>>: Digest for July 16, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

पाली। शहर के निकटवर्ती सोनाई मांझी [ Sonai Manjhi ] गांव में गुरुवार सुबह हाई वोल्टेज [ high voltage ] आने से करीब 50 से अधिक घंरों में बिजली के उपकरण जल [ burn electrical equipment ] गए। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई, जो दोपहर तक सुचारू नहीं हुई।

इससे परेशान होकर ग्रामीण पाली पहुंचे तथा हाई वोल्टेज से हुए नुकसान की जिला कलक्टर से डिस्कॉम अधिकारियों की शिकायत की। करीब दस घंटे तक गांव में बिजली बंद रही। साथ ही इसकी भरपाई की मांग की। इधर, डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि शाम को गांव में बिजली सुचारू कर दी गई।

लुहारों के बास में हुआ ज्यादा नुकसान
गांव में हाई वोल्टेज से लुहारों के वास में ज्यादा नुकसान हुआ। ग्रामीणों के फ्रीज, टीवी, कुलर, बिजली बोर्ड, इनवेटर, पंखे जल गए। सोनाई मांझी के कानाराम, वजाराम, हीरालाल, लक्ष्मीदेवी, दिनेश कुमार, गणाराम, हिम्मताराम, कूकाराम, जोगाराम, भंवरलाल, वोराराम, ओगडऱाम, खेताराम, मंगलाराम, रतनलाल सहित 50 ग्रामीणों के घरों में नुकसान हुआ।

पाली। पाली शहर सहित जिले के कई इलाकों में गुरुवार शाम को मौसम गड़बड़ा गया। इससे बादल छा गए और कुछ जगह बारिश हुई। शहर के निकट मानपुरा भाकरी में कीरों की ढाणी में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मकान की पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। इसी प्रकार गुंदोज में तेज हवा से टेंट का स्वागत गेट गिर गया, इससे पांच बाइक व एक जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

गेट गिरा, बाल-बाल बचे ग्रामीण
गुंदोज. कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड पर चातुर्मास को लेकर टेंट का बड़ा गेट स्वागत द्वार के रूप में लगाया हुआ था। शाम को तेज हवा व बारिश के दौरान लोह का यह गेट गिर गई। इससे पांच बाइक नीचे आ गई। एक जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। गेट को गिरते देख ग्रामीण वहां से दूर भाग गए, इससे वे बच गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गेट को एक तरफ करवाया गया।

बिजली गिरने से दहशत
पाली में आकाशीय बिजली गिरने का सिलसिला नहीं थम रहा है। गुरुवार शाम को मानपुरा भाकरी के कीरों की ढाणी में एक मकान पर बिजली गिर गई। इससे पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई। गांव में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सुमेरपुर के कोटड़ा में बिजली गिरने से 22 भेड़ों की मौत हो गई थी, जबकि एक दिन पूर्व खिंवाड़ा के निकट ढेलड़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई थी।

पाली। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में साइकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला। साइकिल रैली शहर के प्रमुख स्थलों से निकाली गई। तत्पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, एडवोकेट भागीरथसिंह राजपुरोहित, प्रदेश सचिव सुमित्रा जैन, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, पूर्व शहर अध्यक्ष प्रकाश सांखला, नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई और रोहट उप प्रधान कानाराम पटेल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस भवन से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

इससे पूर्व कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कांग्रेस नेताओं ने निरंतर बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तत्पश्चात महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोटरी भवन, लोढ़ा स्कूल, सूरजपोल होते हुए साइकिल से कलक्ट्रेट पहुंचे और हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति महोदय के नाम सौंपा।

पाली। राष्ट्रीय भगत आर्मी अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मण्डली की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बेरोजगार कलाकारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की।

गोविन्द बंजारा ने बताया कि साइंस पार्क में बेरोजगार कलाकारों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कलाकारो ने भाग लिया। तत्पश्चात नारे लगाते हुए सभी कलाकार नगर परिषद पहुंचे और लाखोटिया महादेव मेला संयोजक राकेश भाटी से मदद की गुहार लगाई। उसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यह मांग की गई की जिस तरह से उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने कलाकारों के लिये 4 हजार रुपए महिना पेंशन व 1 करोड़ का बीमा किया है। उसी तर्ज पर पूरे देश के गरीब कलाकारों के लिए पेंशन, मजदूर कार्ड व बीमा किया जाए।

ज्ञापन देते समय मांड गायिका मैना राव, कुलदीप ओझा, जबरसिंह राजपुरोहित, जगदीश सरगरा, जे.पी. गर्ग, वीरेन्द्रकुमार मालवीय समेत कई कलाकार मौजूद रहे।

पाली/बाबरा। जिले के रास थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर पंजाब भाग कर ले जाने और वहां चार माह तक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया। बालिका को भी दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

रास थानाप्रभारी सुरेन्द्र कुमार दुगस्तावा ने बताया कि रास थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक जने ने 3 मार्च को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बहन 28 फरवरी बिना बताए घर से निकल गई। पड़ताल में सामने आया कि आरोपी कठमोर निवासी अशोक (24) पुत्र मुलाराम रेगर उसे पंजाब के लुधियाना शहर भगाकर ले गया।

वहां आरोपी अशोक रेगर ने नाबालिग के साथ चार माह से लगातार यौन शोषण करता रहा। पुलिस टीम ने लुधियाना शहर के होटलों, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, झुग्गी-झोपडिय़ों सहित कई स्थलों पर तलाश कर युवक को पकड़ा। जबकि पीडि़ता को लुधियाना से लाकर परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी को न्यायालय ने रिमाण्ड पर भेज दिय्

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.