>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
मोबाइल टावरों से पार्टस चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार Friday 30 July 2021 05:30 PM UTC+00 विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से पार्टस चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं। आरोपी करीब 9 महीने से फरार चल रहे थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रात में मोबाइल टावरों पर लगे कीमती पार्टस और आरआरएच चोरी करते हैं। |
राजस्थान में जमीन मुआवजे का फार्मूला लागू Friday 30 July 2021 05:40 PM UTC+00 जयपुर। राज्य सरकार ने तकनीकी पेचीदगियों में उलझे भूमि अधिग्रहण मामलों के निस्तारण के लिए अब एक फार्मूला लागू किया है। इससे ना केवल प्रभावित खातेदार को उसका मुआवजा मिल सकेगा, बल्कि निकायों ने जिस उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण किया, वह भी पूरा हो पाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल स्तर पर मंथन के बाद नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। सरकार ने दावा किया है कि नए फार्मूले से सभी निकायों के जमीनी मुआवजे के प्रकरणों में एकरूपता रहेगी। इस फॉर्मूला से होगी विकसित भूखंड के मुआवजा की गणना तीनों विकास प्राधिकरण में समान फार्मूला लागू यह आ रही दिक्कत |
शरीर को रखे स्वस्थ, छवि बनाए स्वच्छ- एसपी शंकरदत्त शर्मा Friday 30 July 2021 05:42 PM UTC+00 स्वस्थ और स्वच्छ रहने के लिए हम सभी को मानसिक रुप से सकारात्मक विचारों से युक्त होकर इस तरह के कार्यक्रम में निश्चित रुप से अधिक से अधिक शामिल होना चाहिए। स्वस्थ पुलिस...स्वच्छ पुलिस अभियान का शुक्रवार को जलमहल स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन में आगाज किया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने 5 किलोमीटर वॉक एण्ड रन को हरी झंडी दिखाने से पहले पुलिसकर्मियों से कहा कि शरीर को स्वस्थ रखे और स्वच्छ छवि बनाकर ईमानदारी से निष्पक्ष काम करें। उन्होंने कहा कि 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के कारण मानसिक और शारीरिक परेशानियां होती हैं। पुलिसकर्मी समय पर हैल्थ चैकअप करवाएं और परिवार, साथी और अपने अधिकारियों से संवाद करें, ताकि संवाद न होने के अभाव में तनावग्रस्त की परेशानी से बचा जा सके। इसके बाद पांच किलोमीटर वॉक एण्ड रन का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए। सभी सर्कल मुख्यालय पर आयोजित होंगे कार्यक्रम |
डीएलबी में चल रहा था सील भवन में मिलीभगत का खेल Friday 30 July 2021 05:50 PM UTC+00 जयपुर। बिल्डिंग बायलॉज के विपरीत निर्माण मामलों में अफसर कठघरे में आते रहे हैं। यह सिलसिला अब भी नहीं रुक रहा। ऐसा ही मामला स्वायत्त शासन विभाग में नियुक्त रहे सहायक नगर नियोजक का सामने आया है। सहायक नगर नियोजक राजपाल चौधरी ने चुरू जिले में सील किए गए भवन से जुड़ी पत्रावली, दस्तावेज मंगवा लिए। न तो इसकी जानकारी राज्य सरकार को दी और न ही विभागाध्यक्ष को। बिना स्वीकृति लिए और उच्चाधिकारियों की जानकारी के बिना ही इस तरह की गतिविधि ने कार्यशैली कठघरे में आ गई। मामला स्वायत्त शासन मंत्री तक पहुंचा और उन्होंने तत्काल विभाग को एक्शन लेने के निर्देश दे दिए। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने चौधरी को निलंबित कर लिया। निलंबन काल में उनका मुख्यालय नगर परिषद बांसवाड़ा कर दिया गया। नंदी ने बताया कि ऐसे कृत्य पर सख्त कार्यवाही होगी। जांच के बाद स्थिति और साफ होगी कि आखिर किस कारण से सील भवन की पत्रावली तलब की गई। यह भवन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका छापर ने 22 जुलाई को सील किया था। |
जनसुनवाई में गूंजा महंगी बिजली खरीद का दर्द, फिक्स चार्ज बढ़ाने पर आपत्ति Friday 30 July 2021 05:57 PM UTC+00 जयपुर। राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने शुक्रवार को टैरिफ पीटिशन पर दायर जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ताओं की आपत्तियों को सुना। इसमें आपत्तिकर्ताओं ने महंगी बिजली खरीद से लेकर बिजली चोरी व छीजत का बोझ ईमानदार उपभोक्ताओं पर डालने का मुद्दा उठाया। राजस्थान टैक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन ने पुराने पॉवर परचेज एग्रीमेंट को खत्म करने की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने आयोग को साफ कहा कि ऐसे महंगे अनुबंधों से डिस्कॉम्स से लेकर जनता की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है। लोगों को महंगी बिजली मिलने के लिए हर ऐसे मामलों पर विचार कर उनका निस्तारण करना होगा। हालांकि, डिस्कॉम ने एनटीपीसी से पांच अनुबंध निरस्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया, लेकिन आपत्तिकर्ताओं ने ऐसे ही कई निजी व सरकारी दोनों स्तर के अनुबंधों पर भी गौर करने की जरूर जताई। जयपुर डिस्कॉम में टैरिफ पीटिशन को लेकर 20 आपत्ति आई थीं। 2 अगस्त को भी सुनवाई होगी। फिक्स चार्ज बढ़ाने के खिलाफ बोले अस्पताल की बिजली दर कम करने की भी मांग यह भी सुझाव यह है फिक्स चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव |
Petrol and diesel prices: पेट्रोल-डीजल के दाम 14वें दिन स्थिर Saturday 31 July 2021 02:40 AM UTC+00 जयपुर। तेल कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए शनिवार को लगातार 14वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले शनिवार (17 जुलाई) को कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़ाए थे और डीजल के दामों में स्थिरता रखी थी। जयपुर में अभी पेट्रोल 108.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 99.02 रुपए प्रति लीटर है। इस साल कंपनियों ने 67वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम बढ़ाए है। इस बढ़ोतरी के बाद जुलाई माह के 17 दिनों में ही जयपुर में पेट्रोल 3.17 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 73 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल 2021 में डीजल के दाम 63 बार बढ़े हैं, तो 5 बार कम भी हुए हैं और पेट्रोल के दाम 67 बार बढ़ चुके हैं और 5 बार कम हो चुके हैं। तेल कंपनियों ने 67 बार में पेट्रोल के दाम 20.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 63 बार में 18.71 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। साथ ही 5 बार में पेट्रोल के दाम 95 पैसे घटाए भी हैं और पांच बार में डीजल के दाम भी 92 पैसे घटाए हैं। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 103 रुपए 15 पैसे और पेट्रोल 113 रुपए 21 पैसे प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
जयपुर में रातभर से मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Saturday 31 July 2021 04:03 AM UTC+00 पत्रिका न्यूज नेटवर्क मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज सुबह 5.30 बजे तक 77 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं दिन की शुरुआत भी मेघ बरसने से हुई। सीकर रोड, मालवीय नगर, टोंक रोड, सांगानेर, आगरा रोड, सीतापुरा, जगतपुरा, आमेर, नाहरगढ़ सहित अन्य जगहों पर बारिश का दौर जारी है। आमेर, जलमहल में सुबह से पर्यटकों की रौनक देखने को मिली। यहां की हरियाली के बीच वादियां हिल स्टेशन से कम नजर नहीं आई। मौसम विभाग ने बीते दो दिन पहले जयपुर में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इस बीच बारिश आमजन के लिए राहत के साथ—साथ आफत भी लेकर आई। जलभराव से जगह—जगह सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। करतारपुरा, अंबाबाड़ी सहित अन्य नालों में पानी की वेग तेज रहा। वहीं चांदपोल, जवाहरनगर सहित दिल्ली रोड की एक दो बस्तियों और घरों में पानी भरने की शिकायत भी आई। सड़कों पर पानी भरने से ड्रेनेज का स्मार्ट सिस्टम एक बार फिर विफल साबित हुआ। जयपुर के आसपास मौसम की अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। बारिश के साथ—साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। सुबह का पारा 25 डिग्री दर्ज किया गया। इस बीच बारिश का दौर जारी रहने से बिजली गुल की शिकायतें भी लगातार दर्ज हुई। मानसरोवर, मालवीयनगर, जगतपुरा, आगरा रोड सहित अन्य जगहों पर दो घंटे तक बिजली गुल रही। कई जिलों में बारिश का अलर्ट आमजन के लिए न बन जाए फिर कोई आफत — पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं, जलमहल की पाल पर सैर सपाटे के लिए निकले शहरवासी। — मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन घंटे के लिए जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, टोंक, बूंदी , कोटा, झालावाड, उदयपुर, प्रतापगढ, राजसमंद सहित अन्य जगहों पर आकाशीय बिजली के साथ मध्यम दर्जे की बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। |
जयपुर: BJP महिला मोर्चा कार्यसमिति बैठक आज, पर ऐन वक्त पर ये चर्चा ज़ोरों पर Saturday 31 July 2021 04:09 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा कार्यसमिति की बैठक आज जयपुर के मालवीय स्थित अणुविभा केंद्र पर बुलाई गई है। दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन सत्र सुबह 11 बजे होगा जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान सह प्रभारी सांसद भारती बेन शियाल, राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, राष्ट्रीय महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पूजा कपिल, राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत भी मौजूद रहेंगी।
इनके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अलका मूंदड़ा, सांसद दिया कुमारी, जयपुर शहर जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विधायक अनीता भदेल भी बैठक के दौरान शामिल रहेंगे।
जानकारी के अनुसार महिला मोर्चा कार्यसमिति बैठक में राज्य की गहलोत सरकार की खामियों, महिलाओं के प्रति बढ़ते आपराधिक मामलों, सहित विभिन्न ज्वलंत मसलों पर चर्चा की जायेगी। साथ ही महिला मोर्चा की आगामी दिनों में कार्ययोजना को लेकर मंथन करके निर्णय लिए जाएंगे। दो दिन के मंथन के बाद रविवार दोपहर आयोजित समापन सत्र में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
तस्वीर से फिर वसुंधरा गायब
महिला मोर्चे के महत्वपूर्ण आयोजन में राजे की तस्वीर को शामिल नहीं किये जाने पर उनके समर्थकों की नाराज़गी देखि जा रही है। वसुंधरा समर्थित नेता-कार्यकर्ता अपनी नाराज़गी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यक्त कर रहे हैं। ट्रेन से जयपुर पहुंची शियाल |
अब कांग्रेस के चुनावी वादों पर मंथन, ताम्रध्वज साहू आज सीएम के साथ करेंगे समीक्षा Saturday 31 July 2021 04:20 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में विधायकों के मंथन के बाद आज पार्टी चुनावी वादों पर मंथन किया जाएगा। चुनाव घोषणाओं की समीक्षा के लिए घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू आ रहे है। वे दोपहर दो बजे सीएम अशोक गहलोत के सरकारी निवास पर समीक्षा बैठक लेंगे और देखेंगे कि सारकार ने कितने वादे पूरे कर दिए और कितने वादे अभी अधूरे है। इसके बाद वे कांग्रेस नेताओं से भी मिलेंगे। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। गहलोत ने दौरे से पहले ली बैठक— साहू कांग्रेस नेताओं से भी करेंगे चर्चा— कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक शुरू होने से पहले सर्किट हाउस में कांग्रेस ओबीसी विभाग के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वे इनके साथ ओबीसी विभाग के कामकाज की जानकारी लेंगे और इसे तेजी से काम करने के निर्देश देंगे। |
प्रशासन शहरों के संग अभियान गांधी जयंती से, आज बीकानेर में कार्यशाला लेंगे धारीवाल Saturday 31 July 2021 04:44 AM UTC+00 जयपुर। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज बीकानेर दौरे पर है। वे प्रशासन शहरों के संग कार्यशाला में लेंगे हिस्सा लेंगे। इसमें बीकानेर, श्रीगंगानगर कलेक्टर भी साथ रहेंगे। इसके साथ ही संभाग के निकायों के अध्यक्ष, सभापति, मेयर मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में चीफ टाउन प्लानर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से आरंभ हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत स्थानीय निकाय क्षेत्रों में 10 लाख पट्टे देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर धारीवाल संभागीय मुख्यालयों में कार्यशाला कर रहे है। सीएम के निर्देश, पात्र व्यक्ति के पास मकान का पट्टा— स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि इस अभियान में आवासीय के साथ ही व्यावसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे जो अलग - अलग रंग के होंगे। धारीवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास अपने मकान का पट्टा हो। उन्होंने निर्देश दिए है कि नगरीय निकायों की ओर से अभियान के संबंध में शहरी क्षेत्र का सर्वे कराया जाए तथा एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी क्षेत्रों को जोनल प्लान बनाकर काम किया जाए। उन्होंने प्रशासन से ये सुनिश्चित करने को कहा कि उचित दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पट्टा बने। |
कांग्रेस में मंथन पूरा, अब नतीजे का इंतजार Saturday 31 July 2021 04:54 AM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी अजय माकन ने दो दिन विधायकों और एक दिन पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। इस मंथन में पहले विधायकों और बाद में पदाधिकारियों का फीडबैक लिया गया। मंथन के बाद ये सवाल भी राजनीतिक क्षेत्रों में घूम रहा है कि अब जब होमवर्क पूरा हो गया तो नतीजा कब आएगा यानि मंत्रिमण्डल फेरबदल कब होगा और राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला कब तेज होगा। प्रभारी अजय माकन अपने तीन दिन के दौरें और फीडबैक के बाद अपनी रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान में मंत्रिमण्डल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक फैसले किए जाएंगे। माना जा रहा है कि अगस्त में यह शुरुआत हो सकती है। पहले जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है। इसके बाद मंत्रिमण्डल फेरबदल, बोर्ड — निगमों में चेयरमेन, संसदीय सचिवों की नियुक्ति सहित अन्य काम होंगे। माकन ने 28 और 29 जुलाई को विधानसभा में कांग्रेस और समर्थित विधायकों के साथ संवाद किया था और कल पीसीसी में पदाधिकारियों के संग बैठक ली थी। |
