>>: Digest for July 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जोधपुर.
अफीम का दूध मंगाने के बाद खुर्द-बुर्द करने के संदेह में दो युवकों की हत्या करने के मामले में वांटेड आठ हजार रुपए के इनामी आरोपी को कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल ने बताया कि गत 11 नवम्बर को अपहरण के बाद बोयल निवासी महेन्द्र जाट व डांगियावास निवासी भैराराम जाट की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक महेन्द्र के चचेरे भाई हरदेवराम जाट की तरफ से हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भोजासर थानान्तर्गत छीतर बेरा निवासी भजनाराम बिश्नोई भी वांछित था। जो वारदात के बाद फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर आठ हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने परिजन पर भजनाराम की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव डाला।

इस बीच, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर छीतरबेरा गांव निवासी भजनाराम उर्फ फौजी पुत्र पूनाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी अमित सिहाग का कहना है कि भजनाराम उर्फ फौजी दोहरे हत्याकाण्ड का मास्टर माइण्ड था। उससे पूछताछ की जा रही है।

जेल से मंगाया था अफीम का दूध, वहीं से हत्या भी कराई
जोधपुर जेल में बंद हार्डकोर मांगीलाल ने मोबाइल के माध्यम से सम्पर्क कर गिरोह के मार्फत गोवाहाटी से अफीम का 25 किलो दूध मंगाया था। इसके लिए दोनों मृतकों को ट्रक में गोवाहाटी भेजा गया था, लेकिन लौटने के बाद दोनों ने अफीम का दूध रास्ते में लुटने की जानकारी दे दी थी। मादक पदार्थ वसूल करने के लिए 11 नवम्बर को दोनों का अपहरण कर मारपीट और हत्या की गई थी।

नील गाय की चपेट से बाइक चालक की मृत्यु
जोधपुर.

लूनी थानान्तर्गत सालावास व सरेचां के बीच बुधवार रात नील गाय की चपेट से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई।

पुलिस के अनुसार विनायकिया में बासनी बेंदा निवासी सुनील सरगरा रात को मोटरसाइकिल पर घर की तरफ लौट रहा था। सालावास व सरेचा के बीच पहुंचा तो अचानक सामने नील गाय आ गई। उसने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल नीचे गिर गया और गंभीर चोट आई। खून निकलने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे का पता लगते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन दूरी अधिक होने से पुलिस को पहुंचने में कुछ समय लग गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया। परिजन को सूचित किया गया और जांच के बाद शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। मृतक के भाई की विनायकिया में मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान बताई जाती है।

रीट परीक्षा नहीं होने से परेशान युवक ने लगाया फंदा

रीट परीक्षा नहीं होने से परेशान युवक ने लगाया फंदा

जोधपुर.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 23 स्थित मकान के कमरे में एक युवक ने पत्नी को सामान लाने के बहाने बाहर भेज चद्दर के फंदे से पंखे के हुक पर लटककर जान दे दी। लम्बे समय से नौकरी न लगने की वजह से वह परेशान था।
एसआइ नारायणसिंह ने बताया कि चौहाबो में सेक्टर 23 निवासी मनोज पणिया (36) पुत्र रमेशचन्द्र शर्मा ने आत्महत्या की है।

पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं। मनोज भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहा था। वह रीट की तैयारी कर रहा था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से बार-बार परीक्षा की तिथि आगे बढ़ रही है। उसकी उम्र भी 36 साल होने से वह काफी परेशान रहने लगा था। संभवत: इसी के चलते उसने जान दी। लम्बे समय से नौकरी न लगने की वजह से वह परेशान था।

जोधपुर.
बनाड़ में जोजरी नदी के पुल के पास मकान में बने कबाडख़ाने में बुधवार देर रात आग लग गई और एक व्यक्ति जिंदा जल गया। पुलिस व क्षेत्रवासियों ने दो-तीन अन्य व्यक्तियों को बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया।

बनाड़ थाना पुलिस के अनुसार जोजरी नदी पुल के पास तुलछाराम पुत्र कालूराम खटीक का मकान है। उसी में कबाड़ का गोदाम बना रखा है, जहां देर रात तुलछाराम व दो-तीन अन्य व्यक्ति काम कर रहे थे। इस दौरान देर रात कबाड़ में आग लग गई। ज्वलनशील कबाड़ का सामान चपेट में आ गया और आग भीषण हो गई। पूरा गोदाम लपटों से घिर गया। वहां मौजूद तुलछाराम व दो-तीन अन्य आग की लपटों से घिर गए। आस-पास के लोगों ने देखा तो पानी डालकर आग पर काबू पान का प्रयास किया। नजदीक स्थित बनाड़ थाने से पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस व आस-पास के लोगों ने दो तीन व्यक्तियों को आग से बाहर निकाल अस्पताल भिजवाया। दमकल व आस-पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग व दम घुटने से तुलछाराम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया।

हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग

जोधपुर. बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली-6 स्थित हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। खबर लिखे जाने तक दमकलों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार गली-6 में हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में रात साढ़े बारह बजे आग लग गई। वहां रखा हैण्डीक्राफ्ट का तैयार व कच्चा माल चपेट में आ गया। ज्वलनशील सामग्री के चपेट में आने से आग भीषण हो गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस व नजदीक स्थित अग्निशमन केन्द्र को सूचना दी। बासनी व शास्त्रीनगर स्थित अग्निशमन केन्द्र से दमकलें मौके पर पहुंची और पानी की बौछारें डालनी शुरू की। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे।

जोधपुर। जोधपुर स्थित नारी निकेतन में 33 में से 29 महिलाएं किसी न किसी प्रकार के मानसिक रोग या बीमारी से पीडि़त हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता को एमडीएम अस्पताल अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने को कहा है, ताकि मानसिक समस्याओं से पीडि़त महिलाओं के लिए प्रशिक्षित महिला परामर्शदाता की प्रतिदिन व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। कोर्ट ने अगली सुनवाई तक नारी निकेतनों में खाली पड़े पद भरने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी।
न्यायाधीश संदीप मेहता तथा मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ में एक याचिका की सुनवाई के दौरान यह तथ्य ध्यान में लाया गया कि नारी निकेतन में तैनात एएनएम केवल आठ घंटे ड्यूटी पर रहती है और उसके बाद चिकित्सा स्थिति के कारण आक्रामकता दिखाने वाली महिलाओं से अधीक्षक व अन्य स्टाफ को जूझना पड़ता है। इसे देखते हुए कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता मनीष व्यास को आवश्यक प्रयास करने को कहा। अतिरिक्त महाधिवक्ता फरजंद अली ने 28 जनवरी को दिए गए निर्देशों की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की। इस पर खंडपीठ ने कहा कि यह निर्देशों के आंशिक अनुपालन को इंगित करती है। हाईकोर्ट ने राज्य के सभी नारी निकेतनों, बालिका गृहों तथा संप्रेषण गृहों में स्मार्ट टेलीविजन स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए थे, ताकि वहां निरुद्ध महिलाओं और बच्चों को उम्र के हिसाब से प्री-रिकोर्डेड कोर्सेज के माध्यम से कौशल उन्नयन शिक्षा दी जा सके। पीठ ने उम्मीद जताई कि सुनवाई की अगली तिथि तक इस निर्देश का अनुपालन सकारात्मक रूप से किया जाएगा।

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़ी तीन अपीलों पर जिला एवं सत्र न्यायालय (जोधपुर जिला) में सुनवाई पर रोक को दो सप्ताह तक बढ़ा दिया है।

न्यायाधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी की एकलपीठ में याचिकाकर्ता सलमान की ओर से अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने याचिका पर बहस शुरू करने के लिए समय मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी। याचिकाकर्ता व अन्य आरोपियों के खिलाफ 2 अक्टूबर, 1998 को दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया गया था, जिस पर फैसला सुनाते हुए 5 अप्रैल, 2018 को ट्रायल कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पांच साल की सजा सुनाई, जबकि सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे तथा दुष्यंतसिंह को बरी कर दिया। पांच साल की सजा के खिलाफ याचिकाकर्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय (जोधपुर जिला) में अपील दायर की, जिसकी सुनवाई के बाद सत्र न्यायालय ने 7 अप्रैल, 2018 को सजा निलंंबित कर दी थी। इस मामले में सह आरोपियों को बरी करने के खिलाफ शिकार से व्यथित पूनमचंद ने जिला न्यायालय में अपील पेश की थी, जबकि राज्य सरकार ने सह आरोपियों के खिलाफ हाईकोर्ट में लीव टू अपील दायर की, जो कि वर्तमान में विचाराधीन है। राज्य सरकार की एक अन्य अपील सत्र न्यायालय में लंबित है, जो आम्र्स एक्ट प्रकरण में सलमान को बरी करने के खिलाफ पेश की गई थी। सारस्वत ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायालय में लंबित तीनों अपीलों को हाईकोर्ट में स्थानांतरित करते हुए उनकी सुनवाई विचाराधीन राज्य सरकार की लीव टू अपील के साथ की करने की मांग पर हाईकोर्ट ने पहली सुनवाई पर जिला न्यायालय को सुनवाई से रोक दिया था, जिस रोक को दो सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है।

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पात्र पाक विस्थापितों को कोविड -19 टीकाकरण की प्रगति रिपोर्ट अगली सुनवाई 10 अगस्त पर पेश करने के निर्देश दिए हैं। न्यायाधीश सबीना तथा न्यायाधीश विनित कुमार माथुर की खंडपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता करण सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पूर्ववर्ती आदेशों की पालना में मुख्य सचिव का शपथ पत्र तथा प्रदेश में रहने वाले जरूरतमंद पाकिस्तानी अल्पसंख्यक विस्थापितों को राशन और भोजन के पैकेट की उपलब्धता पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार पात्र पाक विस्थापितों को कोविड -19 टीकाकरण की प्रगति से अवगत करवाए। राज्य में हाईकोर्ट की दखल के बाद से पाक विस्थापितों को कोविड -19 टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है।

वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण के बारे में जानकारी दी
जोधपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों को भरण -पोषण को लेकर जिला व सेशन न्यायाधीश रविन्द्रकुमार जोशी, अतिरिक्त न्यायाधीश रैना शर्मा व अधिवक्ता बुद्वाराम चौधरी ने वेबेक्स के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों के संबंध में माता पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम २००७- २०१०, भक्त श्रवण कुमार कल्याण सेवा आश्रम नियम, वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना, राजस्थान राज्य पथ परिवहन की ओर से प्रदत्त सुविधा, रेल विभाग की आरे से प्रदत्त सुविधा, आयकर विभाग, भारतीय डाक विभाग, बैंक, चिकित्सा विभाग व अन्य सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जोधपुर. कैंसर रोगियों की पीड़ा को समझ पाना नामुमकिन है। पहले सर्जरी और उसके बाद कीमोथैरेपी व विकिरणों की हानिकारक किरणों के कारण होने वाली असहनीय पीडा के चलते शरीर तो कमजोर होता ही है, साथ में बाल झडने के समस्या से रूबरू होना पडता हैं। ऐसे में कैंसर रोगियों को शारीरिक पीड़ा के साथ मानसिक पीड़ा भी भुगतनी पडती है। कैंसर रोगियों की इसी पीडा को समझते हुए रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की पूर्व प्रधान निमिशा भण्डारी की ओर से हेयर डोनेशन को लेकर गतवर्ष जागरूकता अभियान चलाया गया।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोनल चौधरी व टीना लढ्ढा ने बताया कि कैंसर रोगियों को संबल देने के लिए क्लब सदस्यों ने हेयर डोनेशन को अपना माध्यम बनाया है। क्लब की मुहिम के चलते क्लब की तरफ से एक विंग पूना की फि टनेस ट्रेनर नीना शर्मा को भेंट दी गई। वह कैंसर ट्रीटमेंट की वजह से अपने बाल गंवा चुकी थी और क्लब की सदस्य कावेरी बजाज के संपर्क में आई और हमने उन्हें नैचुरल हेयर विग देकर इस लड़ाई में सहयोग दिया। क्लब सचिव रीटा स्वामी ने बताया कि 'हैयर वी शेयरÓ अभियान इस वर्ष भी जारी रहेगा और इसके तहत यदि कोई कैंसर सरवाइवर को नैचुरल हेयर विग की जरूरत हो तो रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा से संपर्क कर सकता है।

पूर्व सचिव क्रिपल धारीवाल ने बताया कि क्लब के 'हैयर वी शेयरÓ कैम्पेन के तहत जोधपुर में अब तक 20 से ज्यादा लोगों ने हेयर डोनेट किए है। इससे पूर्व 12 वर्षीय यशस्वी ने कैंसर रोगियों की सहायता के लिए अपने हैयर डोनेट किए थे। क्लब की अध्यक्ष सोनल गोठी ने बताया कि नोबल कॉज के तहत हैयर डोनेट करने वालो से 12 इंच या 4 पोनी टेल एकत्र कर एक विग का निर्माण किया जाता है।

जोधपुर. भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति की ओर से पावटा स्थित भगवान महावीर उद्यान में कुशलमणी बहु मंडल एवं बाडमेर जैन समाज के सहयोग से नव निर्मित पक्षीधाम पक्षियों को समर्पित किया गया।
समिति अध्यक्ष शरद सुराणा व सचिव मितेश जैन ने बताया कि आइ्रआइटी जोधपुर के उप निदेशक डॉ. सपंतराज वडेरा व सहायक पुलिस आयुक्त रविंद्र कुमार बोथरा ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ पक्षीधाम का उदघाटन किया। बाडमेर जैन समाज के शंकरलाल बोहरा, मेवीलाल डूंगरवाल, हस्तीमल छाजेड, जसराज बोथरा, रतन वडेरा, दानमल डूंगरवाल, प्रभुलाल छाजेड, आषुलाल छाजेड, मोहन रत्नेश , मंजू छाजेड, कंचन डूंगरवाल, अध्यक्ष सीमा वडेरा, सचिव शिल्पा बोहरा एवं कोषाध्यक्ष पिंकी डूंगरवाल मौजूद रहे। समिति के अध्यक्ष शरद सुराणा व कुशलमणि बहु मंडल की अध्यक्ष सीमा वडेरा, मितेश जैन, कानराज मोहनोत, संतोषमल मोहनोत, मि_ूलाल डागा, राकेश सुराणा, धीरज रांका, प्रवीण सुराणा, तरूण कटारिया, राहुल कोठारी, विरेंद्र सिंघवी, अक्षय जैन ने अतिथियों का बहुमान किया गया।

जमीन से 24 फुट ऊंचा

महावीर उद्यान में नवनिर्मित पांच मंजिला पक्षीधाम जमीन तल से 24 फुट ऊंचा और जैन ध्वज पांचों रंगों से युक्त है । पक्षी धाम में 180 पक्षी रहवास और प्रत्येक मंजिल में 36 घरौंदे निर्मित है। जिसमें 500 पक्षी सहज रूप से एक तरफ से जाकर दूसरी तरफ से बाहर आ सकता है। पक्षी आवास के साथ ही नियमित चुग्गा-पानी भी व्यवस्था की गई है।

जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शराब दुकानदार से शराब दुकान के निर्बाध संचालन की एवज में बतौर रिश्वत 20 हजार रुपए मासिक बंधी लेते आबकारी निरीक्षक को गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि जैसलमेर में शराब दुकानदार की शिकायत पर आबकारी कार्यालय जैसलमेर में आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी (50) पुत्र गंगाराम जाट को बीस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी बाड़मेर जिले के कवास का रहने वाला है।
दस हजार रुपए हर माह, तीन महीने के तीस मांगे
एसीबी के उपाधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने शराब दुकान के निर्बाध संचालन के बदले शराब दुकानदार से हर महीने दस हजार रुपए मासिक बंधी मांगी थी। इतना ही नहीं, उसने गत तीन माह की बकाया बंधी के तीस हजार रुपए भी मांगे। शराब दुकानदार ने एसीबी से शिकायत की। इस संबंध में बुधवार को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब एसीबी ने दुकानदार को रिश्वत राशि देने के लिए जैसलमेर में जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय भेजा, जहां ऑफिस में उसने आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र को बीस हजार रुपए दिए। तभी उपाधीक्षक अन्नराजसिंह के नेतृत्व में एसीबी ने दबिश देकर आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर।
जयपुर फूट यूएसए ने दुनियाभर में लोगों को नई उम्मीद दी है और जीवन में बदलाव लाया है। शृंगला ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक पदमभूषण डी.आर मेहता के साथ काम करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं, एशिया, अफ्रीका और लेटिन अमरीका के 35 देशों में जयपुर फूट ने जीवन बदलने का काम किया है।
यह बाद भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने न्यूयॉर्क में जयपुर फूट यूएसए और ग्रेशियर्स गिवर्स फाउंडेशन यूएसए की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कही। शृंगला अमरीका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद के एक कार्यक्रम के दौरान दमिश्क में हुए जयपुर फूट के शिविर का उल्लेख किया, इसमें इसमें 500 सीरियाई लोग लाभांवित हुए थे। कार्यक्रम में जयपुर फूट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक पदमभूषण डी.आर मेहता जो कि 85 साल के 'युवा' हैं और उनकी ऊर्जा देखकर ही प्रेरणा मिलती। इस उम्र में भी पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के एक गांव पारकियन में शिविर कर आए हैं, जो कि 9 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। न्यूयॉर्क के इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति, इंडिया के काउंसलर जनरल रणधीर जायसवाल, के.के मेहता, कनक गोलिया, अशोक संचेती, निशांत गर्ग, अश्विन उपाध्याय, डॉ. राज मोदी, कुशल संचेती, निता जैन, एयर इंडिया के रिजनल हैड यूएसए फाइनेंस कमल रॉय, एयर इंडिया यूएसए प्रशासनिक हेड सुनील दवारे, एडवोकेट रवि बत्रा, रवि पुली, एंडी चिनॉय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जयपुर फूट ने दी है दुनिया को नई उम्मीद - विदेश सचिव

जोधपुर. जिले के पीपाड़ सिटी के मलार गांव की रहने वाली पूनम चोयल ने आरएसएस परीक्षा-2018 में पूरे प्रदेश में 13वीं रैंक हासिल की। पूनम अभी पाली में सहकारिता विभाग की सहायक रजिस्ट्रार है। उन्होंने यह सफलता शादी के आठ साल बाद प्राप्त की। पूनम के पति भारतीय वायुसेना में गरुड़ कमाण्डो है। पूनम का बुधवार को गांव पहुंचने पर गाजे- बाजों के साथ स्वागत किया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने मंगलवार देर रात आरएएस-2018 परीक्षा का परिणाम जारी किया था। पूनम का यह तीसरा प्रयास था। पूनम ने बताया कि सफलता के लिए लगन 100 प्रतिशत होनी चाहिए और उन्होंने यही किया। पढ़ाई के लिए उन्होंने घर में होने वाले कई निजी समारोह तक में भाग नहीं लिया। पूनम अपने पटवारी भाई भवानी शंकर से प्रेरित रही हैं। उनके पिता चौथाराम किसान और पप्पुदेवी गृहिणी हैं।

पहले नौ सेना, फिर बीएसएफ और अब आरएएस
बारामूला में बीएसएफ के असिस्टेंट कमाण्डेंट गंगाणी गांव के रवि प्रकाश लक्षकार ने आरएएस में 16वी रैंक हासिल की है। रवि का यह पहला प्रयास था। बगैर कोचिंग केवल सेल्फ स्टडी से यह सफलता प्राप्त की। दसवीं तक की पढ़ाई गांव में, फिर जोधपुर में करने वाले रवि ने 17 साल की उम्र में नौ सेना जॉइंन की थी। इसके बाद वर्ष 2016 बीएसएफ में आए। पिता मनोहरलाल लखारा साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

थर्ड ग्रेड, सैकेण्ड ग्रेड, फस्र्ट ग्रेड और अब आरएएस
मूल रूप से नागौर के बुटाटी गांव के पास आकेल बी की निवासी व वर्तमान में बीजेएस में रहने वाले नीतू सिंह राठौड़ को 53 वी रैंक मिली। नीतू का इससे पहले वर्ष 2013 में जारी थर्ड ग्रेड टीचर, सैकेंड ग्रेड टीचर और फस्र्ट ग्रेड टीचर में सलेक्शन हो गया। वर्तमान में कर विभाग में जेसीटीओ नीतू का यह तीसरा प्रयास था। पिता चंद्र सिंह एयरफोर्स के बाद शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए। माता मंगेज कंवर गृहिणी है। नीतू कठिन परिश्रम, जूनून और लगातार प्रयास को सफलता का मूल बताती है।

एमबीएम इंजीनियरिंग के छात्र की 64 वी रैंक
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से 2013 में बीटैक करने वाले बापिणी तहसील के कपूरिया गांव निवासी मनोज भादू ने तीसरे प्रयास में 64 वी रैंक हासिल की। मुंबई में जीएसटी विभाग में कार्यरत मनोज ने पिछले साल आईएएस का भी इंटरव्यू दिया था लेकिन बहुत कम अंतर से रह गए। मनोज ने बताया कि वह मुंबई में नौकरी के दौरान सुबह-शाम दो-दो घण्टे की पढ़ाई किया करते थे। मुख्य परीक्षा से पहले डेढ़ महीने की छुट्टी लेकर आए थे। पिता माधुराम किसान और माता मीरा देवी गृहिणी है।

तीनों लाइबे्ररी में पढऩे वाले विद्यार्थी
पूनम, नीतू और मनोज ने पावटा स्थित भारत सेवा संस्थान के स्वाध्याय केंद्र में अध्ययन किया। संस्थान प्रभारी नरपतसिंह कच्छवाह ने बताया कि 52 विद्यार्थियों ने आरएएस की तैयारी की। इसमें से 24 का चयन हुआ है। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नरपतसिंह को बेहतरीन परिणाम के लिए दूरभाष पर शुभकामनाएं दी। ट्रस्टी जसवंत सिंह कच्छवाह ने भी बधाई दी।

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय व सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के वर्ष 2021 के नियमित/स्वयंपाठी/भूतपूर्व/श्रेणी/प्रतिशत सुधार/पूरक परीक्षाएं अगस्त के प्रथम सप्ताह में शुरू होने जा रही है। बीएससी व बीसीए अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं 5 अगस्त से, बीए अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं 6 अगस्त से और बीकॉम व बीबीए अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं 21 अगस्त से प्रस्तावित हैं। इसकी विस्तृत समय सारणी विवि की वेबसाइट पर गुरुवार शाम तक जारी कर दी जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि बीएससी, बीए और बीकॉम अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे प्रथम पारी में होगी। बीसीए, बीबीए अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं दोपहर की पारी में दोपहर 2 से अपराह्न 3.30 बजे तक होगी। प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा निर्धारित 3 घण्टे समयावधि में एक ही पारी में आयोजित करवाई जाएगी। कुछ विषयों के प्रश्न पत्र 3 है, जिनकी परीक्षाओं का आयोजन प्रथम दिवस में दो प्रश्नों पत्रों (प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न पत्र) का आयोजन डेढ़-डेढ़ घण्टे की समयावधि में एक ही दिन होगा। शेष प्रश्न पत्र की परीक्षा (तृतीय प्रश्न पत्र) आगामी परीक्षा दिवस में डेढ़ घण्टे की समयावधि में होगी।

केवल हार्डकॉपी जमा कराने वालों के प्रवेश पत्र
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गेनवा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी संबधित संकाय/महाविद्यालय में जमा करवाई है उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे। हार्ड कॉपी जमा नहीं करवाने वाले विद्यार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र नहीं ले सकेंगे।

जोधपुर। राजस्थानी लोग जहां भी रहें वहां खान-पान की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। जीमण की जाजम में एक साथ बैठकर पकवानों के चटकारे लेते रहे हैं। लंदन में बसे प्रवासी राजस्थानी भी कुछ ऐसा आयोजन कर रहे हैं, जिसे वहां के स्थानीय लोग भी पसंद कर रहे हैं। यह दूसरी बार है जब लंदन में मिर्चीबड़ा फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस बार 18 जुलाई को यह आयोजन लंदन में होगा। राजस्थान एसोसिएशन यूके के कार्यकत्र्ता दिलीप पुंगलिया ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के कार्यकर्ता 17 जुलाई को लंदन में राजस्थान के इस लज़ीज़ पकवान मिर्चीबड़ा को तैयार करते हैं। इसके बाद रविवार को इसका वितरण प्रवासी राजस्थानियों और अन्य लोगों को उनकी डिमांड पर निशुल्क किया जाता है। इसे मिर्चीबड़ा फेस्टिवल नाम दिया गया है। जिससे लोगों का जुड़ाव मरुभूमि से बरकऱार रहे। एसोसिएशन के कार्यकत्र्ता इस पर लगने वाला व्यय स्वैच्छा से खुद करते हैं। एक पैकेट में चार-पांच मिर्चीबड़ों के साथ बूंदी मिठाई के रूप में रखते हैं। इस फेस्टिवल के ज़रिए आर्थिक सहयोग मिलता उसको दान-पुण्य में काम लिया जाता है। राजस्थान एसोसिएशन लंदन ने कोरोना से पीडि़त लोगों के लिए ऑक्सिजन कंसंट्रेटर एवं दवाइयां भिजवाई थी। हाल ही में राजस्थान के आदिवासी अंचल के गरीब बच्चों के लिए 350 स्कूल ड्रेस भिजवाई गईं।
पिछले साल भी किया था

कोरोना लॉकडाउन के कारण लोग घरों में थे, ऐसे में पिछले साल भी इसी समय पर पहली बार मिर्चीबड़ा फेस्टिवल किया गया। जिसका काफी अच्छा रेस्पॉस रहा था। इस बार 300 पैकेट तैयार करने का लक्ष्य है। इसमें एसोसिएशन के अजय अग्रवाल, दिगपाल सिंह राठौड़, हरेंद्रसिंह जोधा, राजीव खिचर, अनुभव चौधरी, कुलदीप शेखावत, आलोक शर्मा, रवि, ऐश्वर्या गोयल और ऋषिराज सिंह जुटे हुए हैं।

जोधपुर।
जोधपुर ओलम्पिक संघ की ओर से गुरुवार को राजस्थान ओलम्पिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत के जोधपुर आने पर स्वागत किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष पीएस शेखावत ने बताया कि सारस्वत राजस्थान ओलम्पिक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व जनार्दनसिंह गहलोत के सहयोगी रहे व वर्तमान में राजस्थान हॉकी के अध्यक्ष भी है। सारस्वत के जोधपुर पहुंचने पर बॉक्सिंग रिंग पर जोधपुर ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पीएस शेखावत ने परम्परागत माला साफ ा व जोधपुर तलवार भेंट कर स्वागत किया। कार्यकम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष विनोद आचार्य ने किया। कार्यकम में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बाबूलाल दायमा, जोधपुर पेंसिक सिलाट के सचिव हेमंत शर्मा, अध्यक्ष नरेश सारस्वत, तैराकी कोच कुलदीप सिंह खिंची, जोधपुर ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव गौरव सांखला, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी अर्सी खानम व अनेक खिलाडी उपस्थित थे । सारस्वत ने खिलाडिय़ों को उद्बोधन देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए चियर्स फोर इंडिया थीम से जुड़कर ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं भेजे।

जोधपुर।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से राज्य सरकार की ओर से शिक्षा सेवा नियम 1970-71 में संशोधन कर प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षा व्याख्याता के पदों को इन कैडर करने पर शिक्षामंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंदसिंह डोटासरा का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साफ ा माला पहनाकर शिक्षामंत्री का सम्मान किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि व्याख्याता शारीरिक शिक्षा का पद इन कैडर नहीं होने और नियमों की जटिलता व विसंगतियों के कारण पिछले तीन दशक से उच्च पदों पर पदोन्न्तियां नहीं हो रही थी, जिसके कारण सारे उच्च पद रिक्त पड़े है। अब नियमों में संशोधन होने से सभी पदों पर शिक्षकों की भांति पदोन्नति प्रतिवर्ष होगी। संघ के मुख्य महामंत्री डॉ रमेश इंदौलिया ने बताया कि अब तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति एनसीटीई के नियमों के तहत होगी जिसका लाभ राज्य के 23 हजार शारीरिक शिक्षकों को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश चाहर, प्रवीण सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश भादू, कोषाध्यक्ष रामकिशोर रलिया, जिलाध्यक्ष भरतपुर गंभीरसिंह, कमल सारण, डॉ लूणाराम, देवेंद्र चौधरी सहित शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

जोधपुर।
केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को पूरे देश की अनाज मंडियां पूर्णतया बंद रहेगी। इस कड़ी में प्रदेश की सबसे बड़ी जीरा मंडी सहित बासनी कृषि उपज मंडी भी बंद रहेगी। जीरा मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने बताया कि दालों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध को देखते हुए कीमतों को नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से दालों के आयात की अनुमति देने व मूंग दाल के अलावा अन्य दालों पर थोक विक्रेता के लिए अधिकतम स्टॉक लिमिट को घटाकर 200 टन मीट्रिक टन करने के निर्णय के खिलाफ जीरा मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। व्यापारियों ने दाल मिलों के लिए 3 माह की खपत के बराबर या वर्षभर में संस्थापित दाल का 25 प्रतिशत तक ही स्टॉक रखने के निर्णय का भी विरोध किया है। उन्होंने बताया कि मंडी परिसर में किसी भी तरह का व्यापार कार्य नहीं होगा।

जोधपुर।
रेलवे कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को सतर्क है। तीसरी लहर की संभावना व बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों के स्वास्थ्य जांच के लिए जोधपुर रेल मण्डल की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित किए जाएंगे। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार ये शिविर 17 से 31 जुलाई तक लगाएं जाएंगे। जिसमें रेलवे अस्पताल व पैरा मेडिकल स्टाफ सेवाए देंगे।
--
आणंद स्टेशन पर होगा दादर का ठहराव
रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 02489 बीकानेर-दादर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेशन पर सुबह 6.05 बजे आएगी व 6.07 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन आणंद स्टेषन पर रात 9.15 बजे आएगी व 9.17 बजे रवाना होगी।नदियाड स्टेशन पर ठहराव- गाड़ी संख्या 02490 दादर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन नदियाड स्टेशन पर रात 9.32 बजे आकर 9.34 बजे रवाना होगी।मणिनगर स्टेशन पर ठहराव- गाड़ी संख्या 01090 पुणे-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन मणिनगर स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आकर 7.12 बजे रवाना होगी।

जोधपुर।
स्पार्टन डे नाइट कप के दूसरे मैच में स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी ने एसएस एकेडमी जयपुर को 435 रन से हराया। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी टीम के कप्तान रवि बिश्नोई ने टॉस जीत कर पहले बलेबाजी का फैसला किया । स्पार्टन के सलामी बलेबाज प्रद्योतसिंह ने 138 गेंद में 28 चौके व 14 छक्कों की बदौलत 224 रन, सूरज आहूजा ने 137 रन व रजत चौधरी ने 65 रन बनाए। लक्ष्य सिंह ने 3 विकेट लिए । जवाब में बलेबाजी करने उतरी एसएस क्रिकेट एकेडमी टीम मानव सुथार के 9 विकेट के सामने 55 रन पर ऑल आउट हो गई। आयोजन सचिव शाहरुख पठान ने बताया कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में प्रद्योतसिंह व मानव सुथार को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
--
चैलेंजर्स 20-20 नाइट कप 31 से
नेहा क्रिकेट एकेडमी व नेहा स्पोट्र्स के संयुक्त तत्वावधान में चैलेंजर्स क्रिकेट 20-20 नाइट टूर्नामेंट 31 जुलाई से स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारडा पर खेली जाएगा। आयोजन सचिव आमीन खान लारा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई है।

जोधपुर.
शिक्षा विभाग में जोधपुर मंडल स्कूल शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला के नाम से वेतन स्थिरीकरण के एक प्रकरण में फर्जी हस्ताक्षर कर दिए गए। सेवानिवृत्त मंत्रालयिक कर्मचारी और व्याख्याता पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग ने उदयमंदिर थाने में एफआइआर दर्ज कराई।

स्कूल शिक्षा जोधपुर मंडल के संयुक्त निदेशक की ओर से नैनाराम व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि गत 14 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवां कला प्रिंसिपल ने अपने स्कूल व्याख्याता नेनाराम के वेतन स्थिरीकरण का प्रकरण उनके कार्यालय भेजा। जिसमें संबंधित कार्मिक की सेवा पुस्तिका व संलग्न किए गए दस्तावेजों का अनुशीलन करने पर पाया गया कि नेनाराम की 27 वर्षीय एसीपी के आदेश पर उनके कार्यालय का पता व पदनाम दर्शित है। उनके हस्ताक्षर भी अंकित हैं, जो बिल्कुल ही कूटरचित दिखे। इस आदेश पर किए गए हस्ताक्षर व डिसपेच नंबर व वास्तविक यर्थात नहीं है। नेनाराम ने पूछताछ में बताया कि सेवानिवृत्त लिपिक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 15 एस निवासी रमाकांत दवे ने 40 हजार रुपए लेकर दस्तावेज उपलब्ध कराए। संयुक्त निदेशक सांखला ने कहा कि दोनों ने मिलीभगत करके कूटरचित कार्य किया है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच किया गया है। एसआइ देवीसिंह को जांच सौंपी गई है।

जोधपुर. एम्स जोधपुर के ह्रदय रोग विभाग के विशेषज्ञों ने नवीनतम तकनीक के बायो रेसोर्बेबल स्टेंट का सफ लतापूर्वक एक मरीज में प्रत्यारोपण किया। यह स्टंट पोलिमर से बना होता है जो शरीर में इंप्लाट होने के दो से तीन साल बाद अपने आप घुल जाता है। एम्स जोधपुर के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र कुमार गर्ग ने बताया कि बीकानेर के 52 वर्षीय हार्ट अटैक से पीडि़त मरीज को एम्स में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने एंजियोग्राफ ी कर ब्लॉकेज का पता लगाया और स्टंट लगवाने की सलाह दी गई। मरीज की स्वीकृति के पश्चात ब्लॉकेज हटाने के लिए एमइआरइएस 100 माइक्रोन बायो रेसोर्बेबल स्टंट लगाया गया। डॉ राहुल चौधरी ने बताया कि संपूर्ण एंजियोप्लास्टी कोरोनरी इमेजिंग की सहायता से की गई ताकि स्टंट के साइज़ और लम्बाई का सही अनुमान लगाया जा सके। राजस्थान के किसी भी सरकारी संस्थान में इस तकनीक से की गई यह अपनी तरह की प्रथम एंजियोप्लास्टी है। मरीज का प्रोसिजर ह्रदयरोग विभाग के डॉ राहुल चौधरी, डॉ. सुरेंद्र देवड़ा और डॉ. अतुल कौशिक ने नर्सिंग स्टाफ एवं तकनीकी स्टाफ की मदद से किया।

जानिए क्या होता है बायो रेसोर्बेबल स्टेंट
यह स्टंट इंप्लाट होने के दो से तीन साल बाद आर्टरी में घुल जाता है। हार्ट की कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज़ होने पर सामान्यतया एंजियोप्लास्टी या बायपास सर्जरी से इसे ठीक किया जाता है। बिना सर्जरी के एंजियोपलास्टी से स्टेंट लगाना काफ ी कारगर उपचार है लेकिन कई मामलों में मैटलिक स्टेंट फि र से बंद हो जाता है या मरीज को स्टेंट से जुडी अन्य समस्या हो सकती है। लेकिन अब नवीनतम तकनीक से लगाए गए मैटलिक स्टेंट कुछ समय बाद शरीर में ही घुल जाते हैं और आर्टरी सामान्य रूप से कार्य करने लगती है। पुरानी तकनीक से लगाए गए मैटलिक फ्रे म से बने स्टेंट हमेशा आर्टरी में रहते हैं लेकिन बायो डिग्रेडेबल स्टेंट ऐसी तकनीक है जिसमें मैटलिक फ्रे म का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह स्टंट पोलिमर से बना होता है जो शरीर में इंप्लाट होने के दो से तीन साल बाद अपने आप घुल जाता है। स्टंट घुलने के बाद आर्टरी प्राकृतिक अवस्था में आ जाती है। कम आयु के मरीज़ों के लिए बायो डिग्रेडेबल स्टंट से एंजियोप्लास्टी और भी अधिक उपयोगी है।

जोधपुर.
बनाड़ में पेट्रोल पम्प के सामने कबाड़ के गोदाम में आग लगने के बाद गोदाम मालिक की मृत्यु पर परिजन ने हत्या का अंदेशा जताकर चार जनों के खिलाफ बनाड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े खटीक समाज ने शव उठाने से इनकार कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि बनाड़ थाने से कुछ पहले पेट्रोल पंप के सामने मकान में बने कबाड़ के गोदाम में बुधवार रात आग लग गई थी। वहां से बनाड़ निवासी गोदाम मालिक तुलछाराम खटीक का शव मिला था। प्रारम्भिक जांच में आग से झुलसने या दम घुटने से मृत्यु का अंदेशा जताया गया था। शव मोर्चरी में रखवाया गया था।खटीक समाज व मृतक की पत्नी और परिजन ने तुुलछाराम की हत्या करने व दुर्घटना का रूप देने के लिए आग लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने चार व्यक्तियों पर अंदेशा जताया। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन खटीक समाज के पदाधिकारी व परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने पर अड़ गए। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन देर शाम तक सहमति न बनने पर शव का पोस्टमार्टम तक नहीं हो सका। मृतक के सिर में पीछे की तरफ चोट का निशान मिला।
पत्नी व बच्चों ने निकाला था बाहर
पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी ने बुधवार रात पति तुलछाराम को फोन लगाया था, लेकिन जवाब नहीं मिला था। तब पत्नी व बच्चे कबाड़ के गोदाम पहुंचे तो आग लगी हुई थी। परिजन ने पानी व मिट्टी डाली। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया था। तब तक तुलछाराम की मृत्यु हो गई थी। परिजन का आरोप है कि गत जनवरी में चार जनों ने तुलछाराम से मारपीट की थी। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी के चलते पति की हत्या कर आग लगाई गई है।

अज्ञात वाहन की चपेट से बाइक सवार हेड कांस्टेबल की मृत्यु
जोधपुर.
मण्डोर थानान्तर्गत गोकुजी की प्याऊ के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट से मोटरसाइकिल सवार एक हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई। दुर्घटना करने वाले वाहन का पता नहीं लग पाया। पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार मण्डोर थाने के पीछे निवासी पूनमचंद छीपा यातायात पुलिस में हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में मण्डोर रोड स्थित पीटीएस में रिफ्रेशर कोर्स कर रहे थे। वो रात को कोर्स के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे। गोकुलजी की प्याऊ से मण्डोर थाना जाने वाली रोड पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। हेड कांस्टेबल नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाया।

जोधपुर.
देवनगर थाना पुलिस ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर १० में सिंधु महल के पास मोपेड सवार महिला से सोने की चेन लूटने के मामले में गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। उसने बहन का निकाह नजदीक होने के कारण रुपए एकत्रित करने के लिए सोने की तीन चेनें लूटना कबूल किया है। एक चेन बरामद भी की है।
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गत १२ जुलाई देर शाम चौहाबो निवासी प्रिया सिंघल अपनी भाभी के साथ मोपेड पर घर की तरफ जा रही थी। चौहाबो के सेक्टर १० में सिंधु महल के पास पहुंचने पीछे से मोटरसाइकिल पर आए एक युवक ने प्रिया के गले में झपट्टा मार सोने की चेन व चांदी का ताबीज लूट लिया था। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी पहलूओं से संदिग्धों पर सादे वस्त्रों में नजर रखनी शुरू की गई। सोहिब उर्फ शोएब की हरकतें संदिग्ध नजर आई।
तकनीकी विशेषज्ञ व हेड कांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल राजेश कुमार, पिंटूसिंह, मोतीलाल व बद्रीराम ने तलाश के बाद सोहिब उर्फ शोएब को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने सोने की चेन लूटना स्वीकार किया। इस पर मूलत: पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी में प्यारे मोहन चौराहे के पास हाल भादू मार्केट में गुलिस्तां कॉलोनी निवासी शोएब उर्फ सोहिब (२१) पुत्र लियाकत खां को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिन बाद ही शोएब की बहन का निकाह होना है। हालांकि निकाह की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस निकाह में रुपए के लिए उसने सोने की चेनें लूटना शुरू किया था। उसने गत दिनों सोने की तीन चेनें लूटना कबूला है। अन्य वारदातों के बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

जोधपुर.
जोधपुर में स्मैक किस कदर युवाओं की नसों में जड़ें जमा चुका है इसका अंदाजा पुलिस के ऑपरेशन 'तौबाÓ के तहत गुरुवार को रातानाडा क्षेत्र से पकड़ में आए नशेडिय़ों से लगाया जा सकता है। नशेडिय़ों के ठिकानों से एमबीबीएस अंतिम वर्ष का एक छात्र, दो इंजीनियर व शिक्षक को पुलिस ने पकड़ा और पाबंद कर परिजन व रिश्तेदार को सुपुर्द किए।

पुलिस के अनुसार ऑपरेशन तौबा के तहत स्मैक बेचने वाले ठिकानों की गुरुवार को तीसरे दिन भी तलाशी ली गई। इस दौरान जयपुर का एक युवक पकड़ में आया। तलाशी लेने पर उसके पास डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का परिचय पत्र मिला। वह जयपुर का रहने वाला है। परिजन ने उसे डॉक्टर बनाने के लिए जोधपुर भेजा था। एमबीबीएस की डिग्री मिलने को सिर्फ छह महीने बाकी हैं, लेकिन वह स्मैक की दलदल में धंस चुका है। पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह नशे में चूर था। वह स्मैक के लिए ही रातानाडा की बस्ती में आया था। वहीं पर उसने स्मैक पी ली थी।
एएसआइ चंचल प्रकाश व टीम ने उसके मिलने वाले सहपाठी को कॉल किया तो वह हताश लहजे में मित्र की जिंदगी बचाने के लिए विनती करने लग गया। उसने पुलिस से कहा कि किसी भी तरह उसके मित्र को डराओ। वरना स्मैक के चक्कर में उसका भविष्य पूरा खराब हो जाएगा।

स्मैक की एक पुड़ी के लिए मां की पायजेब बेचने पहुंचा
पुलिस ने एमबीबीएस छात्र ही नहीं अपितु दो इंजीनियर व एक शिक्षक को भी पकड़कर रातानाडा थाना पुलिस को सौंपा। वहीं, मणाई गांव का एक युवक भी पकड़ में आया। जो दो सौ रुपए स्मैक की एक पुड़ी के लिए अपनी मां के पांच-छह हजार रुपए के चांदी के जेवर तक बेचने आ गया था।

मिठाई व्यवसायी सहित नौ गिरफ्तार

थानाधिकारी लीलाराम ने बताया कि ऑपरेशन तौबा के तहत 19 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से नौ जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें मिठाई व्यवसायी भी शामिल है। जिसकी औरंगाबाद में मिठाई की दुकान है। वह भी स्मैक के लिए दर-दर घूमते बस्ती में आया था। एमवी एक्ट में चालान कर नौ मोटरसाइकिल जब्त की गई है। वहीं फिटकासनी में भाखरीवाली ढाणियां निवासी प्रेम बाबल पुत्र ओमाराम बिश्नोई व पाली में मस्तान बाबा कॉलोनी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र सलीम खान गौरी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। अन्य को नशा न करने के लिए पाबंद कर परिजन या परिचितों के साथ भेजा गया।

फायरिंग का आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जोधपुर.
रातानाडा थाना पुलिस ने भूखण्ड पर कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में सेन्ट्रल स्कूल स्कीम में मकान पर फायरिंग करने के मामले में छह महीने से फरार दो हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गुरुवार को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) दरजाराम बोस ने बताया कि शिकारगढ़ स्थित भूखण्ड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद के चलते गत २२ जनवरी की रात सेन्ट्रल स्कूल स्कीम क्षेत्र में फायरिंग की गई थी। हिस्ट्रीशीअर कुलदीपसिंह व साथियों ने अरविंद नगर निवासी सोहनवीरसिंह गुर्जर के मकान पर गोलियां चलाईं थी। हमले से आशंकित मकान मालिक ने भी बचाव में फायरिंग की थी। जिससे एक युवक घायल हो गया था। इस संबंध में दोनों तरफ से जानलेवा हमले के क्रॉस मामले दर्ज किए गए थे। थानाधिकारी लीलाराम के नेतृतव में पुलिस ने सोहनवीर की ओर से दर्ज मामले में छह माह से फरार हिस्ट्रीशीटर कुलदीपसिंह को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

जोधपुर.
बड़ली वन भूमि पर वनकर्मियों ने अवैध खनन करने वालों को रोका तो ग्रामीण विरोध में उतर आए। मोबाइल पर कथित सरपंच ने वनकर्मियों को मौके से चले जाने के लिए धमकियां दी और फिर ग्रामीणों की मदद से अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छुड़ा ले गए। राजीव गांधी नगर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी जयकिशन पुत्र अमरदत्त की शिकायत पर अशोक सोलंकी पुत्र शंकरलाल और चुन्नीलाल के खिलाफ डराने-धमकाने, राजकार्य में बाधा डालने व अवैध खनन कर चोरी करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बड़ली वन भूमि पर अवैध खनन की सूचना मिली तो बुधवार शाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अवैध खनन रुकवा दिया। वनकर्मियों को देख अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छोड़ भाग गए। कुछ देर बाद तीस-चालीस ग्रामीण मौके पर आए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। इतने में एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से वनकर्मी की बात कराई। खुद को चुन्नीलाल बताने वाले उस व्यक्ति ने वनकर्मियों को मारपीट की धमकियां दी और वहां से चले जाने को चेताया। आधे घंटे बाद 5-6 जने और वहां आए व ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छुड़ा ले गए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.