>>: Digest for July 06, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

कोरोना नियंत्रण में सरकार रही असफल, माकपा के सम्मेलन में बोले वक्ता
हनुमानगढ़. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी की सेंट्रल वेयरहाउस मजदूर यूनियन पार्टी ब्रांच का दूसरा सम्मेलन शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र लाल चोक पर हुई। अध्यक्षता इकबाल खान, शिव कुमार ने की। झंडारोहण अमित कुमार ने किया। सम्मेलन में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों व कोरोना काल में सरकार की नीतियों से जान गंवाने वाले डॉक्टर, नर्स और अन्य लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। माकपा तहसील सचिव शेर सिंह शाक्य, जिला कमेटी सदस्य आत्मा सिंह, बहादुर सिंह चौहान, बीएस पेंटर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे। बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि हमारा सम्मेलन बहुत ही गंभीर स्थिति में हो रहा है। पूरा देश कोरोना जैसी महामारी के दौर से गुजर रहा है। इस पर काबू पाने में केंद्र की मोदी सरकार व राजस्थान की गहलोत सरकार फेल हुई है। आत्मा सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को राहत देने की बजाय भारी भरकम टैक्स लगाकर जनता को लूट रही है। माकपा तहसील सचिव शेर सिंह शाक्य ने बताया कि पिछले सात माह से हमारे देश का किसान, मजदूर कृषि विरोधी तीन काले कानूनों व मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड्स के विरोध में दिल्ली के सारे बॉर्डर पर संघर्षरत हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। इस मौके पर नए सचिव का चुनाव किया गया। इसमें सर्व सम्मति से आमिर खान को पार्टी ब्रांच का सचिव चुना गया।

हनुमानगढ़ जिला उपभोक्ता मंच अध्यक्ष के खिलाफ जज के नाम पर 15 लाख रुपए का मांगने का मामला दर्ज
- विशिष्ट लोक अभियोजक एनडीपीएस रहते समय पैसे ऐंठने का आरोप
- एनडीपीएस प्रकरण में सेटिंग कराने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप
हनुमानगढ़. जिला उपभोक्ता मंच अध्यक्ष राजेशसिंह शेखावत के खिलाफ जज के नाम पर 15 लाख रुपए मांगने के आरोप में जंक्शन थाने में मामला दर्ज किया गया। एसीबी हनुमानगढ़ से मिले दस्तावेजों के आधार पर एसपी प्रीति जैन के आदेश पर रविवार को प्रकरण दर्ज किया गया है। इस संबंध में पहले विशिष्ट न्यायालय एनडीपीएस ने भी एसीबी मुख्यालय को प्रार्थी की ओर से की गई शिकायत के आधार पर पत्र भेजा था। राजेशसिंह शेखावत के पास हनुमानगढ़ सहित कई जिलों के उपभोक्ता मंच का कार्यभार है। शेखावत हनुमानगढ़ उपभोक्ता मंच में महीने में एक सप्ताह आते हैं।
पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल निवासी वार्ड 12, पीलीबंगा ने 8 दिसम्बर 2017 को एनडीपीएस कोर्ट हनुमानगढ़ के तत्कालीन विशिष्ट लोक अभियोजक राजेशसिंह शेखावत के खिलाफ एसीबी को लिखित शिकायत दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थी के पिता अशोक कुमार जंक्शन में रहते हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इसको लेकर वे काफी परेशान थे। परिवार के लोगों से हरीश गिरधर पुत्र बलवन्त गिरधर वार्ड 18, पीलीबंगा तथा रामकुमार बेनीवाल पुत्र जगदीश बेनीवाल निवासी गांव पीलीबंगा का संपर्क था। दोनों ने कहा कि वे प्रकरण में उसके पिता को बरी करवा सकते हैं। इसके बाद दोनों जनों ने उनको अधिवक्ता राजेशसिंह शेखावत से मिलवाया। अधिवक्ता ने कहा कि उनकी एनडीपीएस कोर्ट के जज से खास जान-पहचान है। आपकी बात कर लूंगा। इसके दो-तीन दिन बाद प्रार्थी व उसके पिता फिर अधिवक्ता शेखावत से मिले तो उसने कहा कि जज से बात हो गई है। उन्होंने अशोक कुमार को बरी करने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की है। अधिवक्ता को ढाई लाख रुपए 18 सितम्बर 2017 को दे दिए। दूसरी किस्त पांच लाख तथा 685000 तीस किस्त के रूप में फैसले से एक सप्ताह पहले राजेशसिंह शेखावत को सौंप दिए। बकाया 65000 रुपए का भुगतान फैसले से एक दिन पहले कर दिया। फैसले से एक दिन पहले अधिवक्ता शेखावत ने जज से मिलने के लिए उनको बुलाया। अधिवक्ता ने प्रार्थी व उसके पिता से एसपी आफिस के सामने वाली रोड पर मुलाकात की तथा कहा कि जज ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। पत्रावली का निस्तारण जल्दी कर देंगे। इस प्रकरण में प्रार्थी के पिता को कोर्ट ने सजा सुनाई। कोर्ट ने अशोक कुमार को 20 वर्ष कठोर कारावास तथा जुर्माने की सजा दी। इसके बाद अधिवक्ता व दोनों बिचौलियों से पैसे वापस लेने के लिए पंचायत हुई। तब राजेश सिंह ने कहा कि उनकी पैमेंट जज के पास पहुंचा दी थी, अब वे पैसे देने से मना कर रहे हैं। इस प्रकरण से सम्बन्धित सभी आडियो रिकार्डिंग सेव कर ली गई। इस संबंध में एसीबी में शिकायत की गई। एसीबी ने 22 जनवरी 2018 को प्रकरण दर्ज कर एसीबी हनुमानगढ़ को सत्यापन के लिए परिवाद भिजवाया।
अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण का फैसला 22 नवम्बर 2017 को एनडीपीएस कोर्ट ने सुनाया था। इसमें तीन आरोपियों सोनू उर्फ अमित, पवन कुमार उर्फ सोनू तथा मुकेश बंसल को न्यायालय ने संदेह का लाभ देकर दोष मुक्त कर दिया था। अशोक कुमार को धारा 8/22 अधिनियम 1985 में 20 वर्ष कठोर कारावास एवं दो लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।

ढाणी में सो रहे परिवार पर हमला, एक की हत्या, दो गंभीर घायल
- रावतसर तहसील के गांव बुधवालिया के पास ढाणी में वारदात
- प्रौढ़ की मौत, मृतक की पत्नी व पुत्र गंभीर घायल
हनुमानगढ़. जिले की रावतसर तहसील के गांव बुधवालिया के पास घर में सो रहे परिवार पर रविवार रात कई जनों ने धारदार हथियारों, लाठियों आदि से हमला कर दिया। इसमें एक जने की मौत हो गई। जबकि महिला सहित दो जने गंभीर घायल हो गए। उनको पहले रावतसर सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वारदात की सूचना मिलने पर सोमवार तड़के रावतसर डीएसपी रणवीर मीणा एवं थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना स्थल की पड़ताल की। मामले की गहन जांच-पड़ताल के लिए श्रीगंगानगर से डॉग स्कवॉयड को भी बुलाया गया। सोमवार दोपहर तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बुधवालिया के पास ढाणी में रहने वाले रामप्रताप कासनिया (58) पुत्र गुमानाराम कासनिया, उसकी पत्नी चंद्रकला एवं पुत्र रामेश्वरलाल रविवार रात भोजन कर सो गए। देर रात उन पर सोते हुए हमला किया गया। हमले में रामप्रताप कासनिया की मौत हो गई। जबकि चंद्रकला एवं रामेश्वर गंभीर घायल हो गए। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

विरोध की मुद्रा में नजर आएगी कांग्रेस, महंगाई के खिलाफ सात से 17 जुलाई तक कांग्रेस चलाएगी महाभियान
-जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ ने कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक में बताई आंदोलन की रूपरेखा

हनुमानगढ़. लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अब आंदोलन करेगी। इसके लिए संगठन स्तर पर इसकी रूपरेखा बनाई गई है। आंदोलन शुरू करने को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ सोमवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने जंक्शन में सर्किट हाउस में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, पेट्रोलियम पदार्थांे व रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस सात से 17 जुलाई तक प्रदेश स्तरीय महाभियान चलाएगी। पहले दिन सात जुलाई को महिला कांग्रेस कमेटी का कार्यक्रम होगा। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी इसमें शामिल होंगे। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता चूल्हे पर रोटी बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगी। आठ जुलाई को पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जाएगी।
सोलह जुलाई को जिला मुख्यालय पर पांच किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। अंतिम दिन 17 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर में केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदेश स्तरीय रोष मार्च निकाला जाएगा। जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कोशिश है कि इस अभियान के जरिए केन्द्र सरकार पर बढ़ती कीमतों में कमी लाने के लिए पुरजोर दबाव बनाया जाए और जनता की आवाज को बुलंद किया जाए। महा अभियान के अलावा कांग्रेस ने सभी ब्लॉक में कोरोना योद्धा बनाए हैं। जो अपने-अपने ब्लॉक में जाकर कोरोना से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। कोरोना काल के दौरान उनके सामने क्या-क्या समस्याएं आईं, इस बारे में पूरा फीडबैक लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। जिससे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और राज्य सरकार उन्हें किसी न किसी प्रकार से मदद करे। इस मौके पर हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार, नोहर विधायक अमित चाचाण, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, नगर परिषद के चैयरमेन गणेशराज बंसल, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, विनोद गोठवाल, डीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, कृष्ण जैन, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष तरुण विजय, देहात ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत सिंह चंदड़ा, शबीर खान जोइया आदि मौजूद रहे।

इस माह के अंत तक हो सकती है जिलाध्यक्षों की नियुक्ति
काांग्रेस जिला प्रभारी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि राज्य सरकार ने अभी वैट में कमी की थी। केन्द्र सरकार भी करे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने 25 सांसद चुनकर दिए। लेकिन किसी ने एक दिन भी जनता के हक की बात संसद में नहीं की। वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष की ताजपोशी भी इस माह के अंत तक हो सकती है। छह-सात दावेदारों ने अपने-अपने स्तर पर जिलाध्यक्षी के लिए आवेदन किया है। जबकि संगठन स्तर पर तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। वरीयताक्रम के हिसाब से सभी छह-सात दावेदरों की सूची तैयार कर प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी को सौंप दी गई है।

टिब्बी (हनुमानगढ़)। सोमवार शाम को मौसम परिवर्तन के दौरान आई तेज आंधी से सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार टूटकर मोटरसाइकिल पर गिरने से मोटरसाइकिल पर सवार दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा क्षेत्र के गांव सूरेवाला में हुआ।

जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर (संगरिया) निवासी बलजीत सिंह (29) पुत्र बलवीर सिंह रायसिख व राजू सिंह (16) पुत्र मंगल सिंह रायसिख मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहे थे। सूरेवाला की गोशाला के पास सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार आंधी आने से टूटकर मोटरसाइकिल पर गिर गई। इस दौरान तेज धमाके व चिंगारी से दोनों जनें झुलस गए।

बाद में सूचना मिलने पर सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, विनोद ढाका आदि मौके पर पहुंचे। घायलों को टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, लेकिन दोनों की गम्भीर हालत देखते हुए दोनों को हनुमानगढ चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.