>>: Digest for July 14, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसों के बाद सोमवार को मानसून की तैयारियों को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री अधिकारियों से तैयारियों का फीडबैक भी लिया और अलर्ट मोड पर रहने के आदेश अधिकारियों को दिए।

आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री वर्तमान में आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत घायलों को जो सहायता राशि दी जाती है वो अपर्याप्त है। इसलिए वर्तमान में देय सहायता राशि से 2 लाख रूपये के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाए।

आपदा में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देशों के साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी किसी भी आपदा की स्थिति में संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर और एसपी आवश्यक रूप से संवेदनशील होकर तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का संचालन करें। वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर रहने से राहत कार्यों का संचालन प्रभावी तरीके से होता है और राहत कार्य में लगे कार्मिकों एवं आमजन का हौसला बना रहता है।

प्राकृतिक आपदाओं की होना चाहिए सटीक पूर्वानुमान
सीएम ने कहा कि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, तूफान, बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में मौसम विभाग को अधिक विश्लेषणात्मक एवं सटीक पूर्वानुमान के साथ चेतावनी जारी करनी चाहिए। साथ ही, पूर्वानुमान की जानकारी तथा चेतावनी की सूचना समय पर राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ-साथ आमजन को दी जाए।

इससे संबंधित विभागों को राहत कार्यों के लिए आवश्यक तैयारियां करने में सहूलियत होगी। उन्होंने मुख्य सचिव को आपदा राहत कार्यों के लिए जरूरत पड़ने पर सेना, वायु सेना सहित केन्द्रीय बलों के साथ प्रभावी समन्वय करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीआरएफ के तहत राहत एवं बचाव कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों तथा उपकरणों की जल्द खरीद की जाए, ताकि आपदा के समय संसाधनों की कोई कमी नहीं रहे।

आपदा प्रबंधन और राहत राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने कहा कि आपदा राहत कार्यों के बेहतर प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधनों तथा प्रशिक्षित लोगों की सूचियां पोर्टल पर संधारित की जाएं। इससे आपात स्थिति के समय जिलों में राहत कार्यों के लिए स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवकों को त्वरित सूचना भेजकर घटनास्थल पर बुलाना संभव हो सकेगा।

जया गुप्ता / जयपुर। जयपुर जिले में मानसून की दस्तक हो गई है, लेकिन अभी तक जयपुर के शहरी हिस्से तक मानसून पहुंचना बाकी है। जयपुर के साथ ही जैसलमेर, नागौर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ-कुछ भागों में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।

मगर पूरे जिलों को अभी कवर करना बाकी है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार पिछले 22-23 दिन से एक ही स्थान पर रूकी हुई दक्षिणी पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा प्रदेश में आगे बढ़ी है। उत्तरी सीमा ने जैसलमेर, नागौर अजमेर, जयपुर, भरतपुर, गंगानगर के कुछ-कुछ भागों को छू लिया है। मगर अभी भी राजस्थान का काफी हिस्सा शेष बचा हुआ है।

जयपुर जिले में मानसून ने पहले ही दिन जुलाई माह के दस दिन का कोटा पूरा कर लिया है। दरअसल, जयपुर में पूरे जुलाई महीने में औसत 195.5 मिमी बारिश होती है। जबकि रविवार को एक ही दिन में 69.5 मिमी बारिश हो गई। औसत के आधार पर देखें तो यह बारिश दस दिन में कुल मिलाकर होने वाली बारिश से भी अधिक है।

पिछले 24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर के बोंली में 110 मिमी दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में जालौर के सायला जसवंतपुरा में 60 मिमी बारिश हुई। बाड़मेर में भी 40 मिमी रेकॉर्ड की गई।

अब अगले तीन दिन ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अब अगले तीन दिन प्रदेश के 22-23 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश के कासथ व्रजपात की घटनाएं हो सकती हैं।

13 जुलाई - ऑरेंज अलर्ट : अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात। सिरोही में भारी बारिश की संभावना।
वहीं बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर, जोधपुर में यलो अलर्ट।

14 जुलाई -- ऑरेंज अलर्ट : अलवर, अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात। सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद में भारी बारिश की संभावना। जैसलमेर, बीकानेर, चुरू, नागौर, पाली, जालौर में मध्यम बारिश।

15 जुलाई - ऑरेंज अलर्ट : अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, टोंक जिले में मेघगर्जन व व्रजपात।उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ में भारी बारिश की संभावना। वहीं जोधपुर, बीकानेर, चुरू, पाली, जालौर में यलो अलर्ट।

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर के चार साल पुराने आॅनर किलिंग के चर्चित मामले में हत्या की साजिश रचने के आरोपी भाई की जमानत रद्द कर दी। उसे जयपुर में अदालत में समर्पण करने को कहा, वहीं अधीनस्थ अदालत को एक साल के भीतर ट्रायल पूरी करने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने टिप्पणी की, 'ऐसे तो सभी आरोपी ट्रायल से पहले बाहर आ जाएंगे। आज मां आ गई, कल पापा बाहर होंगे।' उधर, पीड़िता इसी मामले में आरोपी मां भगवानी देवी की जमानत के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
प्रधान न्यायाधीश रमना की अध्यक्षता वाली बेंच ने आॅनर किलिंग के कारण पति खोने वाली जयपुर निवासी ममता नायर की अपील पर सोमवार को यह आदेश दिया। अपील में महिला ने हत्या की साजिश के आरोपी भाई की जमानत को रद्द करने का आग्रह किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। राजस्थान उच्च न्यायालय ने आरोप मुकेश चौधरी को एक दिसम्बर 2020 को जमानत दी। अपील में कहा कि 17 मई 17 को पति की निर्मम हत्या में आरोपी के शामिल होने के प्रमाण हैं।
शुक्रवार को हुई सुनवाई
अपील पर सुनवाई के दौरान पीड़िता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने कहा, आपराधिक साजिश का मामला है। आरोपियों ने पहले शादी रोकने की कोशिश की। घटना से पहले मां और पिता शार्प शूटर के साथ घर आए और पीड़िता के पति को गोली मारी। पीड़िता का अपहरण करने की भी योजना थी। सीजेआई रमना ने आरोपी के अधिवक्ता वी के शुक्ला से कहा, आरोपी मुकदमे से पहले जेल से बाहर आना चाहता है। उन्हें मुकदमे के पूरा होने का इंतजार करना चाहिए। इस पर शुक्ला ने कहा, अभी कोई सबूत नहीं है। राजस्थान सरकार के अधिवक्ता एचडी थानवी ने भी जमानत रद्द करने का आग्रह किया।
परिवार पर साजिश का आरोप
पीड़िता ने परिवार की मर्जी के खिलाफ मलयाली युवक से शादी की। 17 मई 17 को पति अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस समय याचिकाकर्ता 6 महीने की गर्भवती थी। हत्या की साजिश में माता-पिता और भाई के शामिल होने का आरोप है।

भवनेश गुप्ता
जयपुर। राज्य के उम्रदराज बांधों की सेहत सुधारने के लिए भी काम होगा। इसमें शुरुआती 36 बांधों को चिन्हित किया गया है, जिस पर 200 करोड़ से ज्यादा लागत आएगी। इसमें से अभी आठ बांध पर काम शुरू होगा। इन सभी बांध का अब बड़े स्तर पर आधुनिकीकरण किया जाएगा। पानी पहुंचने और भराव की हर सैकण्ड में मॉनिटरिंग होगी। उनमें न केवल पानी भराव की क्षमता बढ़ेगी बल्कि उनके जरिए बिजली उत्पादन को बढ़ाने पर भी काम होगा। वहीं, पर्यटकों के लिहाज से बांध के बाहरी हिस्से को विकसित किया जाएगा। केन्द्रीय जल आयोग की मंजूरी के बाद राजस्थान सरकार ने प्रक्रिया पर काम तेज कर दिया है। अफसरों के मुताबिक आठ और बांध की स्वीकृति का प्रस्ताव केन्द्रीय जल आयोग के पास भेजा हुआ है।

अभी इन बांधों पर फोकस
जोधपुर में जवाई बांध (निर्माण वर्ष 1957) व सुकली सेलवाड़ा (निर्माण 2008), बीसलपुर बांध (वर्ष 1999), उदयपुर में माही बजाज सागर (निर्माण 1985), मकमला अम्बा (निर्माण 2000), मातृकुंडिया (निर्माण 1991) व गंभीरी (निर्माण 1957), कोटा में छापी (निर्माण 1972)

2000 रुपए प्रति हैक्टेयर की जरूरत, दे रहे 50 रुपए
बांधों के सुधार के लिए करीब 2 हजार रुपए प्रति हैक्टेयर रोकड़ की जरूरत मानी गई है लेकिन सरकार ज्यादातर मामलों में 50 रुपए प्रति हैक्टेयर ही दे पा रही है। जबकि, वित्त आयोग तक 1500 रुपए प्रति हैक्टेयर राशि की जरूरत जता चुका है। वहीं, जल संसाधन विभाग दो हजार रुपए की जरूरत जताता रहा है।

मेंटीनेंस के हालात : आंख खोलने के लिए काफी
-दो-ढाई वर्ष राणा प्रताप सागर बांध का एक गेट अटक गया। गेट नहीं खुलने से हजारों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह गया था।
-इसी तरह बीसलपुर बांध लबालब भरने के बाद उसके सभी 18 गेट खोलने शुरू किए। इसी बीच एक गेट नहीं खोला जा सका, क्योंकि इसका रोप (जिसके जरिए गेट उपर होता है) बीच में अटक गया।

यह होगा
-जल आयोग ने बांध से पानी छोड़ने से जुड़े स्ट्रक्चर की डिजाइन और क्षमता में बदलाव किया गया है, इसी के अनुरूप यहां भी डिजाइन में सुधार होगा।
-वाटर लेवल रिकॉर्डर फ्लो मैनेजमेंट सिस्टम लगेगा। यह बांध की सहयोगी नदियों के पुल के नीचे लगाए जाएंगे। इस सिस्टम से बारिश के पानी के आवक की पहले से जानकारी मिल जाएगी।
-बांध से निकलने वाले पानी और बंद होने की पूरी जानकारी लगातार आॅनलाइन रहेगी।

जयपुर। बिजली बिल के जरिए उपभोक्ताओं पर आर्थिक भार बढ़ाने का विरोध और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने सहित अन्य मांग को लेकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन किया। मीणा अपने जवाहर सर्किल स्थित निवास स्थान से कर्मचारियों के साथ रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच ही रोक लिया और स्टेट हैंगर के पास खाली जमीन की तरफ भेज दिया। इस बीच सरकार की तरफ से वार्ता के लिए बुलावा आया। इसके बाद मीणा 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ उर्जा सचिव दिनेश कुमार के साथ वार्ता के लिए विद्युत भवन पहुंचे। उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल की तर्ज पर राहत देने की मांग की। दिनेश कुमार ने आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर उच्च स्तर पर बातचीत कर जल्द हल निकालेंगे। हालांकि, मीणा ने दो टूक कह दिया कि समाधान नहीं निकला तो मुख्यमंत्री आवास की तरफ कूच करेंगे।

इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति जल्द लागू हो
विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों पर पारिवारिक जिम्मेदारी का भी मानसिक दबाव बना रहता है। विद्युत हादसों की चपेट में आने का एक कारण मानसिक दबाव भी है। इसलिए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू की जाए। डिस्कॉम एक मात्र सरकारी एजेंसी है, जहां पारस्परिक स्थानांतरण नहीं किए जा रहे।

यह भी मांग
-दिल्ली सरकार की तर्ज पर 300 यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जाए।
-पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएं।
-किसानों को कृषि कनेक्शन तत्काल उपलब्ध कराएं।
-सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल 1 माह के बजाय 2 माह में जारी किए जाएं।
-स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क एवं नगरिया उपकर के नाम पर उपभोक्ताओं से लूट बंद हो।
-वीसीआर के नाम पर लूट बंद हो।
-सभी किसानों को दिन में ही बिजली उपलब्ध हो।
-तीनों बिजली वितरण कंपनी अपनी परफोर्मेंस के लिए गलत तरीके से टी एण्ड डी लॉस का आंकड़ा प्रस्तुत कर रही है। इस पर लगाम लगे।

जयपुर। सरकारी काम के टेंडरों में अब तक बालश्रम नहीं कराने की शर्त ही नहीं होती। यह बात ध्यान में आने पर राज्य सरकार ने ऐसी शर्त जोड़ने का आदेश जारी किया है। ऐसा आदेश पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया।
वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इससे पहले अप्रैल में ग्रामीण विकास विभाग ने भी इसी तरह का आदेश जारी किया। अब सरकार के टेंडर में बालश्रम नहीं कराने का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। अब तक आमजन से बालश्रम रोकने की अपेक्षा की जाती रही है, लेकिन सरकारी टेंडर के लंबे—चौड़े दस्तावेज में इसको जगह नहीं दी गई। सामाजिक संस्थाएँ बालश्रम रोकने की शत्र जोडने की मांग कर रही थी, जिसमें सरकार के साथ काम कर रही अरावली संस्था भी शामिल है। सामाजिक संस्थाओं का तर्क था कि टेंडर में बालश्रम नहीं कराने की शर्त नहीं होती। इसके कारण कई बार ठेकेदार इसकी पालना नहीं कराते। सरकारी अधिकारी भी निरीक्षण के समय इस ओर ध्यान नहीं देते। सरकार ने इन तर्को को ध्यान में रखकर ही यह आदेश जारी किया है।

बांसवाड़ा। कुशलगढ़ इलाके में रविवार रात को एक परिवार में मामूली बात पर एक बेटे ने पिता की लाठी से पीटकर हत्या (father was beaten to death with a stick) कर दी। पोते की कथित जिद पर दादा के थप्पड़ जडऩे (to slap) से खफा होकर हुई वारदात (crime) के बाद आरोपी बेटा फरार (accused son absconding) हो गया।मृतक के बाकी परिजन भी गुजरात में होने से शाम तक नहीं लौट पाए। इसके चलते रिपोर्ट के अभाव में पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।
सीआई प्रदीपकुमार ने बताया कि वारदात टांडावड़ला ग्राम पंचायत के जाडी गांव में हुई। गांव के वेस्ता (50) का बेटा जयंतीलाल अहमदाबाद से मजदूरी कर शनिवार को ही घर लौटा। यहां रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे किसी बात को लेकर जयंती के बेटे ने जिद पकड़ ली तो दादा वेस्ता ने तैश में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह देखकर जयंती ने आपा खो दिया और लाठी लेकर अपने ही पिता पर हमला कर दिया। पिता की चीखें सुनकर आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े तो जयंती ने पिता-पुत्र का घर का मामला होना बताकर सबको टरका दिया। इसके चलते लहूलुहान रातभर खाट पर ही पड़ा रहा और सुबह तक दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पर जयंती सुबह भाग छूटा। मामले की जानकारी पड़ोसी सगे-संबंधी ने पुलिस को दी, तो थाने की टीम मौके पर पहुंची।
दो बेटे व तीन बेटियां
पूछताछ से पता चला कि मृतक के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। जयंती को छोड़कर सभी अहमदाबाद में हैं। जयंती के अलावा घर से उसकी मां भी डर के मारे कहीं चली गई। इसके चलते पीछे बच्चे ही रह गए। घटनाक्रम की रिपोर्ट देने से काका-बाबा के परिवारजनों ने आगे विवाद के अंदेशे पर इनकार किया, तो पुलिस ने वेस्ता के दूसरे बेटे विक्रम को सूचना दी। उसने रवानगी की, लेकिन शाम तक नहीं लौट पाया। इसके चलते पुलिस ने शव बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल भिजवाकर मोर्चरी में रखवाया। अब सोमवार को मामले में कार्रवाई संभव होगी।



जयपुर, 12 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राज्य महिला सदन में नौ आवासिनियों के विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं। विवाह की महत्वपूर्ण रस्म हल्दबान का कार्यक्रम सोमवार दोपहर को आयोजित किया गया। शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं और नौ जोड़ों का विवाह कार्यक्रम तीन दिवस में विभक्त किया गया है। आगामी 14,15 और 16 जुलाई को तीन-तीन आवासिनियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। सोमवार को हल्दी की रस्म अदा की गई। इसमें विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। मंगलवार शाम संगीत कार्यक्रम होगा।

राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड एवं राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स
डिजिटल सुविधा से जुड़े लाइसेंसधारी

जयपुर, 12 जुलाई। राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड और राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स ने अपने लाइसेंसधारियों को डिजिटल सुविधा से जोड़ दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से डायनामिक क्यूआर कोड सुविधा का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। इसके तहत लाइसेंसधारी विभाग की वेबसाइट के माध्यम से चालान का भुगतान बिना किसी बैंक शाखा में जाकर क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकेगा। भुगतान की सूचना प्राप्त होते ही अनुज्ञाधारी को तुरंत ही लिकर का वितरण किया जा सकता है।
कार्यक्रम में वित्त राजस्व विभाग के सचिव टी रविकांत, आबकारी आयुक्त डॉ. जोगाराम, कार्यकारी निदेशक आरएसबीसीएल सुखवीर सैनी, राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के महाप्रबंधक केसर लाल मीणा, महाप्रबंधक ऑपरेशन हरीश लालवानी, महाप्रबंधक वित्त ब्रह्मप्रकाश शर्मा और सूचना एवं तकनीक विभाग के उपमहाप्रबंधक जितेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से संतोष कुमार बंसल, क्षेत्रीय प्रमुख, जयपुर क्षेत्र तथा सहायक महाप्रबंधक रोहित जिनीवाल मौजूद रहे।

जयपुर. राजधानी में विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियां केबल डाले जाने का काम कर रही हैं, लेकिन नियम और शर्तों की कोई फिक्र नहीं कर रहा है। बरसात के दिनों में कभी भी हादसा हो सकता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम अधिकारी चुपी साधे हुए हैं।
अप्रेल में एक टेलीकॉम कम्पनी ने विद्याधर नगर जोन में केबल डाले जानी की जोन से अनुमति मांगी। जोन से अनुमति मिलने के बाद काम शुरू कर दिया। लेकिन जो शर्तें थीं, उनमें से एक की भी पालना नहीं की जा रही है। स्थिति यह है कि बारिश होने से कई गड्ढों में पानी भर गया।
स्थिति यह है कि खुदाई करने से पहले कहीं पर भी बेरिकेडिंग और बोर्ड नहीं लगाए जा रहे हैं। साथ ही काम पूरा होने के बाद मिट्टी को भी ठीक से नहीं भरा जा रहा है। इसी वजह से कई जगह बारिश के बाद मिट्टी तक धंस गई।
विद्याधर नगर जोन के एक्सईएन एनके अग्रवाल ने बताया कि अब काम नहीं करने दिया जा रहा है। साथ ही जो गड्ढे हैं, उनको भरने के निर्देश दिए हैं। यदि नियमों के विरुद्ध काम हो रहा है तो कम्पनी पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित मान बाग में श्री राजराजेश्वरी देवी पीठ में रविवार को गुप्त नवरात्रों (Gupt Navratri) में माता के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। पुजारी ने माता के शृंगार के साथ नए वस्त्र धारण कराए। पंडितों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। महंत बद्री पुरी ने बताया यह मंदिर सन् 1780 में जयपुर के राजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था। मन्नत पूरी करने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर सर्वार्थसिद्धि योग में रवि पुष्य नक्षत्र पर गुप्त नवरात्र (Gupt Navratri) शुरू हुए। तंत्र, मंत्र, सिद्धि प्राप्ति और देवी आराधना के साथ लोगों ने घट स्थापना करके साधना शुरू की। कई जगहों पर दुर्गा सप्तशती के पाठ शुरू किए गए। इस बार गुप्त नवरात्र नौ दिन के नहीं होकर 8 दिन के रहेंगे। इन आठ दिनों में साधक गुप्त साधना की जाएगी। गुप्त नवरात्र 18 जुलाई को भड़ल्या नवमी पर समाप्त होंगे। सप्तमी तिथि का क्षय रहेगा। ऐसे में छठ व सप्तमी तिथि के नवरात्र एक ही दिन होंगे।

फिरोज सैफी/जयपुर।
लंबे समय से राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जल्द राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खुलने के संकेत दिए हैं, लेकिन इसी बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर तैयार किए गए फॉर्मूले ने नेताओं की नींद उड़ा दी है।

दरअसल चुनाव लड़ चुके नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों से दूर रखने की तैयारी की जा रही है। राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नए मापदंड भी बनाए गए हैं, जिसके मुताबिक चुनाव लड़ चुके नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट नहीं किया जाएगा जिसके बाद से ही राजनीतिक नियुक्तियों की उम्मीद पाले हारे हुए नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

फॉर्मूला लागू हुआ तो धरे रह जाएंगे अरमान
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो राजनीतिक नियुक्तियों को लिए पार्टी के शीर्ष स्तर पर नए मापदंड तैयार किए गए हैं, जिसके तहत विधानसभा, लोकसभा, नगर निकाय और पंचायत चुनाव में पार्टी का टिकट पा चुके नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट नहीं किया जाएगा, चाहे फिर वह चुनाव जीते हो या फिर चुनाव हार गए हो।

जानकारों की माने तो यह मापदंड लागू करने के पीछे वजह यही है कि राजनीतिक नियुक्तियों के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं की छंटनी करना है। राजनीतिक नियुक्तियों के लिए तय किए गए मापदंडों के फॉर्मूले को कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी का इंतजार है, कांग्रेस आलाकमान की मंजूरी के बाद राजनीतिक नियुक्तियों में इस फॉर्मूले को लागू कर दिया जाएगा।

टिकट पा चुके नेताओं का रिकॉर्ड तैयार
जानकारों की मानें तो विधानसभा, लोकसभा, नगर निकाय और पंचायत चुनाव में टिकट पा चुके नेता और कार्यकर्ताओं का रिकॉर्ड तैयार कर प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय को भी भेजा जा चुका है।

नियुक्तियां कम, कार्यकर्ताओं की फौज लाखों में
बताया जाता है कि जिला-ब्लॉक और प्रदेश लेवल पर 30 हजार से ज्यादा राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं, जबकि पार्टी के पास लाखों कार्यकर्ताओं की फौज है। ऐसे में राजनीतिक नियुक्तियों में किसे एडजस्ट किया जाए किसे नहीं यही चिंता सत्ता से लेकर संगठन को खाए जा रही थी जिसके बाद राज्य की नियुक्तियों में एडजस्ट होने वाले नेता और कार्यकर्ताओं की छंटनी करने के लिए पार्टी में नए मापदंड तैयार किए गए हैं।

राजनीतिक नियुक्तियों में इन्हें किया जाएगा एडजस्ट
राजनीतिक नियुक्तियों में उन कार्यकर्ताओं नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी है जिन्होंने 5 साल पार्टी के लिए खूब मेहनत तो की लेकिन उन्हें किसी भी चुनाव में कोई टिकट नहीं मिल पाया

राजनीति नियुक्तियों पर दिल्ली में मंथन तेज
वहीं दूसरी ओर राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर दिल्ली में मंथन तेज है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से लगातार समन्वय कर राजनीतिक नियुक्तियों के लिए संभावित नामों पर मंथन कर रहे हैं।


इन प्रमुख बोर्ड, निगम, आयोगों में होंगी राजनीतिक नियुक्तियां
प्रदेश में जिन प्रमुख बोर्ड, निगम, आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं उनमें, महिला आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, ओबीसी आयोग, एससी-एसटी आयोग, किसान आयोग, गौ सेवा आयोग, निशक्तजन आयोग, समाज कल्याण बोर्ड, मदरसा बोर्ड, देवस्थान विभाग, हज कमेटी, अल्पसंख्यक वित्त निगम, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, हाउसिंग बोर्ड, माटी कला-केश कला बोर्ड, घूमंतु बोर्ड, बीज निगम,जन अभाव अभियोग निराकरण समिति और यूआईटी में प्रदेश स्तरीय नियुक्तियां होनी हैं, जबकि इसके इसके अतिरिक्त जिला और ब्लॉक स्तरीय समितियों में भी राजनीतिक नियुक्तियां होनी हैं।

जयपुर। महंगाई मार झेल रहे आम आदमी को सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। एक दिन पहले कंपनियों ने जहां पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की, वहीं डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 108.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम अब 98.85 रुपए प्रति लीटर है। डीजल के दामों में ये कमी ऐसे समय की गई थी जब राजस्थान के कुछ जिलों श्रीगंगानगर, बाड़मेर, चुरू में डीजल सौ रुपए लीटर पार होने के बाद अब दूसरे राज्यों में भी डीजल सौ रुपए लीटर के पार निकलने को तैयार था। जुलाई माह के 12 दिनों में ही पेट्रोल 2.49 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 56 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल डीजल के दाम 62 बार बढ़े हैं और 5 बार कम हुए हैं। इस साल तेल कंपनियों ने 65 बार में पेट्रोल के दाम 19.46 रुपए और 62 बार में डीजल 18.54 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। श्रीगंगानगर में अब डीजल 102.98 रुपए और पेट्रोल 112.53 रुपए प्रति लीटर है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.19 रुपए व डीजल के दाम ८9.72 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपए व डीजल के दाम 97.29 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपए और डीजल 92.81 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपए और डीजल के दाम 94.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

जयपुर। रिफाइंड पामतेल और पामोलीन के मुक्त आयात को अनुमति देने के फैसले पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। इनके आयात में दी गई छूट का अखाद्य तेलों (नॉन एडिबल ऑयल) पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। सरकार के फैसले के बाद से अब तक इनके दामों में पांच रुपए प्रति किलो से भी अधिक तेजी आ गई है, जिसका साबुन उद्योग पर विपरीत असर पड़ रहा है।
अखाद्य तेलों में तेजी से लुब्रिकेंट, पेंट, साबुन और डिटर्जेंट निर्माताओं का कारोबार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि आरबीडी पाम तेल और आरबीडी पामोलिन आयात को फिर से आयात की 'प्रतिबंधितÓ श्रेणी में रखा जाना चाहिए। अखाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से प्रदेश की 250 से ज्यादा साबुन बनाने की इकाइयां बंद हो चुकी हैं और 15 हजार लोग बेरोजगार हो चुके है और आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।
अखाद्य तेल के कोराबारी पूरणमल अग्रवाल का कहना है कि नॉन एडिबल ऑयल की कीमत नौ साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। कोरोना महामारी के चलते हैंड वॉश और साबुन का इस्तेमाल बढ़ा है, जिससे ऑयल की मांग में इजाफा हुआ है।
राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण अग्रवाल का कहना है कि आयात में दी गई छूट का अखाद्य तेलों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। सरकार के फैसले के बाद से इनके दामों में लगातार तेजी का रूख बना हुआ है, जिससे लुब्रिकेंट, पेंट, साबुन और डिटर्जेंट निर्माताओं का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
कबीरा तेल की नकल करने वालों पर कार्रवाई
मणिशंकर ऑयल्स के ब्रांड कबीरा तेल से मिलते-जुलते नाम का प्रयोग कर नकली उत्पादन बाजार में बेचने वाली एसवीएम इंडस्ट्रीज पर कड़ी कार्रवाई की गई है। जयपुर नयायालय द्वारा गठित एक कमेटी एसवीएम के पास मौजूद माल एवं पैकेजिंग मैटेरियल के स्टॉक को नष्ट करेगी। मणिशंकर ऑयल के निदेशक मनोज मुरारका ने बताया कि इस फैसले से किसी ब्रांड का गलत उपयोग करने वालों पर अंकुश लगेगा।

जयपुर । एक तरफ जहां कोरोना की त्रासदी में लोगों अपनों को खो दिया और पहाड़ सा दु:ख टूट पड़ा। वहीं अब वह इससे भी बड़ा दु:ख अब उन्हें राजनीति के कारण सहना पड़ रहा है। उत्तरप्रदेश और राजस्थान की राजनीति में मृतकों का अस्थिकलश ही अटक गया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने अपनी बसों से नि:शुल्क अस्थिकलश ले जाने की घोषणा कर मरहम लगाने की कोशिश तो की लेकिन वहीं उत्तरप्रदेश सरकार बसों को हरिद्वार जाने की इजाजत ही नहीं दे रही है। इसका परिणाम यह हैं कि हजारों की संख्या में अस्थिकलश गंगा में प्रवाहित होने की राह देख रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण 7 मई को लॉकडाउन लग गया था। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रोडवेज ने राज्य सरकार के निर्देश पर निशुल्क मोक्ष कलश यात्रा के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश में बसों के प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने से रोडवेज की निशुल्क मोक्ष कलश बस सेवा हरिद्वार नहीं जा पा रही हैं। रोडवेज ने पहली लहर के दौरान 13 हजार मोक्षकलश और 25 हजार से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क भेजा था।

भाजपा नेता चलावा रहे बस
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों को भले ही उत्तराखंड सरकार अनुमति नहीं दे रही है लेकिन पिछले दिनों राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं ने निजी बस से हरिद्वार तक अस्थि कलश भिजवाने में सफल रहे। इसमें भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां हैं जिन्होंने जालसू से अस्थि कलश की बस भिजवाई और चौमूं विधायक रामलाल शर्मा हैं,जिन्होंने मोक्षकलश के लिए बस भिजवाई।

यूपी बिना नहीं जा सकते हरिद्धार
उत्तरप्रदेश सरकार ने हरियाणा और उत्तराखंड में अपने यहां आने जाने की अनुमति दे दी लेकिन राजस्थान को नहीं दी है। यही कारण है कि यह मोक्ष कलश विसर्जन रूक गया है। दरअसल राजस्थान रोडवेज को उत्तराखंड ने तो अनुमति दे दी लेकिन यूपी ने नहीं दी और राजस्थान रोडवेज की बसें बिना उत्तर प्रदेश हुए हरिद्धार और सोरोजी नहीं पहुंच सकती है।

दोहरा रवैया सही नहीं
आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन महामंत्री सुधीर भाटी का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की मोक्ष कलश योजना में मोक्ष कलश के साथ परिवार के दो व्यक्तियों को हरिद्वार और सौरोजी यात्रा की निःशुल्क सुविधा दी गई हैं लेकिन रोडवेज को उत्तरप्रदेश सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है। उत्तराखंड से बसे आ रही हैं लेकिन राजस्थान से बसें नहीं जा पा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का यह दोहरा पैमाना सही नहीं है। निजी बसें इसी का राजस्थान में फायदा उठा रही हैं और उत्तर प्रदेश में अनाधिकृत रूप से धड़ल्ले से चल रही हैं।

राहुल सिंह

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की ओर से संसद के मानसून सत्र में राज्य सभा में एक प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया जाएगा। ये बिल निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजातियों की भागीदारी को लेकर है। इस बिल पर मानसून सत्र में चर्चा कराई जा सकती है।

बिल में ये खास बिंदु—
संसद में प्रस्तावित बिल 'निजीकरण के युग में विविधता और प्रभावी कार्रवाई' के तहत कई बिन्दुओं को शामिल किया गया है। इनमें रोजगार के मामलों में भेदभाव को प्रतिबंधित करने और निजी क्षेत्र के रोजगार में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को व्यापार, वाणिज्य, अनुबंध, निर्माण, परिवहन या उपयोगिता सेवाओं में समान अवसर और सर्वांगीण भागीदारी सुरक्षित किए जाने का प्रावधान है। इस बिल पर जाने माने कानूनविद, समाज शास्त्री, उद्योगपति और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की जा चुकी है। ये बिल सर्वोच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज न्यायमूर्ति के.रामास्वामी की ओर से तैयार किया गया है।

संविधान में मुख्य धारा में लाने की बात—
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि भारत का संविधान अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर जोर देता है और संविधान की प्रस्तावना में सभी को सामाजिक-आर्थिक न्याय की गारंटी देता है। मौजूदा परिदृश्य में आर्थिक नीति में परिवर्तन हो रहा है। निजीकरण में वृद्धि, व्यापार उदारीकरण और सार्वजनिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के विनिवेश के चलते अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में राज्य पीछे हट रहे है। जबकि निजी क्षेत्र ने जब से सार्वजनिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में प्रवेश और संचालन प्राप्त किया है, सामाजिक-आर्थिक न्याय, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक मौलिक अधिकार को सुरक्षित करने के दायित्व के बिना अपने आर्थिक कार्यों का विस्तार किया है।

न्यूनतम भागीदारी पर जोर— इस बिल में ये भी प्रावधान किया गया है कि निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की न्यूनतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही अभी निजी क्षेत्र की सेवा, व्यापार, वाणिज्य, व्यवसाय, अनुबंध, परिवहन, उपयोगिता सेवाओं में सुविधाएं और अवसर में उनके खिलाफ भेदभाव होता है।इसीलिए इस बारे में कानून बनाने की जरूरत है।

जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के गंगापुर स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 18 जुलाई को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करेगी और निर्धारित मार्ग आगराकैंट-ईदगाह-बयाना-सवाई माधोपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया आगराकैंट-भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी।

वज्रपात: जयपुर के आमेर में 11 लोगों की मौत, राजस्थान के 6 जिलों में कुल 22 की जान गई

गाड़ी संख्या 09009 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा 19 जुलाई को मुम्बई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर-मथुरा-पलवल-नई दिल्ली के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सवाईमाधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली होकर संचालित होगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-बयाना स्पेशल 19 से 22 जुलाई तक जयपुर से प्रस्थान करेगी।

मौसम अपडेट: आज राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

वह रेलसेवा सवाईमाधोपुर तक संचालित होगी। यह रेल सेवा सवाईमाधोपुर-बयाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09742 बयाना-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 19 से 22 जुलाई तक बयाना के स्थान पर सवाईमाधोपुर से जयपुर संचालित होगी। यह रेलसेवा बयाना-सवाईमाधोपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रदद रहेगी।

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल शुरू कर रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04815 भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 21 जुलाई से आगामी आदेशों तक भगत की कोठी से बुधवार को शाम 4.10 बजे रवाना होकर रात 9.30 बजे जयपुर होते हुए तीसरे दिन शाम 4.00 बजे तिरूच्चिराप्पल्लि पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04816 तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल 24 जुलाई से आगामी आदेशों तक तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रत्येक शनिवार को सुबह 7.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात 1.35 बजे जयपुर होते हुए सुबह 7.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 04737 भिवानी-तिलकब्रिज प्रति दिन एक्सप्रेस स्पेशल 16 जुलाई से अगामी आदेशों तक भिवानी से सुबह 5.00 बजे रवाना होकर सुबह 8.41 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04738, तिलकब्रिज-भिवानी प्रतिदिन एक्सप्रेस स्पेशल आगामी आदेशों तक तिलकब्रिज से शाम 6.35 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे भिवानी पहुंचेगी।

जयपुर। राजस्थान के सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है और कमौबेश अधिकतर जिलों में मानसून की झमाझम हो चुकी है। आगामी दिनों की बात करें तो अगले 48 घंटों के भीतर उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद और सिरोही के अलावा, जोधपुर, जालौर और पाली में भारी बारिश होने की संभावना है।

उधर, संकेत मिल रहे हैं कि 18 व 19 जुलाई को प्रदेश के कई इलाकों में अतिभारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के बाकी जिलोंं में आगामी तीन-चार दिन तक मध्यम दर्जे की बारिश होगी साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावाना भी जताई जा रही है। राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां तीन दिन बाद अच्छी बारिश होगी, इससे पहले हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो जैसलमेर में भी 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई है। वहीं, बीकानेर संभाग में भी हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून प्रदेशभर में मेहरबान हो गया है। यह मेहर लगातार बनी रहेगी।

कुछ जिलों में हल्की व मध्यम तो कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आगामी दिनों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की स्थिति नजर नहीं आ रही है। यदि ऐसा होता है तो अतिभारी बारिश का अनुमान होता है। पिछले मानसून में जयपुर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अतिभारी बारिश हुई थी।

मौसम विभाग की चेतावनी
13 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, राजसमंद, टोंक, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं मध्यम दर्जे की बारिश। सिरोही में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

उधर, पश्चिमी राजस्थान में बाडमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली, जालौर और जोधपुर जिले में तेज हवाओं के साथ यलो अलर्ट। इसके अलावा 14, 15 और 16 जुलाई के लिए प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो तापमान भी 35 डिग्री से कम ही रहने की संभावना जताई जा रही है।

आकाशीय बिजली गिरने से 25 की मौत
मानसून मेहर लेकर आया है, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं नेे परेशानी खड़ी कर दी है। प्रदेश की बात की जाए तो पिछले तीन दिन के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान अब तक 25 लोगों की मौत दर्ज हो चुकी है।

अकेले 11 तो जयपुर में मर चुके हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की भारी बारिश होगी और उस दौरान आकाशीय बिजली की घटना भी होगी। ऐसे में प्रदेशवासियों को चाहिए कि वे उन स्थानों से दूर रहें जहां बिजली गिरने की खतरा सबसे ज्यादा होता है।


डेली न्यूज
जयपुर, 13 जुलाई
सिविल सेवा परीक्षा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, सहायक आचार्य, यूजीसी नेट जेआरफ (Civil Services Exam, Rajasthan Administrative Service, Assistant Professor, UGC NET JRF) के बाद अब कॉलेज शिक्षा विभाग (College Education Department ) युवाओं को रीट परीक्षा और बैंक परीक्षा (REET n bank exam) की तैयारी करवाएगा। युवा यह तैयारी कर सकेंगे 'ज्ञानसुधा' (Gyansudha) कार्यक्रम के जरिए जिसकी कॉलेज शिक्षा की ओर से लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसके साथ ही इस बुधवार को भारतीय सेना में सेवा के अवसर और उनके जुड़ी जानकारियों पर लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषि भारद्वाज और प्रतियोगी परीक्षाओं में भारतीय संविधन से संबंधित सामान्य ज्ञान पर पूर्व कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड के सत्र होंगे। इसी प्रकार शनिवार को होने वाले सत्रों में इंटरव्यू फेस करने के लिए और उसमें सफलता पाने के लिए प्रबंधन विकास संस्थान जयपुर के अध्यक्ष प्रो. रमेश अरोड़ा प्रशासनिक सेवाओं के लिए साक्षात्कार: स्वयं का श्रेष्ठ कैसे करें? विषय पर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसी दिन दूसरे सत्र में पुन: भारतीय संविधान से संबंधित सामान्य ज्ञान में पूछे जाने वाले प्रश्नों को लेकर पूर्व जिला कलेक्टर जगरूप सिंह सेशन लेंगे।
बिना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं क्लास अटैंड
उल्लेखनीय है कि कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से संचालित इस लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम से युवाओं का प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए मागनतो मिल रहा है साथ ही विषयपरक तैयारी, इंटरव्यू की तैयारी, करियर गाइडेंस और सक्सेस मंत्रा टिप्स भी मिल रहे हैं। पूरी तरह से निशुल्क इस प्रोग्राम की खासियत यह है कि जिन युवाओं से प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह भी बिना रजिस्ट्रेशन भी क्लास अटैंड कर सकते हैं। ज्ञानसुधा चैनल पर अभी तक लगभग 7300 युवा रजिस्डर्ड हैं और चैनल में लाइव सेशन देखने वाले युवाओं की संख्या एक लाख तीन हजार को पार कर चुकी है। अब तक कुल 16 सत्रों का आयोजन हो चुका है जिनके वीडियोज भी ज्ञानसुधा यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए हैं। इन चैनल पर अपलोड पाठ्य सामग्री को भी अब तक 7190 घंटे देखा जा चुका है।
अब तक अपलोड 350 से अधिक वीडियो
ज्ञानसुधा चैनल पर विभिन्न विषयों से संबंधित 350 से भी अधिक वीडियोज अपलोड किए जा चुके हैं। ज्ञानसुधा से जुड़े दर्शकों में सबसे अधिक 34 फीसदी महिलाएं हैं। सबसे अधिक 59.4 फीसदी लोग 18 से 24 साल की आयु के हैं। इसके बाद 18 फीसदी दर्शक 35 से 34 आयु वर्ग के हैं जबकि तीसरे स्थान पर 9 फीसदी दर्शक ऐसे भी हैं जो 33 से 44 साल की आयु वर्ग के हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रहे इन क्लासेज का फायदा उस आयु वर्ग के युवा ले रहे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं।
इनका कहना है,
ज्ञानसुधा में आयोजित होने वाले सत्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे युवाओं के साथ-साथ सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद हैं। इतना ही नहंी इन सेशन्स का फायदा शिक्षकों को भी मिलेगा। हमने सभी शिक्षकों को इन कार्यक्रमों की जानकारी विद्यार्थियों तक पंहुचाने के निर्देश दिए हैं। जिससे सही अपेक्षित लाभार्थी को सरकार के इन कार्यक्रमों का फायदा मिल सके।
विनोद भारद्वाज, राज्य कार्यक्रम समन्वयक
कॉलेज शिक्षा।

जयपुर
चाकसू थाना पुलिस ने एक अनोखा केस दर्ज किया है। एक बाबा पर आरोप है कि उसने लिवइन में कई महिलाओं को रखा है और सभी को तंत्र-मंत्र से वश में किया है। बाबा के तंत्र मंत्र के चलते ही सम्पन्न परिवार की होने के बाद भी ये अपने पीहर और ससुराल से अलग रह रही हैं। दर्ज केस में ऐसी तीन महिलाओं का जिक्र किया गया है। बाबा पर लाखों रुपए ठगने का भी आरोप है।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। चाकसू पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दी है और शिकायत के साथ ही कुछ सबूत भी दिए हैं। सरकारी शिक्षक अशोक ने पुलिस को बताया कि शाहनवाज नाम का एक व्यक्ति जो खुद को सीबीआई अफसर बताता है फेंसबुक पर। वह तंत्र मंत्र करता है और विवाहित महिलाओं को प्रसाद देकर अपने चंगुल में फंसाता है।

अशोक से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि अशोक की पत्नी और दो अन्य महिलाएं अपने पीहर और ससुराल को छोडकर कई महीनों से शहनवाज के साथ या उसके आसपास ही किराये के कमरों में रह रही है। अक्सर शहनवाज पूजा पाठ करने के नाम पर उनके पास आता है और लाखों रुपए ठगता है। एफआईआर में जिन तीन महिलाओं का जिक्र हैं उनमें से एक तो चाकसू क्षेत्र में ही सरकारी शिक्षका है।

अशोक ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं के अलावा चाकसू और सांगानेर क्षेत्र की कई विवाहित महिलाएं शाहनवाज के संपर्क मंे हैं। गौरतलब है कि इसी तरह का एक मामला कुछ दिन पहले हरमाड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किया था। हरमाड़ा क्षेत्र में ही स्थित एक आश्रम में रहने वाले बाबा पर कई महिलाओं से जबरन संबध बनाने का आरोप लगा था।


जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने आमेर में आकाशीय बिजली दुखांतिका में बचाव कार्यो को लेकर प्रशासन और स्थानीय लोगों की सराहना की है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि आमेर में बिजली गिरने की घटना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ स्थानीय लोगों ने शानदार तरीके से बचाव कार्यों में हिस्सा लिया। ये कार्य प्रशंसनीय है। गहलोत ने कहा कि दुर्गम पहाड़ी पर स्थित घटनास्थल पर जाकर घायलों को नीचे लाकर उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच सकी।गौरतलब हैं कि रविवार की शाम को आमेर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 जनों की मौत हो गई थी।

हुरतिंग खड़िया की मूर्ति का अनावरण
सीएम अशोक गहलोत ने आज अपने निवास से बांसवाड़ा में हुरतिंग खड़िया की मूर्ति का अनावरण किया। हुरतिंग खड़िया
कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के पति हैं। उनके कुशलगढ़ निवास पर बड़ी संख्या में समर्थक और अन्य जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इसके साथ ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे

जयपुर
ऑनलाइन शराब मंगाने के चक्कर में मानवरोवर निवासी एक महिला ने अपना खाता साफ कर लिया। दरअसल खाते से दो बार में 55 हजार से भी ज्यादा कैश निकाल लिया गया। तीसरी बार भी खाते से सत्तर हजार रुपए निकाले जा रहे थे, लेकिन इस दौरान महिला संभल गई और सभी तरह के ट्रांजेक्शन को ब्लाॅक कर दिया। बाद मे मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने मुंबई की लिकर कंपनी से ऑनलाइन शराब मंगाने का विज्ञापन देखा था और कुछ रुपए की शराब आॅर्डर की थी।

निशांत नाम के व्यक्ति से इस बारे मंे फोन पर बात हुई तो निशांत ने बताया कि पेटीएम के जरिए पेमेंट कर दें और आॅर्डर पहुंच जाएगा। पेमेंट किया तो निशांत ने पीडि़ता को फोन कर बताया कि आपके पास क्यू आर कोड आया होगा उसे स्कैन करो। स्कैन करते ही करीब 18 हजार रुपए साफ हो गए, जबकि शराब सिर्फ छह सौ रुपए की थी। निशांत ने फोन कर कहा कि गलती से ज्यादा पमेंट कट गया।

दूसरा क्यूआर कोड भेजा है उसे स्कैन कर लें और पहला वाला पेमेंट भ्ज्ञी वापस कर दूंगा। दूसरी बार कोड स्कैन किया तो खाते से करीब 35 हजार निकल गए। पीडिता ने निशांत को फोन किया और निशांत ने कहा कि जल्द ही छह सौ रुपए काटकर पेमेंट वापस कर रहा हूं। तीसरा कोड आएगा वह पेमेंट दे देगा। तीसरा कोड आया तो उसे स्कैन करने से पहले जांचा तो पता चला कि इस बार खाते से सत्तर हजार रुपए साफ हो रहे थे। लेकिन पीडिता ने खाता ब्लाॅक कर दिया। अब निशांत ने 55 हजार रुपए लौटाने से इंकार कर दिया। उधर ब्रह्म्पुरी थाना क्षेत्र में भी इसी तरह से ऑनलाइन शाॅपिंग के बहाने करीब 65 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित देशों में बच्चों को प्राथमिक शिक्षा से जोड़े रखने के लिए स्कूलों की कमी को अब तकनीक से पूरा किया जा रहा है। जून के आखिरी सप्ताह में अफ्रीकी देश मलावी में संसाधनों की कमी से जूझ रहे इस देश के बच्चों के लिए दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्कूल शुरू किया गया है। कम लागत वाले भवनों का निर्माण करने वाली अफ्रीकी कंपनी 14ट्रीज ने यूके के सीडीसी ग्रुप के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है।

अफ्रीका के मलावी में शुरू हुआ  दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्कूल

सीडीसी ग्रुप का दावा है कि इस तकनीक से स्कूल भवन बनाने में लागत तो कम आएगी ही समय भी बचेगा। इतना ही नहीं, नए भवनों के निर्माण से होने वाले कार्बन फुटप्रिंट्स (CARBON FOOTPRINTS) में भी 50 फीसदी की कमी आएगी। इस स्कूल की दीवारों को 3D प्रिंट की मदद से महज 12 घंटे में पूरा कर लिया जाता है। इसके बाद कारीगर इसमें खिड़की, दरवाजे, छत और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की फिटिंग कर देते हैं।

अफ्रीका के मलावी में शुरू हुआ  दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्कूल

70 साल का काम 10 साल में
आवास की कमी से जूझ रहे मालावी में स्कूलों की संख्या छात्रों के अनुपात में बहुत कम है। यूनिसेफ (UNICEF) के मुताबिक देश में 36 हजार कक्षाओं की जरुरत है, जिसे बनाने में करीब 70 वर्ष का समय लगेगा। हालांकि 14ट्रीज का कहना है कि 3D तकनीक की मदद से वे इतने स्कूज महज 10 सालों में तैयार कर देंगे। कंपनी अब केन्या, जिम्बाबवे और मैडागास्कर में भी ऐसे स्कूल बनाने जा रही है।

अफ्रीका के मलावी में शुरू हुआ  दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्कूल

स्कूल के बारे में खास-खास
-21 जून से पढ़ाई शुरू हुई इस 3D स्कूल में
-12 स्कूल थे मलावी के सलीमा जिले में इससे पहले
-18 घंटे में तैयार हुआ है यह स्कूल
-36 हजार क्लास रूम्स की जरुरत है मलावी में

अफ्रीका के मलावी में शुरू हुआ  दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड स्कूल
Tags:
  • technology

जयपुर। कांग्रेस की ओर से दस दिन तक मोदी सरकार और महंगाई के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज सेवादल की ओर से रैली और प्रदर्शन किया गया। सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत के नेतृत्व में राजधानी में बैलगाड़ी लेकर और गैस सिलेण्डर के साथ पहले रैली निकाली गई और उसके बाद पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।।

रैली में जमकर नारेबाजी, दिखाई तख्तियां—
सेवादल की ओर से प्रदेश में सभी जिला पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी इलाकों में पेट्रोल पंप पर पहुंचकर गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाले। साथ ही जनता से हस्ताक्षर कराकर उन्हें बताएं कि मोदी सरकार के राज में आम आदमी की जेब खाली हो गई है। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढाए जा रहे है। इसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी इसको लेकर लगातार आंदोलन करती रहेगी। इसके बाद आज ये सभी जिलों में कार्यक्रम किया जा रहा है।

बनीपार्क मुख्यालय से निकली रैली— सेवादल की ओर से सवेरे 11 बजे बनीपार्क स्थित मुख्यालय से कार्यकर्ता रैली के रूप में निकलें और बैलगाड़ी पर बैठकर कलेक्टे्ट तक पहुंचे। कार्यकर्ता रैली के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियों पर पोस्टर लगाकर उसमें पिछले सात साल के दौरान बढे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को बताया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया और महंगाई और मोदी सरकार की खिलाफत की। रैली में महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ ले आई जबकि अभी कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है। रैली में कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं दिखी।

जयपुर
शहर में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही पुलिस टीम पर अब हमला होने लगा है। तस्करों को पुलिस की ये कार्रवाई अब रास नहीं आ रही है। करधनी थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस पर हमला किया गया है। हमला जिस जगह पर किया गया वहां पर कुछ दिन पहले ही पुलिस टीम ने स्मैकचियों को पकडा था और उनसे पूछताछ के आधार पर फिर से गश्त की जा रही थी ताकि अन्य नशेडियों को पकडा जा सके।

लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब स्मैकची और नशेड़ी हमला करने लगे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद करधनी थाने में सीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल मनोज शर्मा ने केस दर्ज कराया है। मनोज ने पुलिस को बताया कि करधनी क्षेत्र में स्थित नांगल जैसा बोहरा जाने वाले रोड पर पानी की टंकी के नजदीक से कुछ दिन पहले नशेडि़यों को पकडा गया था। इसी जगह और आसपास और नशेडि़यों के होने के बारे में सूचना मिली थी और इसी सूचना के आधार पर टीम के सदस्य अलग अलग सर्च कर रहे थे।

लेकिन सर्च के दौरान बाइक पर दो युवक आए और उन्होने धक्का मुक्की कर मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया लेकिन वे गलियों मंे ओझल हो गए। मनोज ने पुलिस को बताया कि ये बदमाश उन्हीं में से एक हैं जिनकों पिछले दिनों पकडा गया था। आसपास लगे सीसी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

भारत के कुछ शहरों की आब-ओ-हवा को दुनिया की सबसे जहरीली हवा की सूची में शामिल किया गया है। लेकिन ओडिशा के अंतर्यामी साहू इस तस्वीर को अकेले ही बदलने में जुटे हुए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध हवा, छांव और हरियाली केसाथ ग्रीन जोन विकसित करने के लिए वे अब तक 30 हजार से ज्यादा पौधे रोप चुके हैं। इतना ही नहीं, हाथ से बने पोस्टर के जरिए वे लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए जागरूक करते हैं।

आने वाली पीढ़ी को 75 साल के अध्यापक ने दी 30 हजार पौधों की विरासत

2004 तक लगाए 10 हज़ार पौधे
पेशे से अध्यापक रहे साहू ने 11 साल की उम्र में पहला पौधा लगया था। अब 75 साल के हो चुके साहू अपने गांव, सड़क के दोनों किनारों पर, खाली पड़ी जमीन, सार्वजनिक पार्क और स्कूल परिसर में हजारों पौधे लगा चुके हैं। वर्ष 2004 तक उन्होंने अकेले ही 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जबकि बाकी 20 हजार उन्होंने छात्रों के साथ मिलकर रोपे हैं।

आने वाली पीढ़ी को 75 साल के अध्यापक ने दी 30 हजार पौधों की विरासत

वे दुर्लभ प्रजाति के करीब 40 स्थानीय पेड़-पौधों के बीजों को सहेजने का काम भी कर रहे हैं। वे लोगों को बीज भी देते हैं। उनके लगाए पौधों में बरगद, पीपल, बील, साल, नीम, शीशम और फलदार पौधे शामिल हैं।

Tags:
  • special

बेल्जियम (Belgium) के एक अनजान व्यक्ति ने ऐसा एआइ सिस्टम (artificial intelligence या कृत्रिम बुद्धिमत्ता) विकसित की है जो सरकारी बैठकों में गवर्नमेंट अधिकारियों और राजनेताओं द्वारा उनके मोबाइल पर बिताए जाने वाले समय को न केवल फीसदी में मापता है बल्कि सरेआम अपने सोशल मीडिया अकाउंट @TheFlemishScrollers (social media) पर उन्हें शर्मिन्दा भी करता है। 'ड्राइज डीपूर्टर' (Dries Depoorter) नाम के इस टूल को बनाने का विचार संभवत: दो साल पहले फ्लेमिश मंत्री-राष्ट्रपति, जान जंबोनी की उस हरकत के बाद आया होगा जब वे एक महत्त्वपूर्ण सरकारी बैठक में एंग्री बर्ड्स गेम खेलते हुए पकड़े गए थे।

ज़रूरी मीटिंग में राजनेता नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल एआइ रखेगी नजर

सिर्फ मोबाइल यूज़र्स पर रखता नज़र
यह टूल राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों के काम के समय मोबाइल उपयोग के प्रतिशत को 'द फ्लेमिश स्क्रॉलर्स' ट्विटर अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से टैग कर पब्लिक के सामने उन्हें बेनकाब भी करता है। गौरतलब है कि, मशीन लर्निंग प्रोग्राम केवल मोबाइल पर सिर झुकाए अधिकारियों और मंत्रियों की ही पहचान करता है। अगर कोई अपने लैपटॉप याय टैबलेट को देख रहा है तो सिस्टम उसे नजरअंदाज कर देता है।

ज़रूरी मीटिंग में राजनेता नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल एआइ रखेगी नजर

ऐसे पकड़ता है कामचोरी
मोबाइल उपयोग को देखने के लिए प्रोग्राम एआइ की मदद से बैठकों के सीधा प्रसारण, यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो और सोशल मीडिया से डाटा संग्रहीत करता है। विरोध जताने पर अकाउंट से उन्हें अपने काम पर ध्यान देने की हिदायत भी आती है।

ज़रूरी मीटिंग में राजनेता नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल एआइ रखेगी नजर
Tags:
  • technology

जयपुर।

झालावाड़ के कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड की 'ग्राउंड रिपोर्ट' जानने के लिए प्रदेश भाजपा का तीन सदस्यीय जांच दल आज झालरापाटन पहुंचेगा। जांच दल मृतक कृष्णा वाल्मीकि के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधवाएगा। फिर परिजनों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेगा। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अब तक की जांच के बारे में जानकारी भी ले सकता है।

 

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा ने कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर बनाई गई इस कमेटी में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को शामिल किया गया है।

 

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने पत्रिका को बताया कि जाँच दल के तीनों सदस्य आज पहले कोटा पहुंचेंगे और उसके बाद दोपहर तीन बजे तक झालरापाटन पहुंचकर मृतक परिजनों से मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की कोशिश हर पहलू की बारीकी से पड़ताल करके तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश नेतृत्व को पेश करने की रहेगी।

 

परिजनों को मुआवजा, सरकारी नौकरी दे सरकार

झालावाड़ के झालरापाटन में कृष्णा वाल्मीकि हत्या मामले में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांश शर्मा ने वाल्मीकि के परिजनों को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है। शर्मा ने कांग्रेस सरकार को दलित विरोधी बताया और कहा कि गहलोत सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी अनदेखी कर रही है। जिससे दलित समाज में रोष है। वाल्मीकि की हत्या के बाद भी पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की। मामला उछलने पर एसपी के निर्देश के बाद धाराएं जोड़ी गई।

 

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर किसके इशारे पर एससी—एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की गई। शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर अपराध कम नहीं हुए तो युवा मोर्चा दलित अत्याचारों के खिलाफ जिलों में आंदोलन करेगा।

जयपुर।

प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल अपनी ही भाजपा पार्टी की सरकार पर बढ़ते अपराध का आरोप लगा बैठे। अब उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये पूरा वाकया सोमवार को एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुआ।

 

जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार में बढ़ते अपराध और चरमराई कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से हनुमानगढ़ में विरोध-प्रदर्शन हुआ। मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट पहुंचे। जिसके बाद हुई सभा को मेघवाल ने सम्बोधित किया।

... और फिसल गई ज़बान
कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की ज़बां फिसल गई। उन्होंने कांग्रेस की जगह भाजपा का ज़िक्र करते हुए आरोप लगा डाले। उन्होंने कहा, 'जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से गरीब, दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।'

नेताजी को इस दौरान अपनी गलती का आभास भी नहीं हुआ, जबकि वहां मौजूद कार्यकर्ता ये सुनकर हक्के-बक्के रह गए। हालांकि मेघवाल को ना तो किसी ने रोका और ना टोका। बाद में इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बना रहा।

एक खत मां के नाम...

Tuesday 13 July 2021 08:48 AM UTC+00

- जवाहर सर्किल इलाके में मृत मिली नवजात

- श्वानों की निवाला बनाने की थी तैयारी -परिजनों की तलाश शुरू


मां,
आपको पता है, जब पहली बार मुझे आपके गर्भ में जिंदगी मिली थी, उसी दिन से मैंने अपने आपको सबसे ज्यादा भाग्यशाली मान लिया था। मैंने सोचा था कि जब मैं इस दुनिया में आउंगी तो मुझे देख आपका चेहरा खिल उठेगा। आप मुझे प्यार से गोद में उठाकर दुलार करोगी, मेरा माथा चूमोगी। पूरा परिवार खुशियों से झूम उठेगा। पूरा परिवार मुझे निहारेगा, मेरी नजरें उतारेगा। कोई कहेगा अरे इसे संभालकर उठाओ, कोई समझाएगा ऐसे गोदी नहीं लेते, ठीक से लो। मुझे दुआएं देंगे। आशीर्वाद देंगें। लेकिन ये क्या, मेरे जन्म पर पूरे घर में मातम सा छा गया। मुझे न किसी ने प्यार से देखा, न दुलारा। मैं टकटकी लगाए सबको देख रही थी, शायद मेरी मासूमियत देखकर किसी को मुझपर प्यार आ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोद की गर्मी मिलने की जगह मुझे गंदगी में फेंक दिया गया। जिस बच्चे को लोग पकड़े भी धोकर पहनाते हैं, उसे भूखे श्वानों और सूअरों के बीच फेंक दिया गया। जब मेरे कोमल शरीर में कांटे और गंदगी चुभी तो क्या बताउं मां, क्या बीती मुझपर। जब भूखे श्वान मेरी तरफ मुझे खाने को दौड़े तो सच बताउं मां मेरा दिल बैठ गया। मेरा कोमल शरीर वो दर्द और पीड़ा कहां झेल पाता। जब वो नुकीले दांत मेरे शरीर पर लगे तो मेरी सारी उम्मीदें खून बनकर बह गई। सांसें उखड़ गईं मेरी। ये खत आपके नाम इसलिए, क्योंकि आपसे मेरा रिश्ता नौ माह ज्यादा का है। खैर अलविदा।
कचरे में, नालियों में, पार्क की बैंचों और झाड़ियों में फेंका गया हर नवजात शायद अगर बोल पाता तो उसकी भावनाएं कुछ ऐसी ही होती। आए दिन शहर में नवजातों को फेंके जाने के मामले सामने आ रहे हैं। जबकी शहरभर में कई जगह पालनों की व्यवस्था है। कई मांएं हैं जो इन बच्चों को दुलार देने के लिए तरस रही हैं। कई पिता है जो उनका जीवन संवारना चाहते हैं। कई परिवार हैं, जो उनकी अठखेलियां देखकर खुश होना चाहते हैं।

आज फिर मिली नवजात

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में आज सुबह खाली भूखंड में मृत नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या पुलिस का मानना है कि परिजनों ने जन्म के बाद बच्ची को छुटकारा पाने के लिहाज से कचरे के ढेर में फेंका। 12 घंटे पहले जन्म की बात सामने आ रही है। पुलिस बच्ची फेंकने वालों की तलाश में जुट गई है।जानकारी के अनुसार सुबह वॉक पर निकले विनोभा नगर निवासी मनोज कुमार धौलीवाल ने मृत नवजात के बारे में पुलिस को सबसे पहले बताया। सूचना पर पहुंची जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस के मुताबिक मनोज आज मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जैसे ही वो खाली भूखंड के पास से गुजरे वहां श्वानों की हलचल देखकर रुक गए। ध्यान से देखा तो खाली भूखंड में कचरे का ढेर लगा था। जगह-जगह गंदगी और झाड़-झंखाड़ से पूरा भूखंड अटा हुआ था। श्वान आपस में लड़ रहे थे और कचरे के ढेर की ओर मुंह मार रहे थे। करीब जाकर देखा तो कपड़े में एक नवजात बच्ची लिपटी हुई थी। कुछ घंटे पहले जन्मीं बच्ची की मौत हो चुकी थी। उसकी गर्भनाल तक नहीं काटी गई थी। मनोज ने श्वानों को वहां से भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। उधर, पुलिस का कहना है कि बच्ची के जन्म के बारे में आसपास के निजी और सरकारी अस्पतालों में जांच की जा रही है ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके। आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।


- जनकल्याण की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गति में आएगी तेजी

जयपुर। राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए सौ करोड़ रुपए की राशि जारी करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सुचारू संचालन तथा विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।
गहलोत ने जनजाति जनभागीदारी योजना में 10 करोड़, मारवाड़ संभाग के जनजाति समुदाय के कार्यक्रम के लिए 15 करोड़, सामुदायिक वन अधिकार क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़, आवासीय विद्यालयों में क्षमता विकसित करने के लिए 10 करोड़, कुपोषण, टीबी, सिकल सेल्स के रोगियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5 करोड़, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों की रैंकिंग सुधार को लेकर सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

इसी प्रकार टीआरआई प्रांगण में जनजाति म्यूजियम के विकास के लिए 3 करोड़, खेल छात्रावासों को खेल अकादमी में क्रमोन्नत करने तथा नवीन खेल अकादमी के निर्माण के लिए 5 करोड़, मां बाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 10 करोड़, डेयरी, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, कुसुम, कौशल उन्नयन के माध्यम से जनजाति परिवारों की आय बढ़ाने के लिए 10 करोड़ तथा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता, कोचिंग, गेस्ट फेकल्टी सहित अन्य गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द

प्रदेश में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द हो जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250 पदों पर सीधी भर्ती को मंजूदी दे दी। इस मंजूरी से आर्थिक एवं सांख्यिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित राज्य के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संवर्ग के लंबे समय से रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। इससे इन विभागों में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे।


- जनकल्याण की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गति में आएगी तेजी

जयपुर। राज्य सरकार ने जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए सौ करोड़ रुपए की राशि जारी करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के सुचारू संचालन तथा विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

गहलोत ने जनजाति जनभागीदारी योजना में 10 करोड़, मारवाड़ संभाग के जनजाति समुदाय के कार्यक्रम के लिए 15 करोड़, सामुदायिक वन अधिकार क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़, आवासीय विद्यालयों में क्षमता विकसित करने के लिए 10 करोड़, कुपोषण, टीबी, सिकल सेल्स के रोगियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 5 करोड़, आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों की रैंकिंग सुधार को लेकर सुविधाओं के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

इसी प्रकार टीआरआई प्रांगण में जनजाति म्यूजियम के विकास के लिए 3 करोड़, खेल छात्रावासों को खेल अकादमी में क्रमोन्नत करने तथा नवीन खेल अकादमी के निर्माण के लिए 5 करोड़, मां बाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 10 करोड़, डेयरी, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, कुसुम, कौशल उन्नयन के माध्यम से जनजाति परिवारों की आय बढ़ाने के लिए 10 करोड़ तथा विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता, कोचिंग, गेस्ट फेकल्टी सहित अन्य गतिविधियों के लिए 12 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।

सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द

प्रदेश में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित 468 पदों पर सीधी भर्ती जल्द हो जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 218 एवं संगणक के 250 पदों पर सीधी भर्ती को मंजूदी दे दी। इस मंजूरी से आर्थिक एवं सांख्यिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित राज्य के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संवर्ग के लंबे समय से रिक्त पदों को भरा जा सकेगा। इससे इन विभागों में विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे।

जयपुर।

भाजपा मुख्यालय के बाहर मंगलवार को एक बार फिर तनातनी देखने को मिली। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सेवादल की रैली के दौरान भाजपा मुख्यालय के बाहर नारेबाजी को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चेताया कि भाजपा मुख्यालय के बाहर से रैली और प्रदर्शन की आखिर अनुमति क्यों दी जा रही है ? कार्यकर्ताओं ने साफ किया कि यह गलत परंपरा है और इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। अगर भविष्य में फिर इस तरह का हंगामा हुआ तो हम पुलिस का भी विरोध करेंगे।

दरअसल महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सेवादल की रैली भाजपा मुख्यालय के बाहर से निकली तो कार्यकर्ताओं ने वहां रुककर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने बेरिकेडिंग करके पहले ही रास्ता रोक दिया था। जैसे ही रैली वहां से निकली तो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और पुलिस से उनकी तनातनी हो गई। इस दौरान एसपी एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाए जाने का भी विरोध किया और बैरिकेडिंग गिरा दी। इसके बाद एडिशनल एसपी अवनीश शर्मा से भी उनका विवाद हो गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पिलानिया और युवा मोर्चा नेता विक्रम शेखावत ने कहा कि रैली—प्रदर्शन के दौरान भाजपा मुख्यालय के बाहर इस तरह का विरोध—प्रदर्शन सही नहीं है। पुलिस मूकदर्शक की तरह खड़ी रहती है और कोई भी हंगाम करके चला जाता है। यह हमारे लिए मंदिर है। अगर आइंदा इस तरह विरोध—प्रदर्शन हुआ तो पुलिस का भी विरोध किया जाएगा।

पिछले दिनों में कई बार हुआ हंगामा

पिछले दिनों भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के प्रदर्शन के दौरान भी भाजयुमो कार्यकर्ता और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी। जाट नेता शीशराम ओला पर बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया की विवादित टिप्पणी मामले में भी जाट महासभा के युवकों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका था। तब भी भाजपा कार्यकर्ता और जाट समाज के प्रदर्शनकारी आमने-सामने हुए थे। अब कांग्रेस सेवा दल की रैली के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

जयपुर। बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। 7 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों के के तहत मंगलवार को सातवें दिन कांग्रेस सेवादल ने महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल किया और विरोध प्रदर्शन करते हुए गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली।

साथ ही पीपे और घंटियां बजाते हुए पैदल मार्च भी निकाला। पैदल मार्च के दौरान भाजपा कार्यालय के बाहर भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए जिस पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा।

बनीपार्क से 22 गोदाम तक निकाला पैदल मार्च
महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे बनीपार्क स्थित मुख्यालय पर एकत्र हुए और यहां से महंगाई के विरोध में पैदल मार्च करते हुए करीब 8 किलोमीटर का सफर तय कर 22 गोदाम सर्किल पहुंचकर पैदल मार्च समाप्त किया। सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली वही महंगाई के खिलाफ विरोध का अनूठा प्रयोग करते हुए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने रसोई गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाली, शव यात्रा को बारी-बारी से कांग्रेस कार्यकर्ता कंधा देते रहे। वहीं पैदल मार्च के दौरान ही ऊंट गाड़ियों के काफिले भी साथ-साथ चल रहे थे जिस पर कांग्रेस सेवादल की महिला कार्यकर्ता सवार थी।

पैदल मार्च के दौरान सेवादल कार्यकर्ताओं ने थाली घंटियां और पीपे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च के दौरान ही कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान के जरिए मोदी सरकार के खिलाफ समर्थन जुटाया।

भाजपा कार्यालय के बाहर हुए आमने-सामने
इधर कांग्रेस सेवादल का पैदल मार्च जैसे ही भाजपा कार्यालय के बाहर से गुजरा तो कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर रुककर करीब 10 मिनट तक थाली और पीपे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान भाजपा कार्यालय से भी भाजपा कार्यकर्ता बाहर निकल आए और दोनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई जिस पर पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग-अलग किया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की की दरों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लगातार महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कांग्रेस के अग्रिम संगठनों,विभाग- प्रकोष्ठ की ओर से अलग-अलग दिन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

 

अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 16 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म 'तूफान' के प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर फरहान अख्तर, डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा और एक्ट्रेस मृणाल पांडे्य मीडिया से रूबरू हुए। फरहान ने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार एक बॉक्सर का है, जो स्ट्रीट से बॉक्सिंग रिंग तक पहुंचता है। इसकी प्रिपरेशन के लिए मैंने दो साल मेहनत की, एक एथलीट जिस तरह स्पोट्स से जुड़े पूरे प्रोटाकॉल अपनाता है, वैसे ही मैंने भी एक-एक रूल को फॉलो किया है। यहां तक की ऐसी बहुत सी चीजों और फूड को छोडऩा पड़ा, जो मुझे बेहद पसंद था। 'भाग मिल्खा भाग' के बाद यह मेरी दूसरी स्पोट्स फिल्म थी, ऐसे में मुझ पर एक प्रेशर यह भी था कि पहली फिल्म में की गई मेहनत से ज्यादा इसमें करूं, ताकि दर्शकों को कुछ अलग अहसास करवा सकूं।

काफी कुछ सीखने को मिला

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कहा कि जब पहली बार राकेश सर से मिली थी, उन्होंने पूरे टाइम मेरे और फैमिली के बारे में पूछा। यह मेरे लिए बहुत खास लम्हा था, जब घर पहुंची और पापा को इस बारे में बताया तो वे भी बहुत खुश हुए। फिल्म में इतने बड़े निर्देशक और एक्टर साथ जुड़े थे, ऐसे में दोनों से बहुत कुछ सीखने को मिला। फरहान किस तरह अपने किरदार को मजबूत बनाते हैं और मेहरा सर किस तरह कहानी को एक असरदार बनाते हैं, यह समझना बहुत खास रहा। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि इस फिल्म का आइडिया सबसे पहले फरहान के पास ही आया था और जब उन्होंने इसका ब्रीफ किया तो ऐसा लगा कि मैं कहानी के साथ बात कर रहा हूं, ऐसे में हमने इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया।

Tags:
  • patrika-plus

Jaipur प्रदेश (Rajasthan Corona Update) में कोरोना संक्रमण से राहत लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को बड़ी राहत यों भी रही कि सिर्फ 8 जिलों से नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 25 जिलों में इन नए मामलों की संख्या शून्य दर्ज की गई है। इनमें भी सर्वाधिक 10 मरीज जयपुर में मिले हैं, जबकि अन्य जिलों में यह संख्या और भी कम रही। वहीं मौतों से भी राहत है, कोरोना से इस दिन कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या अब 613 ही रह गई हैं।

यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 10, अलवर में 6, सीकर में 5, श्रीगंगानगर 2, नागौर 2, उदयपुर, बारां, बीकानेर में एक-एक नया मरीज मिला है।

इन जिलों में शून्य रही संख्या
अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही और टोंक में कोई नया मरीज नहीं मिला है।(Rajasthan Corona Update)

अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. कोरोना के कारण बन्द हुए सिनेमाघरों को वापस खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सिनेमाघरों में काम करने वाले कर्मचारी महीनों बाद ऑडिटोरियम के भीतर पहुंचे और बड़े पर्दे पर रोशनी देखी तो आंखें भर आईं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघर खोलने की छूट दी है। इसकी गाइडलाइन जारी होने के बाद संचालक अपने कर्मचारियों को काम पर बुला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सप्ताहभर में शहर के सिनेमाघर दर्शकों के लिए पूरी तरह चालू हो जाएंगे। इसके लिए साफ-सफाई, मार्किंग, बैठक व्यवस्था की जा रही है। तकनीकी स्टाफ स्क्रीनिंग से जुड़ी मशीनरी की सर्विसि में जुट गया है।

पुरानी फिल्मों से होगी वापसी

जानकारी के मुताबिक मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर्स अब फिल्म रिलीज को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स से सम्पर्क में जुट गए हैं। अभी नई फिल्मों की रिलीज संभव नहीं है, ऐसे में पुरानी फिल्में ही दिखाने की तैयारी है। कुछ जगह पुरानी सुपरहिट फिल्में दिखाई जाएंगी।

वैक्सीन लगवा चुके दर्शकों को मिलेगा प्रवेश
गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमाघर 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुलेंगे। उन्हीं दर्शकों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा रखी हो। सिनेमाघर संचालक अपनी वेबसाइट और टिकट विंडो पर इसकी जानाकारी देंगे। ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी अपने वैक्सीनेशन की जानकारी देनी होगी।

दिल को सुकून मिला

एक सिनेमाघर से 30 साल से जुड़े कर्मचारी ने बताया, महीनों बाद ऑडिटोरियम में प्रवेश किया तो दिल को बहुत सुकून मिला। कई कर्मचारियों की नौकरी तो चली गई थी। अब सिनेमाघर खुल रहे हैं तो ऐसे कर्मचारियों को फिर से काम पर बुलाया जा रहा है।

Tags:
  • patrika-plus

जयपुर।

भाजपा में चल रही गुटबाजी के बीच कई नेता इन दिनों अपनी सियासी जमीन मजबूत करते नजर आ रहे हैं। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी इन दिनों इसी काम में जुटे हैं। पार्टी के धरने-प्रदर्शनों से दूर रहकर मीणा इन दिनों कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते दिख रहे हैं। पिछले दो-तीन महीनों में मीणा ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेताया है। हालांकि उन्होंने पार्टी को सर्वोपरि बताया।

लंबे समय तक भाजपा में लौटे मीणा को पार्टी ने राज्यसभा से सांसद बनाया। इसके बाद मीणा अपने पुराने अंदाज में विरोध—प्रदर्शन कर ताकत दिखा रहे हैं। खास बात यह है कि ये विरोध—प्रदर्शन पार्टी के बैनर तले नहीं बल्कि खुद मीणा के दमखम पर हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों में पार्टी का कोई दूसरा नेता नजर भी नहीं आ रहा है। इस दौरान यह सवाल भी उठ रहा है आखिर वो पार्टी से अलग-थलग इस तरह के प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं।

ये प्रदर्शन करते दिखे मीणा

—दो जून को सवाई माधोपुर में हुई हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर विरोध—प्रदर्शन

—19 जून कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों को सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना

—28 जून को कम्प्यूटर शिक्षकों की मांग को लेकर आवाज बुलंद की

—1 जुलाई को महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार को लेकर कमिश्नरेट पहुंचे, आईबी को भनक तक नहीं लग पाई

—2 जुलाई को लालसोट पुलिस थाने के बाहर दिया धरना

—7 जुलाई को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन को कई मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपा

—8 जुलाई को जनजाति क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर डीजीपी एमएल लाठर से मिलकर दिया ज्ञापन

—9 जुलाई को जयपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की नियमितिकरण की मांग को लेकर टोंक रोड जाम किया

—11 जुलाई को बिजली निगम की उपभोक्ताओं से लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति विरोध में जवाहर सर्किल पर धरना

अनुराग त्रिवेदी
जयपुर. कोरोना के कारण बन्द हुए सिनेमाघरों को वापस खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सिनेमाघरों में काम करने वाले कर्मचारी महीनों बाद ऑडिटोरियम के भीतर पहुंचे और बड़े पर्दे पर रोशनी देखी तो आंखें भर आईं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघर खोलने की छूट दी है। इसकी गाइडलाइन जारी होने के बाद संचालक अपने कर्मचारियों को काम पर बुला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सप्ताहभर में शहर के सिनेमाघर दर्शकों के लिए पूरी तरह चालू हो जाएंगे। इसके लिए साफ-सफाई, मार्किंग, बैठक व्यवस्था की जा रही है। तकनीकी स्टाफ स्क्रीनिंग से जुड़ी मशीनरी की सर्विसि में जुट गया है।

पुरानी फिल्मों से होगी वापसी

जानकारी के मुताबिक मल्टीप्लेक्स और सिंगल थिएटर्स अब फिल्म रिलीज को लेकर डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्जीबिटर्स से सम्पर्क में जुट गए हैं। अभी नई फिल्मों की रिलीज संभव नहीं है, ऐसे में पुरानी फिल्में ही दिखाने की तैयारी है। कुछ जगह पुरानी सुपरहिट फिल्में दिखाई जाएंगी।

वैक्सीन लगवा चुके दर्शकों को मिलेगा प्रवेश
गाइडलाइन के मुताबिक सिनेमाघर 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुलेंगे। उन्हीं दर्शकों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा रखी हो। सिनेमाघर संचालक अपनी वेबसाइट और टिकट विंडो पर इसकी जानाकारी देंगे। ऑनलाइन टिकट लेने वालों को भी अपने वैक्सीनेशन की जानकारी देनी होगी।

दिल को सुकून मिला

एक सिनेमाघर से 30 साल से जुड़े कर्मचारी ने बताया, महीनों बाद ऑडिटोरियम में प्रवेश किया तो दिल को बहुत सुकून मिला। कई कर्मचारियों की नौकरी तो चली गई थी। अब सिनेमाघर खुल रहे हैं तो ऐसे कर्मचारियों को फिर से काम पर बुलाया जा रहा है।

Tags:
  • patrika-plus



जयपुर, 13 जुलाई। जेकेके की ओर से पिछवाई कला पर आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन सेशन का मंगलवार को समापन हुआ। इससे पूर्व प्रतिभागियों ने दिनेश सोनी से पिछवाई कला शैली में शेडिंग और विवरण जोडऩे की तकनीक सीखी। सेशन में सोनी ने पिछले सेशन में शुरू की श्रीनाथजी मुख की पेंटिंग में कलरिंग को जारी रखा। उन्होंने चेहरे के विभिन्न हिस्सों के लिए पर्शीयन नीले और काले रंग के मिश्रण का इस्तेमाल किया। उन्होंने समझाया कि रंग पतला होना चाहिए नहीं तो रंग की मोटी परत फटने लगती है। उन्होंने पलकों के ऊपर के क्षेत्र को तिलक, आंखों और मोतियों को सफेद रंग से रंग दिया। उन्होंने कहा कि श्रीनाथजी का मुख सजावट पर आधारित है। इसे जितना अच्छा सजाया जाएगाए यह उतना ही सुंदर लगेगा।

जयपुर जिले में सोमवार को 5 मरीज मिले, वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 10 दर्ज की गई। जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, वहीं संख्या में यह उतार-चढ़ाव जारी है। जयपुर के सोडाला में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ब्रहमपुरी, हसनपुरा, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, सांगानेर और टोंक रोड में एक-एक नया मरीज मिला है।

जयपुर।

सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण व अन्य मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा टोंक रोड जाम करने के खिलाफ ज्योति नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस एफआईआर को मीणा ने राजनीतिक द्वैषतापूर्ण की गई कार्रवाई करार दिया है। इस संबंध में किरोड़ी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डीजीपी एमएल लाठर और कमिश्नर को पत्र लिखकर मुकदमे का निस्तारण करने की मांग की है।

मीणा ने कहा कि ग्रेटर तथा हेरिटेज नगर निगम के सफाई कर्मियों के नियमितीकरण, बकाया वेतन का एरियर और सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव कराने की मांग को 400 से 500 सफाईकर्मी नगर निगम कार्यालय में एकत्रित हुए थे। इन्हें प्रशासन द्वारा बाहर निकाल दिया गया। इमैं भी ग्रेटर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया जहां पुलिस ने निगम कार्यालय में घुसने से रोका, जिसके कारण हम सभी को टोंक रोड पर नगर निगम कार्यालय के सामने खड़ा रहना पड़ा। उस समय यातायात में हमने किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डाला। कुछ समय नगर निगम कार्यालय के बाहर रुकने के बाद स्वास्थ्य शासन विभाग के निदेशक ने हमें अंदर बुला लिया और समझौता वार्ता के बाद सभी सफाई कर्मचारी तितर-बितर हो गए। मगर राजनीतिक दबाव में पुलिस द्वारा मुझ सहित अनेक सफाई कर्मियों को नामजद एक एफआईआर की गई है। जो द्वैषतापूर्ण कार्रवाई है।

कांग्रेस के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं ?

किरोड़ीलाल ने लिखा कि सत्ताधारी कांग्रेस ने 7 से 13 जुलाई तक पूरे राज्य में महंगाई के विरोध में बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किए गए। जहां धारा 144 के साथ कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं हुई। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज नहीं की गई क्योंकि वह सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता और नेता थे। जबकि हमने मौखिक अनुमति लेने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा था, जहां सभी ने मास्क लगा रखे थे तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी की थी। इस प्रकार की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किया जाना किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

ओडिशा के भद्रक में मिला दुर्लभ पीला कछुआ
करीब 2 किलो वजन, अनोखा पीले रंग
जयपुर। ओडिशा के भद्रक जिले में पीले रंग का एक दुर्लभ कछुआ देखा गया और उसे सुरक्षित रूप से बचा लिया गया।
सूत्रों के अनुसार भद्रक जिले के चांदबली प्रखंड के एक स्थानीय स्कूल शिक्षक ने सोमवार को करीब 2 किलो वजनी अनोखे पीले रंग के कछुए को बचाया। उन्होंने स्थानीय वन अधिकारियों को सूचित किया और कछुआ उन्हें सौंप दिया। दुर्लभ कछुए को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में उनके घर पर जमा हो गए। बाद में वन अधिकारियों ने कछुए को बैतरनी नदी में छोड़ा। ओडिशा के प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ), वन्यजीव शशि पॉल ने बताया कि 12 जुलाई को चंदबली वन्यजीव रेंज से बैतरनी नदी से एक अल्बिनो इंडियन फ्लैपशेल कछुए (लिसेमी का पंक्टाटा) को बचाया गया था। इसे पशु चिकित्सक से परामर्श के बाद छोड़ा गया था। पिछले साल इसी महीने, बालासोर जिले के सोरो ब्लॉक के सुजानपुर गांव से स्थानीय लोगों के एक समूह ने एक पीले कछुए को बचाया था। उस वक्त सांप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

जयपुर. जेडीए की ओर से इस मानसून में 50 हैक्टेयर भूमि पर 25 हजार पौधे लगाकर ऑक्सीजोन विकसित करने की योजना है। वुडलैंड पार्क योजना के तहत जेडीए की उद्यान शाखा इस काम को करेगी। मंगलवार को हुई बैठक में आयुक्त ने कहा कि शहर के बीचों-बीच जो जगह खाली हैं, वहां पर सघन पौधे लगाए जाएं। सजावटी पौधों की बजाय पांच से दस फीट ऊंचे फलदार, फूलदार और छायादार पौधे लगाए जाएं। बैठक में तय हुआ कि जोन-7, 10, 11, 13 व 14 के अलावा जेडीए की विभिन्न योजनाओं में पार्क के लिए आरक्षित भूमियों पर सघन वृक्षारोपण किया जायेगा।
जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की आरक्षित भूमि पर सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजन विकसित किया जाएगा। ये पेड़ आबादी के बीच एक साथ लगाए जाएंगे। प्रति हैक्टेयर भूमि पर 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया है।

ये पेड़ लगाए जाएंगे
नीम, शीशम, पिलकन, मोलश्री, करंज, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, अर्जुन, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, पुत्रंजीवा, अमलताश, गुलमोहर, जकरंडा, स्पेथोडिया, कचनार, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, जामुन, शहतूत, इमली, आंवला, आम, बीलपत्र लगाए जाएंगे।




जयपुर। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का कहना है कि राजनीति में आने के लिए शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण होना जरुरी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में पढ़े लिखे लोग ही होने चाहिए। साथ ही बच्चों से वादा किया कि यदि ऐसा बिल आता है तो वे इसका समर्थन करेंगे। दरअसल, यह बात उन्होंने फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी द्वारा प्रायोजित रचनात्मक मंच डिजिटल बाल मेला के सीजन.दो में बच्चों से संवाद के दौरान कही। हुआ यूं कि इस संवाद में कुशलगढ़ की माही गादिया ने पूछा कि जिस तरह आईपीएस के लिए यूपीएससी, डॉक्टर बनने के लिए नीट जैसी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, उसी तरह राजनीति में आने के लिए कोई एजुकेशनल लेवल क्यों नहीं तय होता है? इस सवाल के जवाब में डांगी ने यह बात कही। साथ ही बच्चों को लोकसभा और राज्यसभा के बीच का अंतर भी बताया।
संवाद में बच्चों ने जहां एक तरफ लोकसभा और राज्यसभा के बीच का अंतर जाना तो वही उन्होंने एक सांसद और विधायक की शक्तियों के बारे में भी संवाद किया। इस दौरान बच्चों ने पूछा कि जनता को राज्यसभा सांसद चुनने का अधिकार क्यों नही दिया जाता ? इस पर सांसद डांगी ने बताया कि ये सारी प्रक्रिया संविधान में तय की गई है। सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन जनता विधायक को चुनती हैं और उनके चुने विधायक राज्यसभा सांसद का चुनाव करते हैं। इस तरह से जनता ही अप्रत्यक्ष तौर पर राज्यसभा सांसद का चुनाव करती है।
संवाद में बाल राजनीति में शामिल हो रहे बच्चों को सांसद डांगी ने कठिनाईयों से भी रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि राजनीति में सबसे बड़ा इम्तिहान जनता से होता है। किसी भी नेता के लिए जनता का विश्वास जीतना ही उसके लिए सही मायनों में उसकी परीक्षा होती है। इस संवाद की लीडर जयपुर की ख्वाहिश को चुना गया। ख्वाहिश ने लोकसभा और राज्यसभा के बीच में विशेष अंतर जानने में अपनी रुचि दिखाई थी।

Jaipur घरेलू हिंसा के साथ अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तुरंत सहायता के लिए अब हर जिले में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र (one stop crisis centre) होंगे। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इनके केंद्रों के संचालन का काम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी 33 जिलों में यह केंद्र होंगे और पीड़िताओं को सभी तरह की सहायता एक ही जगह उपलब्ध करवाई जा सकेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने इन केंद्रों को जल्द शुरू करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। यहां पर पीड़िताओं की मदद के साथ किशोरियों को कॅरियर काउंसलिंग की सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही उनकी हर समस्या का समाधान यहां किया जाएगा।

वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की तर्ज पर होगा निर्माण
इन केंद्रों को वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर (one stop crisis centre) की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इससे पहले राज्य का अकेला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर 'अपराजिता' सिर्फ जयपुर के जयपुरिया अस्पताल परिसर में संचालित है। राज्य में यह एकमात्र ही ऐसा सेंटर है, जहां पर पीड़िताओं के आवास के साथ ही सभी तरह की मदद और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। इसी की तर्ज पर यह सभी 33 केंद्र बनाए जाएंगे।

यह सुविधाएं होंगी उपलब्ध
महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता ने बताया कि इन केंद्रों (one stop crisis centre) पर पीड़ित महिलाओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, मनोचिकित्सक, कानूनी सलाहकार, पुलिस मदद और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। महिलाएं इन केंद्रों पर ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगी और यही से उन्हें कानूनी सहायता भी दी जाएंगी।



जयपुर, 13 जुलाई
राज्य सरकार (state govt) ने 14 जुलाई से प्रदेश में तबादलों (Transfers) पर से बैन हटाया है। जिसके तहत बुधवार से प्रदेश के लगभग सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग हो सकेंगे लेकिन थर्ड ग्रेड टीचर्स (Third Grade Teachers) को अभी इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने 30 सितंबर 2019 को तबादलों पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद मार्च 2020 से कोविड के कारण देश में लॉकडाउन लग गया। इसके बाद सितंबर अक्टूबर में विभाग की ओर से केवल सेकंड ग्रेड और फस्र्ट ग्रेड शिक्षकों से ही ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन, फस्र्ट ग्रेड टीचर के तबादला पोस्टिंग के बाद सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए थे।
मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से शिक्षक संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर थर्ड ग्रेड और सेकंड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों पर बैन हटाने की मांग की। इस पर डोटासरा ने कहा कि ट्रांसफर पॉलिसी पर कार्य किया जा रहा है। इसके बाद तबादले किए जाएंगे।

Jaipur Corona Update जयपुर जिले में सोमवार को 5 मरीज मिले, वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 10 दर्ज की गई। जिले में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है, वहीं संख्या में यह उतार-चढ़ाव जारी है। जयपुर के सोडाला में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ब्रहमपुरी, हसनपुरा, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, सांगानेर और टोंक रोड में एक-एक नया मरीज मिला है।
वैक्सीनेशन शिविर में 330 लोग हुए लाभान्वित
जयपुर के चमेली वाला मार्केट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 330 से लोगों ने टीकाकरण करवाया। एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप मलिक और कोषाध्यक्ष सौरव विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में 18 से अधिक आयु के लोगों को कोविशील्ड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी ने शिरकत की। इस अवसर पर अध्यक्ष एसएस कालानी, सलाहकार बनेचंद जैन, सदस्य दीपक बिंदल, सुमन जैन, संजय जैन, समर शर्मा, सुरेंद्र रूगटा मौजूद रहे।

जयपुर।

सांसद और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. भोला सिंह ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों का वोटबैंक समझकर उनका शोषण किया है। मोदी सरकार में पहली बार दलितों को सम्मान मिला है। दो दिवसीय जयपुर प्रवास के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की संगठनात्मक बैठक के बाद सिंह ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पहली बार केन्द्र में दलित वर्ग के 12 मंत्री व 4 दलितों को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। भाजपा दलितों एवं वंचितों के हक की केवल बात नहीं करती, बल्कि उनको उनका हक दिलाती है, इसलिए भाजपा अनुसूचित सेना को प्रहरी के रूप में काम करते हुए चुनौतियों से पार पाना है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि आज दलित वर्ग को भाजपा में पूर्ण विश्वास है। भाजपा राजस्थान में 6 प्रदेश पदाधिकारी, तीन जिलाध्यक्ष व प्रत्येक जिला एवं मण्डल एवं बूथ में महामंत्री सहित तीन-चार पदाधिकारी अनुसूचित जाति वर्ग से हैं, जबकि आज राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे अपराधी द्वारा दिनदहाड़े दलितों पर अत्याचार, जान से मारना एवं दलित महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसे मामले आ रहे हैं।

मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बताया कि मोर्चा कार्यकर्ताओं की प्रेरणा से 5 लाख वैक्सीनेशन, 4 लाख कोरोना जांच एवं लगभग 2 हजार यूनिट रक्तदान व 2 माह तक लगातार भोजन पैकट व राशन सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकान्ता मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ओपी महेन्द्रा, सतीश चन्देल, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामकिशन वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जैदिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।



जयपुर, 13 जुलाई
पुरस्कृत शिक्षकों को स्थानांतरण (TRANSFER) में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर मंगलवार को पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान का प्रतिनिधि मंडल संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Sanskrit Education Minister Dr. Subhash Garg) से उनके सरकारी निवास पर मिला तथा ज्ञापन दिया। महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें कोरोना को हराने की आमजन से अपील और संकल्प नामक रंगीन पोस्टर भी भेंट किया।
फोरम की राज्य इकाई प्रदेश प्रवक्ता सुआलाल शर्मा ने बताया कि सचिवालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विशिष्ट सहायक एमडी मीना से भी प्रतिनिधि मंडल मिला तथा स्थानांतरण (Transfer) में पुरस्कृत शिक्षकों को प्राथमिकता देने के आदेश की पालना करवाए जाने की मांग का ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा कार्यक्रम संयोजक बसंत कानूनगो, सह सचिव दामोदर शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राममोहन छिपा व अनुसुइया शर्मा आदि शामिल थे।


जयपुर, 13 जुलाई
जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) से संबद्ध प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों (Sanskrit Colleges) में अध्ययनरत विद्यार्थी 15 जुलाई से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक सुभाष शर्मा ने बताया कि शास्त्री और आचार्य कक्षा में अध्ययनरत नियमित, पूर्व और स्वयंपाठी विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 21 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ 2 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।

.............

राज्यपाल से दीप्ति किरण माहेश्वरी की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 13 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र से नव निर्वाचित विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से राजसमंद विधायक माहेश्वरी की यह शिष्टाचार भेंट थी।

..........................

राज्यपाल से डॉ.रवीन्द्र शुक्ल की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 13 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र से उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं शिक्षाविद् डॉ.रवीन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल से डॉ. शुक्ल की यह शिष्टाचार भेंट थी।

मुकेश शर्मा / जयपुर। जयपुर ग्रामीण के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने महिलाओं और युवतियों को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में जयपुर के एक फोटोग्राफर को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी शादी समारोह में महिलाओं और युवतियों के मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेता और फिर उन्हें अलग-अलग नंबर से अश्लील मैसेज और वाट्सऐप कॉल करके परेशान करता था। आरोपी ने गोविंदगढ़ निवासी एक युवती को भी इसी तरह परेशान किया। युवती के परिजन ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया।

रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त युवती ने आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया। तब दूसरे नंबर से फोन व मैसेज करने लगा। परिवार ने आरोपी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रकरण सामने आने के बाद उपअधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में तकनीकी टीम की मदद से नवलगढ़ निवासी आरोपी अमित रोहिला को जयपुर से पकड़ा। आरोपी जयपुर में विवाह समारोह में फोटोग्राफी का काम करता है।

अनुसंधान में कई ...

एसपी शर्मा ने बताया कि आरोपी से अनुसंधान किया गया, तब पता चला कि बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों को अश्लील फोटो, वीडियो और संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। संदेश भेजकर मिलने का दबाव डालता है। आरोपी का विरोध करने पर पीडि़ताओं को धमकी भी देता है।

अश्लील फोटो पोस्ट कर ब्लैकमेल कर रहा

विद्याधर नगर क्षेत्र में सायबर हैकर्स ने एक युवती के फेसबुक पेज को हैक कर लिया और फिर अश्लील फोटो व पोस्ट शेयर करके ब्लैकमेल कर रहा है। इस संबंध में पीडि़त युवती के पिता ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी साउथ फिल्मों में काम करती है। जिसके नाम से एक फेसबुक पेज बना हुआ था, जिस पर लाखों फॉलोवर्स जुड़े हैं। जालसाज पेज को हैक करके उस पर अश्लील फोटो व पोस्ट शेयर करके बदनाम कर रहा है।



जयपुर, 13 जुलाई
दक्षिण पश्चिम मानसून तकरीबन पांच दिन की देरी से प्रदेश के सभी स्थानों पर पहुंच गया है। पिछले 36 घंटों में सबसे अधिक बरसात 83.0 मिमी जोधपुर के बाप में दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी तीन चार दिन राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के वज्रपात और एक दो स्थानों तेज बरसात की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में तेज बरसात हो सकती है। इसके बाद 17 जुलाई से एक बार फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के साथ ही भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, करौली, झालावाड़, सवाई माधोपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
तापमान में गिरावट
वहीं तापमान की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों जोधपुर, सवाई माधोपुर, नागौर और पाली में मंगलवार को दिन का तापमान 40.0 डिग्री पार रहा। सबसे अधिक तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पाली का रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान अलवर में 34.6 डिग्री रहा। दिन के साथ.साथ रात के तापमान में भी गिरावट आई है। रात का सबसे कम तापमान जैसलमेर में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां कितनी बारिश
पिलानी में 29.2 मिमी,चूरू में 13मिमी, टोंक में9.5मिमी, फलौदी में 7.6 मिमी, डबोक में 0.5मिमी और कोटा में 0.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
..........................
आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
14 जुलाई: प्रतापगढ़, डूंगरपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडगढ़़, धौलपुर,डूंगरपुर, झुंझुनू, करौली, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा की संभावना।
15 जुलाई: उदयपुर और डूंगरपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ कहीं कहींपर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा की संभावना।
16 जुलाई: अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, उदयपुर, नागौर, पाली और जालौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा का अलर्ट।
17 जुलाई : भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, करौली, झालावाड़, सवाई माधोपुर में एक दो स्थानों पर भारी बरसात का यलो अलर्ट। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा की संभावना।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.0 27.1
जयपुर 34.8 26.0
कोटा 37.4 27.8
डबोक 35.6 27.1
बाड़मेर 38.2 26.2
जैसलमेर 36.2 23.4
जोधपुर 40.2 29.1
बीकानेर 39.3 26.1
चूरू 36.3 27.1
श्रीगंगानगर 37.8 27.4
भीलवाड़ा 37.0 27.0
अलवर 34.6 27.4
पिलानी 37.0 28.3
सीकर 36.7 25.0
चित्तौडगढ़़ 38.5 28.0
फलौदी 37.6 27.8
सवाई माधोपुर 40.7 27.6
धौलपुर 39.8 27.6
करौली 39.9 29.3
पाली 42.6 31.3
नागौर 40.6 30.3
टोंक 38.4 28.0

जयपुर. राजधानी के दोनों निगमों में सफाईकर्मियों के चुनाव और स्थाईकरण सहित अन्य मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेषता के चलते मेरे और मेरे साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जबकि, सात से 13 जुलाई तक पूरे राज्य में महंगाई के विरोध में सत्ताधारी दल कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किए। इस दौरान धारा 144 का उलंघन किया गया। कोरोना गाइडलाइंस की पालना नहीं हुई उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज नहीं की गई क्योंकि वह सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता थे। इस प्रकार की भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किया जाना किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।


नौ जुलाई की घटना का जिक्र करते हुए सांसद ने पत्र में लिखा है कि विभिन्न मांगों को लेकर 400 से 500 सफाईकर्मी ग्रेटर नगर निगम परिसर में मांगों को लेकर एकत्रित हुए थे। सभी को निगम प्रशासन ने बाहर निकाल दिया था। मांगों के समर्थन में मैं भी निगम मुख्यालय पहुंचा था। पुलिस ने रोक दिया, इस कारण टोंक रोड पर नगर निगम कार्यालय के सामने खड़ा रहना पड़ा। उस समय यातायात में हमने किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं डाला। कुछ देर बाद हमें अंदर बुलाया गया। डीएलबी निदेशक दीपक नंदी से बातचीत के बाद सभी लोग चले गए। राजनीतिक दबाव के चलते ज्योति नगर थाने में 10 जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया।

जयपुर. बापू बाजार के लिंक रोड व्यापार मंडल ने मंगलवार को प्याऊ के रास्ते पर शटर लगाए जाने का विरोध किया। बाजार की 31 दुकानें सुबह 10:00 बजे से बंद रहीं। इसके बाद निगम की टीम हरकत में आई और अवैध रूप से लगाए गए शटर को हटवा दिया। प्रक्रिया पूरी होने के बाद व्यापारियों ने शाम चार बजे धरना खत्म किया।
लिंक रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मक्कड़ ने बताया कि दुकान संख्या 24 और 25 के बीच में प्याऊ और एक रास्ता है। इस पर कुछ दिन पहले शटर लगा लिया गया। निगम में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं था। वहीं मंडल के सचिव कृष्ण कुमार धामाणी ने कहा कि सात जुलाई को मालवीय नगर जोन उपायुक्त को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं, जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रताप मार्केट वालों ने रास्ते पर शटर लगा दिया था। उन्होंने सुरक्षा का हवाला दिया था। विरोध के बाद उसको हटावा दिया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सीएम आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांसवाड़ा जिले के पोटलिया गांव में कुशलगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हुरतिंग खड़िया की मूर्ति का अनावरण किया। इस मूर्ति अनावरण समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हुरतिंग खड़िया ने कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया।

उन्होंने हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में भागीदारी निभाई। उनके असामयिक निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी रमीला खड़िया विधायक के रूप में जनसेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कुशलगढ़ क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। इस क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं इसके भवन, तालाब सहित अन्य विकास कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

टीएसपी का विकास सरकार की प्राथमिकता
सीएम गहलोत ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र (टीएसपी) का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार उन सभी योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है, जिनसे इस क्षेत्र के विकास को गति मिले। आदिवासी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहुंचाने का काम बड़े रूप में हाथ में लिया जाएगा।

योजना में ग्राम स्तर पर बनाई गई समितियों के माध्यम से प्रदेश के गांव-ढाणी में बसे 80 लाख से ज्यादा परिवारों के घर तक नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। सीएम ने कहा कि आदिवासियों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम के विकास के लिए हमारी सरकार ने 'बेणेश्वर धाम विकास बोर्ड' का गठन किया है। इसके विकास के लिए 132 करोड़ रूपए की योजना है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी
सीएम ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, विशेषज्ञ इसकी तीसरी लहर की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। ऎसे में आदिवासी क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में और अधिक जागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें लगातार मास्क पहनने, परस्पर दूरी रखने तथा बार-बार हाथ धोने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करनी होगी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी पात्र लोगों को 5 लाख रूपए तक का इलाज कैशलेस उपलब्ध करा रही है। योजना से जुड़े सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज सुविधा मिल रही है।

समीर शर्मा / जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों के बीच पहुंचकर कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का मन बहुत करता है, लेकिन डरता हूं। यदि कार्यक्रमों के लिए आने-जाने लगे, तो लोग भीड़ के रूप में जुटेंगे और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा। आशंका रहेगी कि कोरोना फिर आ जाएगा। कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना से बचाव के कारण ही शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह वीसी के माध्यम से कर रहे हैं।

गहलोत मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांसवाड़ा जिले के पोटलिया गांव में कुशलगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हुरतिंग खडिय़ा की मूर्ति अनावरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने चेताते हुए कहा कि अन्य देशों में तीसरी लहर आ गई है और देश के कुछ प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। राजस्थान में कोरोना के आंकड़े काफी गिर गए हैं, लेकिन पता नहीं कब तीसरी लहर आ जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि सरकार ने कई गतिविधियों में छूट दे दी है, लेकिन जनता लॉकडाउन जैसा ही व्यवहार करे। जरूरत पडऩे पर ही घरों से निकलें, भीड़-भाड़ नहीं करें।

उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों से कहा कि लोगों को कोरोना के टीके के लिए जागरूक करें, टीका ही बचाएगा, ध्यान रखें टीके के लिए कोई मना नहीं करे। कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने भी सम्बोधित किया।

जयपुर. प्रदेश के सरकारी विभागों में बुधवार से तबादले हो सकेंगे। तबादलों पर लगा बैन बुधवार से खुल जाएगा। राज्य सरकार ने पिछले दिनों स्थानांतरणों पर लगा प्रतिबंध 14 जुलाई से 14 अगस्त तक हटाने का निर्णय किया था। सभी सरकारी विभागों के साथ ही सभी निगमों, मंडलों और स्वायतशासी निकायों में भी स्थानांतरण हो सकेंगे। कोविड के मद्देनजर तबादला आवेदन संबंधित विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। सरकार ने आदेश में स्पष्ट किया है कि आवेदन के लिए किसी को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।
राज्य सरकार ने इसी वर्ष मार्च में पारदर्शिता और एकरूपता का दावा करते हुए नई तबादला नीति व निर्देशों का प्रारूप जारी किया था। इस पर विभागों ने सुझाव भी प्रशासनिक सुधार विभाग को भेज दिए। लेकिन मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद यह नीति लागू होती, इससे पहले ही तबादलों से प्रतिबंध हटा लिया गया। नई तबादला नीति में हर साल सिर्फ 1 अप्रेल से 30 जून के बीच ही तबादले करने का प्रावधान है। प्रारूप के अनुसार कर्मचारी 31 मार्च तक इच्छित स्थान का आवेदन करेंगे और काउंसलिंग के बाद स्थानांतरण होगा। इसके लिए विभागों को 15 मार्च तक तबादले योग्य पदों को सार्वजनिक करना होगा। मसौदे में 30 जून तक मौजूदा पोस्टिंग के दो साल पूरे होने पर ही तबादला होने, दिव्यांगजन, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, पूर्व सैनिक, शहीद आश्रित, गंभीर रोग जैसी श्रेणियों को छूट और एक वर्ष से कम सेवा बचने पर तबादला नहीं होने का प्रावधान भी है।

नौ माह में ही फिर हटा प्रतिबंध

कांग्रेस सत्ता में आने के ढाई वर्ष में दो बार तबादलों से बैन हटा चुकी है। इस बार नौ माह बाद प्रतिबंध हटाया गया है। इसके पहले 15 सितंबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक तबादले खोले गए थे।

फिरोज सैफी/जयपुर।

थोड़े दिन की खामोशी के बाद सचिन पायलट कैंप और अशोक गहलोत कैंप एक बार फिर आमने-सामने हैं। अशोक गहलोत कैंप के माने जाने वाले दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने जहां मंगलवार को सचिन पायलट कैंप को निशाने पर लिया तो पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने नागर को महिला का चीरहरण कर सलाखों के पीछे जाने वाला बता दिया।

साथ ही नागर को कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशियों से माफी मांगने की मांग भी कर डाली, जिसकी वजह से कांग्रेस प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साफ है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों से पहले गहलोत-पायलट कैंप के बीच तल्खी और बढ़ने वाली है।


बाबूलाल नागर ने साधा था पायलट कैंप पर निशाना
मंगलवार को को गहलोत कैंप के के माने जाने वाले निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने सचिन पायलट कैंप पर जमकर हमला बोला था। नागर का कहना था कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ माहौल था और कांग्रेस पार्टी की डेढ़ सौ सीटें आ रही थी लेकिन आज जो लोग मेहनत करके सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं वह बताएं कि पार्टी 99 सीटों पर कैसे अटक गई, ऐसे लोगों को कांग्रेस आलाकमान से माफी मांगनी चाहिए।


जीतने वाले लोगों के टिकट काटे
दूदू से निर्दलीय विधायक नागर ने कहा कि 13 में से 11 विधायक कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं और कांग्रेस के टिकट पर मंत्री-विधायक तक रहे हैं, लेकिन जीतने वाले लोगों के टिकट काटकर जमानत जब्त कराने वाले लोगों को टिकट क्यों दिए गए इसका जवाब देना चाहिए। 13 में से 11 निर्दलीय विधायक चुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, क्योंकि हम कांग्रेस पार्टी को अपनी मां मानते हैं।

90 फ़ीसदी विधायक गहलोत के साथ
बाबूलाल नागर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद 90 फ़ीसदी विधायक गहलोत के पक्ष में थे इसलिए आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। नागर ने कहा कि जब हम हाफ पैंट पहन कर घूमते थे तब अशोक गहलोत कांग्रेस का झंडा लेकर घूमते थे उन्हें देखकर ही हम कांग्रेस में आए।


सोलंकी का नागर पर पलटवार
इधर निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर पर पलटवार करते हुए सचिन पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस को हराने वाले कांग्रेस को मां बता रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनकी वजह से कांग्रेस का आधिकारिक प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए माफी सचिन पायलट को नहीं बल्कि बाबूलाल नागर को कांग्रेस प्रत्याशी से माफी मांगनी चाहिए।

सोलंकी ने कहा, सलाखों के पीछे जाने से कटा था टिकट
पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश ने बाबूलाल नागर के टिकट काटे जाने की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका टिकट इसलिए काटा गया था क्योंकि वे एक औरत का चीर हरण करके सलाखों के पीछे गए थे। उसके बाद भी उनके भाई को पार्टी ने टिकट देकर उनका सम्मान रखा था।

उनके भाई के 40 हजार से ज्यादा हारने के बावजूद 2018 में पार्टी ने उनके नाम पर विचार किया था, लेकिन रेप के मामलें हाईकोर्ट की ओर से प्रसंज्ञान लेने के चलते उनका टिकट काटा गया था, क्या ये बात उनको मालूम नहीं है, उन्हें जनता को बताना चाहिए कि उनका टिकट किस वजह से कटा था। दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

ढाई साल में एससी-एसटी की आवाज नहीं उठाई
वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि बाबूलाल नागर ढाई साल कभी भी एससी-एसटी वर्ग की आवाज नहीं उठाई, केवल पानी और डेयरी की बात ही करते रहे। सोलंकी ने कहा कि पार्टी की 99 सीटें इसलिए आईं क्योंकि पार्टी से बगावत करके नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिससे पार्टी प्रत्याशी की हार हुई, अगर ये लोग निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ते तो पार्टी प्रत्याशी की जीत होती।

सचिन पायलट राजस्थान के नेता
सोलंकी ने कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि सरकार बनाने में सचिन पायलट का अहम रोल रहा है, कई युवा विधायक उनकी वजह से चुनाव जीतकर आएं। नागर आज ये बातें क्यों कर रहे है, किस वजह से उन्होंने ये बयान दिया है, सोचनीय विषय है।

जयपुर. जेडीए में उपायुक्त अपनी चला रहे हैं। यही वजह है कि अब तक नई आवासीय योजनाओं के लेकर जोन उपायुक्त कोई खाका ही नहीं खींच पाए हैं। कभी कोरोनाकाल का बहाना तो कभी काम का बोझ बताकर उपायुक्त काम से बचने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक में आयुक्त गौरव गोयल ने उपायुक्तों के कामकाज पर नाराजागी जाहिर की। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यहां तक कहा कि काम करने का तरीका बदलना होगा। जेडीसी ने उपायुक्तों को राजस्व अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही नीलामी में भूखंडों को रखने, नवीन आवासीय योजना के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने जोन-12 के ग्राम सरना चौड में बंजारा, मीरासी, गाडिय़ा लुहार और अद्र्धघुमन्तु जातियों के सामाजिक और आर्थिक विकास से पिछड़े परिवारों को नि:शुल्क भूखण्ड दिए जाएंगे। आवंटन करने के लिए योजना विकसित करने के लिए जोन उपायुक्त को निर्देश दिए।


निर्देशों पर अमल हो तो बने बात
-निजी खातेदारी की पुरानी योजनाओं में 12.5 प्रतिशत गिरवी रखे भूखण्डों की जोनवार समीक्षा की। विकासकर्ताओं द्वारा समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई के निर्देश।
-रिंग रोड परियोजना में कॉर्नर भूखंडों को नीलामी में प्राथमिकता से रखने और ग्राम आकेड़ा चौड में वेयर हाउस स्कीम के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश।
-जोन-2 की फौजी कच्ची बस्ती की रिक्त भूमि की प्लानिंग करने के निर्देश।
-जोन-1 के विनोबा नगर में भूखंड के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश।
-जोन-3 में लालकोठी विधायक आवास की भूमि की प्लानिंग के संबंध में निर्देश दिए।
-जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी के रिक्त भूखंडों को चिन्हित कर शीघ्र नीलामी में रखने के निर्देश।
-जोन-9 में निलय कुंज विस्तार, महल योजना, रामनगरिया विस्तार, सेन्ट्रल स्पाईन में स्थित कॉर्नर भूखंडों को चिन्हित कर नीलामी में रखने के लिए जोन उपायुक्त को निर्देश।
-जोन-7 के सिरसी में जेडीए स्वामित्व की भूमि के संबंध में उचित कार्यवाही कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने करने के निर्देश दिए।



जयपुर, 13 जुलाई

प्रदेश में राजस्थान शैक्षिक सेवा नियम 2021 के असितत्व में आने के साथ ही अब शिक्षकों के प्रारंभिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा (elementary education to secondary education) में भेजे जाने की प्रक्रिया में बदलाव की मांग भी जोर पकडऩे लगी है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि 6 डी शिक्षकों और उसके परिवार से लिए परेशानी बना है और एक तरह से बिना वजह यह खोखो का खेल साबित हो रहा है। राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) को भी पत्र लिखा है।
यह है वर्तमान में प्रावधान
गौरतलब है कि 6 डी के तहत राज्य के माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में अध्यापक तृतीय श्रेणी के सभी शत प्रतिशत रिक्त पद पंचायत समितियों में कार्यरत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापकों के तबादला से ही भरने का प्रावधान है। हाल ही में बने नए शिक्षा नियमों में भी यही प्रावधान किया गया है। केवल पंचायती राज में तीन साल की सेवा पूरी करने के बाद माध्यमिक शिक्षा में जाने की शर्त हटाकर तीन साल के स्थान पर 0 वर्ष सेवा किया गया है।
राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री महेंद्र पांडे ने कहा कि 6डी के तहत प्रारंभिक शिक्षा में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ाने वाले को माध्यमिक शिक्षा में भी पहली कक्षा से पांचवीं को पढ़ाने के लिए और प्रारंभिक शिक्षा में छठीं से आठवीं में पढ़ाने वालों को माध्यमिक शिक्षा में भी कक्षा छह से आठवीं तक को ही पढ़ाने भेजा जाता है। 6 डी से रिक्त होने वाले पदों पर उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक लेवल द्वितीय और अध्यापक लेवल प्रथम की पंचायती राज विभाग के मुताबिक सीधी भर्ती की जाती है। ऐसे खो खो का खेल होता है।
सेवाकाल के अंतिम वर्षों में घर से दूरी
6 डी से प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों से माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों में भेजे जाने वाले अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय और पंचायती राज की नियुक्ति नियमों से सीधी भर्ती वालों की योग्यता और वेतनमान एक समान है। 6 डी के तहत जिले के वरिष्ठतम अध्यापकों को जबरन माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों में भेजा जाता है। अपनी सेवाकाल के अंतिम सालों में शिक्षक का घर छूट जाता है। 6डी के तहत जिले के वरिष्ठतम अध्यापकों को माध्यमिक शिक्षा में केवल इसलिए भेजना अनिवार्य बताया जाता है जिससे प्रारंभिक शिक्षा में नई नियुक्तियां की जा सकें। राज्य की माध्यमिक शिक्षा और पंचायती राज में चलने वाली पहली से आठवीं तक का पाठ्यक्रम, कक्षा शिक्षण और मूल्यांकन पद्धति पांचवीं और आठवीं बोर्ड सहित एक समान है।
ऐसे दी जाए नियुक्ति,प्रशासनिक समय की होगी बचत
पांडे ने कहा कि संगठन का आकलन हैं कि प्रारंभिक शिक्षा से सहमति लेकर माध्यमिक शिक्षा में भेजने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा में रिक्त अध्यापक लेवल वन और अध्यापक लेवल टू पदों पर पंचायती राज से हुई नई नियुक्तियों वालों को भी पोस्टिंग दी जाए तो कक्षा शिक्षण पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पडेगा। ऐसे में अब संगठन ने मांग की है कि 6डी के तहत पंचायती राज प्रारंभिक शिक्षा के अध्यापकों को सहमति से माध्यमिक शिक्षा में भेजा जाए। सहमति कम आने पर माध्यमिक शिक्षा में रहे रिक्त पदों पर पंचायतीराज के तहत नव नियुक्तिों को पोस्टिंग दी जाए। यह निर्णय वित्तीय और शैक्षिक दृष्टि से गलत नहीं होगा। साथ ही 6डी को लागू करवाने के लिए हर साल लगने वाले प्रशासनिक समय की बचत होगी, कोर्ट के अनावश्यक विवाद समाप्त होंगे।

जयपुर।

भाजपा ने सरकार पर कोरोना वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर विधायक और पूर्व विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिला कलेक्टर से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों के कहने पर ही कैम्प लगाए जा रहे हैं और कैम्प में वैक्सीनेशन भी उन्हीं के कहने पर हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सरकार ने वैक्सीनेशन का पूर्ण कांग्रेसीकरण कर दिया है। बिना कांग्रेस विधायक या नेताओं की अनुमति के वैक्सीन शिविर नहीं लगने दिए जा रहे है। इस वजह से कई शिविर स्थगित करने पड़े हैं। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वैक्सीन केंद्र की मोदी सरकार उपलब्ध करवा रही है, लेकिन वैक्सीन कांग्रेस नेताओं के कहने पर लग रही है। कैम्प भी नेताओं की अनुमति से लग रहे हैं और वैक्सीन भी नेताओं के चहेतों को लगाई जा रही है, जिसकी वजह से आमजन को वैक्सीन से वंचित होना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक कालीचरण सराफ, सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, सुरेंद्र पारीक सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

आपको बता दें कि जयपुर में कई वैक्सीनेशन शिविरों में भाजपा ने इस बात को लेकर हंगामा किया है कि वहां रजिस्ट्रेशन को दरकिनार कर कांग्रेस नेताओं के कहने पर वैक्सीन लगाई जा रही है। यही नहीं कई वैक्सीनेशन शिविरों को अनुमति नहीं मिलने की वजह से निरस्त करना पड़ा।

जेडीए जमीन से कमाएगा 'धन'
— विभिन्न योजनाओं में खाली पड़े भूखंडों को करेगा नीलाम
— जेडीसी ने राजस्व अर्जित करने के लिए जोन उपायुक्तों को दिए निर्देश
— नई आवासीय योजनाओं के लिए भूमि चिह्नित करने के भी निर्देश

जयपुर। जेडीए अपना खजाना भरने के लिए विभिन्न आवासीय योजनाओं में खाली पड़ी जमीनों को नीलाम करेगा। इसके लिए जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने सभी जोन उपायुक्तों को ऐसे भूखंडों को नीलाम करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही नई आवासीय योजना (New Housing Scheme) के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश जारी किए है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक सभी जोन उपायुक्तों को राजस्व अर्जित करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने निजी खातेदारी की पुरानी योजनाओं में 12.5 प्रतिशत रहन रखे भूखण्डों की जोनवार समीक्षा की। बैठक में जोन उपायुक्तों को विकासकर्ताओं की ओर से समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं किए जाने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। इससे रहन रखे गये भूखण्डों की नीलामी कर योजनाओं में विकास कार्य करवाने की बात कही। आकेड़ा चौड में वेयर हाउस स्कीम के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बी-2 बायपास के पास होगी नई योजना सृजित
जोन उपायुक्त-04 की ओर से बताया गया कि जोन 4 में बी-2 बायपास के पास 4 हजार वर्गमीटर भूमि पर नवीन योजना सृजित करने का प्रस्ताव निदेशक आयोजना को भिजवाया गया है।

यहां से करेंगे धन इकठ्ठा
रिंग रोड परियोजना में स्थित कॉर्नर भूखण्डों को नीलामी किया जाएगा।
— उपायुक्त जोन-1 को विनोबा नगर में भूखण्ड के प्रकरण में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
— जोन-8 में पत्रकार कॉलोनी में उपलब्ध, रिक्त भूखण्डों का चिहिन्करण कर शीघ्र नीलाम किए जाएंगे।
जोन-9 में निलय कुंज विस्तार, महल योजना, रामनगरिया विस्तार, सेन्ट्रल स्पाईन में स्थित कॉर्नर भूखण्डों का चिन्हिकरण कर नीलाम किया जाएगा।

इनकी होगी प्लानिंग
— जोन-2 में फौजी कच्ची बस्ती की रिक्त भूमि की प्लानिंग की जाएगी।
— जोन उपायुक्त 4 की ओर से बताया गया कि जोन 4 में बी-2 बायपास के पास 4 हजार वर्गमीटर भूमि पर नवीन योजना सृजित करने का प्रस्ताव निदेशक आयोजना को भिजवाया गया है।
— जोन-7 में सिरसी में जेडीए स्वामित्व की भूमि के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत करने और चित्रकूट योजना में स्थित कॉर्नर भूखण्डों का चिन्हिकरण कर शीघ्र नीलाम करने की योजना
— जोन-3 में लालकोठी विधायक आवास की भूमि की प्लानिंग होगी

ये भी निर्देश
— जोन-12 में सरना चौड में बंजारा, मीरासी, गाड़िया लुहार एवं अर्द्धघुमन्तु जातियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास से पिछड़े परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन कर करने के लिए योजना विकसित की जाएगी।


राजस्थान विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों (Rajasthan University and its affiliated colleges) में यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा (UG & PG Final Year Exam ) 29 जुलाई से हो सकती है। परीक्षा नियंत्रक राकेश राव और परीक्षा कमेटी इसकी तैयारी कर प्रस्ताव कुलपति को भेज सकते हैं। यदि कुलपति प्रो. राजीन जैन की स्वीकृति मिल जाती है तो परीक्षा 29 जुलाई से करवाई जाएगी। फाइनल ईयर केसाथ सेमेस्टर परीक्षाओं का भी आयोजन करवाया जाएगा।गौरतलब है कि पिछले दिनों उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने घोषणा की थी कि कोविड कोदेखते हुए यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के प्रथम सप्ताह में करवाई जाएंगी और 30 सितंबर तक परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। वहीं फस्र्ट ईयर और सेकंड ईयर के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।

एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाई
आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई

जयपुर, 13 जुलाई
भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय में संचालित एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम सत्र.2021-22 के लिए सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 60 कर दी गई हैं साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है। कुलपति डॉ. देव स्वरुप ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के सभी विधि महाविद्यालयों की सम्बद्धता का कार्य पूरा कर छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवा लिए गए हैं। छात्रों की परीक्षाओं के सम्बन्ध में परिस्थिति का परीक्षण कर कार्य योजना बनाई जा रही है। विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश के सभी विधि महाविद्यालयों से आगामी सत्र की सम्बद्धता के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें महाविद्यालयों को सूचना प्रदान करने के साथ यह शपथ पत्र भी देना है कि प्रदान की जाने वाली सूचना सही है। गलत पाए जाने पर महाविद्यालयों की सम्बद्धता रद्द भी की जा सकती है।

आटीडीसी की 36 होटल इकाईयों को अब देंगे लीज पर
— विभाग की आमदनी अनलॉक करने की कवायद
— जिलों में आठ सदस्यीय कमेटी का होगा गठन
— कमेटी 15 दिन में लीज राशि का निर्धारण कर सौेपेंगी रिपोर्ट
— पर्यटन विभाग को घाटे से उबारने का बना रोडमैप

जयपुर। आरटीडीसी की प्रदेश में लंबे समय से बंद 36 इकाइयों (RTDC Hotel Units) को अब लीज (lease) पर दिया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में आठ सदस्यीय कमेटी का गठन (constitution of committee) किया जाएगा। इसमें जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी, संबंधित जिले के कोषाधिकारी व पर्यटन विभाग (tourism department) के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। यह समिति अगले 15 दिन में लीज राशि का निर्धारण कर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव को रिपोर्ट देगी।

पर्यटन राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन के हिसाब से अपार संभावना है। विभाग की ओर से लगातार पर्यटकों को लुभाने के लिए नवाचार किए जा रहे हैं। इससे घाटे में चल रही इकाईयों की आमदनी भी अनलॉक हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से बंद 36 इकाईयों को अब लीज पर दिया जाएगा। इससे इनके निर्माण की सार्थकता पूरी हो सकेगी। इस दौरान अधिकारियों की ओर बिड डॉक्यूमेंट का प्रजेन्टेशन मंत्री के सामने दिया गया।

समिति इन बातों का रखेगी ध्यान
मंत्री डोटासरा ने बताया कि कमेटी की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग की प्रचलित दर, जिलास्तरीय दर, पर्यटन की संभावना सहित अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में राजस्थान ट्यूरिज्म डबलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक निक्या गोहाएन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर. कोरोना काल में आर्थिक तंगी में फंसे राजस्थान हथकरघा निगम को घाटे से उबारने के लिए सरकार राज्य नवीनीकरण कोष से 50 लाख रुपए का ऋण देगी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को हथकरघा निगम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
आर्य ने कहा कि तकनीकी क्षमता नहीं रखने वाले निगम के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। निगम अपने अनावश्यक और संस्थापन व्यय को सीमित करेगा। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए निगम में पेशेवर सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।
बैठक में उद्योग सचिव आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि कोविड 19 के कारण निगम की आय नगण्य रह गई है। कार्मिकों के 6 माह के वेतन भत्ते एवं आवश्यक भुगतान बकाया हो गए हैं। वर्तमान में निगम में कुल 33 कार्मिक है जिनमें से 19 कार्मिकों को अन्य विभाग में डेपुटेशन पर भेजा जा चुका है अब निगम में कुल 14 कार्मिक ही कार्यरत है एवं निगम में ई-मार्केटिंग भी की जा रही है।बैठक में प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, उद्योग विभाग की संयुक्त सचिव कीर्ति जैन और उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग की सलाहकार प्रमिला भंसाली भी मौजूद रही।

जेडीए विकसित करेगा शहर में ऑक्सीजन जोन
— वुडलैंड पार्क में करेगा जेडीए सघन पौधारोपण
— प्रति हैक्टेयर भूमि पर 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य
— सघन पौधारोपण के तहत जेडीए लगाएगा 25 हजार पौधे

जयपुर। जेडीए की ओर से मानसून में 50 हैक्टेयर भूमि पर 25 हजार पौधे लगाकर ऑक्सीजोन (oxygen zone) विकसित किए जाएंगे। इसके तहत वुडलैंड पार्क में सघन पौधारोपण किया जाएगा। वहीं जेडीए की खाली जमीनों पर भी सघन पौधारोपण किया जाएगा।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जेडीए की आरक्षित भूमि पर सघन पौधारोपण कर ऑक्सीजन जोन विकसित किया जाएगा। ये पौधे आबादी के बीच एक साथ लगाए जाएंगे। प्रति हैक्टेयर भूमि पर 5 से 10 फुट के 500 पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे छायादार होने के साथ फलदार और फुलदार भी होंगे। इस बार मानसून में जोन-7, 10, 11, 13 व 14 के अलावा जेडीए की विभिन्न योजनाओं में पार्क के लिए आरक्षित भूमियों पर सघन पौधारोपण किया जाएगा।

ये पेड़ लगाए जाएंगे
नीम, शीशम, पिलकन, मोलश्री, करंज, काइजेलिया पिन्नाटा, अशोक, अर्जुन, गूलर, सिरस, बड़, पीपल, पुत्रंजीवा, अमलताश, गुलमोहर, जकरंडा, स्पेथोडिया, कचनार, केशियाश्यामा, पेल्टाफार्म, जामुन, शहतूत, इमली, आंवला, आम, बीलपत्र लगाए जाएंगे।

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर वाहन चोरों को पकड़ा हैं। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से उन्नीस बाइक व मास्टर चाबी बरामद की है। आरोपी मास्टर चाबी लगाकर पलक झपकते ही बाइक चुरा लेते थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही हैं।

डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश भरत सैनी (22) पवन चंदेल (24) व उसके भाई दीपक चंदेल (21) निवासी पीपलू टोंक, सीताराम उर्फ मोनू (23) निवासी टोडारायसिंह टोंक और तोफान सिंह उर्फ बाबु सिंह (39) निवासी बीड रामचन्द्रपुरा फागी को गिरफ्तार किया गया हैं।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े वाहन चोर
थानाप्रभारी रायसल सिंह ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया। पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़कर पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 19 बाइक और मास्टर चाबी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में सांगानेर, मालपुरा गेट, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना, प्रताप नगर, मोतीडूंगरी, देवली, टोडारायसिंह, फागी, निवाई आदि जगहों पर करीब दो दर्जन वाहन चोरी की वारदात करना कबूल किया हैं। आरोपी अपने गांव से बस में बैठकर जयपुर आते और बाइक चोरी कर खुद की मिस्त्री की दुकान में वाहनों का हुलिया बदलकर ग्रामीणों को फाईनेंस बाकी होना बताकर बेच देते थे। गिरोह के बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के खुलासे के साथ ही चोरी के वाहन बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से स्मैक और बिक्री राशि के 1430 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी राजर्षि वर्मा और थानाधिकारी सोहनलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुम्हारो के मोहल्ला कस्बा बस्सी में अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने की फिराक में है। इसके पास स्मैक मिल सकती हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ते के पहुंचे। पुलिस ने जब वहां खड़े संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक इलेक्ट्रोनिक कांटा और बिक्री राशि के 1430 रुपए मिले। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू (53) पुत्र जगदीश नारायण एलबीएस कॉलोनी बस्सी हाल कुम्हारो का मौहल्ला बस्सी का रहने वाला हैं।

पुलिस मुख्यालय से वारंटियों को गिरफ्तार करने के आदेश के बाद फरार चल रहे वारंटियों की लगातार धरपकड़ जारी हैं।
रामगंज थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अयाज उर्फ अज्जु चौकडी तोपखाना हुजूरी हाल नाहरी का नाका शास्त्री नगर का रहने वाला हैं। उधर गलता गेट थाना पुलिस ने वांछित चल रहे स्थाई वारंटी सैय्यद कॉलोनी गलता गेट निवासी सिराजुद्दीन और ठाठर रोड आमेर निवासी अमीरुद्दीन को गिरफ्तार किया हैं। वहीं श्याम नगर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे स्टेन्डिग वारंटी को पकड़ा हैं। गिरफ्तार आरोपी कटुडिया उर्फ राजकुमार (30) गांव मालेडा नरैना का रहने वाला हैं।

20 साल से चल रहा था फरार
उधर सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दो स्थाई वारंटी तथा एक अन्य वारंटी को पकड़ा हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र कुमार उर्फ राजू उर्फ सुनील (47) उदयरासर गंगाशहर बीकानेर का रहने वाला हैं। आरोपी बीस साल से फरार चल रहा था। वहीं इन्द्रा कॉलोनी पटियों की टाल ब्रह्मपुरी हाल इन्द्रा वर्मा कॉलोनी बस्सी निवासी चन्द्र प्रकाश को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी 17 साल से फरार चल रहा था। वहीं एक अन्य मामले में श्रीमाधोपुर सीकर निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया हैं। उधर बस्सी थाना पुलिस ने पांच स्थाई वारंटी कानोता निवासी रोशनलाल योगी, सांगानेर निवासी मनोज कुमार मीणा, चाकसू निवासी रामप्रसाद, टोडाभीम करौली निवासी मुकेश कुमार और बस्सी निवासी सुनीता उर्फ मैना सांसी को पकड़ा हैं।


जयपुर, 13 जुलाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने आखिरकार राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम (Result of Rajasthan Administrative Service 2018 Recruitment Exam) मंगलवार रात को जारी कर दिया। 1051 पदों के लिए परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा में झुंझुनू जिले की मुक्ता राव प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉपर रही हैं। आयोग की ओर से जारी की गई टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में टोंक से मनमोहन शर्मा दूसरे, जयपुर की शिवाक्षी खांडल तीसरे स्थान पर रही हैं। आरएएस परीक्षा के साक्षात्कार मंगलवार को ही समाप्त हुए थे। साक्षात्कार समाप्ति के साथ ही आरपीएससी (RPSC) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव ने आयोग की फुल कमीशन की बैठक बुलाई और इसमें परिणाम को स्वीकृति प्रदान की। इसी स्वीकृति के साथ ही लोक सेवा आयोग में परिणाम जारी कर दिया गया। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।
आरएएस 2018 के टॉप .10
झुंझुनूं जिले की मुक्ता राव प्रथम
टोंक से मनमोहन शर्मा द्वितीय
जयपुर से शिवाक्षी खांडल
झुंझुनूं के निखिल कुमार
जयपुर से वर्षा शर्मा
जयपुर से यशवंत मीणा
अलवर से रवि कुमार गोयल
जालोर से बीनू देवल
टोंक से विकास प्रजापत
नागौर से सिद्धार्थ सांदू

जयपुर। ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) की अपनी ध्वज पताका होगी। संस्था के इस ध्वज का सोमवार को विधि-विधान से रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी को अर्पण कर अनावरण किया गया। विप्र फाउंडेशन (Vipra Foundation) ने ध्वज अनावरण को देशभर में ध्वज उत्सव के रूप में मनाया। रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेशजी को प्रथम अर्पण राजस्थान विप्र फाउंडेशन जोन-डी के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय च्बंटू नेताज्ज् व संगठन महामंत्री शांतुनु पराशर ने किया।

उनके साथ सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी माधव शर्मा, विफा महिला प्रदेशाध्यक्ष विमला शर्मा, सवाईमाधोपुर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशा शर्मा, विफा सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सवाईमाधोपुर युवा अध्यक्ष आकाश भारद्वाज आदि पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं जयपुर में विफा जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल ने मोतीडूंगरी मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना की। संस्था के मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने छत्तीसगढ़ विफा अध्यक्ष चरण शर्मा के साथ रायपुर में भगवान जगन्नाथ जी के समक्ष ध्वज वंदना की।

नई दिल्ली. इस साल 1971 की युद्ध जीत की 50वीं वर्षगांठ है और जावा मोटरसाइकिल फॉरएवर हीरोज की वीरता को समान देने के उद्देश्य से जावा के दो नए रंग पेश किए हैं। जावा मोटरसाइकिल्स ने जावा खाकी और मिडनाइट ग्रे के साथ भारतीय सेना के साथ विभिन्न ऐतिहासिक उत्सवों जैसे कारगिल विजय दिवस, टुरटुक की लड़ाई और लोंगेवाला की लड़ाई की सवारी का हिस्सा होगी। क्लासिक लेजेंड्स के सह-संस्थापक अनुपम थरेजा ने कहा कि जो चीज इन मोटरसाइकिलों को खास बनाती है, वह है स्मारक प्रतीक, जो 1971 की जीत के प्रतीक 'लॉरेल माल्यार्पणÓ के साथ भारतीय सेना के प्रतीक चिन्ह को गर्व से दर्शाता है। जावा मोटरसाइकिल्स पर ऐसा करने की अनुमति पाने वाली पहली निर्माता होने के लिए समानित महसूस करती है। जावा खाकी और मिडनाइट ग्रे सभी जावा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1,93,357 रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली होगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस गाड़ी को अच्छा रेस्पोंस मिलेगा।

बेंगलुरु. अमेजन ने 'किड्स कार्निवाल की घोषणा की है। यह एक ऐसा स्टोर है जिसे टॉयज, बोर्ड गेस, बुक्स, परिधान आदि जैसे उत्पादों की विस्तृत शृंखला पर ऑफर्स और डील्स के साथ घर पर सुरक्षित रहते हुए आराम से बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेषरूप से तैयार किया गया है। उपभोक्ता शीर्ष ब्रांड्स जैसे पैपर्स, लवलैप, मामा अर्थ, यूएसपी, किड्स, निनटेंडो, युनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटॉन आदि के बेबी उत्पाद, फैशन, स्कूल सामग्री और अन्य पर आकर्षक ऑफर्स और डील्स हासिल कर सकते हैं। किड्स कार्निवाल 14 से शुरू होगा और 18 जुलाई तक चलेगा। उपभोक्ता अमेजन शॉपिंग एप पर अलेक्जा का उपयोग कर किड्स कार्निवाल स्टोर तक पहुंचने के लिए कस्टम वॉइस नेवीगेशन का भी उपयोग कर सकते हैं। यूजर्स को एप पर माइक आइकन को टैप करना होगा और बोलना होगा अलेक्‍जा, किड्स कार्निवाल पर चलो और उपभोक्‍ता सीधे स्‍टोर पर लैंड कर सकेंगे। यहां प्रतिभागी विक्रेताओं की ओर से ऑफर्स और डील्‍स के साथ कुछ उत्‍पाद हैं, जिन्‍हें उपभोक्‍ता किड्स कार्निवाल से चुन सकते हैं।

नई दिल्ली. यूके के ब्रांड द बॉडी शॉप इंडिया ने भारत में अपनी 15वीं सालगिरह मनाई। यह ब्रांड सुंदरता को बढ़ावा देने वाले बिजनेस में जानामाना नाम है। द बॉडी शॉप इंडिया भारत में जून 2006 में शुरू हुआ था। यह 100 फीसदी वेजीटेरियन है। द बॉडी शॉप के 200 से ज्यादा स्टोर्स हैं। इस ब्रांड की स्थापना 1976 में ब्रिस्टन में डी. अनिता रेडिक ने की थी। दी बॉडी शॉप दुनियाभर में 30 सीएफटी पार्टनर्स के जरिए इसके इंग्रीडिएंट्स, एसेसरीज और पैकेजिंग से जुड़े कार्यों को पूरा करता है। ब्रांड का भारत के साथ गहरा संबंध है, जिसका प्रमाण भारत में मौजूद इसके 3 ग्लोबल सीएफटी पार्टनर्स हैं। ब्रांड पूरे दिल के साथ सक्रिय भागीदारी निभाता है। द बॉडी शॉप इंडिया स्थानीय कारणों और प्रयासों को लेकर लगातार सक्रिय रहता है। फिर बाजार में जागरूकता बढ़ाना हो या फिर विभिन्न समुदायों के लिए फंड जुटाना हो, ब्रांड के मूल्यों में शामिल है, स्थानीय विकास और सुधार के लिए काम करना। फाउंडर की विरासत के नक्शेकदम पर चलते हुए बिजनेस को कुछ बेहतर करने के इरादे से लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.