>>: Digest for July 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

नैनवां. नैनवां कस्बे के वार्ड दस निवासी सेवानिवृत शिक्षिका शांता स्वर्णकार की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्या सेवानिवृत शिक्षिका के ही गोद लिए पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दू ने की थी। जिसको पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से किराए के मकान से गिरफ्तार किया। चन्द्रप्रकाश की मृतका शांता से कहासुनी होने व हाथापाई करने पर झगड़ा व झगड़े के दौरान गिरने से बेहोश हो जाने के बाद चन्द्रप्रकाश ने गला दबाकर हत्या कर की थी। शव का दूर फैंकने की नियत से चद्दर में बांधना बताया। शव भारी होने से उठा नहीं पाया और भाग गया।
गौरतलब है कि पांच जुलाई को कस्बे के वार्ड दस में सेवानिवृत शिक्षिका का शव व उसके ही मकान में बेडशीट से बंधा हुआ मिला था। मकान में अकेली ही रहती थी। मकान से दुर्गंध आने सेे पड़ौसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके के हालातों को देखने के बाद पुलिस ने मामला हत्या का मानते हुए मामला दर्ज किया था।
कोटा अनाथ आश्रम से लिया था गोद
पुलिस उपाधीक्षक कैलाशचंद जाट ने बताया कि मृतका शांता ने चन्द्रप्रकाश को कोटा के अनाथ आश्रम से गोद लिया था, जो आपराधिक प्रवृति का था। मृतका के गोद लिए पुत्र ने दूसरा विवाह कर लिया था। जिससे मृतका नाराज थी। दो जुलाई को वह नैनवां आया और अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए खर्चा मांगने लगा तो मृतका ने खर्चा देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर मृतका के धक्का मारा, जिससे गिर कर अचेत हो गई। उसके बाद चन्द्रप्रकाश ने साफी से गला दबाकर मार दिया। शव को उठाकर लेे जाने के लिए बेडशीट में बांधा, लेकिन शव भारी होने से ले जा नहीं पाया और वारदात के बाद घर से भाग गया। आरोपी ने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
शुरू से ही संदेह के घेरे में
आरोपी चन्द्रप्रकाश शुरू से ही संदेह के घेरे में रहा था। चन्द्रप्रकाश के दो जुलाई को नैनवां में आने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चन्द्रप्रकाश की तलाश में लग गई। चन्द्रप्रकाश के मोबाइल नम्बर की सीडीआर के आधार पर उसे भीलवाड़ा जिले के मण्डफिया छापर से गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीण बच्चे नहीं पढ़ पा रहे ऑनलाइन
कोरोना की पहली लहर से ही बंद पड़े शिक्षण संस्थान
बच्चों का शैक्षणिक स्तर गिर रहा
गोठड़ा. कोरोना की पहली लहर से ही बंद पड़े शिक्षण संस्थानों के बच्चों को इन दिनों बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है। इसमें भी ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षा के संसाधन नहीं होने के चलते बच्चों का शैक्षणिक स्तर गिर रहा है। जिसके चलते अभिभावक भी बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। सरकार की ओर से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थितियां काफी विपरीत है। हिण्डोली उपखंड के आधा दर्जन से अधिक गांवों में दर्जनों विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन संसाधन नहीं होने के चलते पढ़ नहीं पा रहे हैं।
विद्यार्थी बोले-खोलो स्कूल, हमारा भविष्य हो रहा खराब
कक्षा आठ की छात्रा खुशी प्रजापत ने बताया कि उसके पिताजी गरीब होने के चलते एंड्राइड मोबाइल नहीं होने के कारण पिछले 18 महीनों से किसी प्रकार की ऑनलाइन शिक्षा नहीं ली है। गत वर्ष वर्क बुक विद्यालय से मिली थी। जिसे परिवार के अन्य बच्चों के साथ मिलकर भरकर जमा करवा दी। जिससे उसे प्रमोट कर दिया, लेकिन 2 साल से प्रमोट होने के चलते भविष्य को लेकर काफी परेशान है। कक्षा दसवीं की छात्रा दीपिका सोयल ने बताया कि एंड्राइड मोबाइल पिताजी के पास रहता है। पिताजी काम करने के लिए बाहर चले जाते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई करने में दिक्कत आती है। विद्यालय के शिक्षक पाठ्यपुस्तक आधारित सामग्री के लिंक भेजते हैं, लेकिन मोबाइल हाथ में नहीं होने से पढ़ाई नहीं कर पाई। मनु शर्मा 12वीं के छात्र ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षण इस कोरोना काल में एक विकल्प है, लेकिन हमेशा पढ़ाई का माध्यम नहीं बन सकता। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए भेजे गए लिंक के माध्यम से कभी डाउट क्लियर करना हो तो किससे करें। इसका स्पष्ट उल्लेख नहीं है। सरकार को स्कूलों को खोलना चाहिए ताकि बच्चे वापस पूर्व की भांति पढ़ाई कर सकें। कक्षा सातवीं के मुरली गुर्जर, गोविंद गुर्जर, कक्षा आठवीं के चंदन सैनी, कौशल गुर्जर, तेजस्वी सैनी आदि ने बताया कि हमारे पास मोबाइल नहीं होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं।
स्कूल ने जोड़ा और हो गए लेफ्ट
ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विद्यालयों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों ने बताया कि अभिभावकों के कक्षावार ग्रुप बना रखे हैं। जिनमें हम नियमित पाठ्यपुस्तक आधारित लिंक को शेयर करते हैं, लेकिन कई ऐसे अभिभावक ऐसे हैं, जिनको ग्रुप में जोड़ा जाता है और शाम होते होते वह ग्रुप से लेफ्ट हो जाते हैं। जिसके कारण बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा नहीं मिल पाती है। कई बार अभिभावक खेती-बाड़ी या अन्य रोजगार पर चले जाने के कारण बच्चे ऑनलाइन नहीं पढ़ पाए। जिससे उनका शैक्षणिक स्तर गिर गया है।
सरकार दे ऑनलाइन संसाधन
ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों अभिभावकों ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन शिक्षा देने का ढिंढोरा पीटा गया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास मोबाइल नहीं होने से अथवा एकल मोबाइल होने के चलते बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हो गए। सरकार द्वारा विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं पर राशि खर्च की जा रही है, जबकि इसी राशि से सरकार प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक मोबाइल देकर उसे ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ सकती है।
एक्सपर्ट व्यू ...
कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पढ़ाई के मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। बच्चों में रूटीन वर्क टूटने के चलते बच्चों का माता-पिता के साथ सामंजस्य में कमी आई है। जिन बच्चों को पढ़ाई करना चाहिए, उन्हें खेलने कूदने में समय व्यतीत करना पड़ रहा है। जिससे उनका शैक्षणिक विकास रुक गया है। बार-बार प्रमोट करना सरकार के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन बच्चों में शैक्षणिक गुणवत्ता में काफी कमजोरी भविष्य में देखने को मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अभिभावकों के पास ऑनलाइन शिक्षा के संसाधन नहीं होने से उनके बच्चे नियमित ऑनलाइन शिक्षण सामग्री से वंचित है। ऐसे में सरकार को इस समस्या का समाधान अपनी प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए।
शिवजी लाल प्रतिहार, शिक्षाविद्

नवीन न्यायालय परिसर के लिए आवंटित भूमि को मंजूरी
खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने नि:शुल्क न्याय विभाग को कराई समर्पित, आइटीआइ परिसर में 45.06 बीघा भूमि न्याय विभाग को नि:शुल्क आवंटित
बूंदी. खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने अभिभाषक परिषद बूंदी के शपथ ग्रहण समारोह में किया नवीन न्यायालय परिसर के लिए जमीन आवंटन का वादा शुक्रवार को पूरा कर दिया।
खेल राज्यमंत्री ने वकीलों के हित को ध्यान में रखते हुए बूंदी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को आवंटित 70.06 बीघा भूमि में से 45.06 बीघा भूमि न्याय विभाग को नि:शुल्क आवंटित कर दी। इसके लिए कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने स्वीकृति जारी कर दी। इस आवंटन के बाद अभिभाषकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही नवीन न्यायालय परिसर के लिए भूमि पूजन कर नींव रखी जाएगी।

 

ग्रामीणों से मिले, मौके पर कराया समस्याओं का समाधान
रा'यमंत्री ने एक दर्जन गांवों में की जनसुनवाई
हिण्डोली. हिण्डोली विधायक व रा'यमंत्री अशोक चांदना शुक्रवार को डाबेटा ग्राम पंचायत के एक दर्जन गांवों में पहुंचकर जनता से सीधे रूबरू हुए। सुनवाई में आए एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याएं पूछी एवं अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
दोपहर ढाई बजे रा'यमंत्री चांदना आकोदा ग्राम पंचायत पहुंचे वहां से सीधे ओढ़ो का झोपड़ा, दरा का नयागांव छुराडा का झोपड़ा, सांभरवाड़ी, बालाजी नाका के लोगों से मिलते हुए डाबेटा मुख्यालय पर पहुंचे।
जहां पर आसपास से बड़ी संख्या में महिला, पुरुष समस्या लेकर आए। रा'यमंत्री ने कहा कि मौके पर समस्याओं का मौजूद अधिकारियों से निस्तारण करवाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सुख दु:ख में साथ रहना ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ानयागांव बांध की नहर का मुआवजा दिलाने, अभयारण्य क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर किसानों को बैंकों से केसीसी दिलवाना। सांभरवाड़ी व झाडक़स में सडक़ निर्माण, गांव में चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण मुक्त कराने आदि मांग सामने आई। रा'यमंत्री चांदना को विषधारी माताजी मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने लड्डूओं से तोला। इस दौरान सरपंच राजभंवर कंवर, भानु प्रताप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा, ब्लॉक महामंत्री रामदेव नेखाडी, राम लक्ष्मण बैरवा, नैनवां अध्यक्ष ओमप्रकाश, कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने रोकी सड़क
सभापति व आयुक्त के साथ हुई सफाईकर्मियों की वार्ता
बूंदी. नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां नगर परिषद के बाहर जाम लगाया। महिला सफाई कर्मचारियों ने परिषद के बाहर जाम लगाकर पिछले 7 माह से बकाया वेतन दिलाने की मांग की। इस दौरान सभी महिलाओं ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर नगर परिषद के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची और जाम लगा रहे कर्मचारियों से समझाइश की, लेकिन गुस्साई महिला सफाई कर्मी नहीं मानी। महिला कर्मचारियों का कहना था कि सात माह का वेतन नहीं मिला, जिसके चलते परिवार का लालन-पालन मुश्किल हो गया। कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा।
दोपहर बाद सफाई कर्मचारियों की सभापति कक्ष में सभापति मधु नुवाल व आयुक्त महावीर सिंह सिसोदिया के बीच वार्ता हुई। वार्ता करीब 1 घंटे तक चली। वार्ता के दौरान सभापति और आयुक्त ने 151 सफाई कर्मियों को मंगलवार तक सातवें वेतन का एरियर भुगतान करने पर सफाई कर्मियों के साथ समझौता हुआ। सभापति ने जुलाई माह के अंत तक बकाया एरियर का भुगतान करने का भी भरोसा दिया। वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता भगवान नुवाल, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली, राजेंद्र हाड़ा, सत्यनारायण नरवाला, मनोनीत पार्षद अर्जुन डाबोडिया, अभिषेक राजोरिया आदि मौजूद रहे।

युवक की हत्या के आरोपियों को मिले कड़ी सजा
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने बूंदी कलक्ट्रेट सहित जिलेभर में किए विरोध प्रदर्शन
बूंदी. झालावाड़ जिले के झालरापाटन में वाल्मीकि समाज के युवक की निर्मम हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित विश्व हिदू परिषद कार्यकर्ताओं ने यहां कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। विहिप ने इस मामले में मृतक के परिवारों को 50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की।
नगर अध्यक्ष मनमोहन अजमेरा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में बताया कि झालरापाटन नगर में हत्याकांड हुआ। जिसमें कुछ अपराधियों ने वाल्मीकि समाज के एक सामाजिक युवक की हत्या कर दी। हत्यारों ने घटना का वीडियो भी बनाया। उक्त घटना से रोष व्याप्त है। इस हत्याकांड में विहिप ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से हत्यारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर कठोर सजा की मांग की है। जिलामंत्री मांगीलाल गोचर ने ज्ञापन पढकऱ सुनाया। इस दौरान नगर संयोजक कविश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष महेश जिंदल, हुकुमचंद सोनी, दुर्गाशंकर वर्मा, प्रशांत मोदी, महावीर खंगार, मनीष सिंह सिसोदिया, पार्षद रमेश हाड़ा, गौरव भटनागर आदि मौजूद रहे।
लाखेरी. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में कृष्णा वाल्मीकि के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कृष्णा की झालरापाटन में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दौरान गोविंद सैनी, संजय कुमार, बादल योगी, जगदीश मीणा आदि मौजूद थे।
केशवरायपाटन. झालरापाटन में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या के मामले में हिंदू संगठनों ने यहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन बजरंग दल के सुभाष गर्ग व भीम आर्मी के कैलाश मेघवाल की अगुवाई में दिया गया। यहां चेतावनी दी कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।
हिण्डोली. झालावाड़ जिले में युवक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान विक्रम सिंह हाडा, हरिओम चांवरिया, संजय बरमुंडा, मनीष जैन, नितेश खटोड़, पुष्पेंद्र सिंह, सुनील कहार, रमेश सैनी आदि मौजूद थे।
करवर. कस्बे में स्थित उपतहसील कार्यालय पर शुक्रवार को विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की। यहां प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी आक्रोश जताया। इस दौरान महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण दीक्षित, नगर अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुर्जर, राजेश नकवाल, अंकुर नामा, जितेंद्र केवट, मांगीलाल नागर, विनोद महावर आदि मौजूद थे।
देई. झालरापाटन में हुई कृष्णा वाल्मीकि की हत्या के विरोध में यहां विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार कैलाश मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान बजरंगदल सहसंयोजक विकास शर्मा, विशाल सेन, संयोजक मनीष, आरएसएस मंडल संयोजक दिनेश साहू, शांतिलाल जैन आदि मौजूद थे।

उपखंड अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
नैनवां. विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने झालरापाटन के युवक कृष्णा वाल्मीकि की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, विहिप के प्रखंड मंत्री संजय नागर, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख मुकेश नागर, रामसिंह खेराल्या, पार्षद दिलखुश पोटर, शेखर व्यास, प्रखंड मिलन केन्द्र प्रमुख लेखराज बैरवा, भंवरलाल गुर्जर आदि मौजूद थे। इधर, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंगदल ने भी ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी, छोटूलाल नागर, अशोक कुमार, उमेश, उम्मेद आदि शामिल थे।
कापरेन. झालरापाटन में युवक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को यहां बजरंग दल, विहिप कार्यकर्ताओं, वाल्मीकि समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बजरंग दल तहसील संयोजक बलराम गौतम, नगर संयोजक बृजगोपाल शर्मा, विहिप जिला मंत्री राधेश्याम शृंगी, पालिका उपाध्यक्ष हेमंत पंचोली, पार्षद विनोद जैन, जितेंद्र पापड़ीवाल, सत्येंद्र पचेरवाल, विनोद मेघवाल आदि मौजूद थे।
डाबी. विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और थाने में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विहिप प्रखंड मंत्री तालेड़ा प्रशन्न योगी, खंड अध्यक्ष धनराज गुर्जर, बजरंग दल खंड संयोजक सुरेश प्रजापत, प्रखंड सह संयोजक रोहित अग्रवाल, रमेश शर्मा, पंकज लक्षकार, संजय सेन, गोविंद वर्मा, मनोज चांदना, राजेश बैरागी आदि मौजूद थे।

डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर जुटे
बूंदी. पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा की अगुवाई में बायपास रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। प्रदर्शन में नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, उपसभापति लटूर भाई, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चर्मेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतराम मीणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवराज गोचर, कांग्रेस नेता भगवान नुवाल, बूंदी पंचायत समिति के उपप्रधान रामहेत बैरवा, कांग्रेस नेता बाबूलाल वर्मा, पार्षद ममता शर्मा, लोकेश ठाकुर, हंसराज नायक, मोहम्मद रउफ, प्रेमप्रकाश, इरफान इलू, विजय सिंह गहलोत, हेमंत वर्मा, मनोनीत पार्षद राजीव लोचन गौतम, जितेंद्र मीणा, गणेश मारू आदि मौजूद थे।
तालेड़ा. नमाना रोड पेट्रोल पंप पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस आदिवासी समाज के लोगों ने डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन आदिवासी संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक मीणा की अगुवाई में किया गया। उन्होंने कहा कि बढ़ती कीमतों से देश की जनता का जीवन मुश्किल हो गया। तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने कहा कि कोविड लहर के बीच यह लोगों पर सीधी मार हो गई। प्रदर्शन में तालेड़ा पंचायत समिति के कांग्रेस नेता रघु शर्मा, चंद्रप्रकाश दाधीच, बृजसुंदर शर्मा, गुमानपुरा सरपंच रविन्द्र मीणा, अशोक दाधीच, शरद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, विष्णु मेहरा, गुरुतेज सिंह रंधावा आदि मौजूद थे।
कापरेन. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पालिकाध्यक्ष हेमराज मेघवाल ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कांग्रेस नेता अशोक बाकलीवाल, रघुवीर मीना, पार्षद धनराज मीना, रेखा राठौर, संजू पहाडिया, संजू मीना, सानिया मिर्जा, चंद्रप्रकाश मीना, मनोनीत पार्षद अशफाक हुसैन नियाजी, संपत मीना आदि मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.