>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
शाहाबाद के जंगल में मिला पैंथर का शव Monday 05 July 2021 12:55 PM UTC+00 शाहाबाद/शुभघरा. शाहाबाद कस्बे के निकट जंगल में सोमवार को पैंथर का शव मिला है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पत्रिका संवाददाता ने मामले की सूचना सहायक वन संरक्षक दीपक गुप्ता को दी। उन्होंने वीडियो कॉल पर मृत पैंथर की जानकारी ली तथा अधिकारियों को रवाना करने की बात कही। कराई में मिला शव |
दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने कोटा में मचाई थी तबाही Monday 05 July 2021 01:06 PM UTC+00 कोटा. कोरोना की दूसरी लहर में कोटा में डेल्टा वेरिएंट की धमाकेदार एंट्री हुई है। इसी वेरिएंट ने तबाही मचाई थी। कोटा मेडिकल कॉलेज ने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 30 सेम्पल जांच के लिए दिल्ली आईजीआईबी सेंटर में भेजे गए थे। जिसमें से 25 सेम्पलों में कोरोना डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। कोटा में अप्रेल व मई में 70 फीसदी लोग इसी वायरस से संक्रमित हुए थे। कोटा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को रविवार को इसकी रिपोर्ट मिली है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। डॉ. सक्सेना ने बताया कि सभी मरीजों का डेटा अस्पताल में उपलब्ध है। सभी मरीजों की हिस्ट्री को तलाशा जाएगा व एक-एक मरीज से सम्पर्क कर उसकी टे्रवल हिस्टी के साथ सम्पर्क में आने वालों की जांच की जाएगी। इन 25 मरीजों में कितने ठीक हुए और क्या परेशानी रही, क्या टीट्रमेंट दिया गया? सहित कई पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अप्रेल व मई था सबसे भारी मेडिकल कॉलेज से रिकॉर्ड एकत्रित कर सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा और रिपोर्ट तैयार की जाएगी। एक बार रिपोर्ट की स्टडी करने के बाद ही आगे की रूपरेखा तय की जाएगी। एक्सपर्ट व्यू: यह वेरिएंट अधिक संक्रामक |
कूटरचित फर्जी वीडियो : न शिकायत कर्ता, ना पैसे की डिमांड है, RSS को बदनाम कर रही कांग्रेस सरकार Monday 05 July 2021 01:34 PM UTC+00 कोटा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक का नाम भ्रष्टाचार से जोडऩे के मुद्दे को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के इशारे पर राजस्थान सरकार राष्ट्रवादी संगठन को बदनाम करने की साजिश के तहत कार्य कर रही है। यह आरोप उन्होंने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया। मेघवाल ने कहा, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर ही प्रधानमंत्री को अपशब्द बोलने का निंदनीय कार्य कर रही है। मेघवाल ने राजस्थान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने का कृत्य भारतीय जनता पार्टी सहन नहीं करेगी। अन्याय के विरुद्ध न्याय के पक्ष में संघर्ष करेगी। मेघवाल ने कहा कि जिस कूटरचित फर्जी वीडियो को आधार बनाया जा रहा है, न तो उसका कोई शिकायत कर्ता है, ना पैसे का कोई लेन देन है, ना पैसे की कोई डिमांड है, पूरी तरह से निराधार बात पर गैरकानूनी प्रक्रिया को अपना कर कार्यवाही मात्र संघ के एक पदाधिकारी को बदनाम करने की दृष्टि से रची है। संवाददाता सम्मेलन में विधायक संदीप शर्मा, चंद्रकांता मेघवाल, शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी एवं बूंदी के जिला अध्यक्ष छीतरलाल राणा भी शामिल हुए। |
बिट्स पिलानी : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई Monday 05 July 2021 01:39 PM UTC+00 कोटा. देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई शाम 5 बजे तक है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर 3 से 6 अगस्त के बीच होगी। विद्यार्थी आवेदन में गलतियों में सुधार 7 जुलाई शाम 7 बजे तक कर सकते हैं।
विद्यार्थी करेक्शन के दौरान अपनी सभी प्रविष्टियों में बदलाव कर सकते हैं। इसमें स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी आदि शामिल है। अभी कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे ट्रिपलआईटी हैदराबाद 16 जुलाई, नेस्ट की 14 अगस्त, कॉमडके 14 सितम्बर, अमृता का तीसरा फेज 11 से 14 जुलाई व कलिंगा के भी सैकेंड फेज की 17 व 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। साथ ही, जेईई मेन के आधार पर कई संस्थानों के आवेदन प्रक्रिया चालू हो चुकी है, परन्तु जेईई एडवांस्ड के आधार पर आईआईटी के अतिरिक्त मिलने वाले कॉलेजोंं जैसे आईआईएसइआर, आरजीआईपीटी राइ बरेली, आईआईपीइ विशाखापटनम के आवेदन की प्रक्रिया अभी चालू नहीं हुई है। |
परिवहन आयुक्त जयपुर कार्यालय का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार Monday 05 July 2021 01:51 PM UTC+00 कोटा. कोटा एसीबी की टीम ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सांख्यिकी अधिकारी ने परिवादी से बाइक रेंटल सर्विस प्रमाण पत्र बनवाने की एवज में रिश्वत ली थी। आरोपी बोला, सरकारी विभागों में सब फिक्स है |
यहां आधी रात को रुक गई ट्रेन...फिर हुआ कुछ ऐसा.... Monday 05 July 2021 03:15 PM UTC+00 लाखेरी. दिल्ली मुंबई रेलमार्ग के लाखेरी रेलवे स्टेशन पर रविवार रात इंजन में आई तकनीकी खराबी से एक यात्री गाड़ी काफी देर तक खड़ी रही। जिसे दूसरा इंजन मंगवाकर रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार उदयपुर से दिल्ली निजामुद्दीन जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस के इंजन में देर रात घाट का बराना रेलवे स्टेशन से आगे तकनीकी खराबी आ गई। चालक दल ने रात 11.40 बजे यात्री गाड़ी को लाखेरी रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया। चालक दल के सदस्यों ने इंजन की खामी ढूंढने का प्रयास भी किया लेकिन उनके समस्या पकड़ में नहीं आई। इस दौरान स्टेशन प्रभारी ने कंट्रोल रूम को फोन कर तत्काल यात्री गाड़ी के लिए दूसरा इंजन भेजने का संदेश भेजा। दूसरा इंजन आने में काफी समय लग गया। इस दौरान यात्री गाड़ी रेलवे स्टेशन पर भी खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे। 12.55 पर एक अन्य गाड़ी का इंजन पहुंचा तब ट्रेन को रवाना किया गया। |
सड़क हादसे में मादा जरख की दर्दनाक मौत Monday 05 July 2021 03:15 PM UTC+00 कोटा. केबल नगर क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया। लाडपुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि संभवतया वाहन की टक्कर से जरख की मौत हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को केबल नगर से घायल जरख की सूचना मिली थी, इस पर धर्मेन्द्र चौधरी व वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर गई व जरख को लेकर आई। प्रोटोकॉल के तहत शव का सोमवार को मोखापाड़ा स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों का तीन सदस्यीय बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाया गया। टीम सदस्य डॉ. अखिलेश पाण्डेय, डॉ. लीलाराम व डॉ. अवनी की टीम ने पोस्टमार्टम किया। डॉ. पाण्डेय के अनुसार मादा जरख वयस्क थी। उसकी आयु लगभग चार वर्ष की थी। पोस्टमार्टम करने से पहले उसका माप तोल किया गया। इसमें वजन 36 किलोग्राम व पूंछ सहित लम्बाई 140 व ऊंचाई 71 सेंटीमीटर पाई गई। जरख के पिछले दाहिने पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। संभवतया किसी वाहन से टक्कर में टूटी हो। उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। |
हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर बजरी से भरे ट्रोले ने मारी सीमेंट बुल्कर को टक्कर, चार घायल Monday 05 July 2021 04:59 PM UTC+00 कोटा. नेशनल हाइवे-72 पर हैंगिंग ब्रिज के पास स्थित सकतपुरा टोल प्लाजा पर सोमवार को एक तेज गति से आ रहे बजरी से भरे ट्रोले ने सीमेंट बुल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्सेबुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। |
दुर्घटना में मादा जरख की मौत , पोस्टमार्टम कर शव का निस्तारण किया Monday 05 July 2021 05:58 PM UTC+00 कोटा. शहर के समीप केवलनगर क्षेत्र में वाहन की टक्कर से एक मादा जरख की मौत हो गई। सोमवार को इसका पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया। लाडपुरा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि संभवतया वाहन की टक्कर से जरख की मौत हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को केवलनगर से घायल जरख की सूचना मिली थी, इस पर धर्मेग्न्द्र चौधरी व वीरेन्द्र सिंह समेत अन्य वनकर्मियों की टीम मौके पर गई व जरख को लेकर आई। शव का सोमवार को मोखापाड़ा स्थित बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सकों का तीन सदस्यीय बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवरया गया। टीम के सदस्य डॉ. अखिलेश पाण्डेय, डॉ लीला राम व डॉ अवनी की टीम ने पोस्टमार्टम किया। डॉ. पाण्डेय के अनुसार मादा जरख वयस्क थी। इसकी आयु लगभग चार वर्ष की थी। पोस्र्टमार्टम करने से पहले इसका माप तोल किया गया। इसमें, वजन 36 किलोग्राम व पूंछ सहित लम्बाई 140 व उंचाई 71 सेन्टीमीटर पाई गई। जरख के पिछले दाहिने पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। यह संभवतया किसी वाहन के टक्कर से टूटी। इसकी मृत्यु अत्यधिक रक्तस्राव से हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव का निस्तारण कर दिया गया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |