>>: Digest for July 02, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर. कोविड लॉकडाउन के बाद अनलॉक के चलते अब धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे। जिले में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप सुबह 5 से शाम 4 बजे तक आस्था स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है।
कलक्ट्रेट में गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने विस्तृत समीक्षा के बाद सर्वसम्मति से धार्मिक स्थल से जुड़े व्यक्तियों के कम से कम पहली वैक्सीन डोज लग जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा निदेर्शोँ की पालना करते हुए प्रात: 5 बजे से शाम 4 बजे तक धार्मिक स्थल खोले जाने की स्वीकृति दी।
ऑनलाइन आरती दर्शन के लिए करें प्रोत्साहित
उन्होंने जिले में स्थित बड़े धार्मिक स्थल जहां स्थानीय निवासियों के साथ-साथ अन्य जिलों एवं राज्यों के व्यक्ति भी दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। वहां दर्शनों के लिए खोले जाने के संबंध में गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शोँ की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विशेष दिनों में दर्शनार्थियों की भीड़ नहीं जुटे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो। इसके लिए आरती को ऑनलाइन के लिए आमजन में जनचेतना लाई जाए तथा इसका प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां तक संभव हो पूजा-अर्चना, उपासना, प्रार्थना और नमाज घर पर रहकर करने को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिए, जिससे धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं जुटे।
जुलूस और जागरण की अनुमति नहीं
उन्होंने बताया कि नवीन दिशा निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थल में फूल-माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने एवं घंटी बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही धार्मिक आयोजनों या धार्मिक जुलूसों की अनुमति नहीं होगी। दर्शन के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधियां यथा भण्डारा, सवामणी, किसी भी प्रकार का आयोजन, जागरण आदि की अनुमति नहीं होगी। समय-समय पर जारी दिशा-निदेर्शों एवं सामान्य सुरक्षा सावधानियों का उल्लंघन पर संबंधित धार्मिक स्थल बंद कराया जा सकेगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इबादत स्थलों एवं पूजा घरों में सुरक्षा व्यवस्थाओ एवं काउड मैनेजमेंट पर प्रोटोकॉल निर्धारित करने को कहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर धार्मिक स्थलों को सावधानीपूर्वक खोलने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशोंं से सभी को अवगत कराया।
धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, मां नागणेचिया माता ट्रस्ट के उम्मेदसिंह अराबा, श्री ब्रह्मधाम ट्रस्ट आसोतरा के रामसिंह बोथिया, श्री वांकल विरात्रा माता धमार्थ ट्रस्ट चौहटन के सगतसिंह, नाकोड़ा ट्रस्ट के हंसराज कोटडिया, रणवीरसिंह राठौड़ तथा जेठूसिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
इन नियमों का करना होगा पालन
-धार्मिक स्थलों में व्यक्तियों के प्रवेश पर अंतराल रखा जाए
-प्रत्येक व्यक्ति के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी हो
-सभी को मास्क पहनना, थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश, सेनेटाइजेशन
-फर्श, दरवाजे के हैण्डल आदि को बार-बार सेनेटाइज किया जाए

बाड़मेर. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त बाड़मेर के बांदरा की शिक्षिका गीता माली ने गुरुवार को देहदान की घोषणा की। उन्होंने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी की उपस्थिति में घोषणा पत्र भरा। इस दौरान उनका परिवार साथ में रहा।
जिले के राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय सरुपोनी मालियों का वास बांदरा में कार्यरत प्रबोधक शिक्षिका गीता ने बताया कि उन्होंने पति लक्ष्मण के जन्मदिन और राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे का दिन चुना। यह इसलिए किया कि देहदान की घोषणा का दिन भी उन्हें जीवन में हमेशा याद रहेगा।
स्वप्रेरित होकर की घोषणा
शिक्षिका गीता बताती है कि उन्होंने स्व प्रेरणा से ही देहदान करने की घोषणा का निर्णय लिया। इसमें परिवार की पूरी सहमति ली गई। सभी ने उनके निर्णय की सराहना करते हुए नेक कार्य बताया। उन्होंने बताया कि देहदान बहुत कम होने के कारण भविष्य में बनने वाले चिकित्सकों के लिए बहुत बड़ी चुनौतियां होंगी। ऐसे में अधिक से अधिक देहदान करने को लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है। जिससे समाज को बेहतर चिकित्सक मिल सके। इससे पहले उन्होंने मेडिकल कॉलेज के एनोटॉमी विभाग के प्रभारी डॉ. मुकेश फुलवारिया से देहदान करने के बारे में जानकारी ली।

बाड़मेर. लायंस क्लब मालानी की ओर से गुरुवार को डॉक्टर्स दिवस पर 65 चिकित्सकों को सम्मान किया गया। इस दौरान उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरके आसेरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत और वेंटिलेटर की कमी थी। बेड नहीं मिल रहे थे, हर जगह ख़ौफ का मंजर था ऐसी स्थिति में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर्स, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मियों ने रात दिन मेहनत करके महामारी से मुकाबला किया। इस अवसर पर बाड़मेर पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर ने 24 घंटे काम किया। उन्होंने अपनी पूरी ताकत मरीजों की सेवा में लगाई। जिसकी बदौलत कोरोना से मुकाबला हम कर पाए। लायंस क्लब मालाणी अध्यक्ष डॉ. जी सी लखारा ने बताया की नोबल सेवा से जुड़े चिकित्सकों को सम्मानित करने का अवसर मिलना बहुत बड़ी बात है। कोविड की दूसरी लहर में अपने परिवार से दूर रहते हुए मरीजों की सेवाओं में डटे रहे ,उखड़ती हुई सांसों को थामा और अनमोल जीवन बचाए है।
कार्यक्रम में चिकित्सकों को हुआ सम्मान
कार्यक्रम में क्लब के जोन चेयरमैन इंद्रप्रकाश पुरोहित डॉ. हरीश जांगिड़, डॉ. मूलचंद चौधरी, संपत जैन, कैलाश कोटडिया, लाजपत जांगिड़, डॉ. किशन कुमावत, डॉ. भूराराम चौधरी, डॉ.हरीश चौहान, डॉ. गिरीश बानिया, डॉ. प्रहलाद, डॉ. महिपाल चौधरी, डॉ.अनिल सेठिया ,डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. गीता चौधरी, डॉ. मोतीलाल खत्री डॉ. कैलाश खत्री, डॉ. गोपाल चौधरी, डॉ. शक्ति राजगुरु, डॉ. जगदीश कुमावत, डॉ.राहुल बामनिया, डॉ. प्रतीक सागर, डॉ. देवेंद्र भाटिया, डॉ.अमित शांडिल्य, डॉ.ज्योति पांडे, डॉ.गिरीश बानिया, डॉ.भीमराज सिंघवी, डॉ.अनिल सेठिया, डॉ. सुरेश माली, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. गोरधन चौधरी, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. सुनिल काला,डॉ. विक्रम सिंह आदि चिकित्सकों का सम्मान किया गया।

बाड़मेर. जून महीने में संक्रमण का असर काफी रहा। हालांकि महीना आधा बीत जाने के बाद पॉजिटिव की संख्या में कमी आई। इसके बावजूद जिले में जून में कुल 335 नए केस सामने आए। वहीं 8 जनों की मौत हो गई। इस बीच बुधवार को कोविड-19 के सात केस मिले हैं। करीब 13 दिनों बाद फिर से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। जबकि कुछ दिनों से नए केस की संख्या नाममात्र की रह गई थी। लेकिन एक दिन में सात केस नए सामने आने पर चिंता बढ़ी है।
संक्रमण की रफ्तार पर 15 जून के बाद काफी हद तक ब्रेक लग गया था। इसके बाद रोजाना आने वाले संक्रमितों का आंकड़ा दहाई के भीतर ही रहा और फिर बाद में पॉजिटिव की संख्या शून्य भी रही और दो-तीन केस ही सामने आ रहे थे। लेकिन अब फिर से एक साथ 7 नए केस सामने आए हैं।
692 नमूनों की हुई जांच
संदिग्धों की संख्या लगातार 500 से अधिक बनी हुई है। बुधवार को भी 692 नमूनों की जांच में 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण की दर करीब एक फीसदी रही। संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोविड खत्म नहीं हुआ है और प्रोटोकॉल की पालना नहीं करने से खतरा बढ़ भी सकता है। थर्ड वेव की आशंका लगातार जताई जा रही है।
फील्ड अस्पताल में अब 12 मरीज
कोविड डेडिकेटेड फील्ड अस्पताल में संक्रमित 12 मरीज अभी भर्ती चल रहे हैं। इनमें से दो आइसीयू में है। जिनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं कुछ मरीज अभी ऑक्सीजन पर है। इनमें महिलाएं अधिक है जो अब सामान्य होने की ओर अग्रसर है। यहां पर अभी संक्रमितों के भर्ती होने का सिलसिला चल रहा है। डिस्चार्ज के साथ नए मरीज भी यहां आ रहे हैं। कोरोना के 10 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। लेकिन 7 नए केस आने से एक्टिव केस बुधवार को 28 हो गए। वहीं होम आइसोलेशन में अब 11 केस है।
मई में हर दिन 215 पॉजिटिव का था औसत
संक्रमितों के मामले में मई महीने में प्रतिदिन पॉजिटिव केस का औसत 215 से भी अधिक रहा। वहीं 12 मई को जिले में सबसे अधिक संक्रमित 536 एक दिन में मिले थे। इसके अलावा 300 संक्रमित मिलने का सिलसिला तो मई के 20 तारीख के बाद ही जाकर कम हुआ। मई में कुल 6692 पॉजिटिव, 122 की मौत हुई थी। इसे देखा जाए तो जून में संक्रमितों की संख्या काफी कम हो गई है। पिछले 30 दिनों में 335 नए केस तथा 8 लोगों की मौत हुई।
पिछले 10 दिनों में मिले संक्रमित
जून पॉजिटिव
21 02
22 00
23 00
24 02
25 00
26 06
27 04
28 03
29 01
30 07

बाड़मेर. कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के करीब 50 दिनों बाद रोडवेज की अनुबंधित बसों का संचालन गुरुवार से फिर शुरू होगा। कोटा व झुंझुंनू के लिए यात्रियों को स्लीपर बस सेवा उपलब्ध होगी। उल्लेखनीय है कि निगम की बसों का संचालन गत 10 जून से ही शुरू हो गया था। अब अनुबंधित बसों को शुरू किया जा रहा है।
आगार प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि पहले दिन 18 अनुबंधित बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद यात्री भार मिलने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। डिपो से गुरुवार को कोटा व झुंझुंनू के लिए स्लीपर तथा बाड़मेर से वाया चौहटन-अहमदाबाद बीकानेर, सिरोही, जयपुर व अजमेर मार्ग के लिए बसें शुरू की जाएगी। सभी बसें पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही चलेगी।
निगम की बसें पहले से चल रही
परिवहन निगम की बसें गत 10 जून से ही शुरू कर दी गई थी। लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण अनुबंधित बसों को शुरू नहीं किया गया। अब यात्री भार पर्याप्त मात्रा में मिलने के चलते अनुबंधित बसों का संचालन शुरू किया है। बाड़मेर से निगम की वर्तमान में 30 बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं अनुबंधित बसें 39 है। जिनमें से पहले दिन 18 बसें चलेगी। इसी बेड़े में लग्जरी और स्लीपर बसें शामिल है।

बाड़मेर.भाजपा के पौधरोपण अभियान के तहत गुरुवार को पौधरोपण किया गया। नगर संयोजक मधु परिहार ने बताया कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. राधा रामावत, भाजपा जिला मंत्री अनिता चौहान, पौधरोपण कार्यक्रम सहसंयोजक धनराज व्यास के नेतृत्व में नेहरू नगर में पौधे वितरित किए।

दानजी की हौदी, इंदिराकॉलोनी में मातृशक्ति को पौधे देते हुए पालक बनाया। डॉ. राधा रामावत ने कहा कि जिस परिवार में गिलोय का पौधा फलेगा-फूलेगा उस परिवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

व्यास ने कहा पर्यावरण के प्रति मातृशक्ति की जागरूकता आने वाले समय में मानव जीवन के लिए एक ज्वलंत दृष्टांत बनेगा

धनराज व्यास ने कहा कि पर्यावरण के प्रति मातृशक्ति की जागरूकता आने वाले समय में मानव जीवन के लिए एक ज्वलंत दृष्टांत बनेगा भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष खीम सिंह चौहान, नरपत सिंह चौहान, मोतीसिंह, जितेंद्र सिंह, स्वरूप परिहार ,गीता कंवर, पप्पूदेवी, मूलीकंवर, लक्ष्मीदेवी, दाईदेवी उपस्थित थे।

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष भगवानाराम जाखड़ एवं जिला मंत्री विनोद पूनिया के नेतृत्व में 16 सूत्री मांग पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।

मुख्य प्रवक्ता मनोहर सिहाग ने बताया कि संघ ने 14 जून को ज्ञापन भेज वार्ता से मांगों के निस्तारण की मांग की थी लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिस पर संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है।

संघ के जिला कोषाध्यक्ष मालाराम बैरड़ ने बताया 3 से 5 जुलाई ट्विटर अभियान, 9 जुलाई को सीबीईओ/एसडीएम/ तहसीलदार के माध्यम से आंदोलन का नोटिस, 10 से 18 जुलाई तक विधायकों को ज्ञापन देने, 15 जुलाई को विद्यालय स्तर पर भोजनावकाश के समय विरोध सभा , प्रदर्शन, 26 जुलाई को ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने तथा 3 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर धरना/ विशाल विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करने के नोटिस के साथ 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा जाएगा।

संघ के जिला मंत्री विनोद पूनिया ने बताया कि शिक्षकों के लिए पारदर्शी एवं स्थानांतरण नीति लागू करने, प्रतिबंध जिलों की अवधारणा समाप्त करने, तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्ग शिक्षकों के स्थानांतरण करने, महंगाई भत्ते पर लगी रोक शीघ्र हटाने, नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, फिक्स वेतन के स्थान पर नियुक्ति तिथि से नियमित वेतनमान देने, समस्त कार्मिकों को चिकित्सा पुनर्भरण सुविधा देने की मांग की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.