राजस्थान के कई जिलों में सावन की झड़ी, अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट Saturday 31 July 2021 04:57 AM UTC+00 जयपुर। जयपुर। राजस्थान में झमाझम बारिश के बीच जयपुर सहित कुछ अन्य जिलों में सावन की झड़ी सी लगी हुई है। जयपुर में अलसुबह से बारिश का दौर जारी है। राजधानी में सवेरे 5:30 बजे तक 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले और आसपास के इलाकों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट विभाग ने जारी किया है। वहीं, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौडगढ़ जिले में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम सुहाना होते ही लोग वीकेंड मनाने के लिए बाहर निकल गए हैं। उधर, राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर आज लोगों की खासी भीड़ दिखाई देगी। तापमान की बात की जाए तो पिछले दो दिन से सभी जिलों के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश का दौर 3 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। आगामी तीन अगस्त तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान यूं रहेगा मौसम का मिजाज 2 अगस्त को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़ में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही, नागौर और पाली में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट। 3 अगस्त को अजमेर, सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, प्रतापगढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा, बारां, झालावाड़, डंगरपुर, बांसवाड़ा, नागौर, पाली, चूरू, जोधपुर और जालौर में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट। |
राजस्थान में यहां आधी रात बाद भीषण सड़क हादसा, कार सवार दोस्तों की मौत, एक घायल, घुमने जा रहे थे उदयपुर Saturday 31 July 2021 05:53 AM UTC+00 जयपुर मरने वाले चारों भरतपुर के
|
राजस्थान में यहां आधी रात बाद भीषण सड़क हादसा, कार सवार दोस्तों की मौत, एक घायल, घुमने जा रहे थे उदयपुर Saturday 31 July 2021 05:55 AM UTC+00 जयपुर मरने वाले चारों भरतपुर के
|
इस नेशनल हाइवे से रात में गुजर रहे हैं तो हो जाएं सावधान... इस तरह वारदात कर रहे हैं बदमाश Saturday 31 July 2021 06:03 AM UTC+00 जयपुर दौसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारी नरसी अपनी कार से दौसा की ओर जा रहा था इस दौरान देर रात हाईवे पर कुछ लुटेरों ने पत्थर डालकर कार को रोका। जैसे ही नरसी कार से उतरा और पत्थर हटाने की कोशिश की इसी दौरान पास ही छुप कर बैठे लुटेरे मौके पर पहुंच गए। पहले तो उन्होंने कार चालक नरसी को बुरी तरह पीटा उसके बाद कार के शीशे तोड़ दिए और कार में रखा कीमती सामान लूट कर फरार हो गए । लुटेरे नरसी के पास से दो मोबाइल फोन ण् रुपयों से भरा हुआ बैग और अन्य सामान ले गए । बैग में हजारों रुपए बताए जा रहे हैं । पुलिस देर रात मौके पर पहुंची । देर रात से ही पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई लेकिन सवेरे तक लुटेरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा । सवेरे इस मामले में पीड़ित रेलवे कार्मिक नरसी ने मानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। |
जांच की कछुआ चाल : अपराधियों के लिए अभियान चलाया तो पता चला 400 से ज्यादा बदमाशों की तो मौत हो गई Saturday 31 July 2021 06:09 AM UTC+00 जयपुर सभी जिलों की पुलिस तलाश रही भगोडे और वांछित बदमाशों कोए जयपुर में भी कई गिरफ्तार 400 से ज्यादा बदमाशों की तो मौत ही हो गईए पुलिस नहीं पहुंची स्थायी वारंटियों को भी दबोचाए खुले घुम रहे थे |
सिर्फ तीन घंटे की बारिश से घरों में भर गया पानी तो लोगों ने ऐसे निकाला गुस्सा, नेशनल हाइवे पर घंटों लगा जाम, फिर.. Saturday 31 July 2021 06:19 AM UTC+00 जयपुर बाद में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरु की। लेकिन वह कार्रवाई भी नाकाफी रही। बाद में लोगों को समझाईश कर हाइवे को खुलवाया गया। दरअसल कोटपूतली में बीती रात करीब तीन घंटे की लगातार बारिश के दौरान ही घरोंए खेतों और दुकानों में पानी भरना शुरु हो गई। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना था कि पूरी रात से बारिश जारी है और पूरी रात घरों से बाहर पानी निकालने में ही लगे रहे। सामान खराब हो गया और मोटरों ने जवाब दे दिया सो अलग। देर रात बारिश के पानी से परेशान होकर आखिर लोगों का सब्र जवाब दे गया और वे जयपुर.दिल्ली हाइवे पर स्थित डाबला रोड पर आ गए। उसके बाद दोनो ओर जाम लगा गया। जाम लगने की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो कोटपूतली पुलिस मौके के लिए दौड़ी। लेकिन लोगों ने रास्ता नहीं खोला। बाद में प्रशासनिक अधिकारी मोके पर पहुचे। नगरपालिका से पंप सैट मंगाए गए लेकिन उनसे भी पानी सही तरह से नहीं निकाला जा सका। उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा ने लोगों को इस समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। उसके बाद जाकर हाइवे खोला गया। हाइवे जाम होने के कारण दोनो ओर पांच से सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया। |
शादी के छह साल बाद ससुराल में इस हालात में मिली बहन.. बीकानेर से जयपुर दौड़ा भाई... Saturday 31 July 2021 06:27 AM UTC+00 जयपुर जांच कर रही गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बीकानेर निवासी विशाल की बहन की शादी जयपुर के झालाना निवासी रविन्द्र के साथ छह साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला लेकिन करीब दो साल के बाद से उसे लगातार दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन बेटा पाने के ताने उसे लगातार सुनने को मिले। दूसरी बार भी बेटी ही जन्मी तो ससुराल वालों ने बहुत ज्यादा परेशान करना शुरु कर दिया। कई बार इस बारे में दोनो पक्षों ने बैठकर समझौता किया लेकिन बात नहीं बनी। आखिर दो दिन पहले सूचना मिली की बहन ने संदिग्ध हालात में दम तोड़ दिया। बीकानेर से भाई जब जयपुर पहुंचा तो उसे बहन की मौत के कारणों के बारे में किसी ने जानकारी नहीं दी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को विशाल ने कई सबूत सौपें हैं। पुलिस ने दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में जांच शुरु कर दी है। रविन्द्र के अलावा परिवार के सदस्यों पर भी नामजद केस दर्ज कराया गया है। |
पुलिस: प्यार करने वालो डरो मत...हम हैं, ट्रोलर: लव जिहाद को बढ़ावा दे रही पुलिस Saturday 31 July 2021 10:44 AM UTC+00 जगदीश विजयवर्गीय/जयपुर। जन जागरुकता के लिए सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न नवाचार कर रही राजस्थान पुलिस अपनी एक पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही है। पुलिस ने ट्विटर पर फिल्म अभिनेता आमिर खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का पोस्टर पोस्ट करते हुए प्रेमी युगलों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। इस पर ट्रोलर ने पुलिस को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस लव जिहाद को बढ़ावा दे रही है। 'दिल' पर लगा, 'दिल' का पोस्टर ट्रोलर की आपत्तियां और सवाल - राजस्थान में अब यही देखना बाकी था। - प्रेम तो माता-पिता भी करते हैं, उनसे अन्याय क्यों? - प्रेम में धोखा देने की क्या सजा है? - पुलिस सन्देश दे लेकिन इस पोस्टर को तुरन्त डिलीट करे। (हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बात दो लोगों की स्वतन्त्रता की है, फिल्म के पोस्टर से इसे राजनीतिक दिशा देना उचित नहीं है) पुलिस यों कर रही नवाचार |
राजस्थान में यहां एक दिन के भीतर एक फीट बारिश, पढें पूरी खबर Saturday 31 July 2021 11:01 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में चल रही झमाझम बारिश के बीच बारां के शाहबाद में एक फीट (304 एमएम) तक बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा राज्य के 18 स्थानों पर चार इंच से ज्यादा बारिश हुई है। यह आंकड़ा शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक दर्ज बारिश के आधार पर निकाला गया है। मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में अगले तीन दिन तक इसी तरह की बारिश होगी और कई इलाकों में आठ इंच (200 एमएम) से अधिक बारिश दर्ज होगी। उधर, कोटा संभाग में पिछले कई दिनों से मानसून की मेहर बनी हुई है और बारां व झालावाड़ के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन चुकी है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार रविवार को चित्तौड़गढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले के कुछ इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। शर्मा के अनुसार शनिवार को जयपुर सहित कई इलाकों में सवेरे से बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में दोपहर 1 बजे तक 90 एमएम से अधिक बारिश दर्ज चुकी है। वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में शाम को भारी बारिश की संभावना है। बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो प्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग बारां और झालावाड़ जिले को लेकर लगातार अलर्ट कर रहा है। कहां कितनी बारिश दर्ज (शनिवार सवेरे 8.30 बजे तक) |
पीसीसी चीफ डोटासरा बोले, 'कोरोना के बावजूद 2 साल में 52 फ़ीसदी वादे किए पूरे' Saturday 31 July 2021 12:03 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का दावा है कि कोरोना के बावजूद गहलोत सरकार ने अपने 2 साल पूरे होने पर जनता से किए गए 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, जबकि ओर कई घोषणा पर काम प्रगति पर है। डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 2 साल के कार्यकाल में 52 फ़ीसदी वादे पूरे कर दिए हैं, अब 6 महीने का कार्यकाल और हो गया है। ऐसे में ढाई साल मैं जो काम मेनिफेस्टो में शामिल थे, उनमें से कौन से काम प्रगति में है, किस गति से प्रोग्रेस कर रहे हैं और कौन से काम बाकी रह गए उन्हें पूरा करना है। इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई,जिसमें आए सुझावों पर अमल करके तमाम घोषणाएं पूरी की जाएंगी। डोटासरा ने कहा कि घोषणा पत्र के तमाम वादों को पूरा करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। मोदी सरकार पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 5 साल सत्ता में रहने के बावजूद घोषणा पत्र के वादों का कोई हिसाब नहीं दिया और सेना के शौर्य के पीछे छिपकर दोबारा सत्ता में लौट गए। उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र का पता नहीं कि उस संकल्प पत्र के कितने वादे पूरे हुए। डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पर जो भरोसा जताकर उन्हें सत्ता सौंपी थी उस पर कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से खरा उतरेगी। |
covid-19 : बेघरों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें Saturday 31 July 2021 12:29 PM UTC+00 बेघरों के टीकाकरण को प्राथमिकता दें |
सरकार की आधी उम्र बीती, मगर कोई भी घोषणा धरातल पर दूरबीन से भी नजर नहीं आ रही Saturday 31 July 2021 01:06 PM UTC+00 जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी उम्र बीतने के बाद कांग्रेस हाईकमान को अब जाकर अपने जन घोषणा पत्र की याद आई है। कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है, जिसमें जनता से झूठे वादे कर घोषणाओं का अंबार लगाया गया, लेकिन इस दिशा में सरकार ढाई कोस भी नहीं चली। यह मिथ्या घोषणा पत्र ही कांग्रेस के पतन का कारण होगा। राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार जनघोषणा पत्र में की गई अधिकतर घोषणाओं को पूरा करने का चाहे कितना भी दावा कर ले, लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि पिछले ढाई वर्ष से ज्यादा समय बीतने के बाद भी धरातल पर इन घोषणाओं का क्रियान्वयन दूरबीन से भी देखो तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की जनता को अब पछतावा हो रहा है कि अपने वादों से यू-टर्न लेने में माहिर कांग्रेस को हमने अपना कीमती वोट देकर गलती कर दी है, उसे भविष्य में अब कभी नहीं दोहराएंगे। |
दिल्ली में पकड़ी गई राजस्थान की लेडी डॉन, गैंगस्टर काला जठेडी के साथ थी लिव इन रिलेशनशिप में Saturday 31 July 2021 01:28 PM UTC+00 मुकेश शर्मा / जयपुर। राजस्थान सहित पांच राज्यों का कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेडी राजस्थान की मशहूर लेडी डॉन अनुराधा के साथ पकड़ा गया। देशभर में जठेडी गैंग के 200 शूटर बताए जाते हैं, जिनके दम पर जठेडी वसूली करता है। कई राज्यों में गैंग पर बड़ी संख्या में हत्या, अपहरण और वसूली के मामले दर्ज हैं। राजस्थान में गैंगस्टर जठेडी किसी जिले में मामला दर्ज है क्या, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय जानकारी जुटा रहा है। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद लेडी डॉन अनुराधा वांटेड लॉरेंस विश्नोई के जरिए कुख्यात काला जठेडी के संपर्क में आई और राजस्थान छोड़कर जठेडी के साथ ही रहने लगी। गैंगस्टर जठेडी पर दिल्ली-हरियाणा पुलिस ने कुल 6 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं राजस्थान में अजमेर रेंज आइजी एस सेंगाथिर ने लेडी डॉन पर 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा। लेडी डॉन अनुराधा पिछले 9 महीने से काला जेठड़ी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। ऑपरेशन 24 : 24 घंटे आगे चल रहे थे कुख्यात दिल्ली पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेडी का पांच से पीछा किया जा रहा था। पुख्ता सूचना मिली थी कि जठेडी राजस्थान की लेडी डॉन के साथ कई ठिकाने बदलकर रह रहा है। एक जगह लेडी डॉन के साथ जठेडी की सीसीटीवी फुटेज मिली। जठेडी ने दाढी के बाल बढ़ाकर हुलिया बदल लिया था। गोवा में दोनों आरोपियों के होने का पता चला। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को पकडऩे के लिए ऑपरेशन 24 रखा। 24 घंटे पुलिस से आगे चल रहे थे। इस समय को 20, 18 और 16 घंटे करते हुए पकडऩा टारगेट किया गया। पीछा कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया। दोनों के पास हथियार और कारतूस भी बरामद किए। राजस्थान में इनका कहना... राजस्थान पुलिस के एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा, अजमेर रेंज आइजी एस सेंगाथिर, जयपुर रेंज आइजी हवा सिंह घुमरिया और एसओजी के डीआईजी शरत कविराज ने गैंगस्टर काला जठेडी पर सीधे तौर पर अपराध दर्ज होने से इनकार किया है। रेंज आइजी घुमरिया ने बताया कि बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर भागे कुख्यात पपला गुर्जर की धरपकड़ के दौरान काला जठेडी का नाम सामने जरूर आया था। |
प्रदेश को मिली 134270 कोवैक्सीन और 4.99 लाख कोवैक्सीन डोज Saturday 31 July 2021 01:37 PM UTC+00
प्रदेश में 17 नए मामले, गंगानगर में एक की मौत
उदयपुर 7, जयपुर, जोधपुर, सीकर और टोंक 2—2 सहित बाड़मेर और बीकानेर में 1—1 नया मामला मिला है। प्रदेश में अब तक |
माकन ने सोनिया गांधी को दिया रायशुमारी का फीडबैक, 2 अगस्त को सौंपेंगे डिटेल रिपोर्ट Saturday 31 July 2021 01:42 PM UTC+00 जयपुर। सत्ता-संगठन में फेरबदल और 2023 के विधानसभा चुनावों में सरकार कैसे रिपीट हो, इसे लेकर लगातार तीन दिन विधायकों और प्रदेश कार्यकारिणी से रायशुमारी करने के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रायशुमारी का फीडबैक दिया है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को फोन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर रायशुमारी का फीडबैक दिया। साथ ही रायशुमारी की डिटेल रिपोर्ट 2 अगस्त तक देने की बात भी की है। बताया जाता है कि सोनिया गांधी के अलावा अजय माकन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी फोन पर बात करके उन्हें भी तीन दिवसीय दौरे के दौरान की गई रायशुमारी से अवगत करवाया। सोनिया के विदेश दौरे से पहले मिल सकती फेरबदल की मंजूरी सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद ही मंत्रिमंडल फेरबदल संभव हो सकेगा। वैसे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों ने मंत्रिमंडल फेरबदल और संगठन विस्तार का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ा था। संभागवार रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं माकन नॉन परफोर्मेर मंत्री होंगे बाहर |
महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के पोस्टर-होर्डिंग से राजे गायब, पूनियां बोले हमारी तरफ से यह कोई विवाद नहीं Saturday 31 July 2021 01:51 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश भाजपा में पोस्टर-होर्डिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक के पोस्टर-होर्डिंग और सोशल मीडिया पर लगाए गए पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गायब हैं। पूनियां ने इसे विवाद का विषय नही बताया मगर बैठक के बाद कार्यकर्ता चर्चा करते रहे कि जब राष्ट्रीय मंत्री का फोटो लगाया गया तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को क्यों भुलाया गया। सतीश पूनिया से राजे की फोटो को लेकर सवाल किया गया तो पूनियां ने कहा कि हमारी तरफ़ से तो यह कोई विवाद नहीं है। आप लोगों की तरफ़ से ही यह विवाद का विषय हो सकता है। कांग्रेस घोषणा पत्र समिति चैयरमेन के जयपुर दौरे को लेकर पूनियां ने कहा कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिन्दा है। कांग्रेस का अब तक का राज टाइम पास मूंगफली की तरह रहा है। अभी कांग्रेस के भीतर भारी अन्तर्द्वन्द्व है। जो प्रदेश में गवर्नेन्स और जनता को प्रभावित कर रहा है। मैं 1990 से प्रदेश की राजनीति में हूं, लेकिन इतनी अकर्मण्य, भ्रष्ट, अराजक और विफल सरकार नहीं देखी। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है। आमागढ़ मामला कांग्रेस की सुनियोजित साज़िश पूनियां ने आमागढ़ मामले को कांग्रेस की सोची—समझी साजिश बताया। उन्होंने कहा कि अपना वोट बैंक स्थापित करने के लिए कांग्रेस की नीति पंथ, धर्म और समाज को लड़ाना रहा है। उनके खुद के समर्थक विधायक इसमें संलिप्त हैं, लेकिन भारत का हिन्दू समाज इतना मजबूत है जो पूरी मजबूती और समरसता के सााथ इसका मुकाबला करता है। |
जेडीए शहर में लगाएगा एक लाख पौधे, 10 जगह बनाएगा ऑक्सीजोन Saturday 31 July 2021 02:02 PM UTC+00 जेडीए शहर में लगाएगा एक लाख पौधे, 10 जगह बनाएगा ऑक्सीजोन जयपुर। कोरोना के चलते ऑक्सीजन (oxygen) की जरूरत को देखते हुए जेडीए शहर में 10 जगहों पर ऑक्सीजोन (Oxyzone) विकसित करेगा। वहीं शहर में इसबार मानसून में जेडीए करीब एक लाख पौधे (plantation) लगाएगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने शहर में एक लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही शहर में 7 जगहों पर 2 अक्टूबर तक गांधी वाटिका विकसित की जाएगी। इसके लिए पौधारोपण शुरू कर दिया गया है। जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि शहर में इस बार मानसून के दौरान एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। पहले 60 हजार पौधे लगाना तय किया था, जिसे बढ़ाकर अब एक लाख पौधे कर दिए है। शहर के बड़े पार्कों में करीब 10 जगहों पर ऑक्सीजोन विकसित किए जा रहे है। इनमें सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ मुख्य सड़कों के किनारे भी पौधारोपण किया जाएगा। जेडीए करेगा 6 गांधी वाटिका विकसित |
पूनियां बोले मुझे उस दिन का इंतजार, जिस दिन 52000 महिला कार्यकर्ता राज्य सरकार को घेरेंगी Saturday 31 July 2021 02:08 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि मैं महिला मोर्चा को उस दिन के लिए तैयार देखना चाहते हूं, जब राज्य में महिला अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की 52,000 महिला कार्यकर्ता राज्य सरकार को घेरेंगी। पूनियां शनिवार को महिला मोर्चा की अणुविभा केन्द्र में शुरू हुई दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। इस बैठक में महिला मोर्चा राज्य सरकार के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपराध से सबसे ज़्यादा त्रस्त महिलाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि मोर्चा अब और ज्यादा मजबूती से काम करेगा। अगर महिला मोर्चा राज्य सरकार को सक्रियता से घेरेगा तो सरकार को सही तरीके से आईना भी दिखा सकेगा। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा को जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली कार्यसमिति की बैठक हो रही है।। पूनिया ने संगठन को प्रत्येक बूथ, मंडल और जिला स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने संगठन को अगले 3 महीने में निचले स्तर तक पूरा संगठन खड़ा करने का भरोसा दिलाया। सह प्रदेश प्रभारी और सांसद भारती बेन शियाल ने कहा कि महिला मोर्चा को भी पूरी तरह तैयार और प्रशिक्षित होना चाहिए। संगठन में महिलाओं को भी केंद्र की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने और राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने मामले में सक्रियता से काम करना चाहिए। मंच पर नहीं बैठी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में तीन पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल हुई। आम तौर पर पूर्व अध्यक्ष को मंच पर जगह मिलती है, लेकिन इस बार तीनों पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा, सरोज कुमारी और मधु शर्मा को मंच पर नहीं बुलाया गया। तीना कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठी। हालांकि मूंदड़ा ने तीनों के पास जाकर उनका सम्मान किया। |
प्रदेश के सात जिलों में मिले नए संक्रमित- Rajasthan Corona Update Saturday 31 July 2021 02:17 PM UTC+00 Jaipur प्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona virus) से शनिवार को एक मरीज की मौत दर्ज की गई है। वहीं नए मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 7 जिलों मं 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक मरीज राजधानी की बजाय उदयपुर में मिले हैं। वहीं श्रीगंगानगर में एक मरीज की मौत हुई है। हालांकि 26 जिले ऐसे हैं, जहां से कोई नया मरीज नहीं मिला है। वहीं एक्टिव केस अब 248 रहे हैं। यह रहा कोरोना का गणित जयपुर में यहां मिले मरीज मुरारी लाल शर्मा बने एसएमएस के नए नर्सिंग अधीक्षक |
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 269 छात्रों को डिग्री दी Saturday 31 July 2021 02:21 PM UTC+00 जयपुर। उच्च शिक्षा संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने अपने 7वें दीक्षांत समारोह में 269 छात्रों को एमबीए और पीएचडी की डिग्री प्रदान की। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। एक प्रमुख स्वास्थ्य और अनुसंधान यूनिवर्सिटी के रूप में प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य नीतियों और कार्यक्रमों में 800 से अधिक शोध परियोजनाओं और अध्ययनों का आयोजन किया है। यूनिवर्सिटी ने हॉस्पिटल और हेल्थ मैनेजमेंट, फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट और रूरल मैनेजमेंट में 260 छात्रों को एमबीए की डिग्री प्रदान की, जबकि 9 छात्रों ने पीएच डी की डिग्री हासिल की। |
लॉकडाउन में ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी Saturday 31 July 2021 02:23 PM UTC+00 मुहाना थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की गई हैं। पुलिस आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह चरस कहां से लाते थे और यहां किन लोगों को बेचा जाता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही हैं। ट्रक चालकों से करवाते थे गांजा तस्करी |
विश्व स्तनपान सप्ताह के पोस्टर का विमोचन- world breastfeeding week Saturday 31 July 2021 02:28 PM UTC+00 Jaipur विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) संबंधी पोस्टर (world breastfeeding week Poster) का विमोचन शनिवार को किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजकीय आवास पर अधिकारियों के साथ इसका विमोचन किया। विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) हर साल 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन का लक्ष्य शिशु को अधिक से अधिक सुरक्षित स्तनपान (world breastfeeding week) को बढावा देना और उपरी ठोस आहार देना है। इस वर्ष सुरक्षित स्तनपान साझा जिम्मेदारी की थीम पर विभिन्न परामर्श एवं जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। राज्य में 19 सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र कार्यरत हैं। वहीं देश में इसके दो क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र हैं, जिसमें उत्तर भारत का क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र राजस्थान राज्य में जेके लोन अस्पताल में है। (world breastfeeding week) पोस्टर विमोचन के मौक़े पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक सुधीर शर्मा, प्रोफेसर सीतारमण, आरसीएच निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. रोमेल सिंह मौजूद रहे। |
आमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं- एडिशनल कमिश्नर Saturday 31 July 2021 02:31 PM UTC+00 एडिशनल कमिश्नर (द्वितीय) राहुल प्रकाश ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आमागढ़ क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास नहीं करे। इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रुप से प्रवेश की अनुमति नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आमागढ़ मामले में जो भी विवाद का विषय है उसका साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर परीक्षण किया जा रहा हैं। विधि सम्मत जो भी समाधान होगा वह मान्य होगा। पूरे क्षेत्र पर वन विभाग का मालिकाना हक हैं। |
सूने मकानों में चोरी के बाद करता था ऐशो आराम Saturday 31 July 2021 02:38 PM UTC+00 भांकरोटा थाना पुलिस ने सूने मकानों में सोने, चांदी के जेवर और नकदी चुराने के मामले में एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवर और नकदी बरामद की हैं। आरोपी चोरी के बाद आए पैसों से ऐशो आराम करता था। ऐसे देता था वारदात को अंजाम |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा-सभी निजी अस्पताल जोड़ने का दावा Saturday 31 July 2021 02:38 PM UTC+00 Jaipur मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आज भी ज्यादातर निजी अस्पतालों में नहीं मिल रहा है। जहां है, वहां भी नाममात्र बीमारियों का इलाज ही हो रहा है। जबकि इसके लाभ के लिए मरीज के परिजन कई अस्पतालों में भटक रहे हैं। दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लगातार इस योजना का लाभ हर निजी अस्पताल में दिलाने का दावा कर रहा है। शनिवार को भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। योजना से संबंधित निजी अस्पतालों की व्यवहारिक समस्याओं के समाधान के लिए रिड्रेसल सिस्टम विकसित किया जाएगा। डॉ. शर्मा योजना से अब तक नहीं जुड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के जरिए आमजन को मिले। निजी अस्पताल ना बनाए दूरी नो पेशेंट रिटर्न पॉलिसी |
राजस्थान में यहां बने बाढ़ के हालात, एक ही दिन में 304 एमएम बरसात, नदी-नालों में आया उफान Saturday 31 July 2021 02:50 PM UTC+00 जया गुप्ता / जयपुर। पूर्वी राजस्थान में शनिवार को भी मानसून पूरी तरह से मेहरबान रहा। बारां, टोंक, जयपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, कोटा, भरतपुर, दौसा, नागौर, चुरू में कुछ स्थानों भारी व अति भारी बारिश दर्ज की गई। ज्यादातर जिलों में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर बाद रूकी। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बारां के शाहबाद में 304 मिमी हुई। भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह सक्रिय रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
सवाईमाधोपुर - बीते 24 घंटे में देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज की गई। चौथ का बरवाड़ा उपखंड के पावाडेरा में एक युवक पावाडेरा गांव का लेखराज (25) पुत्र भंवरलाल कुमावत गलवा नदी में बह गया। उसका पता नहीं चला। खण्डार के इटावदा गांव में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इसके नीचे एक ही परिवार के चार लोग दब गए। बूंदी : इंद्रगढ़ क्षेत्र में शिवदान सागर तालाब, इंद्रायणी नदी, इंद्रायणी बांध आदि में पानी की आवक हो गई। इंद्रगढ़ कस्बे में बड़े जैन मंदिर के पास पक्का मकान ढह गया। |
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी में गहलोत सरकार Saturday 31 July 2021 02:54 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल फेरबदल की तारीख तय होने से पहले बड़े स्तर पर आईएएस आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी जाएगी। हालांकि शुक्रवार रात भी गहलोत सरकार ने 5 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की थी, जिनमें रोडवेज के सीएमडी रहे राजेश्वर सिंह और पीके गोयल का नाम भी शामिल हैं। तबादला सूची में 50 से ज्यादा नाम तबादला सूची की एक वजह यह भी सूची में एक दर्जन कलेक्टर्स-एसपी के भी नाम आरएएस तबादला सूची में विधायकों की चली वहीं आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची को लेकर भी कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित डिनर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत से आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची जारी करने की मांग की थी। |
जिंदगी का लक्ष्य कॅरियर बनाना नहीं, अच्छे समाज और व्यक्तित्व का निर्माण है: गुलाब कोठारी Saturday 31 July 2021 03:02 PM UTC+00 जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी ने कहा कि जिंदगी का लक्ष्य केवल कॅरियर बनाना नहीं है। अच्छे समाज और व्यक्तित्व का निर्माण करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। कॅरियर बनाने के लिए हम समाज, परिवार और सम्बन्धों का महत्त्व भूलते जा रहे हैं। कोठारी शनिवार को एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के संस्थापक बालचंद वैद्य के 115 वें जन्म जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कोठारी ने कॉलेज परिसर में वैद्य की मूर्ति अनावरण किया। समारोह में उन्होंने कहा, वर्तमान समय के लिए बालचंद के व्यक्तित्व को जानने-समझने की जरूरत है। उन्होंने गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया। वह मानव रूप में ऐसी जड़ थे, जिन्होंने सुबोध शिक्षा समिति के रूप में पेड़ खड़ा किया। पूरा जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया। हमें भी ऐसा पेड़ बनना है तो जमीन से जुड़ाव जरूरी है। वर्तमान समय में किसी शिक्षक की प्रतिमा लग रही है तो यह अपने आप में बड़ी बात है क्योंकि अब तो राजनेताओं की प्रतिमाएं लगाई जाती हैं। व्यक्तित्व निर्माण के लिए दर्द होना जरूरी साझा किए संस्मरण |
जंतर—मंतर : विश्व विरासत धरोहर 11 साल, 11 बदलाव Saturday 31 July 2021 03:38 PM UTC+00 जंतर—मंतर : विश्व विरासत धरोहर 11 साल, 11 बदलाव — आज के दिन यूनेस्को ने जंतर—मंतर को विश्व विरासत सूची में किया शामिल गिर्राज शर्मा जंतर—मंतर 11 साल, 11 बदलाव 1. व्याख्यान केन्द्र — पर्यटकों को 8 मिनट के हिन्दी और अंग्रेजी में आॅडियो—वीडियो जरिए पूरे जंतर—मंतर को दिखाया जाता है, साथ ही जंतर—मंतर के इतिहास से लेकर वर्तमान की गाधा एक ही जगह बैठकर देख सकते है। यंत्रों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी दी जाती है। |
जवाहर सर्किल: तीन हैक्टेयर में होगा सघन पौधारोपण Saturday 31 July 2021 03:49 PM UTC+00
सिटी पार्क में पौधारोपण एक से |
शाहबाद में 304 मिमी बरसा पानी, बाढ़ के हालात, राजधानी जयपुर में 18 घंटे में 132 मिमी बरसात,चाकसू में 173 मिमी Saturday 31 July 2021 03:52 PM UTC+00
चाकसू में रेलवे अंडरपास में भरा पानी जयपुर के चाकसू कस्बे में जमकर बारिश होने से मुण्डिया और थूणी अहिरान के बीच बने रेलवे अंडरपास में 10 फीट से ज्यादा पानी भर गया। इससे आसपास के 20 गांवों का चाकसू उपखंड से संपर्क टूट गया। जयपुर के कस्बे चाकसू में रेलवे अंडरपास में पानी भर गया। मुण्डिया-थूणी अहिरान के बीच बने अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने से गांव का रास्ता ब्लॉक हो गया। शाहबाद में 304 मिमी बरसात बारां के देवरी की पलको नदी में उफान से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जलवाड़ा क्षेत्र में दस घंटे बारिश हुई है। इससे बरनी, पार्वती, खटफाड़, उतावली, सुखार नदी पर चादर चल रही है। गांगी के खाल में भी पानी की आवक हुई है। पार्वती नदी की पुलिया पर चादर चलने से अंतरराज्यीय बराना मार्ग का पांच दिन से यातायात बंद है। वहीं अटरू व किशनगंज उपखंड के करीब 2 दर्जन गांवों का संपर्क कट गया। खातौली के आसपास कई गांवों में बस्तियों में पानी घुसा कोटा में शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर तेज व रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जिले के खातौली में भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते पार्वती नदी उफन गई। इससे कोटा-खातौली मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं, चम्बल नदी में भी पानी की आवक बनी हुई है। इससे खातौली-सवाईमाधोपुर मार्ग बीते एक सप्ताह से बंद पड़ा है। 204.4 से 64.5 मिमी बारिश होने की संभावना कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जोधपुर रेल मण्डल के फुलेरा-मेड़ता रोड रेलखण्ड के गुढा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच फाटक संख्या सी-14 पर शनिवार तडक़े पटरियों के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके चलते ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई। हालांकि महत्वपूर्ण पैसेंजर, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया। रेलवे मण्डल मुख्यालय ने सूचना मिलते ही प्रभावित रेलमार्ग को रिकॉर्ड समय में दुरुस्त कराया बाद में सुबह करीब 11.45 बजे रेल संचालन सुचारू हो गया। ट्रेन संख्या 09458 दिल्ली-जोधपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को सांभर लेक स्टेशन से कुचामन, मकराना, डेगाना तथा गोटन तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर उनको गन्तव्य तक पहुंचाया। रेलवे प्रशासन की ओर से मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान |
बेइमान अधिकारी निकला करोड़ों का मालिक, जयपुर में एसीबी को मिली लाखों की नकदी और अथाह संपत्ति Saturday 31 July 2021 04:11 PM UTC+00 जयपुर। भरतपुर में दो दिन पहले 1.60 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हंसराम कसाना करोड़ों रुपए सम्पत्ति का मालिक निकला। एसीबी ने आरोपी हंसराम कसाना के जयपुर टोंक रोड स्थित आवास पर सर्च किया। डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम को आरोपी के टोंक रोड स्थित साउथ एकस विला में 40 लाख रुपए कैश मिले। इसके अलावा करोड़ों रुपए की सम्पत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं। 6 करोड़ रुपए के लेन-देन के दस्तावेज डीजी सोनी ने बताया कि आरोपी हंसराम कसाना के आवास पर 6 करोड़ रुपए के लेन-देन के दस्तावेज भी मिले हैं। कई प्लॉट, विला और अन्य परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि मालवीय नगर स्थित दुर्गाविहार निवासी हंसराम (हाल भरतपुर में प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी) द्वारा भारी मात्रा में रिश्वत वसूलकर आय से अधिक सम्पत्ति जुटाने की सूचना मिली थी। इस पर 29 जुलाई को अचानक निरीक्षण में आरोपी के पास से 1.60 लाख रुपए पकड़े गए थे। 30 जुलाई देर रात तक जयपुर आवास पर सर्च किया गया। |
जेडीसी ने खादी ग्रामोद्योग में लगाए पौधे, जवाहर सर्किल का किया निरीक्षण Saturday 31 July 2021 04:31 PM UTC+00 जेडीसी ने खादी ग्रामोद्योग में लगाए पौधे, जवाहर सर्किल का किया निरीक्षण
जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि सुबह खादी ग्रामोद्योग परिसर बजाज नगर में अशोक, मोलश्री, बोतलब्रश, जकरकंडा, नीम, शीशम, पुत्रजीवो, कचनार प्रजाति के 50 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि जवाहर सर्किल में 5 हजार पौधे लगाकर ऑक्सीजोन विकसित किया जा रहा है। यहां रोज गार्डन के पास खाली पड़ी करीब 3 हेक्टेयर जमीन पर ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए सघन पौधारोपण किया जा रहा है। इस जमीन पर तीन से पांच फुट की दूरी पर ही सघन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें छायादार, फलदार व खुशबूदार पौधे लगाए जा रहे है। जेडीए के वरिष्ठ उद्यानविज्ञ महेश तिवाड़ी ने बताया कि जवाहर सर्किल पर 5 से 10 फुट तक के पौधे लगाए जा रहे है। इन पौधों में छायादार होने के साथ फलदार और फूलदार भी होंगे। 100 पिलखन के पौधे लगाए |
भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाए जज और मजिस्ट्रेट, राजस्थान हाईकोर्ट की सलाह, जानें पूरा मामला Saturday 31 July 2021 04:48 PM UTC+00 शैलेन्द्र अग्रवाल / जयपुर। झारखंड़ में वॉक पर निकले न्यायिक अधिकारी की हत्या और उत्तरप्रदेश में न्यायिक अधिकारी को कार से टक्कर मारकर हत्या के प्रयास की घटनाओं के बाद राजस्थान हाईकोर्ट भी हरकत में आ गया है। हाईकोर्ट ने सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी जारी कर न्यायिक अधिकारियों से भीडभाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने को कहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को उनके अधीन जज एवं मजिस्ट्रेटों की सुरक्षा का रिव्यु करने के निर्देश भी दिए हैं।
यह भी कहा गया है कि किसी न्यायिक अधिकारी को सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस हो तो वे तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को उसकी सूचना दें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऐसे अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे। सुरक्षा को खतरा बताने वाले अधिकारियों के बारे में हाईकोर्ट प्रशासन को भी जानकारी देने को कहा गया है।
|
कुछ अलग करने के जज्बे ने सफल बनाने के लिए प्रेरित किया : रीतम गुप्ता Saturday 31 July 2021 05:58 PM UTC+00 | Tags: patrika-plus जयपुर. कड़ी मेहनत की जाए तो छोटी उम्र में ही बुलंदियां छुई जा सकती हैं। ऐसे ही एंटरप्रेन्योर हैं रीतम गुप्ता, जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने ब्लॉकचेन बिजनेस को बुलंदियों तक पहुंचाया है। आज उनका नाम कई बड़े सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर्स में लिया जाता है। वर्तमान में दुबई में स्थित डीईएफआई11 और नॉन्सब्लॉक्स के वह सीईओ और संस्थापक भी हैं। वह एक कुशल सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्नोलॉजी कंसल्टेंट और एंटरप्राइज आर्किटेक्चर भी हैं, जो अपनी टीम लीडरशिप, मैनजेमेंट, स्ट्रेटेजी, आॅपरेशन्स और डिलीवरी मैनेजमेंट के काम में काफी माहिर हैं। रीतम ने बताया कि मुझे बचपन से ही कुछ बड़ा करना था। मुझे सुबह 9 से शाम 5 बजे वाली जॉब बिलकुल पसंद नहीं थी। मैं कुछ अपना करना चाहता था। इसके लिए खूब मेहनत की, जिसके चलते आज एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन पाया। रीतम ने महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अपनी पढ़ाई पूरी की है। रीतम गुप्ता ने पांच साल से अधिक समय पहले ब्लॉकचेन बिजनेस में कदम रखा था। शुरूआत में उन्हें इस काम का अनुभव नहीं था। मगर सीखने की ललक ने उन्हें धीरे-धीरे इस काम में माहिर बना दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक डेवलपर, कंसल्टेंट और दो अलग बिजनेस के लिए एक निमार्ता के रूप में भी काम किया है। कोई नहीं है रोल मॉडल Tags:
|
'एक शाम सुर से सुकून के नाम' में रफी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति Saturday 31 July 2021 06:07 PM UTC+00 | Tags: patrika-plus अनुराग त्रिवेदी जयपुर. देश के महान सिंगर मोहम्मद रफी साहब की 41वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहर के कलाकारों ने 'एक शाम सुर से सुकून के नाम' म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस कॉन्सर्ट में मोहम्मद रफी के यादगार व दिलकश गीतों को पेश किया गया। इसमें सदाबहार एक्टर दिलीप कुमार पर फिल्माए गानों को भी शहर के सिंगर्स ने बड़ी खूबसूरती के साथ पेश किया। कार्यक्रम में केपी सक्सेना, धर्मेन्द्र छाबड़ा, नीलम शर्मा, जेके पंवार, गीतिका चतुर्वेदी, संजय कौशिक जैसे कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से तालियां बटोरी। कार्यक्रम में केपी सक्सेना ने 'आज पुरानी राहों से' गाने से शुरुआत की। इसके बाद धर्मेन्द्र छाबड़ा ने 'ओ मेरे शाहे खुबां', नीलम शर्मा ने 'गर तुम भुला ना दोगे', जेके पंवार ने 'चले थे साथ मिलके', गीतिका ने 'दिल जो ना कह सका', संजय ने 'छलकाए जाम' गीत पेश कर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र और नीलम ने 'रिमझिम के गीत सावन गाए', जेके पंवार और गीतिका ने 'बेखुदी में सनम', केपी सक्सेना और नीलम ने ' ये पर्दा हटा दो', धर्मेन्द्र और गीतिका ने 'ये रात ये फिजाएं' सहित कई गीत पेश कर ड्यूट गायकी के अंदाज को सबके सामने पेश किया। Tags:
|
जिस पोल में करंट से गायें मरी, वहां रोड लाइट के लिए अवैध तरीके से बिजली सप्लाई लेते रहे Saturday 31 July 2021 06:11 PM UTC+00 जयपुर। बारिश में नगर निगम और जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही के कारण गायों व अन्य जानवरों की करंट से मौत हुई। यहां तक की अवैध तरीके से रोड लाइट कनेक्शन लेने के कारण भी करंट के हालात बने। पृथ्वीराज नगर के सुमेर नगर में बिजली के पोल पर खुले तार की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। यहां नगर निगम ने अवैध तरीके से रोड लाइट के लिए बिजली सप्लाई ले रखी थी। न तो डिस्कॉम से कनेक्शन लिया गया और न ही आवेदन किया। पोल पर रोड लाइट का तार नीचे लटका हुआ था और जब गाय वहां पहुंची तो पोल में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक निगम को कई बार इसका कनेक्शन करने के लिए कहा, लेकिन कुछ नहीं हुआ। यहां लाइट जलाने के लिए अलग से स्वीच लगाकर इतिश्री कर ली गई। डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने दावा कि यहां रोड लाइट के लिए अवैध तरीके से बिजली सप्लाई ली गई है। डिस्कॉम से कनेक्शन नहीं लिया गया, न ही मीटर लगा हुआ है। उधर, मानसरोवर के शिप्रा पथ पर निगम कार्यालय के पास भी गाय मृत मिली। लोगों ने बताया कि यहां बिजली के पोल पर करंट दौड़ने यह हादसा हुआ। इससे लोग गुस्साए भी। हालांकि, डिस्कॉम के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल ने करंट से मौत होने को नकार दिया। उनका कहना है कि मौके पर ही लोगों को करंट नहीं होने की लाइव स्थिति दिखाई गई। किसी तरह का करंट नहीं था। |
राजस्थान में एक माह में ही घट गए 5.65 लाख मोबाइल उपभोक्ता Saturday 31 July 2021 06:20 PM UTC+00 भवनेश गुप्ता जयपुर। राजस्थान में पहली बार एक ही माह में 5.50 लाख से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता घट गए और पिछले तीन माह में यह आंकड़ा करीब साढ़े साल लाख तक पहुंच गया। डिजिटलादूइजेशन के दौर में लगातार मोबाइल कनेक्शनधारियों के ग्राफ में कमी ने मोबाइल आॅपरेटर से लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से लेकर दूरसंचार विभाग तक में हलचल मचा दी है। देश के अन्य राज्यों में भी कमी आई है लेकिन राजस्थान इनमें तीसरे पायदान पर है। केवल आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू यहां से आगे हैं,जहां सबसे ज्यादा उपभोक्ता की संख्या में गिरावट आई है। अब ट्राई अध्ययन में जुट गया है और आॅपरेटर्स से भी इसकी वास्तविकता पूछी है। हालांकि, आॅपरेटर्स का रटारटाया जवाब है कि ऐसे ज्यादातर उपभोक्ता ड्यूल सिम की जगह एक ही कनेक्शन उपयोग में लेना चाह रहे हैं। लेकिन ट्राई केवल इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा गिरावट चार में से तीन mobile operator के घटे वायरलाइन में 80 हजार उपभोक्ता जुड़े पिछले तीन माह में राज्य में 100 में से 83 लोग जुड़े हुए |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |