>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
बढ़ती महंगाई के लिए गहलोत ने बताया मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार Sunday 04 July 2021 04:22 PM UTC+00 जयपुर। देश में बढ़ती महंगाई के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 7 साल में महंगाई को कम करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। इसके चलते आज इतनी महंगाई हो गई है कि आम आदमी को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण पहले ही सभी की आमदनी कम हुई है और बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की जेब खर्च का हिसाब बिगाड़ दिया है। यह दिखाता है कि केंद्र सरकार बुरी तरह असफल हुई है जिसके पास ना तो सही नीति है और ना ही साफ नियत है। पेट्रोल-डीजल रसोई गैस से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल की सभी चीजें महंगी होती जा रही है। गहलोत ने केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों पर बात करते हुए कहा कि अप्रैल में खुदरा महंगाई 4. 23 प्रतिशत पर थी जो मई में बढ़कर 6.30 प्रतिशत हो गई है। वही थोक महंगाई दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड 12. 94 फ़ीसदी हो गई है इसी प्रकार मई में खाद्य महंगाई 1. 96 से बढ़कर 5.01 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है। यह दिखाता है कि बाजार में आम आदमी के इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतें किस तेजी से बढ़ी है। 1 लीटर सरसों के तेल की कीमत 180 190 रुपए तक पहुंचना आम आदमी से भोजन छीनने जैसा है।
यूपीए के समय ₹450 का सिलेंडर मोदी सरकार 838 वह बेच रही है। उज्जवला योजना में सिलेंडर पाने वाले परिवार सरकार को अपना सिलेंडर वापस देना चाहते हैं यह मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है। |
भाजपा का मिशन 'ग्रीन' Sunday 04 July 2021 04:27 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा जयपुर शहर की ओर से डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति एवं जन्मदिवस पखवाडा कार्यक्रम के तहत रविवार को संगठन के तिलक नगर स्थित शहर कार्यालय पर पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, महामंत्री कुलवंत सिंह, उपाध्यक्ष अजय पारीक एवं चन्द्रप्रकाश सैनी के साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इसके बाद 250 वार्डों यही सिलसिला चला। शहर अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम में सिंग्ल यूज प्लास्टिक एवं जलस्त्रोतों में स्वच्छता का कार्यक्रम जलमहल की पाल और आस-पास की बावड़ी पर किया गया। स्वच्छता अभियान, पौधारोपण के कार्य सम्पूर्ण जयपुर शहर में सघन रूप से किए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की ओर से प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे लगाने का अभियान है। प्रत्येक वार्ड एवं मंडल में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने पौधों का पालनपोषण करने का संकल्प लिया। पदाधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश |
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शनों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिलों में जाएंगे मंत्री-विधायक Sunday 04 July 2021 04:30 PM UTC+00 जयपुर। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ 7 से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारियां प्रदेश कांग्रेस में तेज हो गई है। प्रदर्शनों को लेकर सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की ओऱ से निर्देश दिए गए हैं। हालांकि प्रदर्शनों के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने को भी कहा गया है। अग्रिम संगठनों को मिला अलग-अलग टास्क तो वहीं 8 जुलाई को एनएसयूआई, 9 जुलाई को सेवादल और 10 जुलाई को युवा कांग्रेस को विरोध प्रदर्शनों का टास्क दिया गया है। अग्रिम संगठन पेट्रोल पंपों के बाहर प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान करने के साथ ही कई अन्य तरीकों से भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों और विभागों को भी एक दिन महंगाई खिलाफ प्रदर्शन करने का जिम्मा दिया गया है। प्रकोष्ठ-विभागों की ओर से पेट्रोल पंपों के बाहर प्रमुख चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 17 जुलाई को जयपुर में होगा बड़ा प्रदर्शन |
शहरवासियों के वैक्सीनेशन में जुटा खंडेलवाल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन Sunday 04 July 2021 04:40 PM UTC+00 जयपुर। खण्डेलवाल डवलपमेंट आर्गेनाइजेशन लगातार कोविड वैक्सीनेशन शिविर में जुटा है। इसी के तहत रविवार को एस.एल. नगर स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर में वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। यहां 300 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। संस्था के मंत्री राजेश कुमार ताम्बी व कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता के अनुसार मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा थे। इनके अलावा खंडेलवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश गुप्ता (तूंगा वाले), पार्षद दिनेश कांवट, नया खेड़ा खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष अनिल रावत सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। राजनीतिक संगठन भी आगे |
यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होगी, प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी होंगे अस्थाई प्रमोट Sunday 04 July 2021 04:46 PM UTC+00
|
तीन महीने में 40 लाख को रोजगार, यही चाल रही तो फिर रेकॉर्ड बनाएगी मनरेगा Sunday 04 July 2021 04:49 PM UTC+00 जयपुर. कोरोना काल में बीते वर्ष एक करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका देकर रोजगार का सबसे बड़ा जरिया बनी मनरेगा प्रदेश में फिर नया रेकॉर्ड बनाने के रास्ते पर दिख रही है। 40 दिन में हुए 32 लाख कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार ने इस साल 11 मई को मनरेगा कार्यों को स्थगित कर दिया था। 25 मई को अनलॉक के वक्त योजना में सिर्फ 1.37 मजदूर ही रोजगार पर आए, लेकिन इसके बाद लगातार बढ़ते गए श्रमिकों क संख्या रविवार को 32 लाख पर पहुंच गई है। प्रवासियों का बड़ा सहारा कोरोना काल में मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी का बड़ा कारण वो प्रवासी मजदूर भी रहे हैं, जो दूसरे राज्यों से राजस्थान लौटे और यहां मनरेगा में नियेाजित हुए। सरकार आंकड़ों के अनुसार बीते साल मार्च से अब तक करीब 13 लाख से अधिक प्रवासी राजस्थान के विभिन्न जिलों में लौटे हैं। |
नेवटा बांध में पहुंच रहा लापरवाही का 'जहर' Sunday 04 July 2021 04:50 PM UTC+00 भवनेश गुप्ता
(1) एसटीपी व सीईटीपी फेल (2) कोर्ट के आदेश ताक पर (3) कनेक्शन काटने के बाद भूले खतरा पता, पर मौन फैक्ट फाइल |
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में बेनीवाल ने पीएम मोदी से की सीबीआई जांच की मांग Sunday 04 July 2021 05:03 PM UTC+00 जयपुर. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर के कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की है। पूर्व में राज्य सरकार भी इस प्रकरण में सीबीआई जांच की अनुशंसा केन्द्र को कर चुकी है। कुम्हार महासभा के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद बेनीवाल ने यह पत्र लिखा और इसे टï्वीट भी किया है। इसमें कहा है कि अप्रेल मेंं हुए इस एनकाउंटर के वीडियो देखने से यह एनकाउंटर फर्जी प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर कुम्हार समाज समेत सभी समाजों के लोगोंं में रोष है। सीबीआई जांच के लिए 40 दिन तक लोगों ने आंदोलन भी किया था। मृतक के परिजनों ने एक नेता की संलिप्तता को लेकर संदेह जाहिर किया है। ऐसे में प्रदेश की एजेंसियां निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। बेनीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आगामी लोक सभा सत्र में भी मामले को उठाया जाएगा। |
विश्वविद्यालय ने खाली करवाए हॉस्टल Sunday 04 July 2021 05:03 PM UTC+00
|
पहली तेज बारिश, खुली व्यवस्थाओं की पोल Sunday 04 July 2021 05:19 PM UTC+00 जयपुर. पहली तेज बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। थोड़ी ही देर की बारिश में सड़कें लबालब हो गईं और पानी निकलने में घंटों लग गए। जबकि, दोनों ही नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा था कि नाले साफ कर दिए गए हैं। पांच करोड़ रुपए से अधिक नाला सफाई के नाम पर खर्च किए गए हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि पानी निकलने में समय लगता है। कुछ ही नाले बचे हैं, जो साफ नहीं हो पाए हैं। सी जोन बाइपास की सर्विस रोड का बुरा हाल |
11 करोड़ से बनेंगी सड़कें, विकसित होगा ग्रीन कॉरिडोर Sunday 04 July 2021 05:24 PM UTC+00 जयपुर. राजधानी के सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए से ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इस बजट से सड़क, फुटपाथ से लेकर पार्कों का विकास किया जाएगा। सड़कों के किनारे पेड़ लगाए जाएंगे और पार्कों में भी हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा कई सड़कों का भी निर्माण किया जाएगा। पीतल फैक्ट्री से पानी की टंकी, शास्त्री नगर और कावंटिया सर्कल से पानीपेच तक सड़क का निर्माण होगा। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जाएगा। इस पर दो करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होंगे। रविवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीलत फैक्ट्री स्थित कामधेनु शॉपिंग सेंटर पर इन कार्यों का शिलान्यास किया। खाचरियावास ने कहा कि काम की गुणवत्ता कहीं भी खराब दिखे तो तुरंत शिकायत करें। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया गया। हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, पार्षद मनोज मुद्गल, दशरथ सिंह शेखावत, उमेश शर्मा, विजेंद्र तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे। |
देशभर के ठगों का गढ़ है जामताड़ा Sunday 04 July 2021 05:55 PM UTC+00 जयपुर. झारखंड का जामताड़ा देशभर में साइबर जालसाजों का गढ़ है। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) के मुताबिक, देशभर की पुलिस भी उनके यहां साइबर ठगी के मामलों में जालसाजों की तलाश में जामताड़ा में दबिश देती रहती है। एसओजी की टीम हरियाणा के आइपीएस हिमांशु गर्ग के जयपुर निवासी परिवार से ठगी करने वाले मुख्य साइबर जालसाज कलीम अंसारी की तलाश में कई जगह दबिश दी। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। इधर-उधर भाग निकले जालसाज जामताड़ा में एसओजी के साथ एक अन्य स्टेट की पुलिस भी साइबर जालसाजों की तलाश में है। इसको देखते हुए बड़ी संख्या में जालसाज इधर-उधर भाग निकले। जामताड़ा साइबर सैल पुलिस ने की प्रेसवार्ता आइपीएस अधिकारी के परिवार की रकम उड़ाने वाला कलीम अंसारी कुख्यात जालसाज है। झारखंड के दुमका डीआइजी सुदर्शन मंडल ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसओजी की सूचना पर कलीम अंसारी के घर छापा मारा। जामताड़ा में आए दिन साइबर जालसाजों की तलाश में छापामारी होती है। लेकिन पहली बार 14 लाख रुपए साइबर जालसाज के घर से बरामद हुए हैं।
|
दम तोड़ती डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था Sunday 04 July 2021 07:04 PM UTC+00 जयपुर। ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दम तोड़ती दिख रही है। लगातार शिकायतों के बाद भी निगम प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। एक माह पहले आयुक्त से हुई कथित हाथापाई के बाद सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल से लौटने के एक माह बाद भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुचारू न होने से गलियों में कूड़े और गंदगी के ढेर लग गए हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है। वहीं मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा, तो लोगों में संक्रमण बढऩे का खतरा और भी बढ़ जाएगा। कचरा गाड़ी नहीं आने का आरोप ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 109 के मॉडल टाउन डी ब्लॉक के निवासी बालमुकुंद ओझा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में एक सप्ताह से कचरा गाड़ी नहीं आ रही। नगर निगम के शिकायत केंद्र सहित सेक्टर सुपरवाइजर रोशन और वार्ड सुपरवाइजर राजेश को एक दर्जन बार मोबाइल पर शिकायत करने के बाद भी कचरा गाड़ी नहीं पहुंची। इससे सफाई व्यवस्था नाकाम और बेपटरी होने का साफ पता चलता है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार कर्मचारियों और अधिकारियों की ओर से नियमित रूप से निरीक्षण के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। |
petrol-diesel price: पेट्रोल के दाम दूसरे दिन तेज, डीजल में बदलाव नहीं Monday 05 July 2021 02:27 AM UTC+00 जयपुर। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर दी। लेकिन, डीजल के दामों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 37 पैसे की बढ़ोतरी की, जिससे जयपुर में इसके दाम 106.64 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम 98.47 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहे। तेल कंपनियों की इस साल पेट्रोल के दाम में यह 61वीं बढ़ोतरी की है, डीजल के दाम 59 बार बढ़ चुके है। इस तरह इस साल तेल कंपनियों ने 61 बार में पेट्रोल के दाम 18.07 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया हैं, जबकि डीजल के दाम 59 बार में 17.59 रुपए प्रति लीटर हो चुके है। पूरे देश में ये डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। |
जयपुर की पहली बारिश: तपिश से राहत, सड़कें बनी नदियां Monday 05 July 2021 04:39 AM UTC+00 पत्रिका न्यूज नेटवर्क जयपुर। लू, भीषण गर्मी और उमस से जूझती राजधानी को रविवार को बारिश की बूंदों ने राहत दी। बारिश ने संडे को फन-डे बना दिया। वीकेंड कर्फ्यू के कारण अधिकांश लोगों ने घर पर रहकर आनंद लिया। शहर के चारदीवारी क्षेत्र, सिविल लाइंस, राजापार्क, गोपालपुरा बायपास, मानसरोवर, दुर्गापुरा सहित कई इलाकों में बादल छा गए और बरसात शुरू हो गई, इससे मौसम सुहाना हो गया। बरसात के कारण दोपहिया चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। परकोटे में अपेक्षाकृत अच्छी बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। चांदी की टकसाल, रामगढ़ मोड़, जौहरी बाजार, नेहरु बाजार, गणगौरी बाजार सहित विभिन्न बाजारों व रास्तों पर पानी भर गया। पानी में आनंद लेने बच्चे व युवा सड़क पर आ गए। पानी जमा होने के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बन गई। मौसम विभाग ने शहर में 2.7 मिमी बारिश दर्ज की। परकोटे में तेज रही बरसात- नाले जाम, सामने आई हकीकत- डेढ़ घंटे में तापमान 9.6 डिग्री गिरा- पहली तेज बारिश, खुली व्यवस्थाओं की पोल- सी जोन बायपास की सर्विस रोड का बुरा हाल- |
एंटीबॉडी बन रही बच्चों की जान की दुश्मन, 17 बच्चों की मौत Monday 05 July 2021 04:58 AM UTC+00 देवेंद्र सिंह राठौड़ चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी कोरोना की चपेट में आए। बड़े बुजुर्गों का इलाज हुआ, उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा, लेकिन इस बीच कई बच्चों संक्रमित हुए। जिन्हें एसिम्टोमेटिक कोरोना हुआ। उन्हें अस्पताल नहीं जाना पड़ा। यहां तक उनके परिजनों को उनके संक्रमित होने का पता भी नहीं चल सका। वे ठीक भी हो गए। अब उनके शरीर में मल्टी सिस्टम इंफ्लैमेटरी सिंड्रोम इन चाइल्ड. बीमारीहै लक्षण पाए जा रहे है। जेके लोन अस्पताल में अब तक इससे ग्रस्त 150 से अधिक बच्चे आ गए। इस बीमारी में गंभीर हालात में आए १७ बच्चे इस वर्ष अप्रेल से अब तक दम भी तोड़ चुके है। जिनमें लीवर, किडनी व हार्ट फेलियर पाया गया था। ऐसे में तीसरी लहर से पहले यह बच्चों में बड़ा खतरा है। विशेषज्ञ बोले, लगातार बढ़ रहे केस, जल्दी हो रहे ठीक एमआइएस-सी सिंड्रोम की वजह माता-पिता को मालूम नहीं बच्चा हो गया संक्रमित यों करे बचाव यह दिख रहे लक्षण |
यूथ कांग्रेस का पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ 12 को प्रदर्शन Monday 05 July 2021 06:15 AM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस पार्टी की ओर से सात जुलाई से देश भर में पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरु किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश भर में भी धरने प्रदर्शन होंगे। यूथ कांग्रेस की ओर से 12 जुलाई को जिला और विधानसभा स्तर पर धरने पद्रर्शन किए जाएंगे। प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने इस बारे में सभी जिलाध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को निर्देेश दे दिए है। सभी जिलाध्यक्षों को भेजे परिपत्र — प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अपने जिलों और विधानसभा स्तर पर मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करें। इसके तहत धरने और प्रदर्शन किए जाएं और इसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना की जानी चाहिए। ताकि आंदोलन की वजह से कोरोना का असर फिर से न बढ़ जाए। पहले भी कांग्रेस पार्टी की ओर से किए आंदोलन में कोरोना की गाइडलाइन की पालना नहीं की गई थी। गहलोत ने साधा निशाना — देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने भी कल पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा था। गहलोत ने एक बयान में कहा था कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से छह साल में देश में महंगाई, बेरोजगारी को लेकर बुरी स्थिति बन गई हैै। पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी की जा रही है। इनके दाम प्रतिदिन बढाए जा रहे है जिससे सभी वस्तुओं के दामों आसमान छू रहे है और लोगों का जीना बेहाल हो गया है। कोरोना के चलते पहले से ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है और इसके बाद भी मोदी सरकार लोगों को राहत देने के बजाय उनसे वसूली में लगी हुई है। कल पहुंचेंगे जिलों में नेता — |
मौत का हाइवे... आधी रात बाद बोलेरो को कंटेनर ने टक्कर मारी, अब तक छह की मौत Monday 05 July 2021 06:28 AM UTC+00 जयपुर जीप को कुचल दिया कंट्रेनर ने, सात लोग सवार थे ें हाइवे पर काम चल रहा था, इक तरफा था यातायात |
राजस्थान में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट Monday 05 July 2021 06:39 AM UTC+00 जयपुर देर रात लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पूरी रात से अजमेर समेत आसपास के जिलों मे लुटेरों की तलाश की जा रही है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि रुपनगढ़ में किशनगढ़ रोड पर स्थित भंवर पैट्रोल पंप पर लूट की यह वारदात हुई। देर रात बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आए। दो बाइक से उतरे और तीसरा बाइक पर बैठा रहा। इस दौरान वहां मौजूद सेल्समैन जगदीश पुरी को बाइक का पैट्रोल टैंक पूरा भरने के लिए कहा गया। जगदीश ने बाइक में पैट्रोल डाला और रुपयों की मांग की तो बाइक से उतरे दोनो बदमाशों ने जगदीश को घेर लिया। उसे हथियार दिखाए और जान से मारने की धमकी देकर दिन भर का कैश कलेक्शन छीन लिया। चालीस से पचास हजार रुपए कैश छीनने के बाद दो बदमाश जगदीश के साथ पंप पर बने केबिन में गए और वहां पर भी तलाशी ली। लेकिन तलाशी के दौरान वहां पर कैश नहीं मिला। उसके बाद जगदीश को धमकाकर तीनों लुटेरे बाइक से वहां से फरार हो गए। जगदीश ने तुरंत पंप मालिक नटवर लाल को सूचना दी और बाद में इस बारे में पुलिस को बताया गया। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी कराई लेकिन बात नहीं बनी। गौरतलब है कि इसी पैट्रोल पंप पर करीब 28 साल पहले भी लूट की वारदात हुई थी। उस समय पंप मालिक को गोलियों से भून दिया गया था और बाद में पैट्रोल पंप लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। |
सत्ता की मलाई: भाजपा पदाधिकारी की नियुक्ति पर माकन नाराज Monday 05 July 2021 06:42 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों में भाजपा पदाधिकारी को पद दिए जाने का मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच गया है और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है। माकन ने इस नियुक्ति को रद्द करने के निर्देश करने के निर्देश दिए हैं ताकि विवाद और ज्यादा न बढ़ जाए और पार्टी का संदेश सही जाए। भविष्य में ध्यान रखने के निर्देश- सूत्रों के अनुसार इन नियुक्तियों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के नेताओं ने भरतपुर में भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी को राशन आवंटन सलाहकार समिति में सदस्य बनाए जाने की शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद प्रभारी अजय माकन ने इस मामले में बात की और निर्देश दिए कि इसे तत्काल हटाएं और आगे से जो भी नियुक्ति की जाए उनमें पार्टी की विचारधारा के लोगों को शामिल किया जाए ताकि कोई गलत संदेश न जाए। विधायक के नजदीक हैं पदाधिकारी के पति- |
हेमाराम का इस्तीफा बना कांग्रेस के लिए जी का जंजाल Monday 05 July 2021 06:46 AM UTC+00 जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा पार्टी के लिए जी का जंजाल बन गया है। पार्टी ने तो इस्तीफे को मंजूर कर पा रही है और ना ही इसे नामंजूर किया गया है। उल्टें चौधरी को विधानसभा में राजकीय उपक्रम समिति का सभापति बनाकर इसे और लटका दिया है। विधायक बार बार बोले, नहीं लूंगा इस्तीफा वापस— उधर विधायक हेमाराम चौधरी बार बार ये कह रहे हैं कि वे विधायक पद से दिए इस्तीफे को वापस नहीं लेंगे। उन्होंने कहा है कि वे स्पीकर सीपी जोशी से दुबारा समय लेकर मिलेंगे और इस्तीफे को मंजूर करने को कहेंगे। चौधरी अभी बाडमेर में है। वहीं स्पीकर जोशी आज अपने विधानसभा क्षेत्र में चले गए है। पायलट खेमे में हैं चौधरी— विधायक हेमाराम चौधरी को सचिन पायलट खेमे में माना जाता है और उन्होंने मानेसर में पायलट के साथ कैंप भी किया था। विधानसभा चुनाव के समय चौधरी चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन पायलट के मनाने पर वे मान गए थे। इसके बाद जब मंत्रिमण्डल का गठन हुआ तो उनकी जगह हरीश चौधरी को मंत्री बना दिया गया। इससे वे नाराज हो गए और लगातार अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे। अपने क्षेत्र में विकास को मुद्दा बनाकर उन्होंने 18 मई को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ही तब से अब तक उनके इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं हुआ और अभीह हाल ही में विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें राजकीय उपक्रम समिति का सभापति भी बना दिया। डोटासरा और माकन ने भी की बात— चौधरी के इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और प्रभारी अजय माकन ने भी उनसे बात की थी। चौधरी पीसीसी चीफ डोटासरा के घर भी गए थे तब भी उन्हें राजी करने को प्रयास किया गया था। यहीं नहीं जिस पायलट गुट से आते है उनके नेता सचिन पायलट ने भी उनसे इस्तीफा वापस लेने को कहा था। मंजूरी नहीं मिलने तक विधायक की जिम्मेदारी — हेमाराम चौधरी ने यह भी कह दिया हैं कि जब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होगा वे विधायक पद की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे और जनता की सुनवाई करेंगे।लेकिन चौधरी यह कहने से भी नहीं चूके कि वे इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। चौधरी ने कहा है कि वे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से मिलने विधानसभा भी गए थे किंतु कोरोना की वजह से जोशी से मुलाकात नहीं हो पाई थी। चौधरी ने कहा कि अब वे दुबारा से जोशी से समय लेंगे और मिलने जाएंगे। |
विधानसभा अध्यक्ष जोशी आज से नाथद्वारा दौरे पर Monday 05 July 2021 07:23 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉ. सी. पी. जोशी आज से सात दिन के दौरे पर नाथद्वारा जाएंगे। डॉ जोशी 6 जुलाई को धरियावद के विधायक रहेे गौतम लाल मीणा के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर परिवारजन को ढ़ांढ़स बंधाएंगे। डॉ. जोशी सात दिन तक इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान कई उद्घाटन, शिलान्यास आदि करेंगे। डॉ जोशी 11 जुलाई रविवार की शाम जयपुर वापस लौट आएंगे। |
तरबूज के बीज का बड़ा राज खुला... केंद्र से लेकर राज्य तक की जांच एजेंसियां चौंक गई, राजस्थान में बडा एक्शन... Monday 05 July 2021 07:40 AM UTC+00
चार दिन में पूरा हुआ एक्शन, करीब 70 कंटेनर बरामद, कई लोग गिरफ्तार ढाई महीने पहले ही बैन किया था बीजों को डीजीएफटी ने दोपहर बाद होगा पूरे एक्शन का खुलासा |
कोरोना के बाद अब योग और मेडिटेशन की शरण में पुलिस Monday 05 July 2021 07:49 AM UTC+00 जयपुर पुलिस लाइन में किए गए ध्यान योग शिविर के आयोजन में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के योग विभाग प्रमुख डाॅक्टर पुनीत चतुर्वेदी और उनकी टीम ने योग का अभ्यास कराया। योग की कई कलाओं की जानकारी देने के साथ ही दैनिक जीवन में योग के महत्व को भी बताया। वहीं तनाव मुक्ति के लिए रिटायर पुलिस अफसर नरपत सिंह राठौड ने हार्टफुलनेस ध्यान के साथ ही मन को काबू करने के बारे में बताया। पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र दायमा समेत अन्य पुलिस अफसरों ने भी योग के इस शिविर में भाग लिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पुलिस अफसरों ने अपने मातहतों को कोरोना के बाद अब फिर से ड्यूटी पर लौटकर केस मुकदमों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए थे। |
जानिए जयपुर सहित देश में कहां—कहां लगाया पेट्रोल डीजल ने शतक Monday 05 July 2021 09:03 AM UTC+00 रुला रही जुलाई: पांच दिन में 1.10 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल - इस माह तीसरी बार महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल स्थिर - जयपुर में अब पेट्रोल 106.64 रुपए , डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर जयपुर। जुलाई की शुरुआत महंगाई के साथ हुई है। इस माह तेल कंपनियों ने पेट्रोल तीसरी बार महंगा किया है। आज पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ, वहीं डीजल के दाम अपरिवर्तित रहे। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में अब पेट्रोल 106.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.47 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। जुलाई माह में पेट्रोल1 रुपए 10 पैसे और डीजल १८ पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। इस साल तेल कंपनियों ने 61 बार में पेट्रोल 18.07 रुपए प्रति लीटर और 59 बार में डीजल 17.59 रुपए महंगा कर दिया है। चिंता की बात यह है कि ईंधन के दामों में बढ़त का सीधा असर लोगों के जीवन पर पड़ता है। एक तो पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमत घर का बजट बिगाड़ रही है। दूसरी ओर ईंधन महंगा होने का सीधा मतलब है माल ढुलाई महंगी होना, ऐसे में फल—सब्जी से लेकर दालें और तेल सब महंगा हो रहा है। इसका सीधा असर हर घर पर पड़ रहा है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 114.14 रुपए प्रति लीटर प्रदेश के श्रीगंगानगर में अब डीजल 102.60 रुपए और पेट्रोल114.14 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं। वृद्धि पर विराम लगने की संभावना कम वहीं क्रूड के दामों के स्तर को देखते हुए फिलहाल पेट्रो उत्पादों के दामों पर विराम लगने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। आज सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव कमोबेश तेजी के साथ 76.07 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के दाम 75.06 डॉलर प्रति बैरल बने हुए हैं। जबकि ब्रेंट के दाम 26 जून को 76.18 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल के भाव 74.05 डॉलर प्रति बैरल पर थे। यहां ईंधन का शतक राजस्थान सहित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। वहीं महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 99.86 रुपए जबकि डीजल का दाम89.36 रुपए प्रति लीटर है। |
राजस्थान में 10 जुलाई के बाद होगी राहत की झमाझम बारिश Monday 05 July 2021 10:02 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान में मानसून की झितराई बारिश अभी मेहर नहीं बरसा सकी है। जिन जिलों में पिछले दो-तीन दिन के भीतर बारिश हुई वहां गर्मी और उमस ने फिर से घर कर लिया है। मौसम विभाग की माने तो 10 जुलाई के बाद पूरे प्रदेश में राहत की झमाझम होगी और उसके बाद गर्मी और उमस काफुर हो जाएगी। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से तापमान में ऊछाल आ सकता है। विभाग के अनुसार पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर आज शाम तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। Video: जयपुर समेत कई जिलों में हुई तेज बारिश, जानें कब से होगा मानसून सक्रिय मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मानसून पिछले 16 दिनों से अपने स्थान पर अटका हुआ है। प्रदेश में मानसून की तेज बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है। जिन इलाकों में बारिश नहीं हो सकी, वहां किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बारिश में देरी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा के रुख में बदलाव के साथ ही बारिश होगी। ऐसे में 9 या 10 जुलाई के बाद ही राजस्थान में मानसून सक्रिय हो सकता है। इससे पूर्व प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 11-12 जुलाई से मानसून सक्रिय होगा। राजस्थान मौसमः यहां हुई तेज बारिश, लोगों को उमस और गर्मी से मिली राहत जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलो में आज आंधी व बारिश की संभावना है। उधर, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग की जिलों में बारिश की संभावना है। 6 से 9 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 10 जुलाई से प्रदेश में अच्छी बारिश होगी की संभावना है। |
राजस्थान में यही चाल तो फिर रेकॉर्ड बनाएगी मनरेगा! Monday 05 July 2021 10:34 AM UTC+00 जयपुर। कोरोना काल में बीते वर्ष एक करोड़ से अधिक लोगों को आजीविका देकर रोजगार का सबसे बड़ा जरिया बनी मनरेगा प्रदेश में फिर नया रेकॉर्ड बनाने के रास्ते पर दिख रही है। पहली तिमाही में हुए खर्च का आकलन करें तो इस अवधि में योजना के क्रियान्वयन के लिए उपलब्ध राशि का 67 प्रतिशत खर्च हो चुका है। मनरेगा रिपोर्ट के अनुसार कुल उपलब्ध 3130 करोड़ रुपए में से 2116 करोड़ रुपए अब तक खर्च हुए हैं। 40 दिन में हुए 32 लाख प्रवासियों का बड़ा सहारा |
राम मंदिर निर्माण की वजह से कांग्रेस के पेट में आ रहे हैं मरोड़े-राठौड़ Monday 05 July 2021 11:11 AM UTC+00 जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरएसएस और राम मंदिर निर्माण चंदे को लेकर दिए बयानों पर पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि बचकाने बयान देना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की आदत में शुमार हो गया है। बिना प्रमाण के बिना आधार पर राम मंदिर के निर्माण में जिन लोगों ने सहयोग किया उन पर प्रश्न चिन्ह लगाने का उनको कोई अधिकार नहीं है। राठौड़ ने भाजपा मुख्यालय पर कहा कि कांग्रेस की असली तकलीफ दूसरी है। लम्बे अर्से तक राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस बाधा बनी है। आज जब अयोध्या देश की आस्था का केंद्र और धर्म&सांस्कृतिक राजधानी बनने जा रहा है, इसलिए उनके पेट में मरोड़े आ रहे हैं। उनके बयान हास्यास्पद है, इस प्रकार के बयान देकर वह मात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि कोरोना के कारण उपजे आर्थिक संकट से आमजन को उबारने के लिए मुख्यमंत्री के पास कोई रोडमैप हो तो वह जारी करना चाहिए ताकि आमजन को इससे राहत मिल सके। गहलोत सरकार ने जन घोषणा पत्र में जो वादे किये थे उसमें वह चार कदम भी नहीं चले। भागवत के बयान पर संघ बरसों से काम कर रहा है मोहन भागवत के बयान पर राठौड़ ने कहा कि जो बयान भागवत ने दिया है। उस पर संघ वर्षों से काम कर रहा है।निश्चित तौर पर देश के अंदर भारतीयता पहले हैं। सांप्रदायिकता के आधार पर विभाजन के बाद देश में जो हालात बने। आज नहीं कह सकते कि देश में मुसलमानों को बराबरी का हक नहीं है। |
गहलोत मंत्रिपरिषद समूह की बैठक 7 जुलाई को, विधानसभा सत्र बुलाने पर होगी चर्चा Monday 05 July 2021 12:28 PM UTC+00 जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद समूह की बैठक 7 जुलाई को बुलाई है। 7 जुलाई को शाम 5 बजे कैबिनेट और 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कई मंत्री वर्चुअल तौर पर बैठक में शामिल होंगे। हालांकि बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से कोई अधिकारी एजेंडा जारी नहीं किया गया है., लेकिन माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र बुलाने और कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इसके साथ ही कई अहम फैसले भी बैठक में लिए जा सकते हैं। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर होगी चर्चा छठे सत्र के सत्रावसान की फाइन को सीएम की मंजूरी का इंतजार कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर होगी चर्चा प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार केंद्र सरकार से मांग के अनुरूप वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग करते आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों को कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक करने और प्रदेश में शत-प्रतिशत व्यक्ति वैक्सीनेशन हो सके, इसके लिए भी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर वैक्सीनेशन का फीडबैक लेने के निर्देश देंगे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के बाद बिगड़े आर्थिक हालातों पर काबू पाने और मानसून के सक्रिय होने के बाद प्रदेश में सघन वृक्षारोपण को लेकर भी चर्चा होगी।
|
राजस्थान के पूर्व राज्यपपाल कल्याण सिंह की हालत नाजुक Monday 05 July 2021 12:28 PM UTC+00 राजस्थान के पूर्व राज्यपपाल कल्याण सिंह की हालत नाजुक |
सियासी खींचतान के बीच अजय माकन का जयपुर दौरा, मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू Monday 05 July 2021 12:58 PM UTC+00 फिरोज सैफी/जयपुर। प्रदेश में अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट में चल रही बयानबाजी और खींचतान के बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक लेने जयपुर आ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक प्रेक्षक इसे सियासी खींचतान से जोड़कर देख रहे हैं। सियासी खींचतान के बीच अजय माकन के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं प्रभारी अजय माकन के दौरे के चलते एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के साथ ही राजनीतिक नियुक्तियों की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे अजय माकन दोनों खेमों के नेताओं से भी मिलेंगे माकन इसके अलावा पार्टी के प्रमुख नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि राजनीतिक नियुक्तियों और मंत्रिमंडल विस्तार की मांग को लेकर प्रदेश के कई नेताओं ने दिल्ली जाकर माकन से मुलाकात की थी। पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे माकन ये रहेगा माकन का दौरा |
महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में इसी हफ्ते याचिका दायर करेगी भाजपा Monday 05 July 2021 01:01 PM UTC+00 जयपुर। महापौर सौम्या गुर्जर निलंबन मामले में भाजपा इसी हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगी। पार्टी ने लीगल सैल के जरिए ड्राफ्ट तैयार करवा लिया है। मामले को लेकर भाजपा मुख्यालय में सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के बीच चर्चा हुई। बैठक में सभी नेताओं ने संगठनात्मक मुद्दों के साथ आने वाले दिनों में किए जाने वाले विरोध-प्रदर्शन, पंचायत व निकाय चुनाव की तैयारियों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। सतीश पूनियां के दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद हुई इस बैठक में पूनियां ने केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिए गए निर्देशों को भी रखा गया। बैठक में आरएसएस के मामले को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बीवीजी मामले में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक को आरोपी बनाने के मामले पर भी भाजपा बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है। अगर क्षेत्रीय प्रचार को मामले में घसीटा जाता है तो राजधानी जयपुर के साथ पूरे प्रदेशभर में आंदोलन किए जाएंगे। इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व भी गंभीर है। यही वजह है कि पार्टी की ओर से संभाग स्तरों पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया और अब जिला स्तर पर सरकार को घेरा जाएगा। दिसंबर तक की रूपरेखा होगी तैयार भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 2023 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। अभी पार्टी की ओर से दिसंबर तक संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके बाद अगले साल के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी। |
500 से अधिक निजी स्कूलों को फर्जी तरीके से मान्यता दिलाने का प्रयास Monday 05 July 2021 01:06 PM UTC+00
कहां कितने स्कूल |
शिल्पगुरु ने समझाई मीनाकारी की बारीकियां Monday 05 July 2021 01:19 PM UTC+00
|
सेवाओं के लिए किया सम्मान Monday 05 July 2021 01:35 PM UTC+00
|
पाठ्यक्रम बदलाव में राजनीतिक दलों का नहीं कोई नाता: देवनानी Monday 05 July 2021 01:43 PM UTC+00
|
भानुप्रताप गैंग का कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार Monday 05 July 2021 01:51 PM UTC+00 प्रताप नगर थाना पुलिस ने भानुप्रताप गैंग कोटा का सदस्य कुख्यात हथियार तस्कर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 50 कारतूस, दो पिस्टल मैग्जीन बरामद की हैं। आरोपी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र उर्फ समीर अपने एंटी ग्रुप के कल्लू उर्फ कुलदीप की हत्या करने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी हत्या करने में सफल हो पाता, इससे पहले ही पुलिस ने उसे हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। |
राज्य परिवहन प्राधिकरण का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार Monday 05 July 2021 02:11 PM UTC+00 भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने सोमवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। एसीबी ने सत्यनारायण रावत सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण राजस्थान जयपुर को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। |
छह साल Live-in Relation में रहे, फिर छोटी सी बात पर झगड़ा, कर दी प्रेमिका की हत्या Monday 05 July 2021 02:14 PM UTC+00 जयपुर। झोटवाड़ा स्थित कांटा चौराहा के पास एक अपार्टमेंट में महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। प्रेमी महिला के साथ छह वर्ष से लीव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। जबकि दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। पास पड़ोसियों ने बताया कि दोनों में कभी कोई झगड़ा भी नहीं होता था। डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि तुम्पा रॉय की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल माथा भंगा निवासी तापश वर्मन को गिरफ्तार किया है। अपार्टमेंट में फ्लैट मालकिन संतोष ने 30 जून की शाम को सूचना दी कि उसके फ्लैट में महिला तुम्पा रॉय की हत्या की गई है। प्राथमिक जांच में तुम्पा का पति तरानी रॉय डेढ़ वर्षीय बेटी को लेकर भाग गया। लेकिन जांच में सामने आया कि तुम्पा पति से अलग रहती थी और प्रेमी तापश वर्मन के साथ लीव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। एडिशनल डीसीपी रामसिंह के नेतृत्व में टीम ने तापश वर्मन की पश्चिम बंगाल में जानकारी जुटाकर उसे पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि किसी बात को लेकर तुम्पा से कहासुनी हो गई थी, तब उसकी तौलिए से गला दबाकर हत्या कर दी थी। |
तकनीकी विवि के अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में Monday 05 July 2021 02:19 PM UTC+00
|
पैसों के लालच में की थी फैक्ट्री मालकिन की हत्या Monday 05 July 2021 02:28 PM UTC+00 झोटवाड़ा थाना पुलिस ने फैक्ट्री मालकिन की हत्या के मामले में एक बदमाश को पकड़ा हैं, जबकि दूसरा अभी फरार चल रहा हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि फैक्ट्री में ही काम करने वाले दो कर्मचारियों ने पैसे के लिए हत्या की थी। उन्हें यह जानकारी थी कि मालकिन के पास पांच से सात लाख रुपए हमेशा मौजूद रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान- इस तरह दिया वारदात को अंजाम- |
कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा की संशोधित विज्ञप्ति जारी Monday 05 July 2021 02:50 PM UTC+00
|
प्रदेश में सुस्त पड़ा मानसून Monday 05 July 2021 03:16 PM UTC+00
|
शराब पीकर सोचा तिजोरी में हैं लाखों रुपए, चाचा को साथ में लेकर कर दी मालकिन की हत्या Monday 05 July 2021 03:17 PM UTC+00 जयपुर. झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र में पीपा फैक्ट्री की मालकिन निर्मला खेमका की हत्या चालक व काम छोड़ चुके कर्मचारी ने की थी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चाचा की तलाश है। एडिशनल डीसीपी रामसिंह ने बताया कि नागौर के पिलवा स्थित भवानी गांव निवासी बलवीर सिंह को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। जबकि बलवीर के चाचा चैन सिंह की तलाश जारी है। चाचा-भतीजा ने शराब के ठेके पर रची साजिश एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री का चालक बलवीर सिंह और फैक्ट्री में काम कर चुका उसके चाचा चैन सिंह ने मिलकर हत्या की साजिश रची। दोनों ने चौमूं के रामपुरा में एक ठेके पर शराब पी। उन्हें आशंका थी कि फैक्ट्री मालकिन के पास 5 से 7 लाख रुपए हमेशा रहते हैं। साजिश के तहत बलवीर फैक्ट्री के चौकीदार राकेश को 29 जून की रात करीब 9 बजे अपने साथ शराब पिलाने ले गया। चौकीदार को करीब साढ़े दस ग्यारह बजे तक अपने साथ रखा। इसी दौरान पीछे से चैन सिंह फैक्ट्री में पहुंच गया और फैक्ट्री मालकिन की हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने घटना आस-पास के सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी टीम की मदद ली। बलवीर फैक्ट्री के पास नजर आया था। बलवीर ने पूछताछ में चाचा के संग हत्या करना कबूल लिया। |
Sardul Sports School ने रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन मांगे Monday 05 July 2021 03:26 PM UTC+00
|
शिक्षकों ने मिलकर बदली स्कूल की दशा Monday 05 July 2021 03:32 PM UTC+00
लॉकडाउन में उठाई देखभाल की जिम्मेदारी इन्होंने भी निभाई जिम्मेदारी |
जयपुर में तेज स्पीड में उल्टी दौड़ाई लग्जरी कार, कई गाड़ियों के टक्कर मार उल्टी लटकी, देखें वीडियो Monday 05 July 2021 03:33 PM UTC+00 जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर नेमीसागर कालोनी के आगे मुख्य सड़क पर लग्जरी कार तेजी से उल्टी दौड़ने लगी। भीड़भाड़ वाली सड़क पर उल्टी दौड़ती कार को देखकर हड़कंप भी मच गया। कार ने दो कारों को टक्कर मारने के बाद एक शोरूम के बेसमेंट में जाने वाली सीढ़ियों पर लटक गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कारों को बेसमेंट और सीढिय़ों से हटाया। हादसे में कार चालक के चोटे आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। थाना प्रभारी अनिल जैमिनी बताया कि दोपहर करीब दो बजे नेमी सागर कॉलोनी निवासी आशीष गोयल तिरोह से कार पीछे ले रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और करीब १०० की स्पीड में स्कूल की दीवार के पास खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद कार डिवाइड कूदकर तिरोह पर स्थित एक शोरूम की पार्किंग में पहुंच गई। कार ने यहां खड़ी दो कारो को टक्कर मार दी। गनीमत रही की इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि हादसे में समय चालक कार पीछे ले रहा था तभी वह अनियंत्रित हो गई उसने स्कूल की दीवार के पास खड़ी दो कारो को टक्कर मार दी। इसके बाद वह हड़बड़ा गया और कार की स्पीड तेज हो गई। इससे चालक के चोटें आई है जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। समझ नहीं आया क्या हुआ |
प्रदेश के सिर्फ 12 जिलों में मिले नए संक्रमित Monday 05 July 2021 03:41 PM UTC+00 Jaipur प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर कम होने लगा है। सोमवार का दिन इसलिए भी राहत भरा रहा कि 21 जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या शून्य रही, जबकि 12 जिलों में 55 नए संक्रमित दर्ज किए गए। हालांकि 3 मरीजों की कोरोना से जान गई। एक्टिव केस भी अब राहत की ओर हैं। प्रदेश में 1092 एक्टिव केस ही रह गए हैं। जिन जिलों में संक्रमण दर्ज किया गया है, उनमें सिर्फ जयपुर में 19 मरीज मिले, अन्य में नए मामलों की संख्या 10 से कम ही रही। राहत की बात यह भी रही कि अलवर जिले में भी संक्रमण कम हुआ है, यहां से लगातार अन्य जिलों की तुलना में संक्रमित ज्यादा दर्ज किए जा रहे थे। यहां रही संख्या शून्य यहां मिले संक्रमित यहां हुई मौतें |
राजकीय विभागों को भूमि आवंटन कर सकेंगे निकाय, भूमि आवंटन नीति में किया संशोधन Monday 05 July 2021 03:43 PM UTC+00 जयपुर। नगरीय विकास विभाग ने भूमि आवंटन नीति—2015 में संशोधन करते हुए राजकीय विभागों को निर्धारित सीमा तक भूमि आवंटन के अधिकार निकायों को दिए हैं। इन मामलों को अब मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विभाग के आदेश के मुताबिक अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संभाग मुख्यालय तक 2 हजार और अन्य स्थानों पर 3 हजार वर्गमीटर तक भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर ही किया जा सकेगा। इसी तरह माध्यम और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को संभागीय मुख्यालय पर 4 हजार और अन्य स्थानों पर 6 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा। महाविद्यालय (सामान्य, तकनीकी, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा, आईटीआई सहित) को भी संभागीय मुख्यालय पर 10 हजार और अन्य स्थानों पर 13 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर किया सकेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पोषित मंडल, निगम, उपक्रम को आरक्षित दर से कम दर (50 प्रतिशत से कम नहीं) पर आवंटन निकाय कर सकेंगे। ऐसे मामले भी सरकार के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये भूमि भी आवंटित कर सकेंगे निकाय —जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व अन्य राजकीय विभागों को उनके कार्यालय, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 हजार वर्गमीटर तक —प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 4 हजार वर्गमीटर तक —उप स्वास्थ्य भवन के लिए 5 वर्गमीटर तक —पुलिस थाना के लिए 2 हजार वर्गमीटर तक —पुलिस चौकी के लिए 500 वर्गमीटर तक —अन्य ग्राम या ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यालय के लिए 500 वर्गमीटर तक —अन्य तहसील या पंचायत समिति स्तरीय कार्यालय के लिए 4 हजार वर्गमीटर तक —अन्य उपखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यालय के लिए 5 हजार वर्गमीटर तक |
प्रदेश में कल भी बंद रहेगा कोरोना वैक्सीनेशन Monday 05 July 2021 03:49 PM UTC+00 Jaipur कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से पहले राज्य में सम्पूर्ण टीकाकरण मूर्त रूप लेता दिखाई नहीं दे रहा। प्रदेश में लगातार कोरोना टीकों की कमी के कारण टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। टीकों की कमी के चलते सोमवार को प्रदेश के कुछेक केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका, वहीं मंगलवार को यह पूरी तरह बंद रहेगा। जिन केंद्रों पर कुछ डोज बची हुई है, वो लगाई जा सकती है, बाकी सभी केंद्रों पर ताले रहेंगे। पिछले सप्ताह ही वैक्सीन आपूर्ति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं। इन पत्रों में कहा गया है कि राज्य में एक दिन में 10 लाख तक का टीकाकरण किया जा सकता है, यदि समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो तो। जयपुर जिले में भी बंद रहेंगे केंद्र इनका कहना है |
कोरोना के चलते एकादशी पर श्रद्धालु नहीं कर सके गोविन्द देवजी के दर्शन, वीआईपी आए तो खोले द्वार Monday 05 July 2021 04:01 PM UTC+00 जयपुर। योगिनी एकादशी के मौके पर सोमवार को भक्तों ने व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर मंदिरों में दर्शन के साथ ही दान पुण्य किया। गोविंददेव जी मंदिर में मंदिर में ठाकुर जी ने एकादशी पर भक्तोंं को दर्शन नहीं दिए। कोरोना संक्रमण और भीड़भाड़ के चलते गोविंद देव जी मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के हित में अच्छी पहल भी देखने को मिली। यहां हर बड़े उत्सवों, एकादशी, पूर्णिमा पर आम दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ताकि कोई संक्रमण का खतरा न रहे या व्यवस्था न बिगड़े। परंतु भगवान के दर्शनों में भी वीवीआईपी माहौल में दर्शन जारी रहे। सुबह मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत अन्य लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। आमजन ने कहा कि नियम सबके लिए एक हो। इस दौरान भक्त मंदिर के मुख्य द्वार बंद होने पर नतमस्तक होकर आराध्य से सुख समृद्धि की कामना करते हुए दिखे। सुबह महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का अभिषेक हुआ। इसके बाद नटवर वेश में दर्शन दिए। गोचारण लीला भाव के अनुरूप श्रृंगार किया। भक्तों ने ईदर्शन किए। मंगलवार से सुचारू सुबह 7.45 बजे से सुबह 11.30 बजे तक दर्शन होंगे। |
इकोलॉजिकल जोन में जेडीए की बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण, जेडीए की कार्रवाई Monday 05 July 2021 04:03 PM UTC+00 इकोलॉजिकल जोन में जेडीए की जमीन पर अतिक्रमण जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ईकोलॉजिकल जोन (Jaipur Ecological Zone) आगरा रोड केशव विद्यापीठ चौराहा जामडोली में करीब आधा बीघा जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि और आम रास्ता व सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमण को ध्वस्त (Demolition encroachment) कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जोन 10 में इकोलॉजिकल जोन आगरा रोड केशव विद्यापीठ चौराहा, जामड़ोली के खसरा नंबर 717 मुख्य रोड पर करीब आधा बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध दुकाननुमा नव निर्माण व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमण कर लिए गए, जिन्हें जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी मशीन व मजदूरो की सहायता से ध्वस्त किया गया और जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यहां भी कार्रवाई प्रवर्तन दस्ते की ओर से आगरा रोड जामड़ोली में खसरा नंबर 717 के सामने अवैध रूप से डीपीसी भरकर किए जा रहे 5 दुकाननुमा अवैध नवनिर्माण आदि को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से इस कार्यवाही के दौरान जेडीए प्रवर्तन दस्ते के साथ स्थानीय पुलिस थाना ब्रहमपुरी, आमेर सर्किल का जाप्ता आदि भी मौजूद रहा। |
आरयू के अविवादित खसरों की नामान्तरकरण प्रक्रिया जारी Monday 05 July 2021 04:08 PM UTC+00 Jaipur राजस्थान विश्वविद्यालय के अविवादित खसरों के नामान्तरण विश्वविद्यालय के पक्ष में खोलने की प्रक्रिया जारी है। वहीं विश्वविद्यालय की अन्य भूमि का नामान्तरण सर्वे कार्य के बाद ही किया जा सकेगा। यह सर्वे उपखण्ड अधिकारी जयपुर से समन्वय रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से ही होगा। आरयू और सम्बद्ध महाविद्यालयों को आंवटित, अधिग्रहित भूमि को राजस्थान विश्वविद्यालय के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के सम्बन्ध में सोमवार को आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम इकबाल खान ने यह निर्देश दिए। खान ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कजोड़ मल दुरिया को उपखण्ड अधिकारी जयपुर से समन्वय रखते हुए तहसील जयपुर और विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिनिधियों को साथ लेकर सर्वे कराने निर्देश दिए। दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत कुछ भूमि वन विभाग की |
प्रदेश के 9 जिलों के निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम जारी, आचार संहिता लागू Monday 05 July 2021 04:19 PM UTC+00 जयपुर। मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर कांग्रेस में चल रही सियासी खींचतान के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जिलों में होने वाले नगर निकायों के उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम के तहत शहरी निकायों के दो अध्यक्षीय पदों और सदस्यों के 18 रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। कार्यक्रम जारी होने के साथ संबंधित जिलों के क्षेत्र में आचार सहिंता लागू हो गई है। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की नगर निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। पहले दौर में राज्य निर्वाचन आयोग नगर निकाय उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया है। सभी चुनाव ईवीएम से कराए जाएंगे। 12 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना मतगणना 28 जुलाई सुबह 8 बजे से होगी। अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना 29 जुलाई को होगी जारी। नामांकन पत्र 30 जुलाई सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक पेश किए जा सकेंगे। 2 अगस्त को नामांकन वापस लेने के समय के तुरंत बाद चुनाव चिन्ह का होगा। अध्यक्ष पद के लिए मतदान 5 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 20 बजे तक होगा। कोरोना से बचाव के किए जाएंगे उपाय
|
अगले चार दिन छिटपुट बरसात, 10 जुलाई से राजस्थान में सक्रिय होगा मानसून, मिलेगी गर्मी से राहत Monday 05 July 2021 04:21 PM UTC+00 जया गुप्ता / जयपुर। प्रदेश में पिछले 16 दिनों से मानसून अटका हुआ है। सोमवार को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश ने राहत दी, वहीं कुछ स्थानों पर उमस से लोग बेहाल रहे। अब मानसून पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से सक्रिय होगा। मानसून की उतरी सीमा सोमवार को भी बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है। ये पिछले 16 दिनों से यहीं पर है। मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। 10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ेगा। 6-9 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में होगी छिटपुट बारिश 6 से 9 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। 10 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने में समय लगेगा। चुरू में 20 मिमी बारिश, जयपुर में उमस ने किया परेशान सोमवार को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश से राहत मिली। अजमेर में 1.2 मिमी, डबोक में 0.1 मिमी, चुरू में 20 मिमी, भीलवाड़ा व पिलानी में 3 मिमी, सीकर में 5 मिमी, सवाईमाधोपुर में 2 मिमी व धौलपुर में 0.5 मिमी बारिश हुई। वहीं जयपुर में बादल आए मगर बरसे नहीं। उमस के कारण लोग बेहाल रहे। |
इस माह चार बड़े ग्रह बदलेंगे राशि Monday 05 July 2021 04:31 PM UTC+00 इस माह चार बड़े ग्रह बदलेंगे अपनी राशि जयपुर। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जुलाई का महिना खास रहेगा। इस माह चार बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन (change of planets) होगा। ऐसे में कई राशि के जातकों के लिए ये सफलता लेकर आएंगे। इसकी शुरुआत 7 जुलाई को होगी, इस दिन सुबह 11 बजकर 04 मिनट पर ग्रहों के युवराज बुध ग्रह (Mercury Planet) वृष राशि (Taurus) को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जो करीब 19 दिन तक मिथुन राशि में रहेंगे, इसके बाद 25 जुलाई को ये चन्द्र ग्रह की राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 16 जुलाई को सूर्य शाम 4.52 बजे कर्क राशि में आएंगे। 17 जुलाई को शुक्र सुबह 9.26 बजे सिंह राशि में आएंगे और 20 जुलाई को मंगल भी सिंह राशि में आएंगे। वहीं 20 जुलाई को ही गुरु सुबह 10.28 बजे धनिष्ठा नक्षत्र में आएंगे। बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी कब किसका राशि परिवर्तन — बुध ग्रह 7 जुलाई को करेंगे राशि परिवर्तन |
बोझ या बहाना Monday 05 July 2021 04:34 PM UTC+00 | Tags: opinion अमित वाजपेयी
जिलों में मुखिया के तौर पर यह भूमिका कलक्टर के जिम्मे होती है। जिलों में वह सरकार का भी सबसे बड़ा प्रतिनिधि होता है और जनता का भी। इस नाते उसका दायित्व है कि वह मजबूत सेतु बने और बना रहे। न केवल सरकारी योजनाओं-कार्यक्रमों का लाभ जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाए बल्कि जनता की पीड़ा-परेशानियां सुने और सरकार से उनका निराकरण कराए। नवाचार करे, विकास के नए आयाम गढ़े। उसके रहते जिला खुशहाली की दिशा में नए पायदान चढ़े।
क्या उतना ही काम और विकास होगा, जितना 'ऊपर' से कागजों में उकेरकर जिलों को दिया जाएगा? जिलों में जनता के बीच बैठने वाला कलक्टर क्या व्यावहारिकता और आवश्यकता के पैमाने को नजरअंदाज ही करता रहेगा? कागजी आदेशों की पालना कराने में जनता का हित भी सदा के लिए भुला बैठेगा?
जिन बैठकों का वर्षों से कोई सार नहीं निकला, उन्हें बन्द करना चाहिए। जो बैठकें-गतिविधियां ज्यादा अहम नहीं हैं, उनका जिम्मा कलक्टर के बजाय किसी अन्य अधिकारी को देना चाहिए। यदि सरकार को लगता है कि काम का बोझ केवल बहाना है, तो इस बहाने की आड़ में जनता से कन्नी काट रहे कलक्टरों पर कार्रवाई करनी चाहिए। बोझ हो या बहाना, हल तो निकालना होगा। वरना जनता जिस दिन हल निकालने उतरेगी, उस दिन न कलक्टरों के पास कोई हल होगा और न सरकार के पास। Tags:
|
रोजगार के लिए युवाओं को पंचायत स्तर पर मिले स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंगः मुख्यमंत्री Monday 05 July 2021 04:37 PM UTC+00 जयपुर। प्रदेश में युवा बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को अधिक से अधिक स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग देने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को रोजगार के लिए हर पंचाय़त स्तर पर स्किल डवलपमेंट के तहत प्लम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फिटर जैसे कोर्स की ट्रेनिंग दी जाए, जिससे हर गांव में प्रशिक्षित कारीगर उपलब्ध हो सकें। सीएम ने कहा कि स्किल डवलपमेंट के जरिए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य तय कर विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से चुनी गई ट्रेनिंग पार्टनर फर्म एमओयू की शर्तों के मुताबिक निर्धारित संख्या में प्रशिक्षित युवाओं को प्लेसमेंट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्किल डवलपमेंट के लिए तय की गई शर्तों के अनुसार उपलब्ध इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सुविधाओं के बारे में पूरी छान-बीन कर ट्रेनिंग पार्टनर फर्म का चयन किया जाए। भिक्षावृत्ति खत्म करने के लिए भिखारियों को मिले रोजगार की ट्रेनिंग उन्होंने कहा कि स्किल ट्रेनिंग के बाद रोजगार हासिल करने वाले भिखारियों की सेवाएं अन्य भिखारियों को प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा में लाने के लिए मास्टर ट्रेनर्स की तरह ली जाएं। उन्होंने भिखारियों के पुनर्वास एवं उनके प्रशिक्षण के लिए आरएसएलडीसी एवं सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में आरएसएलडीसी के चैयरमेन नीरज के. पवन ने युवाओं मे स्किल डवलपमेंट के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के बारे में अलग से प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि भिखारियों को रोजगार से जोड़ने की योजना में 100 भिखारियों को प्रशिक्षित किया गया, उनमें से 40 को अक्षयपात्र संस्था में रोजगार मिल चुका है। |
ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए जेडीए अपना रहा जापानी पद्धति Monday 05 July 2021 04:49 PM UTC+00 ऑक्सीजोन विकसित करने के लिए जेडीए अपना रहा जापानी पद्धति जयपुर। राजधानी में ऑक्सीजोन विकसित (develop oxygon) करने के लिए जेडीए जापानी पद्धति अपना (JDA adopting Japanese method) रहा है। इसके तहत सेन्ट्रल पार्क में ऑक्सीजोन विकसित किया जाएगा। इसमें करीब आधा हेक्टेयर जमीन में जापानी मियावाकी पद्धति से सघन पौधारोपण (Miyawaki Method Plantation) किया जाएगा। इसकी शुरुआत जेडीए ने सोमवार को पार्क में करीब 200 पौधे लगाकर की। पार्क में आधा हेक्टेयर में जेडीए करीब 10 हजार पौधे लगाएगा। ऑक्सीजन की जरूरत को देखते हुए जेडीए ने जापानी मियावाकी पद्धति अपनाने का निर्णय लिया। इसके तहत जेडीए शहर के बीच स्थित सबसे बड़े पार्क सेन्ट्रल पार्क में ऑक्सीजोन विकसित करेगा। यहां करीब आधा हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर इस तकनीक से पौधारोपण शुरू कर दिया है। इसमें जेडीए राजस्थानी प्राकृतिक पौधे ही लगाएगा, जिसमें नीम, कंरज, गुलमोहर, शीशम, शहतूत, जामुन, सीरस आदि के पौधे अधिक होंगे। इसमें खासबात यह भी होगी कि पड़े पौधों के साथ बीच—बीच में छोटे पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे चिह्नित एरिया में सघन पौधारोपण हो सकेगा। इससे सेन्ट्रल पार्क के करीब आधा हेक्टेयर में ऑक्सीजोन विकिसत हो सकेगा। यूं लगाएगा जेडीए पौधे |
संविदाकर्मियों के वेतन का रास्ता साफ, दिशानिर्देश जारी Monday 05 July 2021 05:01 PM UTC+00 जयपुर। राज्य के संविदाकर्मियों को लॉकडाउन अवधि का वेतन देने का सोमवार को आदेश जारी हो गया। इनको लॉकडाउन से पहले के दो माह की हाजिरी के औसत के आधार पर भुगतान होगा। |
30 जून को सेवानिवृत्ति तो एक जुलाई वाले लाभ नहीं दें Monday 05 July 2021 05:27 PM UTC+00 जयपुर। राज्य सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने वालों को नए सिरे से फिक्सेशन कर पेंशन में एक जुलाई वाले लाभ भी शामिल मानने की प्रवृत्ति पर रोक लगा दी है। इस बारे में वित्त विभाग ने सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। |
आखिर इन्हें भी मिली मंत्रिमंडलीय उप समिति में जगह Monday 05 July 2021 05:51 PM UTC+00
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में विभिन्न प्रकरणों को लेकर 24 मंत्रिमंडलीय, उप मंत्रिमंडलीय और एम्पावर्ड कमेटियां गठित की हैं, लेकिन दो मंत्री भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया था। ये मामला राजस्थान पत्रिका की ओर से सामने लाए जाने के बाद मानसून सत्र को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक कल
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक और ठीक इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार बैठक में मानसून सत्र में पेश होने वाले बिलों के प्रारूप को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही, कोरोना की वर्तमान स्थिति, रविवार का वीकेंड कर्फ्यू हटाने, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी और वैक्सीनेशन की गति सहित विभिन्न मुद्दों पर को लेकर चर्चा होगी। |
25 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों का बनेगा मास्टर प्लान Monday 05 July 2021 05:56 PM UTC+00 जयपुर। गांवों का मास्टर प्लान बनाने का काम जल्द शुरू होगा। पहले फेज में 25 हजार से अधिक आाबदी वाले गांवों में जमीन चिन्हित की जाएगी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में गांवों की बढ़ी हुई आबादी के अनुरूप आधारभूत सुविधाएं व्यवस्थित रूप से विकसित हो सके। उन्होंने कहा है कि मास्टर प्लान बनाने से पहले तहसीलदारों, नगर नियोजकों, अभियंताओं, कनिष्ट तकनीकी अधिकारियों और पटवारियों को गहन प्रशिक्षण दिया जाए। आर्य सोमवार को बजट घोषणा की पालना के लिए पंचायती राज, राजस्व विभाग, वित्त व नगर नियोजन से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। आर्य ने पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि मास्टर प्लान के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मंथन करें। मास्टर प्लान बनाने में भूमि चिन्हीकरण संबंधी जो अंतराल रह गया है उसे पूरा किया जाए। इस तरह होगा काम ये रहे मौजूद |
सरकारी विभागों को कितनी मिलेगी जमीन, अब शहरी सरकार करेगी तय Monday 05 July 2021 06:05 PM UTC+00 जयपुर। भूमि आवंटन नीति में संशोधन के बाद नगरीय विकास विभाग ने शहरी निकाय स्तर पर राजकीय विभागों को भूमि आवंटन की सीमा भी तय कर दी है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को संभाग मुख्यालय तक 2 हजार और अन्य स्थानों पर 3 हजार वर्गमीटर तक भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर ही किया जा सकेगा। इसी तरह माध्यम और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को संभागीय मुख्यालय पर 4 हजार और अन्य स्थानों पर 6 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन स्थानीय स्तर पर किया जा सकेगा। महाविद्यालय (सामान्य, तकनीकी, पॉलिटेक्निक, चिकित्सा, आईटीआई सहित) को भी संभागीय मुख्यालय पर 10 हजार और अन्य स्थानों पर 13 हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन निकाय स्तर पर किया सकेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा पोषित मंडल, निगम, उपक्रम को आरक्षित दर से कम दर (50 प्रतिशत से कम नहीं) पर आवंटन निकाय कर सकेंगे। ऐसे मामले भी सरकार के पास भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निकायों किन्हें कितना आवंटन कर सकेंगे |
हर जिले में एक आदर्श बाल मित्र ग्राम बनाने की पहल Monday 05 July 2021 06:30 PM UTC+00 जयपुर। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग हर जिले में एक आदर्श बाल मित्र गांव बनाने की पहल करेगा। इसके लिए पैमाना तैयार कर लिया है और गांवों के चयन पर मंगलवार को विचार होगा। |
सरकारी स्कूलों में कम हुआ बस्ते का बोझ, अब एक ही किताब ले जाएंगे बच्चे Monday 05 July 2021 06:56 PM UTC+00 जयपुर। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले प्रदेश के कक्षा एक से पांचवीं तक के 25 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए राहतभरी खबर है। दो साल की कवायद के बाद अब बच्चों के बस्ते का बोझ कम हो सकेगा। प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद पहली बार इन कक्षाओं की किताबों को तीन भागों में बांटा गया है। इससे अब स्कूल खुलने पर विद्यार्थियों को बस्ते में सभी किताब ले जाने के बजाय केवल एक ही पुस्तक ले जानी होगी। जिसमें सभी विषय शामिल होंगे। पहले अमूमन कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ साढ़े पांच से छह किलो तक था। विभाग के इस नवाचार के बाद बस्ते का वजन दो किलोग्राम से भी कम रह जाएगा। इस साल विद्यार्थियों को मिलने वाली निशुल्क पाठ्य पुस्तकों में यह नवाचार देखने को मिलेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी हो चुकी है। वर्ष 2019 में शुरू हुआ था नवाचार विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम करने के लिए विभाग ने वर्ष 2019 में कवायद शुरू की थी। इसके तहत चार सितम्बर 2019 को शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए जयपुर जिले में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। प्रयोग सफल होने पर अब पूरे प्रदेश में लागू किया गया है। वर्ष 2020 में सरकार ने आधे राजस्थान में यह योजना लागू की थी। इस साल से पूरे प्रदेश में लागू हो सकेगी। केन्द्रीय स्कूल भी नहीं कर सकी ऐसा नवाचार केन्द्रीय स्कूलों की ओर से भी बस्ते का बोझ कम करने के लिए अब तक पांच बार समिति बनाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक वजन कम नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग का दावा है कि मानव संसाधन मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार बस्ते का बोझ कम करने वाले राज्यों की सूची में राजस्थान का नाम सबसे पहले शामिल हुआ है। इस तरह कम हुआ बस्ते का वजन पहले विद्यार्थियों को बस्ते में सभी विषयों की सभी पुस्तकें ले जानी होती थी। जैसे सामाजिक विज्ञान के पाठ संख्या दस को शिक्षक दिसम्बर में पढ़ाएगा लेकिन किताब एक ही होने की वजह से उसको जुलाई से ही ले जानी होती थी। यही व्यवस्था अन्य विषयों पर भी लागू थी। अब: हरेक के तीन भाग, एक किताब में सभी विषय
कक्षा एक व दो : कक्षा एक व दो के बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की पहली पुस्तक आओ सीखे भाग एक में तीनों विषय के एक तिहाई भाग की शिक्षण सामग्री शामिल की है। इसी तरह दूसरी पुस्तक आओ सीखे भाग दो अगले एक तिहाई भाग को और तीसरी पुस्तक आओ सीखे भाग तीन में शेष अध्ययन सामग्री को शामिल किया। कक्षा तीन से पांच : कक्षा तीन से पांचवीं तक चार विषय हिन्दी, अंग्रेजी, गणित तथा पर्यावरण अध्ययन की पहले, दूसरे तथा तीसरे भाग के लिए एक पुस्तक में ही सभी चारों विषय शामिल। पहले भाग का पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद दूसरे भाग की पुस्तक तथा यह भाग पूरा होने पर अंतिम भाग की पुस्तक स्कूल लानी होगी। नवाचार में राजस्थान अंग्रिम पंक्ति में: शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, शिक्षा राज्य मंत्री दो वर्ष बाद मिली सफलता : निदेशक इस सत्र से पूरे राजस्थान में हम बस्ते का बोझ कम करने में सफल होंगे। कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह कवायद हुई है। विभाग ने बस्ते का वजन लगभग एक तिहाई कम कर दिया है। सौरभ स्वामी, शिक्षा निदेशक |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |