>>: Digest for July 11, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर.

भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने वाले सीमा पार के तस्कर हर वक्त मौके की तलाश में है। पश्चिमी सरहद के उस पार पाकिस्तानी गांवों में तस्कर आइएसआइ की मदद से मौका मिलते ही हेरोइन व नकली नोटों की खेप डंप करने में सफल हो जाते है, लेकिन सीमा पर चौकसी के लिए तैनात बीएसएफ अनभिज्ञ रहती है।


भारत-पाक बॉर्डर पर भारतीय सीमा में भारत की ओर से की गई तारबंदी व अनवरत चौकसी के बावजूद तारबंदी अभेद्य नहीं है। यहां भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पोलमपोल बार-बार नजर आ रही है। यहां एक साल पहले एक युवक भारत से पाकिस्तान तारबंदी फांदकर गया है तो दूसरी तरफ गत छह माह में तीन बार हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में डंप हो चुकी है। इसके अलावा भी एक बार घुसपैठ की नाकाम कोशिश हुई। जबकि बीएसएफ सीसीटीवी कैमरे व अनवरत चौकसी का दावा कर रही है, लेकिन बार-बार हुई घटनाओं ने भारतीय सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।

धोरों में धंसी तारबंदी
असामान्य भौगोलिक स्थिति के चलते कई स्थानों पर तारबंदी धोरों में धंसी हुई है। ऐसे स्थान कूरियर के लिए सुरक्षित है। रेतीले बॉर्डर पर कूरियर ने ऐसे स्थानों को अपने फायदे के लिए चिन्ह्ति कर रखा है। खराब मौसम या आंधियां के दौर में पाकिस्तानी तस्कर अंजाम देते है।


नजदीक की ढाणियां सिरदर्द
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी तस्कर अंधिकाश बॉडज़्र पर जीवित पुराने तस्करों की मदद से नए तस्करों को तैयार कर रहा है। ऐसे में तारबंदी के नजदीक ढाणियां सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।


- नफरी बढ़ा रहा है
पश्चिमी सरहद पर बीएसएफ की चौकस निगाहों से ड्यूटी कर रही है। क्षेत्र बड़ा है, फिर भी बॉर्डर पर हुई घटनाओं की जांच करवा रहे है। नफरी बढ़ाने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगा रहे है। बॉर्डर के लोगों को जागरूक भी करेंगे। पंजाब में सख्ती होने के बाद उस पार के तस्कर हर वक्त मौके की तलाश में रहते है।- एमएल गर्ग, डीआईजी(जी), गुजरात फ्रंटियर

बाड़मेर. सेवा ही संगठन -2 के तहत कोविड 19 की चुनौतियां तथा संकट से निपटना विषय पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में संवाद किया।

भाजपा प्रवक्ता ललित बोथरा ने बताया कि वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने की। स्वागत भाषण जिला महामंत्री तथा कार्यक्रम संयोजक बालाराम मूंढ ने दिया। जिला महामंत्री स्वरूप सिंह खारा ने अतिथियों का परिचय करवाया। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने 23 हजार करोड़ के हेल्थ इमरजेंसी पैकेज का ऐलान करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रबंधन में मोदी ने तत्परता दिखाई। दूसरी लहर की संभावना के चलते सभी राज्यों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से रुपए और वैंटिलेटर दिए।

भारत मे जहां मास्क, पीपीई किट और वैंटिलेटर नही बनते थे, वहां पर सभी चीजों का निर्माण शुरू हो गया। आज पूरे देश में 37 करोड़ टीके लग चुके हैं जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है।

साल के अंत तक 200 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे देश में उपलब्ध होंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व सांसद तथा बाड़मेर संगठन प्रभारी नारायण पंचारिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल तथा स्वरूप सिंह राठौड़, जिला महामंत्री संपत राज बोथरा उपस्थित थे।

बाड़मेर. . गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के उदोणियों की ढाणी में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी और खुद ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव गुड़ामालानी व धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाए। मृतका युवती की शादी चार दिन पहले ही हुई थी।
गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार उदाणियों की ढाणी स्थित एक सरकारी संस्कृत स्कूल में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती की चचेरे भाई ने हत्या कर शव स्कूल के बाथरूम में डाल दिया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या करने का आरोपी मगाराम पुत्र खीमाराम निवासी भील उदोणियों की ढाणी ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। उसका शव पुलिस ने धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत हो गई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। वारदात के पीछे संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है।
दोनों चचेरे भाई-बहन है। मृतका युवती की चार दिन पहले एक युवक से शादी हुई थी। उसके बाद गुरुवार शाम चचेरे भाई ने एक स्कूल में गला दबाकर चचेरी बहन की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, युवक गंभीर हालात में आरजीटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बाड़मेर रैफर करने के दौरान धोरीमन्ना के पास युवक ने दम तोड़ दिया।

युवती की हत्या हुई है

गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या हुई है। उसके बाद आरोपी ने भी सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए है। नियमानुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। युवती की शादी एक सप्ताह पहले होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

बाड़मेर. . गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के उदोणियों की ढाणी में एक युवक ने अपनी चचेरी बहन का गला दबाकर हत्या कर दी और खुद ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव गुड़ामालानी व धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाए। मृतका युवती की शादी चार दिन पहले ही हुई थी।
गुड़ामालानी थाना पुलिस के अनुसार उदाणियों की ढाणी स्थित एक सरकारी संस्कृत स्कूल में एक युवती का शव बरामद हुआ। युवती की चचेरे भाई ने हत्या कर शव स्कूल के बाथरूम में डाल दिया। सूचना मिलने पर गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुड़ामालानी मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या करने का आरोपी मगाराम पुत्र खीमाराम निवासी भील उदोणियों की ढाणी ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर दी। उसका शव पुलिस ने धोरीमन्ना मोर्चरी में रखवाया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत हो गई है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। वारदात के पीछे संभवत: प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है।
युवती की हत्या हुई है
&गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या हुई है। उसके बाद आरोपी ने भी सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए है। नियमानुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे। युवती की शादी एक सप्ताह पहले होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर


मृतक दोनों चचेरे भाई-बहन है। मृतका युवती की चार दिन पहले एक युवक से शादी हुई थी। उसके बाद गुरुवार शाम चचेरे भाई ने एक स्कूल में गला दबाकर चचेरी बहन की हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी युवक ने भी विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, युवक गंभीर हालात में आरजीटी थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिला। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। बाड़मेर रैफर करने के दौरान धोरीमन्ना के पास युवक ने दम तोड़ दिया।

बाड़मेर. माता राणी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत शनिवार को संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा व एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में वार्ड 15 में पौधरोपण किया गया।

संस्थान अध्यक्ष स्वरूपचन्द संखलेचा रणधा ने बताया कि पौधरोपण कर सम्बन्धित परिवार को पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ संस्थान की ओर से नियमित निगरानी की जा रही है। रणधा ने कहा कि पौधे परिवेश व जीवों की पहली आवश्यकता है।

एेसे में हमें अधिक से अधिक पौधे की जरूरत है।एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि अभियान के माध्यम से इस सीजन में बाड़मेर शहर में 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अब तक 480 पौधे लगाएं जा चुके हैं।

दिनेश सिंघवी, सुरेश श्रीश्रीमाल तेजमालता, अमृतलाल बोहरा, कैलाश बोहरा, सुरेश सोनी, रूचिका आदि उपस्थित रहे ।

बाड़मेर. धोरीमन्ना जार्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक ढाका की जयंती के अवसर पर शनिवार को स्थानीय जम्भेश्वर मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

आयोजन टीम के सचिव राधेश्याम ढाका ने बताया कि 511 यूनिट रक्त जुटाया गया। स्थानीय युवाओं के साथ बाड़मेर, जालोर, जोधपुर आदि दूर दराज क्षेत्र से भी युवाओं, आला प्रशासनिक अधिकरियों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, एसडीएम सुनील पंवार, एसडीएम दूदाराम हुड्डा, एसडीएम अशोक धेतरवाल, प्रधान इंदुबाला विश्नोई, डॉ. भूपेंद्र विश्नोई, सरनाऊ के ओमप्रकाश ढाका ने भी रक्तदान किया।

एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने कोरोना संकट में रक्तदान को जीवनरक्षक बताते हुए रक्तवीरों की हौंसला अफजाई की। महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर, राजकीय अस्पताल बाड़मेर, सांचौर व धानेरा से ब्लड बैंकों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शिविर में 45 महिलाओं ने रक्तदान किया जिसमें 21 महिलाओं ने जोड़े सहित रक्तदान किया।

डॉ. जगदीश विश्नोई जोधपुर, भीनमाल बीसीएमओ डॉ. दिनेश जाम्भाणी, डॉ. बाबूलाल विश्नोई, डॉ.देवेन्द्र विश्नोई, पूर्व विधायक लाधुराम विश्नोई, ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष जयकिशन भादू, पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला उपाध्यक्ष जगदीश गोदारा, ठेकेदार भजनलाल जांगू, सोनड़ी सरपंच भारमलराम शरीक हुए।

अशोक के पिता जयकिशन ढाका, संयोजक भागीरथ ढाका व जितेंद्र खीचड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


बाड़मेर. कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी पर राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

केन्द्र प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया ने कहा कि हमारे देश में कुल कृषि निर्यात का 17 प्रतिशत मछली पालन और उत्पाद होता है। भारत के महान वैज्ञानिक डॉ.के एच अलीकुन्ही और प्रो.़हीरालाल चौधरी द्वारा पे्ररित प्रजनन तकनीक की सफलता के लिए प्रतिवर्ष10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस मनाया जाता है।

इसका उद्देश्य है देश में मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास में मछली किसानों, एक्वाप्रेन्योर (जल क्षेत्र में उद्यमी) और मछुआरों की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता देना। साथ ही स्थायी स्टॉक और स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र को सुनिश्चित करने के लिए देश के मत्स्य संसाधनों के प्रबंधन के तरीके को बदलने के लिए ध्यान आकर्षित करना।

साथ ही उन्होंने मछली पालन के लिए अनुकूल दशाएं, मछली की प्रजातियां, बीज की उपलब्धता भण्डारण एवं विपणन की तकनीकी जानकारी प्रदान की।

केन्द्र के विषय विशेषज्ञ डॉ. बाबूलाल जाट ने बताया कि मछली पालन के क्षेत्र में सतत विकास के लिए देश में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना चलाई जा रही है जो आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

डॉ. हरि दयाल चौधरी ने बताया कि मछली पालन के लिए मछली की प्रजाति का चयन करना बहुत आवश्यक है।

भारत में रोहू, कतला, सिवर, ग्रास, भाकुर व नैना प्रजाति की मछलियां मुख्य रूप से पाई जाती है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.