंची तो पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई।

प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक निगम को कई बार इसका कनेक्शन करने के लिए कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां लाइट जलाने के लिए अलग से स्वीच लगाकर इतिश्री कर ली गई। डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने दावा कि यहां रोड लाइट के लिए अवैध तरीके से बिजली सप्लाई ली गई है। डिस्कॉम से कनेक्शन नहीं लिया गया, न ही मीटर लगा हुआ है। उधर, मानसरोवर के शिप्रा पथ पर निगम कार्यालय के पास भी गाय मृत मिली। लोगों ने बताया कि यहां बिजली के पोल पर करंट दौड़ने यह हादसा हुआ। इससे लोग गुस्साए भी। हालांकि, डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने करंट से मौत होने को नकार दिया। उनका कहना है कि मौके पर ही लोगों को करंट नहीं होने की लाइव स्थिति दिखाई गई। किसी तरह का करंट नहीं था।

भवनेश गुप्ता

जयपुर। राजस्थान में पहली बार एक ही माह में 5.50 लाख से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता घट गए और पिछले तीन माह में यह आंकड़ा करीब साढ़े साल लाख तक पहुंच गया। डिजिटलादूइजेशन के दौर में लगातार मोबाइल कनेक्शनधारियों के ग्राफ में कमी ने मोबाइल आॅपरेटर से लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से लेकर दूरसंचार विभाग तक में हलचल मचा दी है। देश के अन्य राज्यों में भी कमी आई है लेकिन राजस्थान इनमें तीसरे पायदान पर है। केवल आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू यहां से आगे हैं,जहां सबसे ज्यादा उपभोक्ता की संख्या में गिरावट आई है। अब ट्राई अध्ययन में जुट गया है और आॅपरेटर्स से भी इसकी वास्तविकता पूछी है। हालांकि, आॅपरेटर्स का रटारटाया जवाब है कि ऐसे ज्यादातर उपभोक्ता ड्यूल सिम की जगह एक ही कनेक्शन उपयोग में लेना चाह रहे हैं। लेकिन ट्राई केवल इस जवाब से संतुष्ट नहीं है।

यह है स्थिति
-मार्च में 6,62,97,067 उपभोक्ता
-अप्रेल में 6,60,95,539 उपभोक्ता रहे
-मई में 6,55,50,405 उपभोक्ता रह गए
-कुल 7,46,662 उपभोक्ता घट गए पिछले दो माह में

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा गिरावट
आंधप्रदेश— 1049984
तमिलनाडू— 571477
राजस्थान— 565134
कर्नाटक— 584042
महाराष्ट्र— 549277

चार में से तीन mobile operator के घटे
एयरटेल— माइनस 284125
वोडाफोन—आइडिया— माइनस 187833
बीएसएनएएल— माइनस 129600
जियो— प्लस 56427

वायरलाइन में 80 हजार उपभोक्ता जुड़े पिछले तीन माह में
-465370 उपभोक्ता थे फरवरी में
-470734 उपभोक्ता मार्च में जुड़े रहे
-479254 उपभोक्ता जुड़े हुए रहे अप्रेल में
-545998 उपभोक्ता हो गए मई में

राज्य में 100 में से 83 लोग जुड़े हुए
राजस्थान में 100 में से 83.14 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से सीधे जुड़े (टेलीडेनसिटी) हुए हैं। जबकि, जनसंख्या के अनुपात में दिल्ली में 279 प्रतिशत आंकड़ा है, जो देश में सर्वाधिक है। बिहार में सबसे कम 53.31 प्रतिशत है। वहीं, देश में औसतन 87.84 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से जुड़े हुए हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.